डिजिटल रुपया कल से लॉन्च
डिजिटल रुपया कल से, कैश की जरूरत
नहींभारतीय रिजर्व बैंक एक दिसंबर यानी गुरुवार से पहला रिटेल डिजिटल रुपया लॉन्च करेगा।
यह एक टोकन के रूप में जारी होगा, जो करंसी नोट और सिक्कों की जगह इस्तेमाल हो सकेगा।
एक नवंबर को इसे होलसेल ट्रांजैक्शन के लिए लॉन्च किया गया था। RBI ने कहा कि रिटेल
डिजिटल रुपये का पायलट प्रोजेक्ट अभी चार शहरों - नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर
में शुरू होगा। ग्राहक डिजिटल रुपयों का लेन-देन डिजिटल वॉलेट के जरिए कर सकेंगे। यह
डिजिटल वॉलेट बैंक से मिलेगा। इन्हें मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस में रखा जा सकेगा।
शुरू में इसके लिए स्टेट बैंक, ICICI, यस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक को चुना गया है।
इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल रुपये के क्रिएशन, डिस्ट्रिब्यूशन और खरीदारी, फंड
ट्रांसफर की प्रक्रिया को परखा जाएगा।
एक दिसंबर से दिल्ली समेत तीन
शहरों में डिजी यात्रा की हो रही है शुरुआत। इसके तहत हवाईअड्डों पर चेहरा ही आपकी
पहचान होगी। फेस रिक्गनिशन सिस्टम से ऐसा मुमकिन होगा। इसकी मदद से यात्री का चेहरा
ही उसके आईडी प्रूफ, वैक्सीन सर्टिफिकेट और बोर्डिंग पास का काम करेगा। दिल्ली के अलावा
बेंगलुरु और वाराणसी में भी यह सेवा गुरुवार से शुरू होगी। बाद में चार अन्य शहरों
में यह लागू होगी।
उच्चतम न्यायालय ने
मुंबई मेट्रो
को कार
शेड परियोजना
के लिए
आरे कॉलोनी
में 84 पेड़
काटने की
अपनी याचिका
को संबंधित
प्राधिकार के समक्ष रखने की
अनुमति दी।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(NSA) अजित डोभाल का बड़ा बयान, इस्लाम को शांति का मजहब बताया। उन्होंने कहा- इसमें
उग्रवाद और आंकवाद की कोई जगह नहीं। साथ ही, लोकतंत्र में मजहब के दुरुपयोग पर भी चिंता
जताई और कहा कि लोकतंत्र में हेट स्पीच और मजहब के गलत इस्तेमाल की भी कोई जगह नहीं।
उन्होंने जिहाद पर भी अपना विचार रखा। कहा- अपने अंदर की बुराइयों के खिलाफ सतर्क रहना
ही असली जिहाद है। सीमा पार आतंकवाद और खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रेरित आतंकवाद
को लेकर आगाह भी किया।
एअर इंडिया और विस्तारा के मर्जर
की घोषणा, नई फर्म में टाटा ग्रुप की 74.9 फीसदी और सिंगापुर एयरलाइन की 25.1 फीसदी
स्टेक होगी। नई फर्म का नाम एक्सप्रेस-एयरएशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (AAIPL) होगा।
टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस ने (SIA) इसकी घोषणा की। साल 2024 तक इस प्रोसेस को
पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
दिल्ली में फिर
से धरती
कांप गई।
मंगलवार (29 नवंबर, 2022) को शहर में
भूकंप के
झटके महसूस
किए गए।
ये झटके
रात साढ़े
नौ बजे
के आसपास
आए थे।
यह जानकारी
देते हुए
नेशनल सेंटर
फॉर सेस्मोलॉजी
ने आगे
बताया कि
2.5 तीव्रता के भूकंप के झटके
नई दिल्ली
से आठ
किलोमीटर पश्चिम
में महसूस
किए गए।
यूके में 100 कंपनियों ने बिना
सैलरी घटाए सभी एम्प्लॉइज के लिए स्थायी 4डे वर्किंग स्कीम शुरू की। कुल 2 हजार
600 कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। कंपनियों को इस कदम से देश में बड़े बदलाव की
उम्मीद है। इससे प्रोडक्टिविटी में सुधार होगा, एम्प्लाईज कम घंटों में भी ज्यादा काम
कर पाएंगे। इस पॉलिसी को पहले अपनाने वाली फर्म्स या कंपनियों ने इसे काफी अच्छा बताया
है। उनका कहना है कि इससे कर्मचारी खुश रहते हैं और लंबे समय तक कंपनी से जुड़े रहते
हैं।
फिरोजाबाद हादसे
में CM योगी
ने मृतकों
के परिवार
को 2-2 लाख
रु. का
मुआवजा देने
का ऐलान
किया है।
गुरुग्राम में बदमाशों
ने ज्वैलर
के बैग
को लूट
लिया। ज्वैलर
ने जब
लूट का
विरोध किया
तो गोलियां
भी बरसाईं।
राहुल ने कह
दिया कि
हम पार्टी
की धरोहर,
मिलकर काम
करेंगे' पायलट
को 'गद्दार'
बताने वाले
गहलोत के
बदले सुर.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे ने
रावण से
की पीएम
मोदी की
तुलना, BJP ने किया पलटवार.
महाकालेश्वर के दर्शन
करने पहुंचे
राहुल गांधी.
कश्मीर फाइल्स पर
विवाद के
बाद इजरायली
राजदूत ने
मांगी माफी.
पाकिस्तान के नए
आर्मी चीफ
बने आसिम
मुनीर.
तीसरा वनडे: न्यूजीलैंड
ने टॉस
जीतकर भारत
के खिलाफ
बॉलिंग करने
का फैसला
किया
UP: धर्म सिंह सैनी
की आज
BJP में होगी
वापसी, खतौली
में CM योगी
की मौजूदगी
में लेंगे
सदस्यता
चीन ने अपने
अंतरिक्ष स्टेशन
के लिए
3 अंतरिक्ष यात्रियों को रवाना किया
दिनभर चले राजनीतिक
ड्रामे के
बाद YSRTP प्रमुख शर्मिला को मिली
सशर्त जमानत
फिरोजाबाद में भीषण
हादसा, एक
ही परिवार
के 6 लोग
जिंदा जले
पाकिस्तानः बलूचिस्तान में
सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार
गिराया
टोयोटा किर्लोस्कर के
वाइस चेयरपर्सन
विक्रम किर्लोस्कर
का निधन
अमित शाह, जेपी
नड्डा और
राजनाथ सिंह
आज गुजरात
में करेंगे
रैलियां
UP: इलाहाबाद हाईकोर्ट में
ज्ञानवापी से जुड़े 2 मामलों की
सुनवाई आज
उत्तर प्रदेश में
मैनपुरी लोकसभा
सीट पर
होने वाले
उप-चुनाव
से पहले
उत्तर प्रदेश
के पूर्व
सीएम और
सपा अध्यक्ष
अखिलेश यादव
ने सूबे
के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
पर निशाना
साधा है।
चाचा शिवपाल
सिंह यादव
को पेंडुलम
बताने पर
उन्होंने कहा
कि वह
सियासत के
पुराने खिलाड़ी
हैं। वह
सीएम योगी
को ऐसा
झूला झुलाएंगे
कि उन्हें
पता भी
नहीं चलेगा।
यादव ने
जन सभा
में मंच
से कहा,
"बताओ मुख्यमंत्री हमारे चाचा को
पेंडुलम बताकर
गए। बोले
कि फुटबॉल
की तरह
इधर-उधर
हैं। वो
जानते...पढ़ें,
पूरी खबर।
'तुम्हें शर्म आनी
चाहिए', IFFI ज्यूरी प्रमुख को इजरायली
राजदूत ने
लताड़ा, 'द
कश्मीर फाइल्स'
पर दिया
है बयान.कश्मीरी पंडितों
के पलायन
पर बनी
फिल्म 'द
कश्मीर फाइल्स'
एक बार
फिर चर्चा
में आ
गई है।
दरअसल, इजरायली
फिल्म मेकर
नाडाव लैपिड
ने फिल्म
को लेकर
जो बात
कही है
उससे विवाद
खड़ा हो
गया है।
लैपिड ने
कहा है
कि इस
फिल्म को
'प्रोपगैंडा' के लिए बनाया गया
है और
यह फिल्म
'अश्लील' है।
इजरायली फिल्म
मेकर ने
यह बयान
सोमवार रात
गोवा में
53वें IFFI के समापन समारोह के
दौरान दिया।
लैपिड के
इस बयान
का विरोध
उनके ही
देश के
और भारत
में इजरायल
के राजदूत
नाओर गिलोन
ने किया
है।
विपक्षी दलों में
से कई
ने ‘सच’
सामने लाने
के लिए
इस्राइली फिल्म
मेकर की
तारीफ की।
शिवसेना नेता
संजय राउत
ने कहा
कि लापिद
ने ‘द
कश्मीर फाइल्स’
के बारे
में सच
कहा है।
कांग्रेस नेता
सुप्रिया श्रीनेत
ने कहा
कि नफरत
को आखिर
पहचान ही
लिया जाता
है। बीजेपी
ने कहा
कि लापिद
का बयान
कश्मीर पर
उनकी समझ
में कमी
को दिखाता
है। इस
मामले में
बॉलिवुड भी
बंटा। लापिद
के बयान
पर अनुपम
खेर और
पल्लवी जोशी
ने विरोध
जताया। फिल्म
के डायरेक्टर
विवेक अग्निहोत्री
ने कहा
कि अगर
कोई भी
फिल्म के
एक फ्रेम
को झूठा
साबित कर
दे तो
मैं फिल्में
बनाना छोड़
दूंगा। स्वरा
भास्कर और
प्रकाश राज
जैसे सितारों
ने लापिद
के साथ
सहमति जताई।
एनआईए ने मंगलवार
सुबह दिल्लीराजस्थान
और हरियाणा
में बिश्नोई
के करीबियों
के ठिकानों
पर छापेमारी
की। कुछ
दिनों पहले
ही पंजाब
के जेल
से लॉरेंस
को दिल्ली
स्थित एनआईए
मुख्यालय पूछताछ
के लिए
लाया गया
था. गैंगस्टर
से हुई
पूछताछ के
बाद केंद्रीय
एजेंसी ने
यह सर्च
ऑपरेशन चलाया
है।
दिल्ली के श्रद्धा
मर्डर केस
में नया
खुलासा, श्रद्धा
वालकर अपने
लिव-इन
पार्टनर आफताब
अमीन पूनावाला
की मारपीट
से परेशान
थी। उसे
छोड़ना चाहती
थी। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक- 3-4 मई को
आफताब और
श्रद्धा ने
अलग रहने
का फैसला
किया। यह
बात आफताब
को रास
नहीं आई।
उसे लगता
था कि
श्रद्धा किसी
और के
साथ इन्वॉल्व
हो जाएगी।
इसके बाद
आफताब ने
श्रद्धा का
मर्डर कर
उसके टुकड़े
कर दिए।
उधर, मंगलवार
को आफताब
का पॉलीग्राफ
टेस्ट पूरा
हो गया।
नार्को टेस्ट
1 से 5 दिसंबर
के बीच
हो सकता
है।
कैंसर के इलाज
में दिल्ली
का एम्स
दुनिया के
लिए नई
उम्मीद लेकर
आया। कैंसर
मरीजों के
लिए एम्स
में अल्फा
थेरपी से
यह उम्मीद
जगी। दावा
है कि
आखिरी स्टेज
के कैंसर
में भी
यह कारगर।
बताया गया
कि जिन
मरीजों की
जिंदगी पांच
महीने से
भी कम
बची थी,
इस थेरपी
के इस्तेमाल
से वह
26 महीने तक
बढ़ गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
ने MCD चुनाव
के प्रचार
में मंगलवार
को ‘RWA’ कार्ड
चला। केजरीवाल
ने कहा
कि MCD चुनाव
जीतने पर
आम आदमी
पार्टी एक
योजना लाएगी।
इसका नाम
होगा ‘जनता
चलाएगी एमसीडी।
इसके तहत
रेजिडेंट वेलफेयर
असोसिएशन (RWA) को मिनी पार्षद की
ताकत दी
जाएगी। उनके
दफ्तर को
चलाने और
जनता के
छोटे-मोटे
काम करवाने
के लिए
दिल्ली सरकार
उन्हें वित्तीय
मदद देगी।
इन्हीं RWA के जरिये लोगों की
तमाम तरह
की समस्याओं
का समाधान
होगा।
सुप्रीम कोर्ट में
केंद्र सरकार
ने कहा,
कोविड टीकों
से अगर
किसी की
मौत होती
है तो
मुआवजे की
जिम्मेदारी केंद्र सरकार को नहीं
दी जा
सकती। वैक्सीन
को तीसरे
पक्ष ने
बनाया। नियामकों
ने टेस्ट
में उन्हें
सफल, प्रभावी
और सुरक्षित
पाया है।
ऐसे में
वैक्सीन से
मौतों के
लिए सरकार
को जिम्मेदार
नहीं ठहराया
जा सकता।
कोविड का
टीका लगवाना
कानूनन जरूरी
भी नहीं
है। दो
लड़कियों की
वैक्सीन के
बाद मौत
के मामले
को माता-पिता ने
सुप्रीम कोर्ट
में उठाया
है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ
इंडिया ने
सीनियर कंसल्टेंट,
मेडिकल ऑफिसर,
मैनेजर समेत
अन्य पदों
पर भर्ती
निकाली। SAIL इस भर्ती प्रक्रिया से
कुल 239 पदों
पर नियुक्तियां
करेगा। ऑफिशल
वेबसाइट www.sailcareers.com पर आवेदन
करें। आवेदन
करने की
आखिरी तारीख
17 दिसंबर 2022 है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल
के 45 हजार
से ज्यादा
पदों पर
आवेदन की
लास्ट डेट
आज। एसएससी
जीडी कांस्टेबल
परीक्षा 2022 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक
होनी। वहीं
हाल ही
में जोड़े
नए पदों
के अनुसार
अब कुल
45284 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
पहले 24 हजार
से ज्यादा
पदों पर
आवेदन मांगे
गए थे।
जो आवेदन
करना चाहते
हैं, वो
ssc.nic.in पर एप्लाई करें। आज आखिरी
मौका।
यूरोपीय और एशियाई
बाजारों में
मिलाजुला असर।
मंगलवार को
लगातार छठे
दिन बढ़त
के साथ
बंद हुए
थे भारतीय
बाजार।
पिछले 24 घंटों के
दौरान,दक्षिण
तमिलनाडु और
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।तटीय
कर्नाटक और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह पर
हल्की बारिश
हुई।दिल्ली और एनसीआर का वायु
गुणवत्ता सूचकांक
बहुत खराब
श्रेणी में
रहा जबकि
पुणे, मुंबई
और अहमदाबाद
मध्यम श्रेणी
में रहा।अगले
24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु
के दक्षिणी
भागों और
केरल के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।तटीय कर्नाटक,
लक्षद्वीप, मणिपुर और मिजोरम में
हल्की बारिश
संभव है।पूरे
उत्तर पश्चिम,
मध्य और
पूर्वी भारत
में दिन
और रात
के तापमान
में मामूली
गिरावट आ
सकती है।दिल्ली
और एनसीआर
का वायु
गुणवत्ता सूचकांक
बेहद खराब
श्रेणी में
रहेगा।
'Need good judges', SC declines to entertain plea for
doubling the judges
Delhi court gives permission for narco analysis of Mehrauli
murder accused
Yatra effect: Rahul Gandhi says he feels more patient now
Sri Lankan Navy detains 23 Indian fishermen
Technology no longer agnostic, has strong political
connotation: Jaishankar
If BJP had worked in MCD, would not have needed big
campaigners for election: Kejriwal
Congress govt never tried to liberate Goa after India became
independent: Goa CM
Shringla bats for new technology order during India's G20
presidency
Rampur bypolls: BJP reaching out to Pasmanda Muslims to
demolish Azam Khan's fortress
Israeli director under fire for comments on ‘The Kashmir
Files', international jury says ‘personal opinion'
Called Kher to apologise for Nadav Lapid's remarks: Israeli
envoy
'The Kashmir Files' row: Sanjay Raut backs IFFI jury chief
Nadav Lapid
'Abdul' will mop floor for BJP after Dec 8 results of Rampur
Assembly bypolls: Azam Khan
Kharge hurls 'Ravan' barb at PM Modi; CM Bhupendra Patel
claims it shows Cong's hatred for Gujaratis
Cross-border IS-inspired terrorism remains a threat: NSA
Ajit Doval
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें