राजीव गांधी हत्याकांड के सभी 6 दोषी रिहा
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा
सीटों पर वोटिंग आज। कांग्रेस और बीजेपी के बीच मानी जा रही कड़ी टक्कर। राज्य में
कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत शनिवार को ईवीएम में कैद होगी। वहीं, इस चुनाव के नतीजे
8 दिसंबर को आएंगे। राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में 75 प्रतिशत मतदान हुआ था।
ये 2012 के विधानसभा चुनावों में 73 प्रतिशत मतदान से ज्यादा था।
इस बार संसद सत्र 7 दिसंबर से
शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा। आमतौर पर नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होने वाला
संसद सत्र गुजरात चुनाव के चलते देरी से शुरू होगा। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक
ऐलान नहीं किया गया है।
देश के औद्योगिक विकास में आई
तेजी, सितंबर में देश के औद्योगिक उत्पादन में 3.1 फीसदी का उछाल आया। इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल
प्रोडेक्शन के ये आंकड़े सांख्यिकी मंत्रालय ने जारी किए हैं। इसे पहले अगस्त में औद्योगिक
उत्पादन नेगेटिव में चला गया था और 18 महीने के सबसे निचले स्तर -0.8 फीसदी पर रहा
था।
रोहित पौडेल बने नेपाल राष्ट्रीय
क्रिकेट टीम के कप्तान
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव
के लिए मतदान की तैयारियां शुरू, सुबह 8 बजे से होगी वोटिंग
तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई
समेत 27 जिलों में स्कूल बंद
हिमाचल प्रदेश: विधानसभा चुनाव
के लिए तैनात किए 30 हजार सुरक्षाकर्मी
यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले-
हमारी सेना ने खेरसॉन शहर पर फिर से कर दिया कब्जा
दिल्ली: एमसीडी चुनाव को लेकर
सुबह 4 बजे तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
हिमाचल प्रदेश: 68 विधानसभा सीटों
के लिए आज सुबह 8 से शुरू होगी वोटिंग
हरियाणा: करनाल में सरपंचों और
पंचों के लिए आज मतदान होगा
ओडिशा: कोरापुट इलाके में दो
माओवादी मारे गए, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस
आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी
श्रीहरिकोटा से आज लॉन्च हो सकता
है निजी स्पेस कंपनी का रॉकेट
तेलंगाना: PM मोदी आज रामागुंडम
में उर्वरक संयंत्र का करेंगे उद्घाटन
TMC मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
गुजरात चुनाव के लिए आज घोषणा
पत्र जारी करेगी कांग्रेस
दिल्ली-एनसीआर की हवा बीते
24 घंटे में बिगड़कर खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। पानी गंदा है: दिल्ली का भूजल
प्रदूषित, इसमें मौजूद हैं आर्सेनिक, फ्लोराइड व लवण, पथरी से लेकर कैंसर तक खतरा.
विशेषज्ञ बताते हैं कि पानी में फ्लोराइड की अधिकता हड्डियों और दांतों को कमजोर कर
देता है। इससे हड्डियां मुड़ने लगती हैं। जोड़ों में दर्द रहता है और थाइराइड की ग्रंथियों
को क्षति पहुंचाता है। वहीं, आर्सेनिक की मात्रा का बढ़ना भी काफी खतरनाक होता है।
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में
जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार को लगाई फटकार। दरअसल, सरकार ने जजों की नियुक्ति
को लेकर कुछ नाम पेंडिंग रखे हुए हैं। कोर्ट के मुताबिक सरकार न तो नामों की नियुक्ति
करती है और न ही अपनी आपत्ति के बारे में बताती है। सरकार के पास 10 नाम भी लंबित हैं,
जिन्हें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दोहराया है। इस बाबत सुप्रीम कोर्ट ने लॉ सेकेट्री
को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
राजीव गांधी हत्याकांड
के सभी
6 दोषियों को रिहाई। सुप्रीम कोर्ट
ने आजीवन
कारावास की
सजा काट
रही नलिनी
श्रीहरन और
आरपी रविचंद्रन
समेत 6 दोषियों
को बरी
करने का
आदेश दिया।
कोर्ट का
आदेश आने
के एक
घंटे बाद
ही उम्रकैद
की सजा
काट रहे
सभी दोषियों
की रिहाई
हो गई।
गौरतलब है
कि सुप्रीम
कोर्ट ने
18 मई को
इसी केस
में दोषी
पेरारिवलन को रिहा करने का
आदेश दिया
था। बाकी
दोषियों ने
भी उसी
आदेश का
हवाला देकर
कोर्ट से
रिहाई की
मांग की
थी।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव
गांधी की
हत्या के
दोषियों की
रिहाई पर
कांग्रेस ने
जताई नाराजगी।
कहा- सुप्रीम
कोर्ट का
पूर्व प्रधानमंत्री
राजीव गांधी
के हत्यारों
को रिहा
करने का
फैसला पूरी
तरह से
अस्वीकार्य, पूरी तरह गलत है।
कांग्रेस सांसद
जयराम रमेश
इसे दुर्भाग्यपूर्ण
बताया और
कहा कि
उच्चतम न्यायालय
ने देश
की भावना
के अनुरूप
कार्य नहीं
किया।
सुप्रीम कोर्ट का
वाराणसी के
ज्ञानवापी परिसर पर बड़ा फैसला,
शिवलिंग जैसी
संरचना और
उसके आसपास
की जगह
को संरक्षित
रखने का
आदेश दिया।
साथ ही,
कोर्ट ने
सभी पक्षों
से तीन
हफ्तों में
हलफनामा दाखिल
करने के
लिए कहा।
मामले की
सुनवाई चीफ
जस्टिस डीवाई
चंद्रचूड़ की बेंच कर रही
थी। गौरतलब
है कि
सुप्रीम कोर्ट
ने 17 मई
को एक
अंतरिम आदेश
पारित करते
हुए वाराणसी
के जिला
मजिस्ट्रेट को ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी
परिसर के
अंदर के
क्षेत्र की
सुरक्षा सुनिश्चित
करने का
निर्देश दिया
था।
हिमाचल प्रदेश की
जनता के
नाम पीएम
नरेंद्र मोदी
ने लिखा
खत, प्रदेश
में फिर
से बीजेपी
की सरकार
लाने की
अपील की।
पीएम मोदी
ने पत्र
में लिखा
है, कमल
को दिया
एक-एक
वोट मेरी
शक्ति बढ़ाएगा।
पीएम मोदी
ने कहा
जब से
हिमाचल में
बीजेपी की
सरकार बनी
है यहां
विकास का
सिलसिला तेज
हो गया
है, इस
सिलसिले को
रुकने नहीं
देना है।
योग गुरु बाबा
रामदेव की
दवा कंपनी
दिव्य फार्मेसी
की पांच
दवाओं के
प्रोडक्शन पर उत्तराखंड सरकार ने
बैन लगाया।
प्रतिबंध की
खबरों के
बीच पतंजलि
ग्रुप की
फार्मा कंपनी
ने इसे
लेकर आयुर्वेद-विरोधी ड्रग
माफिया पर
साजिश का
आरोप लगाया
है। इससे
पहले रिपोर्ट्स
में बताया
गया था
कि उत्तराखंड
सरकार ने
भ्रामक विज्ञापनों
का हवाला
देते हुए
दिव्य फार्मेसी
की पांच
दवाओं के
प्रोडक्शन पर बैन लगा दिया
है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तमिलनाडु दौरे
पर, उन्होंने
यहां डिंडीगुल
के गांधीग्राम
ग्रामीण संस्थान
के 36वें
दीक्षांत समारोह
में संगीत
उस्ताद इलियाराजा
को डॉक्टरेट
की मानद
उपाधि प्रदान
की। इस
दौरान उन्होंने
संबोधन में
कहा कि
महात्मा गांधी
के विचारों
में आज
की कई
चुनौतियों के जवाब हैं। साथ
ही, कहा
कि मैं
आज उन
सभी महान
बुद्धिजीवियों को बधाई देता हूं
जिन्होंने आज अपना पाठ्यक्रम पूरा
किया है
और साथ
ही उनके
माता-पिता
को भी,
जिनके बलिदानों
ने आखिरकार
इसे संभव
बनाया है।
बहुजन समाज पार्टी के नेता इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी पर साधा
निशाना। कहा- आजम खान की बर्बादी में सपा का हाथ, मुश्किल की घड़ी में पार्टी ने नहीं
दिया आजम का साथ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने
विपक्ष पर निशाना साधा और नगर पालिका चुनाव में एकजुट होकर बीएसपी के प्रत्याशियों
को जिताने की अपील की।
एनसीपी विधायक जितेंद्र
आह्वाड को
गिरफ्तार किया
गया। उन्होंने
पुणे के
एक मॉल
में हंगामा
किया था
और मराठी
फिल्म हर
हर महादेव
की स्क्रीनिंग
भी रुकवाई
थी। विरोध
करने पर
उन्होंने एक
दर्शक के
साथ मारपीट
भी की
थी।
महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव
ठाकरे गुट को एक और बड़ा झटका। सांसद गजानन कीर्तिकर एकनाथ शिंदे की खेमे में हुए शामिल।
मुंबई नगर निगम चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा
है। ठाकरे गुट को छोड़कर पाला बदलने वाले सांसदों की संख्या अब 13 हो गई है। तीन राज्यसभा
सांसदों के साथ उद्धव ठाकरे के पास अब नौ सांसद रह गए हैं।
झारखंड में विधानसभा
के बुलाए
गए विशेष
सत्र में
ओबीसी और
अन्य वर्गों
का आरक्षण
बढ़ाने का
प्रस्ताव पारित।
नई आरक्षण
नीति के
तहत OBC कोटे
को 14 से
बढ़ाकर 27 फ़ीसदी
तक किया
गया। वहीं,
अनुसूचित जनजाति
का कोटा
26 से 28 और
अनुसूचित जाति
का कोटा
10 से 12 फ़ीसदी
तक किया
गया है।
राज्य में
कुल आरक्षण
बढ़कर 77 फ़ीसदी
तक पहुंच
गया, जो
कि देश
में सबसे
अधिक है।
हेमंत सोरेन सरकार
ने 1932 आधारित
स्थानीय नीति
और आरक्षण
संशोधन विधेयक
पास किया।
यह विधेयक
झारखंड विधानसभा
के विशेष
सत्र में
पास किया
गया। इसके
अनुसार वह
लोग झारखंड
के स्थानीय
या मूल
निवासी कहे
जाएंगे जिनका
स्वयं या
जिनके पूर्वजों
का नाम
1932 या उससे
पहले के
खतियान में
दर्ज होगा।
सीबीआई व ईडी
की छापेमारी
के दौरान
मनीष सिसोदिया
के घर
से कुछ
नहीं मिलने
की बात
पर तंज
कसते हुए
कहा कि
चारा घोटाले
के मामले
में राष्ट्रीय
जनता दल
के नेता
लालू यादव
के घर
भी छापेमारी
के दौरान
चारा नहीं
मिला था,
क्योंकि वह
चारा खा
गए थे।
इसके बाद
भी वह
जेल गए।
दिल्ली नगर निगम
चुनाव को
लेकर आम
आदमी पार्टी
ने जारी
की 'केजरीवाल
की दस
गारंटी।'AAP के इस वचन पत्र
में कूड़े
का पहाड़
खत्म करने,
पार्किंग की
समस्या का
निदान और
एमसीडी को
भ्रष्टाचार मुक्त एमसीडी जैसे कई
वादे किए
गए हैं।
वचन पत्र
लॉन्च करने
के दौरान
दिल्ली के
सीएम अरविंद
केजरीवाल ने
कहा कि
इस बार
बीजेपी की
20 से भी
कम सीटें
आएंगी।
अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग विवाद
में दिल्ली
के उपमुख्यमंत्री
मनीष सिसोदिया
के हलफनामे
को सुप्रीम
कोर्ट ने
गैरज़रूरी बताया।
कोर्ट ने
केंद्र सरकार
से कहा
कि इसका
जवाब देने
की कोई
ज़रूरत नहीं
है। दरअसल,
सिसोदिया ने
कहा था
कि अधिकारी
उनकी बात
नहीं सुन
रहे। वहीं,
केंद्र के
वकील ने
आरोप लगाया
कि सिर्फ
मीडिया में
प्रचार के
लिए उप
मुख्यमंत्री की तरफ से यह
हलफनामा दाखिल
किया गया
है।
एलन मस्क ने
सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म ट्विटर के दिवालिया होने
की संभावना
जताई है।
ट्विटर पर
नियंत्रण के
बाद कंपनी
के सभी
कर्मचारियों के साथ अपनी पहली
बैठक में
मस्क ने
यह चेतावनी
दी। उन्होंने
कहा कि
कंपनी को
अगले साल
अरबों डॉलर
का नुकसान
हो सकता
है। वहीं,
विशेषज्ञों का भी कहना है
कि ट्विटर
की वित्तीय
स्थिति फिलहाल
अनिश्चित है।
ट्विटर, मेटा के बाद अब अमेजन ने भी छंटनी शुरू कर
दी है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जेमी ज़ांग
ने लिक्डइन पर लिखा कि उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं, एक
पूर्व कर्मचारी ने भी दावा किया है कि पूरी रोबोटिक्स टीम को पिंक स्लिप थाम दी गई
है।पिंक स्लिप देने का मतलब होता है नौकरी से निकाला जाना।
पापुलर टीवी एक्टर
सिद्धांत सूर्यवंशी
का हार्ट
अटैक से
मौत। उन्हें
जिम में
वर्कआउट करते
हुए हार्ट
अटैक आया
था। वह
46 साल के
थे। सिद्धांत
कुसुम, कसौटी
जिंदगी की,
कृष्णा-अर्जुन,
जमीन से
आसमान तक,
क्या दिल
में है,
गृहस्थी जैसे
टीवी शोज
में काम
कर चुके
थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन
फर्नांडीस को दिल्ली कोर्ट से
बड़ी राहत,
कोर्ट ने
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस
में उनकी
जमानत याचिका
मंजूर कर
ली। फिलहाल
एक्ट्रेस अंतरिम
जमानत पर
ही रहेंगी।
फैसला 15 नवंबर
को आ
सकता है।
जम्मू-कश्मीर के
शोपियां के
कापरेन इलाके
में सुरक्षाबलों
और आतंकवादियों
के बीच
एनकाउंटर। जैश-ए-मोहम्मद का
एक आतंकी
ढेर। आतंकियों
के छिपे
होने की
सूचना मिलने
पर सेना
और पुलिस
ने संयुक्त
अभियान चलाया
है। सुरक्षाबलों
का सर्च
ऑपरेशन अब
भी जारी
है।
Delhi AIIMS: एम्स इमरजेंसी व
आईसीयू में
रहेगी 24 घंटे
नजर, मरीजों
को नहीं
करना होगा
इंतजार. एम्स
निदेशक ने
कर्मचारियों के स्वास्थ्य सेवाओं में
सुधार करने
का फैसला
लिया है।
एक जनवरी
से इस
दिशा में
काफी बदलाव
होगा जिसे
31 दिसंबर तक पूरा कर लिया
जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो
बाइडेन 14 नवंबर को इंडोनेशिया के
बाली में
चीनी राष्ट्रपति
शी जिनपिंग
से मुलाकात
करेंगे। व्हाइट
हाउस के
मुताबिक, दोनों
नेता अमेरिका
और चीन
के बीच
कम्युनिकेशन बनाए रखने और रिश्तों
को गहरा
करने के
प्रयासों पर
चर्चा करेंगे।
केंद्रीय बलों ने
टैटू के
कारण भर्ती
के लिए
किया अनफिट,
पहुंचा हाईकोर्ट.
याचिकाकर्ता का कहना है कि
वह लेजर
सर्जरी के
माध्यम से
टैटू को
हटाने के
लिए तैयार
है। चिकित्सा
जांच में
टैटू के
अतिरिक्त उसमें
अन्य कोई
कमी नहीं
पाई गई
है।
शैतान शहादत: masuri Ghaziabad मदरसे में छुट्टी
के बाद
मौलवी करता
था छात्रा
से दुष्कर्म,
देता था
मोबाइल दिलाने
का झांसा.
पुलिस ने
बताया कि
जिस स्कूल
में दुष्कर्म
किया गया,
उसी इमारत
में मदरसा
भी चलता
है, जो
2014 से संचालित
है। लोगों
ने बताया
कि आरोपी
शहादत मौलवी
भी है।
अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति
परीक्षा- 2022: प्रवेश पत्र जारी, विद्यार्थी
ऐसे करें
डाउनलोड, पहला
चरण कल.
जिन अभ्यर्थियों
को मोबाइल
पर एसएमएस
से भेजा
गया लिंक
प्राप्त नहीं
हुआ है
या प्रवेश
पत्र डाउनलोड
करने में
असुविधा हो
रही है,
तो घबराएं
नहीं। इस
दिए गए
लिंक https://bit.ly/amc-2022 पर जाकर
आप अपना
प्रवेश पत्र
डाउनलोड कर
सकते हैं।
UP News: फतेहपुर डिपो की
बस और
ट्रैक्टर ट्राली
में टक्कर,
एक यात्री
की मौत,
22 घायल. थानाध्यक्ष
जगदीश यादव
ने बताया
कि मामले
की सूचना
मिलने पर
पुलिस घायलों
को लेकर
एंबुलेंस से
अस्पताल पहुंची,
जहां से
गंभीर घायलों
को जिला
अस्पताल भिजवाया
गया। तहरीर
मिलने के
बाद आगे
की कार्रवाई
की जाएगी।
एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप
में भारतीय
महिला मुक्केबाजों
ने स्वर्णिम
प्रदर्शन करते
हुए चार
स्वर्ण , एक
रजत और
दो कांस्य
सहित कुल
सात पदक
जीते। परवीन,
लवलीना बोरगोहाईं
स्वीटी बोरा
और आल्फिया
पठान ने
स्वर्ण पदक
देश के
नाम किया।
आज शिव
थापा सहित
5 भारतीय पुरुष
मुक्केबाज़ फाइनल मे खेलेंगे।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी
(MCC) ने नीट
यूजी काउंसलिंग
2022 के दूसरे
दौर की
सीट अलॉटमेंट
रिजल्ट की
तारीख रिशेड्यूल
किया। इसके
अनुसार, नीट
यूजी दूसरे
दौर का
रिजल्ट अब
14 नवंबर, 2022 को जारी किया जाएगा।
जबकि अलॉटेड
कॉलेज में
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के
रिपोर्टिंग करने की शुरुआत 15 नवंबर
से होगी।
राजस्थान सरकार ने
प्रदेश में
बढ़ते कोचिंग
माफिया पर
नकेल कसने
के लिए
गाइडलाइन जारी
की। इसके
तहत प्रदेशभर
में कोचिंग
निगरानी समिति
का गठन
किया जाएगा।
स्टूडेंट्स की शिकायत के लिए
ऑनलाइन पोर्टल
भी बनाया
जाएगा। जिसकी
निगरानी मुख्यमंत्री
स्तर पर
की जाएगी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु
और आंध्र
प्रदेश के
दक्षिणी तट
के कुछ
हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
हुई।आंतरिक तमिलनाडु और राजस्थान में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण-पश्चिम उत्तर
प्रदेश और
तटीय आंध्र
प्रदेश में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।पंजाब,
हरियाणा, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश,
दिल्ली और
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में न्यूनतम
तापमान में
दो से
तीन डिग्री
की गिरावट
आई है।अगले
24 घंटों के
दौरान, तटीय
तमिलनाडु और
आंध्र प्रदेश
के दक्षिणी
तट पर
मध्यम से
भारी बारिश
हो सकती
है और
कुछ स्थानों
पर बहुत
भारी बारिश
हो सकती
है।आंतरिक तमिलनाडु और केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
और तटीय
कर्नाटक में
एक या
दो मध्यम
बारिश के
साथ हल्की
बारिश हो
सकती है।लक्षद्वीप
में 24 से
48 घंटे के
बाद बारिश
की तीव्रता
बढ़ सकती
है।देश के
उत्तर पश्चिमी
और मध्य
भागों में
दिन और
रात के
तापमान में
और गिरावट
आ सकती
है।
PM unveils 108-feet bronze statue of Bengaluru founder
'Nadaprabhu' Kempegowda
Clearing Delhi's landfill sites, ending corruption in MCD
among AAP's 10 guarantees for municipal polls
Those who have warrants issued in their names can't give
guarantees: BJP on AAP's MCD poll promises
Virat Kohli promises team will get better from here on
Record cash, liquor seized as Himachal Pradesh, Gujarat go
to polls: EC
Modi pays tributes to Kanaka Dasa on his jayanti, flags off
Vande Bharat Express
MCD poll: Kejriwal, Rajendra Pal Gautam, Harbhajan Singh
among AAP's star campaigners
Aaditya takes part in Bharat Jodo Yatra, marches along with
Rahul in Maha's Hingoli
Road projects worth around Rs 3 lakh crore to be completed
in NE by 2024: Gadkari
TV actor Siddhaanth Surryavanshi of
AAP releases first list of 134 candidates for Delhi civic
polls
Rajiv Gandhi assassination case: SC orders release of 6
convicts serving life sentence
'Withholding names is not acceptable', SC notice to Centre
on delay in judges' appointment
SC decision to free killers of ex-PM Rajiv Gandhi totally
unacceptable, completely erroneous: Cong
SC extends till further order protection of 'Shivling' area
at Gyanvapi mosque complex
PM unveils 108-feet bronze statue of Bengaluru founder
'Nadaprabhu' Kempegowda
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें