तेजस्वी - ओवैसी के बीच जुबानी जंग
अमेरिका तक छठ की छठा! देखें, वहां कैसे मना पर्व. छठ पूजा के अवसर पर न्यू जर्सी, टेक्सास और मैसाचुसेट्स सहित यूनाइटेड स्टेट के कई स्थानों में बड़ी संख्या
मोरबी हादसा: मरम्मत
कार्य के
बाद चार
दिन पहले
ही जनता
के लिए
खोला गया
था पुलगुजरात
के मोरबी
में माच्छू
नदी पर
बने केबल
पुल के
रविवार शाम
टूट जाने
से कम
से कम
60 लोगों की
मौत हो
गई। एक
निजी कंपनी
द्वारा सात
महीने तक
पुल का
मरम्मत कार्य
करने के
बाद इसे
चार दिन
पहले ही
जनता के
लिए फिर
से खोला
गया था।
हालांकि पुल
को नगरपालिका
का ‘‘फिटनेस
प्रमाणपत्र’’ अभी नहीं मिला था।
यह जानकारी
एक अधिकारी
ने दी।
मोरबी शहर
में एक
सदी से
भी ज्यादा
पुराना पुल
शाम करीब
साढ़े छह
बजे लोगों
से खचाखच
भर गया।मोरबी
नगर पालिका
के मुख्य
अधिकारी संदीपसिंह
जाला ने
कहा, ‘‘पुल
को 15 साल
के लिए
संचालन और
रखरखाव के
लिए ओरेवा
कंपनी को
दिया गया
था। इस
साल मार्च
में, इसे
मरम्मत के
लिए जनता
के लिए
बंद कर
दिया गया
था। 26 अक्टूबर
को गुजराती
नववर्ष दिवस
पर मरम्मत
के बाद
इसे फिर
से खोल
दिया गया
था।’’ उन्होंने
कहा, "मरम्मत कार्य पूरा होने
के बाद
इसे जनता
के लिए
खोल दिया
गया था।
हालांकि स्थानीय
नगरपालिका ने अभी तक (मरम्मत
कार्य के
बाद) कोई
फिटनेस प्रमाण
पत्र जारी
नहीं किया
था।’’
कुछ युवकों ने पुल हिलाया, कर्मचारियों
को
बताया
लेकिन
उन्होंने
ध्यान
नहीं
दिया:
व्यक्ति
का
दावाअहमदाबाद
के
रहने
वाले
विजय
गोस्वामी
और
उनके
परिवार
के
लोग
मोरबी
में
हुए
पुल
हादसे
में
बाल-बाल
बच
गए।
गोस्वामी
पूरे
परिवार
के
साथ
रविवार
को
हुए
भीषण
हादसे
से
कुछ
घंटे
पहले
ही
पुल
पर
गए
थे,
लेकिन
युवकों
द्वारा
केबल
पुल
हिलाए
जाने
के
कारण
वह
नीचे
उतर
आए।
हालांकि,
कुछ
घंटों
बाद
उनका
डर
सही
साबित
हुआ
और
पर्यटकों
के
लिए
आकर्षण
का
केन्द्र
मच्छु
नदी
पर
बना
केबल
पुल
शाम
करीब
साढ़े
छह
बजे
टूट
गया।
गुजरात हादसा: राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी ने दुख जताया, कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधागुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम अन्य नेताओं ने रविवार को दुख जताया है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव मदद करने को कहा है। लेकिन, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और रणदीप सुरजेवाला ने इसे ‘‘मानव निर्मित त्रासदी बताया।’’कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को पूछा कि क्या गुजरात के मोरबी जिले में माच्छू नदी पर बने केबल पुल का गिरना दैवीय घटना है या धोखाधड़ी का कृत्य। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उसी वाक्य को दोहरा रहे थे जिसे उन्होंने 31 मार्च, 2016 को कोलकाता में विवेकानंद रोड फ्लाईओवर गिरने के बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर कटाक्ष करते हुए एक रैली में इस्तेमाल किया था। उस घटना में भ्री कई लोग मारे गए थे।
मोरबी हादसे को लेकर मामला दर्ज, आईजीपी के नेतृत्व में
होगी
जांच
गुजरात: मोरबी हादसे में अब तक 141 की मौत
छठ के आखिरी दिन उगते सूर्य को दिया जा रहा अर्घ्य
PM मोदी,
राष्ट्रपति
मुर्मू
ने
मोरबी
हादसे
पर
शोक
जताया
छठ के आखिरी दिन उगते सूर्य को दिया जा रहा अर्घ्य
ब्राजील राष्ट्रपति चुनाव:
लूला
डी
सिल्वा
ने
बोल्सोनारो
को
हराया
Gujarat: मोरबी
हादसे
के
बाद
CM भूपेंद्र
पटेल
ने
समीक्षा
बैठक
की
मोरबी हादसा: मरने वालों की संख्या 100 के पार
पोलैंड के विदेश मंत्री ने मोरबी हादसे पर शोक जताया
गुजरात: PM मोदी आज मोरबी पहुंच सकते हैं
मोरबी हादसा: गुजरात के गृहमंत्री हर्ष
संघवी
ने
घटनास्थल
का
जायजा
लिया
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा- मोरबी मामले में केस दर्ज
मोरबी हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन
में
NDRF, SDRF की 3 टीमें जुटी
सोमालिया: मोगादिशू में
बम
विस्फोट
में
मृतकों
की
संख्या
बढ़कर
100 हुई
मोरबी हादसा: कांग्रेस की परिवर्तन
संकल्प
यात्रा
एक
दिन
के
लिए
रद्द
मोरबी हादसा: मुख्यमंत्री भूपेंद्र
पटेल
ने
अस्पताल
में
घायलों
से
मुलाकात
की.
अमरावती में एक दो मंजिला इमारत के ढहने से 5 लोगों की
मौत
गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग
मच्छु
नदी
में
गिर
गए।
इस
हादसे
में
100 लोगों
की
मौत
हो
गई
है।
70 से
ज्यादा
लोग
घायल
हुए
हैं।
100 लोगों
की
तलाश
जारी
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
ब्रिज
री
क्षमता
करीब
100 लोगों
की
थी
लेकिन
रविवार
को
इस
पर
करीब
500 लोग
जमा
थे।
यही
हादसे
की
वजह
बना।
प्रदेश
सरकार
ने
हादसे
की
जांच
के
लिए
पांच
सदस्यीय
विशेष
जांच
दल
का
गठन
किया
है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के वडोदरा में देश के पहले एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी। इसमें भारतीय वायुसेना के लिए C-295 मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे। विमान का निर्माण यूरोपीय एयरोस्पेस कंपनी एयरबस और टाटा समूह मिलकर करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारत की एक बड़ी छलांग है। मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब के मंत्र पर आगे बढ़ रहा भारत।
सुप्रीम कोर्ट में आज करीब 240 जनहित
याचिकाओं
पर
होगी
सुनवाई।
इसमें
नागरिकता
संशोधन
अधिनियम
(CAA) की
संवैधानिक
वैधता
को
चुनौती
देने
वाली
याचिका
भी
शामिल
है।
सीजेआई
यूयू
ललित,
जस्टिस
एस.
रवींद्र
भट
और
जस्टिस
बेला
एम.
त्रिवेदी
की
पीठ
के
समक्ष
केवल
सीएए
के
मुद्दे
पर
आज
232 याचिकाएं
सुनवाई
के
लिए
सूचीबद्ध
है,
जिनमें
ज्यादातर
जनहित
याचिकाएं
हैं।
ब्राजील में राष्ट्रपति पद के चुनाव
में
वामपंथी
वर्कर्स
पार्टी
के
नेता
लुइज
इनासियो
लूला
दा
सिल्वा
ने
मारी
बाज़ी।
उन्होंने
मौजूदा
राष्ट्रपति
जैर
बोल्सनारो
को
हरा
दिया
है।
लूला
ने
बोल्सनारो
के
49 फीसद
वोटों
की
तुलना
में
50 फीसद
वोट
पाकर
चुनाव
जीत
लिया
है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.
चंद्रशेखर
राव
ने
बीजेपी
पर
अपने
विधायकों
को
खरीदने
का
आरोप
लगाया।
उन्होंने
रविवार
को
बीजेपी
पर
हमला
बोलते
हुए
कहा-
दिल्ली
के
दलाल
हमारे
विधायकों
को
रिश्वत
देकर
खरीदने
का
काम
कर
रहे
हैं।
तेलंगाना
के
एक
फार्म
हाउस
में
हमारे
4 विधायकों
को
100 करोड़
रुपए
की
पेशकश
की
गई,
लेकिन
KCR के
विधायक
बिकने
वाले
नहीं
हैं।
राव
ने
कहा
कि
हमारी
सरकार
को
गिराने
के
लिए
बीजेपी
हमारे
20-30 विधायकों
को
खरीदने
की
कोशिश
कर
रही
है।
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन
के
खिलाफ
प्रवर्तन
निदेशालय
ने
कोर्ट
में
शिकायत
दी।
ईडी
का
कहना
है
कि
सत्येंद्र
जैन
को
तिहाड़
जेल
में
कई
तरह
की
सुविधाएं
मिल
रही
हैं।
ईडी
ने
कहा
कि
कोर्ट
के
आदेश
का
उल्लंघन
कर
सत्येंद्र
जैन
के
लिए
रोजाना
उनके
घर
से
खाना
मंगाया
जाता
है।
उनकी
पत्नी
पूनम
जैन
अक्सर
उनसे
मिलने
सेल
में
आती
हैं।
केस
के
अन्य
आरोपियों
के
साथ
वह
अपनी
सेल
में
घंटों
मीटिंग
करते
हैं।
यह
केस
की
जांच
के
लिए
सही
नहीं
है।
गौरतलब
है
कि
ईडी
ने
सत्येंद्र
जैन
को
मनी
लॉन्ड्रिंग
केस
में
30 मई
को
गिरफ्तार
किया
था।
वे
154 दिन
से
तिहाड़
जेल
में
हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान
खान
के
'हकीकी
आजादी
मार्च'
के
दौरान
एक
न्यूज
चैनल
की
रिपोर्टर
की
कंटेनर
से
कुचलकर
मौत
हो
गई।
इस
हादसे
के
बाद
इमरान
खान
ने
मार्च
को
रोकने
का
ऐलान
किया।
पत्रकार
की
पुष्टि
सदफ
नईम
के
तौर
पर
हुई
है
जो
पाकिस्तानी
न्यूज
चैनल
'चैनल
5' के
लिए
काम
करती
थीं।
यह
मार्च
तीसरे
दिन
ही
गुजरांवाला
पहुंचने
वाला
था।
हालांकि,
अब
सोमवार
को
यह
यहां
पहुंचेगा।
1. उत्तर
प्रदेश
पावर
कॉर्पोरेशन
लिमिटेड
(UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों
के
लिए
वैकेंसी
निकाली
है।उम्मीदवार
www.upenergy.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को
30 नवंबर
तक
एप्लीकेशन
फीस
जमा
करने
की
सुविधा
दी
गई
है।
. राजस्थान
लोक
सेवा
आयोग
की
ओर
से
निकाली
गई
हैल्थ
डिपार्टमेन्ट
में
फूड
सेफ्टी
ऑफिसर
के
कुल
200 पदों
पर
भर्ती
के
लिए
एक
नवम्बर
से
अप्लाई
कर
सकेंगे।
अप्लाई
करने
की
अंतिम
तारीख
30 नवंबर
2022 है।
हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स
में
भी
तेजी।
वहीं,
पिछले
कारोबारी
सत्र
में
बढ़त
के
साथ
बंद
हुए
थे
सेंसेक्स
और
निफ्टी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी और कांग्रेस में
शुरू
हुई
जुबानी
जंग।
बीजेपी
नेता
कमल
पटेल
ने
भारत
जोड़ो यात्रा
पर सवाल
उठाए थे,
कहा था
कि पहले
कांग्रेसी खुद को जोड़ लें।
कांग्रेस विधायक
कुणाल चौधरी
ने उनपर
पलटवार करते
हुए राहुल
गांधी की
तुलना भगवान
राम से
की। कहा-
जिस तरह
भगवान राम
ने वनवास
के दौरान
दलित शोषित
और वंचितों
को जोड़ने
का काम
किया था।
उसी तरह
राहुल गांधी
भी भारत
जोड़ो यात्रा
के माध्यम
से दलितों
शोषित शोषित
और वंचितों
को जोड़ने
का काम
कर रहे
हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने गुजरात
के वडोदरा
में C-295 परिवहन विमान निर्माण संयंत्र
की आधारशिला
रखी। उन्होंने
वडोदरा में
जनसभा को
संबोधित भी
किया। कहा
कि- मेक
इन इंडिया,
मेक फॉर
ग्लोब के
इस मंत्र
पर आगे
बढ़ता भारत
आज अपने
सामर्थ्य को
और आगे
बढ़ा रहा
है। अब
भारत परिवहन
विमान का
भी बहुत
बड़ा निर्माता
बनेगा और
दुनिया के
बड़े यात्री
विमान भी
भारत में
बनेंगे।
तेजस्वी यादव और
असदुद्दीन ओवैसी के बीच जुबानी
जंग
आरजेडी नेता और
डिप्टी सीएम
तेजस्वी यादव
और AIMIM प्रमुख
असदुद्दीन ओवैसी के बीच शुरू
हुई जुबानी
जंग। दरअसल,
बिहार के
मोकामा और
गोपालगंज विधानसभा
क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे
हैं। तेजस्वी
यादव ने
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम
को बीजेपी
की बी
टीम कहा
था। ओवैसी
ने पलटवार
करते हुए
कहा कि
RJD ने गाली
देने वाले
नीतीश कुमार
को गले
लगा लिया।
पंजाबी गायक और
कांग्रेस नेता
सिद्धू मूसेवाला
के पिता
बलकौर सिंह
पिता का
पंजाब सरकार
को अल्टीमेटम।
उन्होंने एक
सभा के
दौरान कहा
कि मूसेवाला
की हत्या
हुए 5 महीने
का समय
हो चुका
है, लेकिन
सरकार से
इंसाफ नहीं
मिल रहा।
एक महीने
में इंसाफ
चाहिए वर्ना
देश छोड़
दूंगा, बेटे
के कत्ल
की FIR भी
वापस लेने
की बात
कही।
ED ने तिहाड़ जेल
में बंद
आम आदमी
पार्टी के
मंत्री सत्येंद्र
जैन के
रहन-सहन
पर कोर्ट
से शिकायत
की। सत्येंद्र
जैन के
ऐशो आराम
की सीसीटीवी
फुटेज कोर्ट
में सौंपी।
शिकायत में
ED ने बताया
कि तिहाड़
जेल में
सत्येंद्र जैन को हेड मसाज,
फुट मसाज
और बैक
मसाज जैसी
तमाम सुविधाएं
मुहैया हो
रही है।
दिल्ली महिला आयोग
की चेयरपर्सन
स्वाति मालीवाल
का दावा,
उन्हें धमका
रहे डेरा
सच्चा सौदा
के प्रमुख
राम रहीम
के अनुयायी।
मालीवाल ने
कुछ आपत्तिजनक
मैसेज भी
सोशल मीडिया
पर शेयर
किए हैं।
जिसमें मालीवाल
के लिए
अपशब्दों का
प्रयोग भी
किया गया
है। दरअसल,
हाल ही
में स्वाति
ने पीएम
मोदी को
पत्र लिखकर
पैरोल नियमों
में बदलाव
की मांग
की थी।
देश के दो
राज्यों में
हिंदी में
मेडिकल की
पढ़ाई की
शुरुआत होने
के बाद
अब मराठी
में भी
एमबीबीएस करवाया
जाएगा। महाराष्ट्र
सरकार ने
इसका ऐलान
किया है।
राज्य सरकार
ने कहा
कि वह
अगले साल
से मराठी
में Medical Education की शुरुआत
करेगी। राज्य
के मेडिकल
एजुकेशन मंत्री
गिरीश ने
कहा कि
इस फैसले
से महाराष्ट्र
के ग्रामीण
हिस्सों के
स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी।
गुजरात में यूनिफॉर्म
सिविल कोड
को लेकर
अरविंद केजरीवाल
का बीजेपी
पर निशाना।
कहा -बीजेपी
ने उत्तराखंड
के चुनाव
के पहले
एक समिति
बना दी।
उत्तराखंड का चुनाव जीतने के
बाद अब
वह समिति
अपने घर
चली गई।
अब गुजरात
चुनाव के
3 दिन पहले
एक समिति
बनाई, अब
यह भी
चुनाव के
बाद अपने
घर चली
जाएगी। उन्होंने
कहा कि
मध्य प्रदेश
या उत्तर
प्रदेश में
क्यों नहीं
बनाते यह
समिति?
आजम खान के
बचाव में
उतरे समाजवादी
पार्टी के
प्रमुख अखिलेश
यादव। कहा-
बीजेपी सरकार
का मुख्य
लक्ष्य रामपुर
के समाजवादी
नेता मोहम्मद
आजम खान
हैं। अखिलेश
यादव ने
बीजेपी पर
निशाना साधते
हुए कहा
कि आजम
खान सरकार
की नजरों
में खटकने
लगे हैं
क्योंकि वह
सांप्रदायिक ताकतों के कट्टर विरोधी
हैं और
लोकतंत्र और
समाजवाद के
लिए प्रतिबद्ध
हैं।
वाराणसी में महापौर
पद के
लिए 25 से
अधिक दावेदारों
ने अपनी
पैरवी वाराणसी
से लेकर
दिल्ली तक
शुरू कर
दी है।
इनमें कई
मंत्री और
विधायक अपने
परिजनों के
लिए टिकट
की कवायद
में जुटे
हैं।
वाराणसी में आज
राष्ट्रीय एकता दौड़, मंत्री स्वतंत्र
देव सिंह
दिखाएंगे हरी
झंडी. राष्ट्रीय
एकता दौड़
सुबह 7.30 बजे से सिगरा स्टेडियम
से शुरू
होकर मलदहिया
स्थित पटेल
स्मारक पर
समाप्त होगी।
इसमें करीब
एक हजार
लोग हिस्सा
लेंगे। प्रदेश
के जल
शक्ति और
वाराणसी मंडल
के प्रभारी
मंत्री स्वतंत्र
देव सिंह
इसे हरी
झंडी दिखाएंगे।
सूर्योपासना का चार
दिनी महापर्व
भगवान भाष्कर
को अर्घ्य
देने के
बाद सोमवार
को संपन्न
हो गया।
उगते सूर्य
को अर्घ्य
देने के
लिए गंगा,
यमुना, संगम,
अरैल और
बलुआ घाट
पर हजारों
की भीड़
उमड पड़ी।
सूर्य की
लालिमा दिखते
ही घाटों
पर गगन
भेदी जयकारे
लगने लगे।
और पढ़ें
यूपीपीएससी : अभ्यर्थन वापसी
की जगह
वेटिंग लिस्ट
जारी करे
आयोग, अभ्यर्थियों
ने दिया
सुझाव.आयोग
ने आरओ/एआरओ-2021 की
परीक्षा में
शामिल उन
अभ्यर्थियों से अभ्यर्थन वापसी के
लिए आवेदन
मांगे हैं,
जिनका चयन
किसी दूसरी
परीक्षा के
तहत उच्च
पदों पर
हो चुका
है और
वे आरओ/एआरओ परीक्षा
में अपना
अभ्यर्थन नहीं
रखना चाहते
हैं।
आयुष्मान भारत योजना
के तहत
देश के
कुल 15.88 करोड़ लोग पंजीकृत हो
चुके हैं।
इनमें से
3.61 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज
भी मिल
चुका है।
पिछले 4 साल
में इलाज
पर कुल
45,781 करोड़ रुपये खर्च किए जा
चुके हैं।
और पढ़ें
धान की फसल
की कटाई
के बाद
अवशेष के
रूप में
बचने वाली
पराली एक
बड़ी समस्या
बन चुकी
है। इसके
जलाने से
पूरा देश
ही आसमान
में छाए
स्मॉग की
समस्या को
कई बार
झेल चुका
है। इसी
के चलते
अब पराली
जलाने को
प्रतिबंधित किया जा चुका है।
धमाकों से दहला
सोमालिया, कम से कम 100 लोगों
की मौत।
राजधानी मोगादिशू
में शिक्षा
मंत्रालय के
बाहर यह
धमाका हुआ।
सोमालिया के
राष्ट्रपति हसन शेख ने एक
बयान में
घटना की
पुष्टि करते
हुए 300 लोगों
के घायल
होने की
जानकारी दी।
शनिवार को
हुए इस
हमले की
अभी तक
किसी भी
आतंकी संगठन
ने जिम्मेदारी
नहीं ली
है।
साउथ कोरिया की
राजधानी सियोल
में हैलोवीन
उत्सव के
दौरान मची
भगदड़ में
मरने वालों
की संख्या
151 हुई। मरने
वालों में
19 विदेश नागरिक
भी शामिल।
2 हजार से
ज्यादा लोग
लापता बताए
जा रहे
हैं। पुलिस
ने बताया
कि संकरी
गली में
लाखों लोगों
के जमा
होने के
बाद भगदड़
मची। इस
दौरान कम
से कम
50 लोगों को
कार्डियक अरेस्ट
भी आया।
बेंगलुरु की दिग्गज
ऑनलाइन एजुकेशन
कपंनी बायजू
फिर से
एक बार
सुर्खियों में है। केरल के
तिरुवनंतपुरम में बड़े पैमाने में
छंटनी की
खबर सामने
आने के
बाद अब
अपने गृह
शहर में
ही इसी
तरह के
आरोपों का
सामना कर
रही है।
कर्नाटक के
राज्य आईटी/आईटीएस कर्मचारी
संघ यानी
केआईटीयू का
कहना है
कि बायजू
अपने बेंगलुरु
मुख्यालय में
कर्मचारियों की छंटनी कर रहा
है। बायजू
के कर्मचारी
इस्तीफा नहीं
देना चाहते
हैं लेकिन
उन्हें मजबूर
किया जा
रहा है।
सोशल मीडिया कंपनी
ट्विटर पर
नियंत्रण के
बाद टेस्ला
के सीईओ
एलन मस्क
ने ट्विटर
के कर्मचारियों
की छंटनी
का आदेश
भी दे
दिया है।
उन्होंने प्रबंधन
से कहा
है कि
इस प्रक्रिया
के दौरान
जिन कर्मचारियों
को कंपनी
से बाहर
किया जाना
है, उनकी
सूची तैयार
की जाए।
साथ ही
उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म
ट्विटर की
नीतियों में
बदलाव करने
के लिए
भी कहा
है।
अगले 24 घंटों के
दौरान, दक्षिण
तटीय आंध्र
प्रदेश, तटीय
तमिलनाडु और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह पर
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।तमिलनाडु,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक और
केरल के
शेष हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।1
नवंबर से
जम्मू कश्मीर,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
और हिमपात
होगा। उसके
दो या
तीन दिन
बाद बारिश
और बर्फबारी
की गतिविधियां
तेज हो
जाएंगी तथा
अधिक स्थानों
पर फैल
जाएगी।दिल्ली और एनसीआर का एक्यूआई
बेहद खराब
से गंभीर
श्रेणी में
रह सकता
है।
Uttarakhand: Fire at candy factory located on premises of
resort linked to Ankita Bhandari murder
Gujarat bridge collapse: PM speaks with CM, calls for urgent
mobilisation of rescue teams
Sans Covid curbs, thousands throng ghats in Delhi for Chhath
Puja
BJP trying to buy 20-30 TRS MLAs, topple government, alleges
Telangana CM
Noida Police bans drone use till Nov 2 in view of Prez
Murmu's scheduled visit
Odisha Bypoll: BJD accuses Union Minister Tudu of violating
model code of conduct
Countdown to defeat of Khattar govt will begin from Adampur:
Hooda
Launch of C-295 transport aircraft manufacturing facility in
Vadodara a milestone in India's defence sector: Rajnath Singh
ISRO eyes next generation launch vehicle for heavier
payloads
CJI asks law graduates to have compassion for mankind
Net, social media new toolkits of terrorists: India
Will campaign for BJP in Bihar by-polls: Chirag Paswan
Real life Halloween horror in Seoul: 120 dead, 150 hurt
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें