श्रद्धा के टुकड़े, निधि गुप्ता पर हैवानियत

 

इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन की समाप्ति के दौरान भारत को इसकी अध्यक्षता सौंपी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हर भारतीय के लिए गर्व का पल बताते हुए कहा, 'भारत को जी20 की अध्यक्षता ऐसे समय पर मिली है जब दुनिया बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों, आर्थिक मंदी और बढ़ती ऊर्जा कीमतों से जूझ रही है। दुनिया जी20 को उम्मीद के साथ देख रही है। मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि भारत की जी20 की अध्यक्षता सबको साथ लेकर चलने वाली, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और ऐक्शन लेने वाली होगी।'

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला को आज दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस कोर्ट से उसकी रिमांड मांगेगी। दिल्ली पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में भी है। पुलिस ने श्रद्धा के शव के हिस्से बरामद करने के लिए दस टीमें बनाई हैं। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली। पुलिस को एक अहम सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें आफताब नजर आ रहा है। यह पुरानी फुटेज है, इसकी छानबीन की जा रही है। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी और उसके लिव-इन पार्टनर आफताब के किचन से पुलिस को खून के निशान मिले। क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए पुलिस आफताब को उसके फ्लैट पर ले गई थी। इसी दौरान उसके किचन में खून के ये निशान मिले। उधर, जिस डॉक्टर ने मई में आफताब के कटे हुए हाथ का इलाज किया था, उसे पुलिस ने मुख्य गवाह बनाया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निधि गुप्ता की हत्या कर दी गई है। धर्म परिवर्तन और निकाह से इनकार करने पर उसे जान से हाथ धोना पड़ा है। आरोप है कि सुफियान ने उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। घटना मंगलवार (15 नवम्बर 2022) की है। सुफियान फरार है। यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है, जब पूरा देश आफताब द्वारा श्रद्धा वाकर के टुकड़े-टुकड़े कर देने की घटना से सन्न है। निधि की माँ का कहना है कि सुफियान उनकी बेटी का वीडियो बनाकर टॉर्चर कर रहा था। जब इसकी शिकायत उन्होंने सुफियान की अम्मी से की तो कथित तौर पर उसने दोनों का निकाह करा देने को कहा। रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित माँ की तहरीर पर सुफियान के खिलाफ हत्या और धर्म परिवर्तन की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना दक्षिणी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र की है। यहाँ डूडा कालोनी के ब्लॉक 41 में निधि का परिवार रहता है। हाईस्कूल तक पढ़ी निधि ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी। सुफियान भी बगल के ब्लॉक 40 में अपने परिवार के साथ रहता है। वह काफी समय से निधि के पीछे पड़ा था। धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव डाल रहा था। उसकी सनक से तंग आकर निधि को उसके परिजनों ने कुछ समय के लिए ननिहाल भी भेज दिया था। उसके वापस लौटते ही सुफियान की हरकतें फिर शुरू हो गई। सुफियान पर लड़की का वीडियो भी वायरल करने की धमकी देने का आरोप है। कहा जा रहा है कि सुफियान पिछले 15 दिनों से निधि को टॉर्चर कर रहा था। आरोप है कि वह धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था। इससे तंग आकर मंगलवार को निधि की माँ ने अपने भाई को बुलाया। वे सुफियान के घर जा रहे थे। इसी दौरान सुफियान ने पहले उन्हें धमकाया और फिर बाद में निधि को छत से धक्का दे दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बची। थाना दुबग्गा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और ऋषि सुनक की मुलाकात के बाद ब्रिटेन का बड़ा ऐलान। भारतीयों के लिए तीन हजार यूके वीजा को दी गई मंजूरी। ब्रिटिश सरकार ने कहा कि भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला देश है। यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम के तहत यह फैसला लिया गया है।

ईरान के एक बाजार में अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई। इस फायरिंग में कम से कम पांच लोगों की मौत गई जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। गोलीबारी की यह घटना ईरान के इजेह शहर में हुई।हमले की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने राजस्थान में पार्टी के प्रभारी का पद छोड़ा। माकन ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर अपने फैसले की जानकारी दे दी है। माकन ने चिट्ठी में 25 सितंबर को गहलोत गुट के विधायकों की बगावत और उन पर एक्शन नहीं होने का मुद्दा उठाया है। नए प्रभारी के तौर पर शैलजा, अंबिका सोनी, संजय निरुपम और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नामों की चर्चा है।

गुजरात में आम आदमी पार्टी  और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हुआ। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आरोप- बीजेपी ने जबरदस्ती उनके कैंडिडेट कंचन जरीवाला का नॉमिनेशन वापस कराया। इससे पहले गुजरात में AAP के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी ने दावा किया था कि बीजेपी के लोगों ने गनपॉइंट पर जरीवाला को परिवार समेत अगवा कर लिया है। वहीं- कंचन ने एक विडियो जारी करके कहा- मैं अगवा नहीं हुआ था, मेरे क्षेत्र के लोग AAP देश विरोधी और गुजरात विरोधी पार्टी बता रहे थे, इसलिए मैंने नामांकन वापस लिया।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) को मुलुंड प्लांट में बेबी पाउडर बनाने की इजाजत दी। हालांकि, इसकी बिक्री की इजाजत नहीं होगी। हाईकोर्ट ने कहा- कंपनी बेबी पाउडर उत्पादन अपने जोखिम पर करे, क्योंकि इसके डिस्ट्रीब्यूशन और सेल पर पाबंदी रहेगी।

 अब हवाई जहाज में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं

कठुआ रेप केस में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

मोरबी हादसे पर हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार को फटकार लगाई

AAP विधायक के रिश्तेदारों पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप

रामपुर से आसिम रज़ा को सपा ने मैदान में उतारा

आर्टेमिस-1 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च

पोलिश मीडिया का दावा, पोलैंड में गिरीं रूसी मिसाइलें

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब का हो सकता है नार्को टेस्ट

दिल्ली एमसीडी चुनाव में पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप में तीन गिरफ्तार

भारत-चीन सीमा संघर्ष के बाद पहली बार मिले मोदी और जिनपिंग.

रामपुर उपचुनाव: आज नामांकन दाखिल करेंगे BJP और सपा के प्रत्याशी, 5 दिसंबर को मतदान

पश्चिमी ईरान के बाजार में बंदूकधारियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत

महाराष्ट्र में आज मध्य प्रदेश के नेताओं से मुलाकात करेंगे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

यूपीः हरदोई के एक बंद गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर

गुजरात चुनावः कांग्रेस ने जारी की 37 उम्मीदवारों सूची, शंकर सिंह वाघेला के बेटे को भी दिया टिकट

महाराष्ट्रः कल्याण में चरस के साथ GRP के दो सिपाही गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

गुजरात चुनावः बीजेपी ने तीन और उम्मीदवारों का किया ऐलान, मानसा से जयती भाई को टिकट

IPL: पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच होंगे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन.

श्रद्धा मर्डर केस :आफताब पूनावाला की आज कोर्ट में पेशी

पोलैंड में गिरी मिसाइल से दो लोगों की मौत हो गई है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूस की ओर से इसे दागे जाने की संभावना कम है। पोलैंड और नाटो ने भी बुधवार को कहा कि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि मिसाइल रूस ने दागी थी। वहीं, रूस ने अमेरिका की संयमित प्रतिक्रिया पर उसकी तारीफ की। उधर, पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा ने कहा कि संभावना है कि यूक्रेन ने मिसाइल दागी और यह पोलैंड में गिरी, लेकिन जिम्मेदारी रूस की है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4 दशमलव 1 रही। किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र मंडी में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था। भूकंप रात 9:32 बजे आया। हफ्ते में तीसरी बार उत्तर भारत में भूकंप आया है।

उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मीटिंग में जबरन धर्मांतरण को गंभीर अपराध घोषित किए जाने पर सहमति बनी। अब उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून गैर-जमानती कैटिगरी में गया है। इसके तहत 10 साल की सजा का प्रावधान रखा गया है। वहीं, उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने का भी फैसला बैठक में लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में बड़ा सड़क हादसा। खाई में कार गिरने से 8 लोगों की मौत। मरने वालों में 4 महिलाएं और एक ड्राइवर भी शामिल। घटना किश्तवाड़ के मारवाह इलाके में बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे के आसपास हुई। इस मामले पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। जिला प्रशासन को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

गुजरात मेंआपउम्मीदवार कंचन जरीवाला ने नामांकन वापस ले लिया। AAP ने कहा कि बीजेपी ने उनका अपहरण कराया और नाम वापसी का दबाव बनाया। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। उधर, कंचन जरीवाला ने आम आदमी पार्टी के दावों को धता बताते हुए कहा कि उन्होंने AAP की अंदरूनी गुटबाजी की वजह से चुनाव से हटने का फैसला लिया है।

 65वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्डस के लिए नॉमिनेशन की घोषणा जारी की गई। हॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर बेयॉन्से (Beyoncé) 9 नॉमिनेशन के साथ इस रेस में सबसे आगे हैं। इनके अलावा केंड्रिक लैमर को 8, एडेल और ब्रांडी कार्लिले को 7 नॉमिनेशन मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 दावेदार 6 नॉमिनेशन के साथ दौड़ में शामिल हुए, जिसमें फ्यूचर, हैरी स्टाइल्स, मैरी जे. ब्लिज, डीजे खालिद और रैंडी मेरिल शामिल हैं।

केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि एयर ट्रैवल के दौरान मास्क लगाना अब अनिवार्य नहीं होगा। हालांकि, मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों को मास्क लगाना जारी रखना चाहिए क्योंकि कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। अभी तक फ्लाइट में सफर के दौरान मास्क या फेस कवर का इस्तेमाल जरूरी था।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने 287 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आइटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद फिजिकल टेस्ट और रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में नरमी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

 आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तराखंड के गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।दक्षिण केरल और दक्षिण तमिलनाडु में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश हो सकती है।दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगे। हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे के आसपास हो सकती है।तमिलनाडु और केरल के शेष हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कुछ और गिरावट दर्ज की जा सकती है।दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रह सकता है।



India's G20 presidency to be decisive, action-oriented: PM Modi

Gujarat Assembly polls: AAP candidate withdraws nomination, Sisodia alleges 'BJP goons' abducted him

Russian-made missile fell on our country, killing 2: Poland

India using technology as a weapon in war against poverty: PM

NASA's mightiest rocket lifts off 50 years after Apollo

Kathua gangrape: SC holds accused adult, not to be tried as juvenile

BASIC countries call out rich nations' 'double standards' at UN climate summit

Gifts from Gujarat, Himachal PM Modi's choice of presents to world leaders at G-20 summit

Excise Policy case: Delhi court allows businessman Dinesh Arora to turn approver

Gujarat polls: Congress announces final list of 37 candidates, fields former CM Vaghela's son from Bayad

EC asks Gujarat CEO to take action "as warranted" into AAP's allegation of candidate's kidnapping

Confer Bharat Ratna on Bhagat Singh, Kartar Singh Sarabha: Bhgwant Mann

Mehrauli murder: Court approves narco test of accused

Ajay Maken unwilling to continue as Congress' Rajasthan in-charge

Aftab, Sharddha shifted to Chattarpur on May 15, three days before her murder

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या