Asian Cup टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी
(NCS) के अनुसार, बुधवार तड़के महाराष्ट्र के नासिक जिले के पश्चिम में 3.6 तीव्रता
का भूकंप आया। एजेंसी ने कहा कि भूकंप का पता तड़के करीब चार बजे 19.95 डिग्री उत्तर
अक्षांश और 72.94 डिग्री पूर्व देशांतर पर लगा। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे
थी।
CSISS: एजुकेशन लोन के
ब्याज की
रकम होगी
माफ, 4.5 लाख
रुपये तक
की सालाना
आय वाले
परिवार के
छात्र इस
योजना के
तहत 100 फीसदी
ब्याज सब्सिडी
का लाभ
उठा सकते
हैं.
जम्मू में एक
साल से
ज्यादा रह
रहे लोग
अब वोट
डाल पाएंगे
इमरान खान ने
बेचा भारत
से मिला
गोल्ड मेडल',
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का
खुलासा
रूस का दावा- यूक्रेन का ड्रोन
अटैक नाकाम किया, दो UAV मार गिराए
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
आज बुरहानपुर के रास्ते MP में दाखिल होगी
दिल्ली के पालम इलाके में एक
ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या
गुजरात: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन
ओवैसी आज गोधरा में जनसभा को करेंगे संबोधित
गुजरात चुनाव: PM मोदी आज मेहसाणा,
दाहोद, वडोदरा, भावनगर में जनसभाएं करेंगे
पंजाब के CM भगवंत मान और राघव
चड्ढा आज गुजरात में अलग-अलग जगहों पर रोड शो करेंगे
पश्चिम बंगाल: डॉ. सीवी आनंद
बोस आज कोलकाता में राज्यपाल के रूप में शपथ ले सकते हैं
गुरुग्राम स्कूल हत्याकांड: स्थानीय
कोर्ट में आज सुनवाई, सीबीआई ने जवाब के लिए मांगा था समय
दिल्ली पुलिस आज भी आफताब को
FSL में पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लेकर जाएगी
आज बिहार जाएंगे आदित्य ठाकरे,
तेजस्वी यादव से करेंगे मुलाकात
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा'
आज MP में प्रवेश करेगी, प्रियंका गांधी करेंगी वेलकम
Manchester United छोड़ने वाले
हैं फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो
रोजगार मेला 2.0: 'युवा राष्ट्र
की सबसे बड़ी ताकत', 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप बोले PM- यह अभियान चलता
रहेगा.युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने
10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘‘रोजगार मेला’के तहत मंगलवार को 71,000 के करीब युवाओं को नियुक्ति पत्र
सौंपें।
दिल्ली के श्रद्धा
मर्डर केस
में आरोपी
आफताब अमीन
पूनावाला का
पॉलीग्राफी टेस्ट शुरू हुआ। आफताब
की पुलिस
रिमांड 4 दिन
बढ़ा दी
गई है।
संवेदनशीलता और सुरक्षा की दृष्टि
से आफताब
को मंगलवार
को वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट
में पेश
किया गया
था। जहां
बहस हुई
कि एक
महीने बाद
भी आफताब
मर्डर का
सिलसिलेवार ब्योरा नहीं दे पा
रहा है।
उसके बयानों
में एकरूपता
नहीं है।
हालांकि, कोर्ट
ने आफताब
को परिवार
से मिलने
की इजाजत
दी है।
भगोड़े आतंकी दाऊद
इब्राहिम ने
रची पीएम
मोदी को
मारने की
साजिश। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की
जान को
खतरा। मुंबई
ट्रैफिक पुलिस
को एक
ऑडियो मैसेज
मिला है,
जिसमें कहा
गया है
कि दाऊद
इब्राहिम ने
मुश्ताक अहमद
और मुश्ताक
नाम के
दो आतंकियों
को प्रधानमंत्री
मोदी को
मारने की
सुपारी दी
है। इस
मामले में
वर्ली थाने
में FIR दर्ज
कराई गई
है और
पुलिस मैसेज
भेजने वाले
की तलाश
कर रही
है।
दिल्ली के श्रद्धा
वालकर हत्याकांड
में एक
तरफ हर
रोज नए
खुलासे हो
रहे हैं,
दूसरी तरफ
इस सनसनीखेज
मामले में
पेंच फंस
सकता है।
ऐसा इसलिए,
क्योंकि आरोपी
आफताब अमीन
पूनावाला ने
कोर्ट में
कभी भी
अपनी लिव
इन पार्टनर
की हत्या
की बात
नहीं कबूली
है।
गुजरात के मोरबी में जिस रोज
दुखद पुल हादसा हुआ था, उस दिन तीन हजार से अधिक टिकट जारी किए गए थे। यह बात फॉरेंसिक
जांच रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। सरकारी वकील ने जिला अदालत में रिपोर्ट जमा करते
हुए बताया कि ओरेवा ग्रुप (जिसके बाद सस्पेंशन ब्रिज के मेंटेनेंस, ऑपरेशंस और सिक्योरिटी
का कॉन्ट्रैक्ट था) ने 30 अक्टूबर, 2022 को 3,165 टिकट जारी किए थे।
भारत में अपने 'जहरीले' बोल से
नफरत फैलाने वाला कट्टरपंथी जाकिर नाइक कतर में है। वह कतर के बुलावे पर वहां गया है।
भारत के इस भगोड़े को कतर ने फीफा विश्व कप के दौरान वहां धार्मिक उपदेश देने के लिए
बुलाया है।
सऊदी अरब में गंभीर अपराध की
सजा सिर तन से जुदा है यानी कि दोषी के सिर को कलम कर दिया जाता है। पिछले 10 दिन में
12 लोगों के सिर को एक ही तलवार से कलम किया गया है। जिन लोगों के सिर को तन से जुदा
किया वो लोग विदेशी नागरिक हैं।
असम-मेघालय सीमा पर पुलिस फायरिंग
में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक फॉरेस्ट ऑफिसर भी था। पुलिस ने लकड़ी तस्करी
में लगे ट्रक को रोका था। इसके बाद वहां हिंसा भड़क गई। हिंसा के बाद मेघालय के 7 जिलों
में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मेघालय
पुलिस ने इस केस में एक FIR दर्ज की है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री
इमरान खान फिर से विवादों के घेरे में आ गए हैं। मुल्क के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
का दावा है कि पूर्व पीएम ने क्रिकेट खेलने के दौरान इंडिया से मिला गोल्ड मेडल ‘बेच दिया।
रूस और भारत के बीच संबंध ना
सिर्फ राजनीतिक, कूटनीतिक है बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक भी है। समय की कसौटी पर
दोनों देशों ने अपने रिश्तों का मान भी रखा तो सीख भी दी है। रूस यूक्रेन युद्ध के
समय भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को गैरमौजूद रख कर ना सिर्फ दोस्ती को और पुख्ता
किया बल्कि सामान्य तौर पर रूस को संदेश भी दिया कि लड़ाई से कुछ हासिल नहीं होने वाला
है।
दिल्ली नगर निगम
चुनाव के
मद्देनजर भारतीय
जनता पार्टी
(बीजेपी) चीफ
जेपी नड्डा
ने शहर
के सभी
सांसदों और
विधायकों से
कहा है
कि वे
11 दिनों तक
के लिए
शहर न
छोड़ें। ऐसा
इसलिए, क्योंकि
भारतीय जनता
पार्टी दिल्ली
में प्रचार
का देसी
तरीका अपनाएगी।
सूत्रों के
मुताबिक, सोमवार
(22 नवंबर, 2022) देर रात
नड्डा की
अगुवाई में
एक अहम
बैठक हुई
थी। मीटिंग
में तय
हुआ कि
बीजेपी दिल्ली
के एक
करोड़ लोगों
से व्यक्तिगत
जन संपर्क
साधेगी.
सत्येंद्र जैन का
मसाज करने
वाला फिजियोथेरेपिस्ट
नहीं रेपिस्ट
है, दिल्ली
की तिहाड़
जेल में
जो शख्स
सत्येंद्र जैन का मसाज कर
रहा था
उसके बारे
में चौंकाने
वाली जानकारी
सामने आई
है। सूत्रों
के मुताबिक
वो शख्स
अपनी ही
बेटी के
साथ बलात्कार
के जुर्म
में सजा
काट रहा
है। सत्येंद्र जैन की मसाज को लेकर विपक्ष ने आम
आदमी पार्टी पर बोला हमला। कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल
को घेरा। ट्वीट में लिखा, बच्चियों के बलात्कारियों से जेल में बंद अपने नेताओं की
मालिश करवाओगे, फिर बड़ी बेशर्मी से उनके बचाव में तुम उतर आओगे। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद
पूनावाला ने कहा, 'सत्येंद्र जैन को मालिश और चंपी देने वाला शख्स फिजियोथेरेपिस्ट
नहीं बल्कि रेपिस्ट था। उन्होंने तिहाड़ को थाईलैंड में बदल दिया।'
दिल्ली पुलिस ने
आम आदमी
पार्टी (आप)
के विधायक
गुलाब सिंह
यादव के
साथ उनकी
ही पार्टी
के कुछ
कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से
धक्कामुक्की करने को लेकर दो
मामले दर्ज
किए हैं।
यह घटना
दिल्ली नगर
निगम (एमसीडी)
चुनाव में
टिकट बंटवारे
को लेकर
हुए विवाद
के बाद
हुई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी समर (गुजरात और हिमाचल प्रदेश में) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जुबानी हमला बोला है। कहा है कि भाजपा अब पहले जैसी नहीं रही है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि उनके भाई और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को कभी वोट तक डालने नहीं दिया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें यूपी विधानसभा चुनावों में सत्ता के बल पर चुनाव हरवा दिया था।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ACE सोसाइटी
में 50 साल की एक महिला ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की खबर
सुनने के बाद पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि महिला आत्महत्या के
समय घर पर अकेली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बिसरख थाना पुलिस
मामले की जांच कर रही है।
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी
विवाद में
सुनवाई का
सिलसिला लगातार
जारी है.
मामले में
आज शंकराचार्य
अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ
से दाखिल
याचिका पर
सुप्रीम कोर्ट
में सुनवाई
होनी है.
हालांकि, यह
मामला मुख्य
विवाद से
अलग है.
इसमें उन्होंने
ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग
की आकृति
की पूजा
पाठ रागभोग
आरती करने
की अनुमति
मांगी है.
राजधानी लखनऊ के
आईटी विभाग
में फर्जी
तरीके से
इनकम टैक्स
अधिकारी बनाने
के मामले
में बड़ा
फर्जीवाड़ा सामने आया है. फर्जीवाड़ा
में शामिल
महिला लोगों
से लाखों
रुपए लेकर
नियुक्ति पत्र
बांट रही
थी. मामले
की जानकारी
होते ही
पुलिस ने
महिला को
गिरफ्तार कर
लिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आज गुजरात
के चुनावी
रण में
हुंकार भरेंगे.
सीएम योगी
यहां द्वारका,
कच्छ, मोरबी
और सूरत
में जनसभा
को संबोधित
करेंगे. एक
हफ्ते में
तीसरी बार
सीएम का
गुजरात दौरा
है. सुबह
9.20 बजे अमौसी
एयरपोर्ट, लखनऊ से गुजरात के
लिए रवाना
होंगे.
एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा में
रीचार्ज प्लान की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने
यहां मिनिमम रिचार्ज की कीमत 57% बढ़ा दी। अब मिनिमम रिचार्ज के लिए 99 रुपए की जगह
155 रुपए चुकाने होंगे। अब नए प्लान में वैलिडिटी भी 28 दिन की जगह 24 दिन ही मिलेगी।
फीफा वर्ल्ड कप
में मंगलवार
को सबसे
बड़ा उलटफेर
देखने को
मिला। खिताब
की दावेदार
मानी जा
रही टीम
अर्जेंटीना को दुनिया की 49वें
नंबर की
टीम सऊदी
अरब ने
2-1 से मुकाबला
हरा दिया।
इस हार
के साथ
ही अब
ग्रुप-C में
अर्जेंटीना आखिरी पायदान है। सऊदी
अरब ने
दूसरे हाफ
में आक्रमक
खेल दिखाया,
पहले 48वें
मिनट में
अल-शाहरानी,
फिर सलेम
अल-दावसारी
ने 53वें
मिनट में
गोल किया।
अर्जेंटीना की ओर से एकमात्र
गोल लियोनल
मेस्सी ने
10 वें मिनट
में पेनल्टी
पर किया।
इसके बाद
उनकी टीम
एक भी
गोल नहीं
कर पाई।
भारत और न्यूजीलैंड
के बीच
तीन टी-20
मैचों की
सीरीज टीम
इंडिया ने
1-0 से अपने
नाम की।
तीसरा टी20
मुकाबला नेपियर
में बारिश
के चलते
टाई हो
गया। न्यूजीलैंड
के कप्तान
टिम साऊदी
ने टॉस
जीतकर पहले
बल्लेबाजी चुनी थी। कीवी टीम
19.4 ओवर में
160 रन बनाकर
ही ऑलआउट
हो गई।
डेवोन कॉनवे
ने सबसे
अधिक 59 रन
की पारी
खेली। गेंदबाजी
में टीम
इंडिया के
लिए अर्शदीप
सिंह और
मोहम्मद सिराज
ने सबसे
ज्यादा 4-4 विकेट लिए। बारिश के
चलते मुकाबला
टाई हो
गया। क्योंकि
डकवर्थ लुईस
के हिसाब
से जब
मैच रुका,
तब स्कोर
75 रन होना
चाहिए जो
कि टीम
इंडिया का
था।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।तटीय
आंध्र प्रदेश,
उत्तरी तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों और
आंतरिक कर्नाटक
में हल्की
बारिश हुई।दिल्ली
और एनसीआर
में वायु
गुणवत्ता सूचकांक
मध्यम से
खराब श्रेणी
में रहा।अगले
24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
और तटीय
आंध्र प्रदेश
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।उत्तरी तमिलनाडु में एक या
दो स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।रायलसीमा
और आंतरिक
कर्नाटक में
हल्की छिटपुट
वर्षा हो
सकती है
जबकि लक्षद्वीप
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हो सकती
है।उत्तर पश्चिम
से शुष्क
और ठंडी
हवाएँ उत्तर
पश्चिम, मध्य
और पूर्वी
भारत के
कुछ हिस्सों
में जारी
रहेंगी।
Mehrauli murder: Court extends Poonawala's custody by four
days, allows polygraph test
Masseur in Jain video not physiotherapist, but prisoner in
rape case: sources
Mangalore blast accused had met Coimbatore car blast
accused: Central agencies
'Rozgar Melas' in NDA-ruled states benefit of double engine
governments: PM Modi
Twitter is done with layoffs, ready to hire again: Musk
B'luru student held for installing secret camera in women's
restroom
Senior Congress leader Marri Shashidhar Reddy quits party
IIT-Guwahati Director TG Sitharam is new AICTE chairman
Court seeks ED's response on Satyendar Jain's plea for food
as per religious beliefs
Time for self-introspection: Jharkhand governor on reduced
assembly sittings
4 killed in violence in Assam-Meghalaya border; Assam police
on ‘alert'
'I was provoked, I hit her', Aftab says in court
India win rain-marred T20 series after third match ends in
tie
Priyanka Gandhi to join 'Bharat Jodo Yatra' as it enters MP
Wednesday
Bharat Jodo Yatra stage-managed; actors paid to walk with
Rahul Gandhi: Maha BJP MLA; Congress says 'malicious propaganda'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें