तुर्की में विस्फोट छह की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जी20 समिट
में भाग
लेने के
लिए आज
(सोमवार) इंडोनेशिया
रवाना होंगे।
पीएम इस
दौरान अमेरिकी
राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया
के 10 बड़े
नेताओं से
मिलेंगे और
20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बैठक
में यूक्रेन
संकट, वैश्विक
अर्थव्यवस्था जैसे तमाम मसलों पर
चर्चा होगी।
शिखर सम्मेलन
में ब्रिटेन
के प्रधानमंत्री
ऋषि सुनक,
फ्रांस के
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चीनी
राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी हिस्सा
लेंगे। भारत
एक दिसंबर
से औपचारिक
रूप से
जी-20 की
अध्यक्षता ग्रहण करेगा।
राजीव गांधी हत्याकांड
में दोषी
नलिनी रिहाई
के बाद
बोलीं- प्रियंका
मुझसे जेल
में मिली
थीं, उन्होंने
पिता की
हत्या के
बारे में
सवाल किया
और रो
पड़ी थीं।
गौरतलब है
कि राजीव
गांधी हत्याकांड
के 6 दोषियों
को शनिवार
को जेल
से रिहा
कर दिया
गया था।
इसमें नलिनी
श्रीहरन भी
शामिल थीं।
नलिनी ने
मीडिया से
बातचीत में
यह जानकारी
दी। साथ
ही, गांधी
परिवार का
आभार व्यक्त
किया और
मिलने की
इच्छा जताई।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
पर की
गई विवादित
टिप्पणी को
लेकर घिरे
पश्चिम बंगाल
के मंत्री
अखिल गिरी।
बीजेपी सांसद
लॉकेट चटर्जी
ने दिल्ली
के नॉर्थ
एवेन्यू पुलिस
स्टेशन में
गिरी के
खिलाफ शिकायत
दर्ज कराई।
उधर, अखिल
गिरी की
टिप्पणी के
विरोध में
आदिवासी समाज
के लोगों
ने बांकुड़ा
में सड़क
जाम कर
दी। आदिवासियों
ने पश्चिम
बंगाल सरकार
में मंत्री
ज्योत्सना मंडी की कार रोककर
जोरदार प्रदर्शन
किया।
तुर्की की राजधानी इस्तांबुल
के भीड़-भाड़ वाले इस्तिकलाल एवेन्यू में रविवार को भीषण विस्फोट हो गया। इस घटना में
छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। तुर्की की मीडिया ने रविवार को यह
जानकारी दी। घटना का वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा
है कि एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। विस्फोट का कारण
साफ नहीं है।
अमेरिका के मिड
टर्म इलेक्शन
में बाइडेन
की डेमोक्रेटिक
ने सीनेट
यानी अपर
हाउस में
50 सीटें जीतीं।
अमेरिका संसद
के अपर
हाउस में
अब डेमोक्रेट्स
का कंट्रोल
होगा। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक- हाउस ऑफ
रिप्रेजेन्टेटिव यानी लोअर हाउस में
रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के
बीच अब
भी कड़ी
टक्कर है।
यहां ट्रम्प
की रिपब्लिकन
211 सीटों के साथ आगे है।
जबकि, डेमोक्रेटिक
पार्टी 204 सीटें ही जीत पाई।
बहुमत के
लिए कुल
218 सीटों की जरूरत।
सऊदी अरब के
पीएम और
क्राउन प्रिंस
मोहम्मद बिन
सलमान ने
अपना पाकिस्तान
का दौरा
रद्द कर
दिया। यह
21 नवंबर से
शुरू होने
वाला था।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इसकी
पुष्टि की
है। अब
क्राउन प्रिंस
जी20 समिट
में हिस्सा
लेने के
लिए सीधे
इंडोनेशिया जाएंगे। हालांकि, दौरे को
रद्द करने
के पीछे
का कोई
कारण नहीं
बताया गया।
ट्विटर अगले सप्ताह
से फिर
शुरू करेगा
ब्लू सब्सक्रिप्शन
सर्विस। इस
बात की
जानकारी ट्विटर
के नए
मालिक एलन
मस्क ने
ट्वीट कर
दी। ब्लू
सब्सक्रिप्शन के कारण फेक अकाउंट्स
में तेजी
से इजाफा
हो रहा
था, जिसके
चलते 2 दिन
पहले ट्विटर
ने अपनी
यह सर्विस
कुछ समय
के लिए
बंद करने
की अनाउंसमेंट
की थी।
लॉन टेनिस स्पर्धा : दिल्ली विश्वविद्यालय
ने पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला को हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश
इटावाः आगरा-लखनऊ
एक्सप्रेसवे पर धूं-धूं कर
जली बनी
मिनी बस,
जयपुर से
जा रही
थी नेपाल
महाराष्ट्रः हिंगोली जिले
से शुरू
हुई राहुल
गांधी की
भारत जोड़ो
यात्रा
पंजाब में भूकंप
के झटके,
अमृतसर से
145 किलोमीटर नॉर्थ वेस्ट में था
केंद्र
पठानकोट: एमपी जा
रहे ट्रक
से 155 किलो
ड्रग्स जब्त,
ड्राइवर समेत
दो अरेस्ट
मुंबई: एनसीपी नेता
जितेंद्र अवध
के खिलाफ
महिला ने
दर्ज कराया
छेड़छाड़ का
केस
दिल्ली: एमसीडी चुनाव
के लिए
नामांकन करने
की आज
आखिरी तारीख
ज्ञानवापी केस: मुस्लिमों
के प्रवेश
पर रोक
की मांग
वाली याचिका
पर कोर्ट
आज सुना
सकता है
फैसला
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव:
सपा उम्मीदवार
डिंपल यादव
आज दाखिल
कर सकती
हैं नामांकन
पत्र
दिल्ली: बीजेपी ने
6 नए जिलाध्यक्षों
के नामों
की घोषणा
की
जी-20 शिखर सम्मेलन:
पीएम नरेंद्र
मोदी आज
से इंडोनेशिया
के दौरे
पर
बाली में आज
जो बाइडेन
चीन के
राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे
मुलाकात
गुजरात: मोरबी हादसे
के कारणों
की जांच
को लेकर
जनहित याचिका
पर SC में
सुनवाई आज
MCD चुनाव: बीजेपी ने
18 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी
की
दिल्ली में आज
से चलेंगे
BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल वाहन
तमिलनाडु में लगातार
बारिश के
कारण कोयंबटूर
में बांध
ओवरफ्लो हो
गए हैं
और कई
इलाकों में
जलभराव की
स्थिति पैदा
हो गई
हैं।
कांग्रेस ने गुजरात
विधानसभा चुनाव
के लिए
रविवार को
39 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी
कीं। पार्टी
ने वडगाम
सीट से
जिग्नेश मेवाणी
को मैदान
में उतारा
है। दलित
नेता जिग्नेश
मेवाणी ने
2017 में गुजरात
के बनासकांठा
जिले की
वडगाम सीट
से निर्दलीय
उम्मीदवार के रूप में जीत
हासिल की
थी। कांग्रेस
ने पहले
छह उम्मीदवारों
की अपनी
पांचवीं सूची
जारी की
जिसमें मनहर
पटेल का
नाम शामिल
है जिन्हें
बाटोद से
रमेश मेर
की जगह
टिकट दिया
गया है।
बाद में
शाम को,
इसने 33 उम्मीदवारों
की एक
और सूची
जारी की।
कांग्रेस अब
तक 142 प्रत्याशियों
के नामों
का ऐलान
कर चुकी
है।
बीड जिला परिषद
के स्वास्थ्य
विभाग में
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद
के लिए
फर्जी प्रमाण
पत्र हासिल
करने के
आरोप में
महाराष्ट्र सरकार के 50 कर्मचारियों समेत
69 लोगों के
खिलाफ रविवार
को धोखाधड़ी
का मामला
दर्ज किया
गया। इस
संबंध में
एक अधिकारी
ने बताया
कि 69 व्यक्तियों
में से
19 नौकरी मिलने
का इंतजार
कर रहे
हैं, जबकि
कुछ लोगों
ने विभिन्न
आधार पर
अदालत का
दरवाजा खटखटाया
है।
अमृतसर में भूकंपआज
तड़के करीब
3.42 बजे पंजाब
के अमृतसर
से 145 किमी
पश्चिम-उत्तर
पश्चिम में
4.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप
की गहराई
जमीन से
120 किमी नीचे
थी।
पंजाब सरकार ने
पंजाबी गानों
में गन
कल्चर, हिंसा
पर पूरी
तरह से
रोक लगा
दी है।
अब अगर
किसी भी
गाने में
इस तरह
का प्रदर्शन
किया जाता
है तो
उसके खिलाफ
सख्त कार्रवाई
होगी। राज्य
सरकार ने
अगले तीन
महीनों के
भीतर शस्त्र
लाइसेंस की
समीक्षा करने
को कहा।
किसी भी
समुदाय के
खिलाफ अभद्र
भाषा में
लिप्त लोगों
के खिलाफ
तुरंत FIR दर्ज करने का भी
आदेश।
दिल्ली नगर निगम
चुनाव के
लिए नामांकन
दाखिल करने
का आज
आखिरी दिन।
आम आदमी
पार्टी, बीजेपी
और कांग्रेस,
इन तीनों
ही प्रमुख
पार्टियों ने 250 वॉर्डों के लिए
अपने उम्मीदवारों
का ऐलान
कर दिया
है। तीनों
पार्टियों के सभी 750 उम्मीदवारों के
अलावा अन्य
उम्मीदवार भी आज पर्चा भरेंगे।
उम्मीद की
जा रही
है कि
आज 1000 से
ज्यादा उम्मीदवार
नामांकन दाखिल
करने के
लिए पहुंच
सकते हैं।
दिल्ली की
68 अलग-अलग
जगहों पर
नामांकन दाखिल
करने की
व्यवस्था की
गई है।
गुजरात मोरबी हादसे
के कारणों
की जांच
को लेकर
जनहित याचिका
पर सुप्रीम
कोर्ट में
आज सुनवाई।
याचिका में
मांग की
गई है
कि भविष्य
में ऐसी
घटनाओं को
रोकने के
लिए देशभर
में पुराने
पुल या
ऐतिहासिक धरोहरों
में जुटने
वाली भीड़
को मैनेज
करने के
लिए नियम
बनाए जाने
चाहिए। कोर्ट
में वकील
विशाल तिवारी
ने कहा
कि, 'कई
राज्यों में
ऐसी संरचनाएं
हैं। हमारी
मांग है
कि इस
केस की
जांच के
लिए न्यायिक
आयोग का
गठन किया
जाए।'
तेलंगाना पुलिस ने
विधायक खरीद-फरोख्त मामले
में चार
राज्यों में
सात स्थानों
पर तलाशी
शुरू की।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक-
तेलंगाना के
चार विधायकों
के दलबदल
के लिए
बड़ी धनराशि
का इस्तेमाल
किया जाना
था। मामले
में अब
तक तीन
आरोपी, फरीदाबाद
के धार्मिक
उपदेशक रामचंद्र
भारती, हैदराबाद
के व्यापारी
नंद कुमार
और तिरुपति
और सिंह्याजी
की गिरफ्तारी
की गई
है। जबकि,
केरल में
कोच्चि के
रहने वाले
डॉ. जग्गू
की तलाश
जारी है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
हरियाणा के
झज्जर में
सम्राट पृथ्वी
राज चौहान
की प्रतिमा
का अनावरण
करने पहुंचे।
इस दौरान
सभा को
संबोधित करते
हुए उन्हेंने
कहा- कांग्रेस
भारत का
इतिहास भूल
गई है।
कमल सिर्फ
भाजपा का
चिन्ह नहीं,
राष्ट्रीय फूल और आजादी की
लड़ाई का
प्रतीक है।
गौरतलब है
कि पीएम
मोदी ने
हाल ही
में जी-20
का लोगो
जारी किया
था, जिसमें
कमल का
फूल था।
इसे लेकर
कांग्रेस समेत
अन्य विपक्षी
पार्टियों ने सवाल खड़े किए
थे।
आर्मी चीफ जनरल
मनोज पांडे
का भारत-चीन सीमा
विवाद को
लेकर बड़ा
बयान। कहा-
पूर्वी लद्दाख
में हालात
स्थिर, लेकिन
इस पर
कुछ कह
नहीं सकते।
आर्मी चीफ
के मुताबिक
चीन की
पीपुल्स लिबरेशन
आर्मी ने
लाइन ऑफ
एक्चुअल कंट्रोल
(LAC) पर अपनी
सेना को
न तो
कम किया
है, न
ही बेसिक
इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में कटौती
की है।
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे
लाइन को
ब्लास्ट करके
उखाड़ने की
कोशिश। मौके
पर मिला
बारूद, स्थानीय
लोगों ने
सुनी तेज
धमाके की
आवाज। बताया
जा रहा
है कि
इस रेलवे
लाइन पर
लोहे की
पटरियां कई
जगह से
टूट चुकी
थीं और
पुल पर
लाइन से
नट-बोल्ट
भी गायब
मिले। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
ने 31 अक्टूबर
को ही
इस लाइन
का लोकार्पण
किया था।
इस घटना
के बाद
अहमदाबाद से
उदयपुर आ
रही ट्रेन
को डूंगरपुर
रोका गया।
दिल्ली के मुख्य
निर्वाचन अधिकारी
(सीईओ) डॉ.
रणबीर सिंह
ने बताया
कि आम
नागरिक खास
तौर पर
युवा मतदाताओं
में जागरूकता
के लिए
दिल्ली के
सभी मतदान
केंद्रों पर
12 और 13 नवंबर
को विशेष
शिविर आयोजित
किए गए।
कनाडा में बैठा
आतंकी गोल्डी
बराड़ पंजाब
की जेलों
में बंद
अपने गुर्गों
व बदमाशों
से मोबाइल
से लगातार
बात कर
रहा है।
जिस तरह
गोल्डी बराड़
बात कर
रहा है
उससे लग
रहा है
कि उसे
किसी तरह
का डर
नहीं है।
देश की
खुफिया एजेंसियों
ने इसका
खुलासा किया
है।
पराली के धुएं
और स्थानीय
प्रदूषण की
वजह से
दिल्ली-एनसीआर
में सांसों
पर संकट
बरकरार है।
बीते 24 घंटे
में दिल्ली
की हवा
बेहद खराब
तो एनसीआर
के शहरों
की खराब
श्रेणी में
दर्ज हुई
है। और
पढ़ें
दिल्ली निगम चुनाव
के लिए
भाजपा ने
18 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
कर दी
है। लेकिन
पहली सूची
जारी होने
के बाद
से ही
दिल्ली भाजपा
की कलह
सतह पर
आ गई
है। प्रत्याशियों
की पहली
सूची जारी
होने के
बाद रविवार
को विरोध-प्रदर्शन शुरू
हो गया
है। और
पढ़ें
प्रगति मैदान में
सोमवार से
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज
हो रहा
है। मेला
14 से 27 नवंबर
तक चलेगा।
इसे आम
जनता के
लिए 19 नवंबर
से खोला
जाएगा। व्यापार
मेले में
प्रत्येक दिन
लगभग 40,000 दर्शकों के आने की
संभावना है।
दिल्ली में एमसीडी
चुनाव को
लेकर बीजेपी
ने जारी
की 232 उम्मीदवारों
की लिस्ट।
उम्मीदवरों में 126 महिलाएं भी शामिल।
कुल 250 सीटों
पर चुनाव
होना है।
बची हुई
18 सीटों पर
उम्मीदवारों का ऐलान अभी बाकी
है। जिन
232 उम्मीदवारों के नाम सामने आए
हैं, उनमें
9 पूर्व मेयर,
52 पूर्व पार्षद,
3 डॉक्टर, 4 जिला अध्यक्ष शामिल हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव
के लिए
कांग्रेस ने
चौथी लिस्ट
जारी की।
182 सीटों पर होने वाले चुनावों
पर कांग्रेस
ने अब
तक 104 सीटों
पर उम्मीदवारों
की घोषणा
की है।
कांग्रेस ने
पहली सूची
4 नवंबर को
जारी की
थी, जिसमें
43 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
दूसरी लिस्ट
10 नवंबर को
घोषित की
गई थी।
इसमें 46 उम्मीदवारों
के नाम
थे। तीसरी
लिस्ट शुक्रवार
को जारी
की गई
थी, इसमें
7 उम्मीदवारों के नाम थे।
दिल्ली नगर निगम
(MCD) चुनाव में टिकट नहीं मिलने
से खफा
AAP के पूर्व
पार्षद हसीब
उल हसन
टावर पर
चढ़ गए।
उन्होंने पार्टी
पर आरोप
लगाया है
कि उन्हें
बड़े नेताओं
ने धोखा
दिया है,
आखिरी समय
में उनका
टिकट काट
दिया गया।
उन्होंने कहा
कि उनकी
जगह किसी
और का
नाम टिकट
के लिए
आगे बढ़ा
दिया गया।
इंग्लैंड ने मेलबर्न
क्रिकेट ग्राउंड
में फाइनल
में पाकिस्तान
को 5 विकेट
से हराया,
दूसरी बार
टी-20 वर्ल्ड
कप का
खिताब जीता।
टॉस जीतकर
इंग्लैंड ने
गेंदबाजी चुनी
थी। पाकिस्तानी
बल्लेबाज इंग्लैंड
के खिलाफ
घुटने टेकते
नजर आए।
इंग्लैंड के
सामने पाकिस्तान
ने 8 विकेट
खोकर 138 रनों
का टारगेट
रखा था।
जवाब में
इंग्लैंड की
टीम ने
19 ओवर में
5 विकेट खोकर
यह लक्ष्य
हासिल कर
लिया। इस
जीत के
साथ इंग्लैंड
एक बार
फिर इंटरनेशनल
टी20 क्रिकेट
का चैम्पियन
बन गया।
इंग्लैंड मौजूदा
समय में
वनडे चैम्पियन
भी है,
टी-20 का
भी खिताब
अपने नाम
करने के
बाद इंग्लैंड
पहली ऐसी
टीम बन
गई है
जो एक
साथ दोनों
फॉर्मेट में
शिखर पर
है।
भारत के दूसरे
सबसे अमीर
शख्स और
रिलायंस इंडस्ट्रीज
के मालिक
मुकेश अंबानी
इंग्लिश प्रीमियर
लीग की
दिग्गज फुटबॉल
टीम खरीदने
की रेस
में शामिल।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक-
मुकेश अंबानी
लिवरपूल फुटबॉल
क्लब को
खरीद सकते
हैं। FSG ने
लिवरपूल FC को बेचने की कीमत
4 बिलियन पाउंड
यानी 38 हजार
करोड़ रुपए
रखी है।
राजधानी में सुबह-शाम सर्दी
का अहसास
बढ़ गया
है। बीते
24 घंटे में
दिल्ली का
न्यूनतम तापमान
सामान्य से
एक डिग्री
कम 12.6 डिग्री
सेल्सियस दर्ज
किया गया
है।
राजस्थान में कर्मचारी
चयन बोर्ड
ने वनरक्षक
भर्ती परीक्षा
की दूसरी
पारी के
पेपर को
रद्द कर
दिया। जिन
भी अभ्यर्थियों
ने दूसरी
पारी का
पेपर दिया
था, उनके
लिए जनवरी
में फिर
से वनरक्षक
भर्ती परीक्षा
का आयोजन
किया जाएगा।
दरअसल, इस
भर्ती परीक्षा
का पेपर
लीक हो
गया था।2300
पदों के
लिए हुई
वनरक्षक भर्ती
परीक्षा के
12 नवंबर के
दूसरी पारी
की आंसर
शीट सोशल
मीडिया पर
शेयर हो
गई।
पटियाला रेल इंजन
कारखाने ने
अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती
निकाली है।
इन पदों
पर अप्लाई
करने की
लास्ट डेट
16 नवंबर 2022 है। जबकि आवेदन शुल्क
भरने की
आखिरी तारीख
23 नवंबर 2022 तय की गई है।
इस रिक्रूटमेंट
ड्राइव के
माध्यम से
कुल 295 पद
भरे जाएंगे।
इच्छुक उम्मीदवार
पटियाला लोकोमोटिव
वर्क्स की
ऑफिशियल वेबसाइट
plw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन
कर सकते
हैं।
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में नरमी। वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में बढ़त
के साथ
बंद हुए
थे सेंसेक्स
और निफ्टी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तटीय
आंध्र प्रदेश
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक और
केरल में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।उत्तर
पश्चिम, मध्य
और पूर्वी
भारत के
कुछ हिस्सों
में न्यूनतम
तापमान में
गिरावट आई
है।अगले 24 घंटों के दौरान, केरल
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है
और कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।तटीय कर्नाटक
में एक
या दो
स्थानों पर
मध्यम बारिश
की संभावना
है।जम्मू-कश्मीर,
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड और लद्दाख क्षेत्र में
कुछ क्षेत्रों
में बर्फ
के साथ
हल्की से
मध्यम बारिश
देखी जा
सकती है।उत्तर
पश्चिम, मध्य
और पूर्वी
भारत के
कुछ हिस्सों
में दिन
और रात
के तापमान
में और
गिरावट आ
सकती है।अगले
24 घंटों के
दौरान, केरल
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है
और कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।तटीय कर्नाटक
में एक
या दो
स्थानों पर
मध्यम बारिश
की संभावना
है।जम्मू-कश्मीर,
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड और लद्दाख क्षेत्र में
कुछ क्षेत्रों
में बर्फ
के साथ
हल्की से
मध्यम बारिश
देखी जा
सकती है।उत्तर
पश्चिम, मध्य
और पूर्वी
भारत के
कुछ हिस्सों
में दिन
और रात
के तापमान
में और
गिरावट आ
सकती है।
Law minister’s remarks are
not an attack on collegium: Ex-CJI UU Lalit
Former CJI Uday Umesh Lalit
retired last week after a short tenure of 74 days. (HT photo/Arvind Yadav)
Bombing suspect arrested
hours after explosion killed six in Turkey
Members of the security
forces stand near the scene after an explosion on busy pedestrian Istiklal
street in Istanbul, Turkey,
PM Modi set to attend G-20
Summit in Indonesia: A 10-point lowdown
Preparations are underway
ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit to attend the 17th G20 Summit
which is to be held from November 14-16, in Bali on Sunday.
‘If MLAs can abandon Uddhav, then…’: Maha BJP
chief on state losing projects
Maharashtra Pradesh BJP
president Chandrashekhar Bawankule.
Now, Elon Musk’s apology
for ‘super slow’ Twitter; and a new feature for firms
FILE PHOTO: Elon Musk
twitter account is seen through Twitter logo in this illustration taken,
Kolkata boy is India's
winner of Doodle for Google 2022 contest
Shlok Mukherjee's doodle -
titled ‘India on the centre stage' - expresses his hopes for India’s scientific
advancements to gain further momentum in the coming years.
Akhtar hits back with
'sensible tweet' jibe after Shami's 'karma' dig
Shami took a sly dig at
Akhtar after the T20 World Cup final
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें