GDP के 85 तो व्यापार में 75 फीसदी- जी-20
मुंबई में एक
युवक द्वारा
अपनी ही
गर्लफ्रेंड को पानी की टंकी
के ऊपर
से धक्का
मारने का
मामला सामने
आया है
इस हैवानियत
के कारण
लड़की करीब
18 फीट निचे
गिर गई
और उसको
गंभीर चोट
आई है,लड़की का
हॉस्पिटल में
इलाज चल
रहा है
दहिसर पुलिस
ने इस
मामले में
सरफिरे आशिक
को गिरफ्तार
कर लिया
है।
दिल्ली में 'Love Jihad'से हड़कंप,
शादी के बाद 'गुरप्रीत' 'नूर मोहम्मद' निकला, लखनऊ में 'महमूद खान' बन गया 'रौनक चौरसिया'.
पुणे में एक बहुत ही हैवानियत वाला मामला सामने आया है।
एक लड़की ने अपने पिता, चाचा और दादा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके साथ रेप किया
है। इस मामले में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपब्लिकन ने अमेरिकी प्रतिनिधि
सभा में बहुमत हासिल कर लिया है। जबकि राष्ट्रपति जो बिडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने
सीनेट पर नियंत्रण हासिल किया है।
6 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस बी वी नागरत्न की बेंच ने अपने फैसले में नलिनी और आरपी
रविचंद्रन समेत सभी दोषियों को रिहा कर दिया था। कोर्ट ने इसी हत्याकांड में एक अन्य
दोषी ए जी पेरारिवलन की रिहाई के फैसले को आधार माना को लागू किया था।
पंजाब के लुधियाना
में एक
शख्स के
पास से
20 किलोग्राम हेरोइन और दूसरे मादक
पदार्थों को
जब्त किया
गया है।
फिलहाल मणिपुर के
राज्यपाल ल
गणेशन जुलाई
से पश्चिम
बंगाल का
अतिरिक्त प्रभार
संभाल रहे
हैं। उपराष्ट्रपति
जगदीप धनखड़
पहले बंगाल
के राज्यपाल
थे, तब
टीएमसी के
साथ उनका
छत्तीस का
आंकड़ा रहा
था। इसके
बाद जब
वो उपराष्ट्रपति
बने तो
मणिपुर के
राज्यपाल को
अतिरिक्त प्रभार
दे दिया
गया।
सुप्रीम कोर्ट ने
20 मई को
मामले को
सिविल जज
सीनियर डिवीजन
से जिला
जज को
ट्रांसफर कर
दिया था।
तब सुप्रीम
कोर्ट ने
कहा था
कि इस
मुद्दे की
"जटिलताओं" और "संवेदनशीलता"
को देखते
हुए, यह
बेहतर है
कि एक
वरिष्ठ न्यायिक
अधिकारी इस
मामले को
हैंडल करे,
जिसके पास
काफी अनुभव
हो।
मैनपुरी उपचुनाव से पहले एक
बार फिर
से मुलायम
सिंह यादव
का कुनबा
एकजुट होता
दिख रहा
है। नाराज
चाचा शिवपाल
एक
बार फिर
से अखिलेश
का साथ
देते हुए
दिख रहे
हैं। गुरुवार
को अखिलेश
यादव और
डिंपल यादव ने शिवपाल सिंह
यादव से
मुलाकात भी
की है।
बिहार के खगड़िया
में डॉक्टरों
की घोर
लापरवाही सामने
आई है।
यहां के
दो सरकारी
अस्पतालों में बिना बेहोश किए
करीब 24 महिलाओं
की नसबंदी
कर दी
गई। डॉक्टरों
को पता
था कि
बिना लोकल
एनेस्थीसिया लगाए सर्जरी करने पर
उन्हें भयानक
दर्द होगा
लेकिन ऑपरेशन
से पहले
उन्होंने बेहोशी
का इंजेक्शन
नहीं लगाया।
नोएडा में डॉग
अटैक पॉलिसी
(Dog Attack Policy) लागू करने के
बाद पहला
जुर्माना लगाया
गया है।
पहली बार
यह कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा
अथॉरिटी द्वारा
कार्तिक गांधी
पर की
गई है।
कार्तिक गांधी
को 7 दिनों
के अंदर
जुर्माने की
रकम अथॉरिटी
के खाते
में जमा
करानी होगी।
साउथ कोरिया में
24 घंटे में
63 की मौत,
49418 पॉजिटिव
दिल्ली: टेरर फंडिंग
को लेकर
आज इंटरनेशनल
कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
आयुष एडमिशन घोटाला:
यूपी STF ने
पूर्व डायरेक्टर
समेत 12 लोग
अरेस्ट
क्रिकेटः भारत और
न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20
मुकाबला आज
पंजाबी अभिनेत्री दलजीत
कौर का
निधन, 69 साल
की उम्र
में ली
अंतिम सांस
ED के निदेशक पद
पर बने
रहेंगे संजय
कुमार मिश्रा,
सरकार ने
एक साल
बढ़ाया कार्यकाल
UP: आयुर्वेद विभाग के
पूर्व डायरेक्टर
एसएन सिंह
गिरफ्तार, आयुष एडमिशन घोटाले में
एक्शन
ब्रिटेन में सिख
टैक्सी ड्राइवर
की हत्या
के मामले
में एक
आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल
में लगी
आग, फायर
ब्रिगेड की
नौ गाड़ियों
ने पाया
काबू.
News Bulletin: ज्ञानवापी
मामले में
मुस्लिम पक्ष
को झटका,
श्रद्धा हत्याकांड
ने मचाई
सनसनी
राजीव के दोषियों
की रिहाई
के खिलाफ
SC पहुंचा केंद्र, फैसले पर दोबारा
विचार की
मांग
दिल्ली-NCR में कड़ाके
की ठंड,
इन राज्यों
में अगले
24 घंटे में
होगी तेज
बारिश
संयुक्त राष्ट्र में
भारत की
ओर से
प्रतीक माथुर
ने कहा
कि जैसा
कि आज
हम यूएनएससी
सुधारों पर
चर्चा करने
के लिए
मिल रहे
हैं, पाकिस्तान
के एक
प्रतिनिधि ने फिर एक बार
बेवजह जम्मू-कश्मीर का
मुद्दा उठाया.
जम्मू-कश्मीर
भारत का
अभिन्न और
अविभाज्य हिस्सा
है, भले
ही पाकिस्तानी
प्रतिनिधि कुछ भी मानते हों.
गौरतलब है
कि जी-20
का मंच
कोई साधारण
मंच नहीं
है. यह
दुनिया के
सकल घरेलू
उत्पाद के
85 फीसदी तो
व्यापार में
75 फीसदी से
अधिक का
नुमाइंदगी करता है विश्व की
लगभग दो-तिहाई आबादी
इस समूह
में है.
इसी मंच
पर दुनिया
की दो
ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं
के प्रमुखों
ने एक-दूसरे से
मुलाकात की.भारत को
जी 20 की
अध्यक्षता मिली है. 1 दिसंबर 2022 से
भारत आधिकारिक
तौर पर
अध्यक्षता संभालेगा. देश पहली बार
इस पैमाने
का अंतरराष्ट्रीय
शिखर सम्मेलन
आयोजित कर
रहा है.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने समूह
के अगले
अध्यक्ष के
रूप में
भारतीय प्रधानमंत्री
को इसकी
जिम्मेदारी सौंपी.इन रिश्तों को
पुख्ता करने
के लिए
प्रधानमंत्री मोदी ने कई देशों
के नेताओं
भारत की
सांस्कृतिक विरासत को साझा करते
उपहार भी
दिए. मोदी
बाली में
प्रवासी भारतीयों
से मिलना
भी नहीं
भूले. उन्होंने
इस देश
में बसे
भारतीय मूल
के लोगों
को साल
2023 में जनवरी
में होने
जा रहे
प्रवासी भारतीय
दिवस आने
का न्योता
भी दिया.
Morbi Civic body blames Ajanta Manufacturing for bridge
collapse
2024 would be my last election if not voted to power, says
Chandrababu Naidu
MCD polls: Delhi BJP releases 'charge sheet' against
Kejriwal govt
SC to hear plea of Gautam Navlakha, probe agency on Friday
in Elgar Parishad-Maoist link case
Mehrauli killing: Poonawala to be quizzed in police custody
for 5 days, court permits his narco test
Varanasi court to hear plea seeking worship of 'Shivling' in
Gyanvapi mosque complex
Savarkar helped British: Rahul Gandhi
I don't approve of Rahul Gandhi's remarks on Savarkar:
Uddhav
Guj HC advocates protest transfer of HC judge Nikhil Kariel
Mehrauli murder accused confesses to chopping victim's body
in 10 hrs
Delhi court denies bail to AAP leader Satyendar Jain
Govt rubbishes reports on approval for Covaxin due to
political pressure
Mining lease case: Allegations against me baseless, says
Soren before leaving for ED office
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें