सिसोदिया को नार्को टेस्ट की चुनौती
प्रधानमंत्री सबसे पहले रक्षा
प्रदर्शनी में शामिल होंगे। यह आयोजन भारतीय रक्षा विनिर्माण कौशल के व्यापक दायरे
और पैमाने का प्रदर्शन करेगा। इसमें एक इंडिया पवेलियन और दस स्टेट पवेलियन होंगे।
इंडिया पवेलियन में, प्रधानमंत्री हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा डिजाइन
किए गए स्वदेशी ट्रेनर विमान- एचटीटी-40 का अनावरण करेंगे।
कटरा-बनिहाल खंड
पर संगलदान
और सुंबर
स्टेशनों के
बीच चौथी
सबसे लंबी
सुरंग (10.2 किमी) T-48 का ब्रेकथ्रू पूरा
हो गया
है, जो
राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना
पर हासिल
की गई
एक और
उल्लेखनीय उपलब्धि है, ये देश
की चौथी
सबसे लंबी
रेल परिवहन
सुरंग है,
ये रेल
विभाग की
बड़ी कामयाबी
मानी जा
रही है।
अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया
में रहने वाले कनाडा के एक नागरिक को 2013 व 2014 में कई कनाडाई और अमेरिकियों को सीरिया
में इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल होने में मदद करने के मामले में 20 साल की सजा सुनाई
गई है। अमेरिकी अटॉर्नी रैंडी ग्रोसमैन ने सोमवार को एक बयान में बताया कि अब्दुल्लाही
अहमद अब्दुल्लाही ने सीरिया में लोगों के अपहरण और हत्या सहित ‘‘आतंकवाद के हिंसक कृत्यों’’ के लिए सीधे तौर पर धन मुहैया
करवाया। अब्दुल्लाही ने ‘प्ली एग्रीमेंट’ में स्वीकार किया कि उसने सैन डिएगो के निवासी डगलस मैकऑथर
मैक्केन को आईएस में शामिल होने में मदद की थी। मैक्केन सीरिया में 2014 में सीरियाई
विपक्षी बलों के खिलाफ आईएस लड़ाकों के साथ लड़ते हुए मारा गया था। ‘प्ली एग्रीमेंट
अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच समझौता होता है।
यूक्रेन के कीव
में ड्रोन
हमले में
4 की मौतयूक्रेन
की राजधानी
कीव में
विस्फोटकों से लदे ड्रोन के
हमले में
कम से
कम चार
लोगों की
मौत हो
गई। वहीं
यूक्रेन के
मायकोलाइव में एक रूसी मिसाइल
ने एक
अपार्टमेंट को निशाना बना है।
इस हमले
में भी
कई लोगों
के मरने
की आशंका
है।
महसा अमीनी की
मौत के
चार हफ़्ते
बीत चुके
हैं और
इस दौरान
ईरान ने
हाल के
सालों में
अब तक
के सबसे
बड़े सरकार
विरोधी प्रदर्शनों
का सामना
किया है.इन विरोध
प्रदर्शनों को ईरान की धार्मिक
सत्ता के
लिए बड़े
ख़तरे के
रूप में
देखा जा
रहा है.
सरकार ने
इसे दबाने
के लिए
अपनी पूरा
ताक़त झोंक
दी है.अतीत में
किसी मुद्दे
पर लोगों
को, ख़ास
तौर पर
देश की
नौजवान पीढ़ी
को, जिसमें
लड़के-लड़कियां
दोनों शामिल
हों, इस
तरह से
आंदोलित होते
नहीं देखा
गया था.ये वो
नौजवान पीढ़ी
है जिनके
पूर्वज ईरान
की व्यवस्था
में बदलाव
की नाकाम
कोशिशें हार
चुके थे.सोशल मीडिया
पर ईरान
के विरोध
प्रदर्शन से
जुड़े ऐसे
वीडियो भरे
पड़े हैं
जिनमें देश
के सुप्रीम
लीडर आयातुल्लाह
अली ख़ामेनेई
की तस्वीरों
को जलाते
हुए देखा
जा सकता
है.
हैदराबाद के बंजारा
हिल्स इलाके
में 4 साल
की एक
बच्ची का
उसके प्रिंसिपल
के ड्राइवर
ने कथित
तौर पर
यौन उत्पीड़न
किया है।
घटना एक
निजी स्कूल
की है,
जहां बच्ची
लोअर किंडरगार्टन
की छात्रा
थी। पुलिस
ने कहा
कि ड्राइवर
क्लास रूम
में आता
रहता था
और बच्चों
को परेशान
करता था,
पुलिस ने
कहा कि
कई बच्चे
उससे डरते
थे।
कांग्रेस के नए
अध्यक्ष का
नाम आज
फाइनल हो
जाएगा। अध्यक्ष
पद के
लिए हुए
चुनाव का
आज रिजल्ट
आएगा, जहां
शशि थरूर
और मल्लिकार्जुन
खड़गे मैदान
में हैं।
बता दें
कि चुनाव
के लिए
देश भर
में 36 मतदान
केंद्र बनाए
गए थे
जिनमें 67 बूथ थे।
जम्मू कश्मीर के
शोपियां में
सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़,
एक हाइब्रिड
आतंकी मारा
गया
कोलकाता: मोमिनपुर हिंसा
मामले में
गृह मंत्रालय
ने जांच
NIA को सौंपी
फ्रांस के राष्ट्रपति
इमैनुएल मैक्रों
अगले साल
की शुरुआत
में भारत
दौरे पर
आएंगे
असम पुलिस ने
त्रिपुरा बॉर्डर
पर 3.30 करोड़
रुपये का
गांजा बरामद
किया
J-K: शोपियां में पकड़ा
गया LeT का
आतंकी इमरान
बशीर गनी
मुठभेड़ में
मारा गया
केंद्रीय मंत्री आरके
सिंह ने
इंटरनेशनल सोलर एलायंस की 5वीं
असेम्बली के
उद्घाटन सत्र
की अध्यक्षता
की
पेरिस में FATF की
मीटिंग में
पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री
हिना रब्बानी
खार शामिल
होंगी
नोएडा के सेक्टर
63 में एक
पैथोलॉजी लैब
में लगी
आग, दमकल
की गाड़ियों
ने पाया
काबू
यूएन महासचिव एंटोनियो
गुटेरेस तीन
दिवसीय आधिकारिक
यात्रा पर
भारत पहुंचे
केंद्रीय मंत्री हरदीप
पुरी ने
संगरूर में
एशिया के
सबसे बड़े
कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र का
उद्घाटन किया
पाकिस्तान की गीदड़
भभकी, अगले
साल भारत
में होने
वाले विश्व
कप से
हटने की
धमकी.
शंकराचार्य निश्चलानंद बोले काशी
तो हमारी, मक्का को बताया 'मक्केश्वर महादेव' स्थल.
पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र
संघ चुनाव
में 'आप'
की छात्र
इकाई सीवाईएसएस
की शानदार
जीत
आर्यन खान मामले
में NCB ने
अपने ही
अफसरों पर
उठाए सवाल!
दाऊद और हाफिज
को भारत
सौंपने के
सवाल से
भागे पाक
जांच एजेंसी
के डायरेक्टर.
उत्तर प्रदेश के
विधायक अब्बास
अंसारी की
संपत्ति कुर्क
करने के
आदेश
उप्र: राज्य कर्मचारियों
का महंगाई
भत्ता चार
प्रतिशत बढ़ा,
बोनस का
भी ऐलान.
बीसीसीआई अध्यक्ष चुने
गए बिन्नी,
गांगुली की
जगह ली
केदारनाथ में तीर्थयात्रियों
को ले
जा रहा
हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, छह श्रद्धालुओं समेत
सात की
मौत
दिल्ली की वायु
गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में, सुधार
के आसार
नहीं
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उनके सीबीआई (CBI) द्वारा आम आदमी पार्टी छोड़ने
का दबाव बनाने वाले आरोप को साबित करने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की चुनौती दी। उनके खिलाफ चल रही जांच को
प्रभावित करने की बेशर्म कोशिश के तौर पर देखा जाना चाहिए। पश्चिमी दिल्ली से भाजपा
सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि अगर सिसोदिया ईमानदार नेता हैं तो उन्हें नार्को टेस्ट
के लिए राजी होना चाहिए या सीबीआई अधिकारियों पर आरोप लगाने के लिए इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने कहा- "अगर किसी सीबीआई अधिकारी ने सिसोदिया को भाजपा में शामिल होने
के लिए कहा है, तो उन्हें उस अधिकारी का नाम लेना चाहिए। अगर वह नहीं कर सकते तो नार्को
टेस्ट की तैयारी करनी चाहिए या अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
केजरीवाल के लूट
और झूठ
के मॉडल
को मेरी
खुली चुनौती।
एक ऐसा
व्यक्ति जो
आरोपी है।
जिसपर उंगली
उठी है,
कटघरे में
खड़ा है
वो अपने
ही जांच
कर्ताओं के
खिलाफ झूठी
बयानबाजी कर
रहा है।
यह सीधे-सीधे जांच
को प्रभावित
करने की
कोशिश है।
पहले लूट
और उसके
बाद झूठ।
दरअसल दिल्ली
आबकारी घोटाले
में सीबीआई
ने रविवार
को डिप्टी
सीएम मनीष
सिसोदिया को
समन भेज
कर सोमवार
को पूछताछ
के लिए
बुलाया था।
घोटाले की
जांच कर
रही सीबीआई
ने करीब
9 घंटे तक
मनीष सिसोदिया
से पूछताछ
की थी।
पूछताछ के
बाद सीबीआई
कार्यालय से
बाहर निकल
कर मनीष
सिसोदिया ने
मीडिया से
कहा था
कि वहां
किसी घोटाले
के संबंध
में जांच
नहीं हो
रही है।
मनीष सिसोदिया
ने कहा
था कि
उन्हें सीएम
की कुर्सी
का लालच
दिया गया
था। उनपर
दबाव बनाया
गया था
कि वो
आम आदमी
पार्टी का
साथ छोड़
दें। हालांकि,
इसके बाद
सीबीआई की
तरफ से
बयान जारी
कर मनीष
सिसोदिया की
बातों का
खंडन किया
गया था।
सीबीआई ने
कहा था
कि मनीष
सिसोदिया से
कानूनी तरीके
से पूछताछ
की गई
है। उनसे
शराब नीति
में घोटाले
को लेकर
सवाल पूछे
गए थे।
सीबीआई उनके
जवाबों का
एनालिसिस करेगी
और फिर
आगे की
कार्रवाई को
लेकर रणनीति
बनाएगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड
(बीसीसीआई) के सचिव जय शाह
के एशिया
कप को
तटस्थ स्थल
पर खेलने
वाले बयान
पर कड़ी
प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान
ने मंगलवार
को अगले
साल भारत
में होने
वाले वनडे
विश्वकप से
हटने की
धमकी दी।
एशियाई क्रिकेट
परिषद (एससीसी)
के कार्यकारी
बोर्ड के
फैसले के
अनुसार पाकिस्तान
को अगले
साल एशिया
कप की
मेजबानी करनी
है।
बांग्लादेश में नोरा
फतेही का
डांस शो
हुआ रद्द,
बिगड़ती आर्थिक
स्थिति के
चलते लिया
फैसला. बांग्लादेश सरकार ने
डॉलर बचाने
के लिए
ऐसा कदम
उठाया है।
बांग्लादेश की कल्चरल मिनिस्ट्री ने
17 अक्टूबर को नोटिस जारी किया,
जिसके मुताबिक
बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति को
देखते हुए
सरकार ने
नोरा फतेही
को शो
में आने
की परमिशन
नहीं दी
है, जिसके
बाद ढाका
में उनका
शो कैंसिल
हो गया
है।
सरकार ने मंगलवार
को मौजूदा
फसल विपणन
वर्ष के
लिए गेहूं
के न्यूनतम
समर्थन मूल्य को
110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल
करने का
फैसला किया।
इसके साथ
ही सरसों
का एमएसपी
400 रुपये बढ़ाकर 5,450 रुपये प्रति क्विंटल
कर दिया
गया है।
एक बयान
में कहा
गया कि
किसानों के
उत्पादन और
आय को
बढ़ावा देने
के लिए
यह फैसला
किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की
समिति (CCEA) की बैठक में छह
रबी फसलों
का एमएसपी
बढ़ाने का
फैसला किया
गया।
भारतीय जनता पार्टी
ने मंगलवार
को राजस्थान
के स्पीकर
सीपी जोशी
से
मुलाकात कर
कांग्रेस विधायकों
के
इस्तीफे स्वीकार
करने का
अनुरोध किया।
सचिन पायलट
को
राज्य का
नया मुख्यमंत्री
नामित किए
जाने की
संभावना के
चलते पिछले
महीने मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत
गुट के
कांग्रेस के
कई विधायकों
ने इस्तीफा
दिया था।
बीजेपी का
एक प्रतिनिधिमंडल
जयपुर में
विधानसभा अध्यक्ष
के आवास
पर पहुंचा
और उनके
साथ एक
घंटे तक
चर्चा की।
त्याहोरों पर मथुरा
से बरेली,
पीलीभीत और
उत्तराखंड जाने वालों के लिए
राहत की
खबर है।
रेलवे ने
मथुरा से
टनकपुर के
लिए स्पेशन
ट्रेन शुरू
की है।
यह ट्रेन
15 नवंबर तक
चलेगी।
और पढ़ें
सिद्धार्थनगर: एक साथ
तीन शवों
का हुआ
अंतिम संस्कार,
गांव में
छाया मातम.
आज अयोध्या दौरे
पर रहेंगे
सीएम योगी,
पीएम के
आगमन से
पहले तैयारियों
का लेंगे
जायजा
ग्वालियर की महिला
ने मिस
कॉल के
बाद हुए
प्यार के
लिए अपने
बच्चों और
पति को
छोड़ दिया।
वह प्रेमी
से मिलने
फिरोजाबाद पहुंच गई। यहां दोनों
ने शादी
कर ली।
जब ग्वालियर
पुलिस महिला
को ढूंढते
हुए यहां
पहुंची तो
पूरा मामला
खुला।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने
भारतीय पुरातत्व
विभाग को
10 हजार रुपये
हर्जाना जमा
करने की
शर्त पर
दस दिन
में जवाबी
हलफनामा दाखिल
करने का
अंतिम अवसर
दिया है।
यह हर्जाना
हाईकोर्ट विधिक
सेवा समिति
के पास
अगली सुनवाई
31 अक्तूबर तक जमा होगा।
अगले 24 घंटों के
दौरान, केरल
में मध्यम
से भारी
बारिश की
संभावना है।
केरल के
कुछ हिस्सों
में भारी
बारिश के
कारण जलजमाव
की संभावना
है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक, आंतरिक
तमिलनाडु की
पहाड़ियों और लक्षद्वीप में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, मध्य
महाराष्ट्र, मणिपुर और मिजोरम में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।नागालैंड,
ओडिशा, छत्तीसगढ़,
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु
और विदर्भ
के शेष
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।दक्षिण-पूर्वी मध्य
प्रदेश, झारखंड
और पश्चिमी
हिमालय की
पहाड़ियों पर हल्की बारिश हो
सकती है।
Delhi Riots 2020: HC denies bail to Umar Khalid in UAPA case
Jayalalithaa death case: Judicial commission seeks probe against
Sasikala, ex-minister
Govt hikes wheat MSP by Rs 110 to Rs 2,125/qtl, mustard by
Rs 400 to Rs 5,450/qtl for this year
Binny elected BCCI president, takes over from Ganguly
Toddler dies after being attacked by stray dogs in Noida
Talk of respect for women from Red Fort but 'support' for
rapists: Rahul slams PM over remission in Bilkis Bano case
Union Minister Jitendra Singh launches integrated portal for
pensioners
Congress announces 46 candidates for Himachal polls
Kejriwal condoles death of people in helicopter crash in
Uttarakhand
PM Modi urges Interpol to speed up Red Corner Notices
process
There can be no safe havens for corrupt, terrorists, drug
cartels; global response needed to check them: PM Modi
MSP hike will further energise agri sector: PM Modi
Newly reconstituted BJP election panel meets to finalise
Himachal candidates
Delhi LG approves setting up of four zila sainik boards
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें