हैलोवीन उत्सव में भगदड़, 146 की मौत-साउथ कोरिया
दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा
परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की विशेष बैठक को
संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा
परिषद में भारत के मौजूदा कार्यकाल के दौरान आतंकवाद से निपटना शीर्ष प्राथमिकताओं
में शुमार है। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए अब भी सबसे गंभीर खतरों
में से एक है। गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा इसके
लिए पंजाब जैसा प्रयोग किया जाएगा। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम ने कहा
कि जिस तरह पंजाब की जनता से पूछकर हमने भगवंत मान तो सीएम चेहरा घोषित किया था ठीक
वैसे ही गुजरात में भी उसी प्रयोग को दोहराया जाएगा। इसके लिए एक नंबर और ई मेल आईडी
जारी करने जा रहे हैं।
दक्षिण कोरिया की
राजधानी सियोल
में हेलोवीन
फेस्टिवल के
दौरान सैकड़ों
लोगों को
दिल का
दौरा पड़ने
की घटना
सामने आई
है. यह
घटना तब
हुई जब
फेस्टिवल के
लिए भारी
संख्या में
लोग एक
नैरो स्ट्रीट
पर इकट्ठा
हुए थे.
इसी दौरान
भगदड़ मच
गई और
सैकड़ों लोगों
को दिल
का दौरा
पड़ गया.
इस घटना
में अब
तक 149 लोगों
की मौत
हो चुकी
है. नेशनल
फायर एजेंसी
के एक
अधिकारी चोई
चेओन-सिक
ने कहा
कि शनिवार
रात इटावन
लीजर जिले
में भीड़
में मची
भगदड़ में
सैकड़ों लोग
घायल हो
गए हैं.हालांकि उन्होंने
दिल का
दौरा पड़ने
से बीमार
हुए लोगों
की संख्या
नहीं बताई,
जिन्हें इलाज
के लिए
अस्पताल में
भर्ती कराया
गया था.
अधिकारी ने
बताया कि
दर्जनों लोग
इस घटना
का शिकार
हुए हैं.
अधिकारी ने
बताया हैमिल्टन
होटल के
पास एक
नैरो स्ट्रीट
पर लोगों
की भारी
भीड़ इकट्ठा
थी, जब
भगदड़ मच
गई और
भीड़ में
कुचलने से
कई लोगों
की मौत
हो गई.पुलिस ने
कहा कि
इटावन की
सड़कों पर
दर्जनों लोगों
को सीपीआर
दिया जा
रहा है
जबकि कई
अन्य को
नजदीकी अस्पतालों
में ले
जाया गया
है. मीडिया
रिपोर्ट के
मुताबिक एक
स्थानीय पुलिस
अधिकारी ने
कहा कि
उन्हें यह
भी बताया
गया था
कि इटावन
की सड़कों
पर भगदड़
मच गई
जहां हैलोवीन
उत्सव के
लिए लोगों
की भीड़
जमा थी.
अधिकारी ने
नाम न
छापने का
अनुरोध करते
हुए कहा
कि घटना
की जांच
की जा
रही है.
कुछ स्थानीय
मीडिया रिपोर्टों
में पहले
कहा गया
था कि
भगदड़ तब
मची जब
एक अज्ञात
हस्ती के
वहां जाने
के बाद
बड़ी संख्या
में लोग
इटावन बार
में पहुंचे. दक्षिण कोरिया
के राष्ट्रपति
ने जारी
किया बयानघटना
के संबंध
में दक्षिण
कोरिया के
राष्ट्रपति ने एक बयान जारी
किया है
और अधिकारियों
से सुरक्षा
सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
है. राष्ट्रपति
यूं सुक
येओल ने
एक बयान
में अधिकारियों
से घायलों
का तेजी
से इलाज
करने और
उत्सव स्थलों
की सुरक्षा
की समीक्षा
करने का
निर्देश दिया.
दिल्ली-एनसीआर में
वायु प्रदूषण
खतरनाक स्तर
पर पहुंचा,
ग्रेडेड रिस्पांस
एक्शन प्लान
(GRAP) का तीसरा चरण लागू किया
गया। इसके
तहत अब
आवश्यक परियोजनाओं
को छोड़कर
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सभी
तरह की
निर्माण गतिविधियों
पर रोक
रहेगी। इस
मुद्दे को
लेकर दिल्ली
के पर्यावरण
मंत्री गोपाल
राय ने
रविवार (आज)
को अहम
बैठक भी
बुलाई है।
रूस का यूक्रेन
पर बड़ा
आरोप, कहा-
उसने क्रीमिया
के सबसे
बड़े शहर,
बंदरगाह और
जहाजों पर
ड्रोन से
हमला किया।
रूस ने
यूएनएससी सहित
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस हमले
की निंदा
करने और
इसे आतंकी
घटना करार
देने की
मांग की।
रूस ने
कहा कि
यूरोपीय देश
ब्रिटेन की
मदद से
यूक्रेन ने
इस घटना
को अंजाम
दिया है
जिसकी वजह
से हम
फूड कॉरिडोर
को बंद
करने को
मजबूर हैं।
गुजरात के गृह
मंत्री हर्ष
सांघवी का
ऐलान- राज्य
में यूनिफॉर्म
सिविल कोड
(UCC) लागू करने के लिए एक
कमेटी बनाई
जाएगी। उन्होंने
बताया कि
सीएम भूपेंद्र
पटेल ने
कैबिनेट की
बैठक में
यह ऐतिहासिक
फैसला लिया
है। केंद्रीय
मंत्री पुरुषोत्तम
रुपाला ने
ट्वीट में
बताया कि
कमेटी के
अध्यक्ष हाई
कोर्ट के
रिटायर्ड जज
होंगे और
इसमें 3-4 सदस्य होंगे। इससे पहले
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में
भी यूनिफॉर्म
सिविल कोड
लागू करने
की घोषणा
हो चुकी
है।
जम्मू-कश्मीर के
किश्तवाड़ में भूस्खलन की वजह
से चार
लोगों की
मौत, छह
घायलों का
बचाया गया
है। यह
भूस्खलन किश्तवाड़
में निर्माणाधीन
रैटल जलविद्युत
परियोजना प्रोजेक्ट
साइट पर
हुआ। स्थानीय
लोगों के
मुताबिक, जब
इलाके में
भूस्खलन हुआ
तो कंपनी
का एक
जेसीबी चालक
और कुछ
मजदूर मलबे
में दब
गए। बचाव
अभियान के
दौरान एक
और भूस्खलन
हुआ, जिसमें
कुछ और
लोग फंस
गए। फिलहाल
रेस्क्यू ऑपरेशन
पूरा हो
गया है।
इराक के पूर्वी
बगदाद में
एक फुटबॉल
स्टेडियम के
पास विस्फोट
होने से
10 लोगों की
मौत हो
गई है।
हादसे में
20 से अधिक
लोग घायल
हो गए
हैं। फिलहाल
यह स्पष्ट
नहीं है
कि विस्फोट
किसी तकनीकी
खराबी के
कारण हुआ
है या
यह जानबूझकर
किया गया
हमला है।
बताया जा
रहा है
कि गैस
टैंकर में
हुए विस्फोट
में पीड़ितों
में सबसे
ज्यादा फुटबॉल
खिलाड़ी थे
जो घटना
के दौरान
स्टेडियम में
मौजूद थे।
साउथ कोरिया: हेलोवीन
पार्टी में
भगदड़ से
मरने वालों
की संख्या
बढ़कर 151 हुई, 19 विदेशी भी शामिलराष्ट्रीय
शोक की
घोषणा.
TRS MLA केस: कोर्ट ने
3 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक
हिरासत में
भेजा
ट्विटर से कर्मचारियों
की छंटनी
की तैयारी,
मस्क ने
दिए आदेश
नैंसी पेलोसी के
पति की
हालत में
हो रहा
सुधार: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन
ने दक्षिण
कोरिया में
हेलोवीन फेस्टिवल
में हुई
भगदड़ पर
शोक जताया
सोमालिया विस्फोट में
मरने वालों
की संख्या
30 हुई
ऋषि सुनक ने
सियोल में
हेलोवीन फेस्टिवल
भगदड़ में
मरने वालों
के प्रति
शोक जताया
दक्षिण कोरिया: हेलोवीन
फेस्टिवल भगदड़
में मरने
वालों की
संख्या बढ़कर
146 हुई
इराक: पूर्वी बगदाद
में बम
विस्फोट, 8 की मौत, 20 घायल
उत्तर प्रदेश: पीलीभीत
में रहस्यमयी
बुखार से
8 लोगों की
मौत
ओडिशा की राजधानी
भुवनेश्वर में एक सरकारी इंजीनियर
के पास
से लगभग
दो करोड़
रुपये की
क्रिप्टो करेंसी
बरामद की
गई है।
अधिकारियों ने बताया कि सतर्कता
(विजिलेंस) विभाग ने भ्रष्टाचार के
एक मामले
में उस
शख्स के
घर पर
छापा मारा
था जहां
से क्रिप्टोकरेंसी
की बात
पता चली।
सोमवार को
यह इंजीनियर
रिटायर होने
वाला था।
इससे पहले
कोर्ट के
आदेश पर
उसके घर
छापा मारा
गया जहां
आय से
अधिक संपत्ति
का मामला
सामने आया।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान
संस्थान (एम्स)
ने अपनी
वेबसाइट पर
एक डैशबोर्ड
की शुरुआत
की है।
इसके जरिये
इमरजेंसी बिस्तर
और इलाज
कराने के
प्रतीक्षारत मरीजों का रियल टाइम
डाटा उपलब्ध
कराया जा
सकेगा। डैशबोर्ड
की सुविधा
के साथ
ही एम्स
की तरफ
से जरूरत
पड़ने पर
अपने संसाधन
और डॉक्टर
दूसरे अस्पताल
में भी
भेजे जाएंगे।
इंडियन रेलवे में
अप्रेंटिस के 6 हजार 265 पदों पर
वैकेंसी निकली
है। इसमें
साउथर्न रेलवे
में अप्रेंटिस
के 3150 पदों
पर जबकि
ईस्टर्न रेलवे
में कुल
3115 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
जिसके लिए
24 साल तक
की उम्र
के 10वीं
पास उम्मीदवार
रेलवे की
ऑफिशियल वेबसाइट
secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 31 अक्टूबर
तक ऑनलाइन
आवेदन कर
सकते हैं।
राम रहीम की पैरोल पर बवाल पंजाब
एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी को लीगल नोटिस
भेजा। राम रहीम की पैरोल तत्काल रद्द करने की मांग की। अरोड़ा ने लीगल नोटिस जारी करते
हुए कहा कि राम रहीम बेहद गंभीर अपराधों का दोषी है और इस तरह के अपराधी को पैरोल का
लाभ नहीं दिया जाना चाहिए। इसके अलावा राम रहीम के दिवाली पर रिलीज गाने 'नित दी दिवाली'
पर भी रोक लगाने की मांग की गई है।
बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने
पर 17 साल के लड़के की चाकू से गोदकर हत्या। घटना दिल्ली के पटेल नगर में शुक्रवार
की है। लड़के के मर्डर का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई है, फुटेज में तीन लड़के एक
गली में लड़ते दिख रहे हैं। इनमें से एक ने चाकू से उस पर कई वार करने का प्रयास किया।
पुलिस के मुताबिक मामले के दोनों आरोपी नाबालिग हैं।
भारत सरकार ने शक्कर के निर्यात
पर लगे प्रतिबंध को अक्टूबर 2023 तक बढ़ाया। घरेलू बाजार में बढ़ रही कीमत के मद्देनजर
1 जून 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक चीनी के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाया गया था। गौरतलब
है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक और ब्राजील के बाद दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक
देश है।
BSF के जवानों ने पाकिस्तान की
नापाक कोशिश नाकाम की, भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए
को ढेर किया। घुसपैठिया जीरो लाइन से लगभग 250 मीटर तक भारतीय सीमा में आ गया था। घटना
शुक्रवार रात को श्रीगंगानगर में शेरपुरा पोस्ट पर हुई, जब BSF जवानों की टुकड़ी गश्त
कर रही थी।
कोयंबटूर ब्लास्ट के तार
ISIS से जुड़े, राष्ट्रीय जांच एजेंसी इसकी जांच करेगी। गिरफ्तार आरोपी ने कबूल किया
है कि वह श्रीलंका के ईस्टन ब्लास्ट के आरोपियों से मिल चुका है। तमिलनाडु पुलिस की
जांच में अब तक पता चला है कि कार का मालिक 29 साल का इंजीनियर जेमिशा मुबीन था, जिसका
ब्लास्ट में मौत हो गई।
राजस्थान के राजसमंद
में विश्व
की सबसे
ऊंची शिव
प्रतिमा 'स्टैच्यू
ऑफ बिलीफ'
आम लोगों
के लिए
समर्पित की
गई। शाम
4 बजे जानेमाने
कथावाचक मुरारी
बापू के
हाथों इसका
लोकार्पण हुआ।
इस मौके
पर सीएम
अशोक गहलोत,
योगगुरु बाबा
रामदेव भी
मौजूद रहे।
लोकार्पण समारोह
6 नवंबर तक
चलेगा। प्रतिमा
को बनाने
में कुल
10 साल का
समय लगा
है।
झारखंड के जमशेदपुर
में विधायक
सरयू राय
और पूर्व
सीएम रघुबर
दास गुट
के समर्थकों
के बीच
मारपीट हुई।
मीडिया ररिपोर्ट्स
के मुताबिक
यह विवाद
दोनों गुटों
के बीच
एक ही
जगह पर
छठ पूजा
के आयोजन
को लेकर
हुआ।
दुनिया के सबसे
अमीर शख्स
ईलॉन मस्क
के ट्विटर
खरीदते ही
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव
हुआ। ट्विटर
ने 'एडिट
ट्वीट' बटन
अपने फीचर्स
में ऐड
कर दिया
है। इस
फीचर का
इस्तेमाल अब
भारत के
वेरिफाइड यूजर्स
भी कर
सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में
अपना दल
एस (युवा
मोर्चा) के
पूर्व प्रदेश
अध्यक्ष हेमंत
चौधरी ने
पार्टी की
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और
उनके पति
आशीष पटेल
पर साधा
निशाना। कहा-
मियां-बीवी
ने मिलकर
अपना दल
को खुद
में सीमित
करके रख
दिया है।
कार्यकर्ता और नेता सिर्फ उनके
मोहरा बनकर
रह गए
हैं। हेमंत
चौधरी ने
कहा कि
आने वाले
वक्त में
वे अपना
दल की
सच्चाई को
सबके सामने
लेकर आएंगे
ताकि सबको
पता चल
सके की
पार्टी में
कार्यकर्ताओं का कैसे अपमान हो
रहा है।
इंडोनेशिया के बाली
में 15-16 नवंबर को होने वाले
G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की
रूस के
राष्ट्रपति पुतिन से द्विपक्षीय बातचीत
हो सकती
है। विदेश
मंत्री के
मॉस्को दौरे
पर दोनों
नेताओं की
बैठक को
अंतिम रूप
दिया जा
सकता है।
इस बीच
पुतिन ने
मोदी की
तारीफ कर
संकेत दिया
कि वह
खुले मन
से बातचीत
को तैयार
हैं।
औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र
के शाहगंज
मोहल्ले के
वार्ड नं
24 में शनिवार
की अहले
सुबह करीब
2:30 बजे के
आसपास मोहल्ले
के ही
अनिल गोस्वामी
के घर
मे छठ
पर्व हो
रहा था
और परिवार
के सभी
सदस्य प्रसाद
बनाने में
जुटे हुए
थे। इसी
दौरान शॉर्ट
सर्किट होने
की वजह
से आग
ने घर
के सिलिंडर
को अपनी
चपेट में
ले लिया।
जिससे गैस
रिसने लगी
और आग
तेजी से
फैलने लगा।
जिसके बाद
मोहल्ले में
भगदड़ मच
गई। मुहल्ले
के लोग
आग बुझाने
में जुट
गए। लेकिन
आग की
लपटें तेज
हो गई।
Agra: सिकंदरा के बाईंपुर
में बनेगा
थानों के
वाहनों का
डंपिंग जोन,
पुलिस विभाग
को जमीन
आवंटित. डंपिंग
जोन में
जब्त और
लावारिस वाहन
के साथ
पुराने कबाड़
वाहनों को
खड़ा कराया
जाएगा। सुरक्षा
के लिए
पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
Kasganj: अब मॉडल शॉप
की तर्ज
पर विकसित
होंगी सरकारी
राशन की
दुकानें, कार्डधारकों
को होगी
सहूलियत. अभी
तक राशन
डीलर अपने
घर पर
या फिर
अपनी निजी
जगह पर
दुकान बनाकर
राशन का
वितरण करते
हैं। अब
यह व्यवस्था
बदलने जा
रही है।
मॉडल शॉप
की तर्ज
पर राशन
की दुकानें
बनेंगी।
Agra: स्वास्थ्य विभाग के
सर्वे में
64 अस्पतालों में पाई गईं कमियां,
होगी कार्रवाई.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से
अभियान चलाकर
50 से कम
बेड वाले
करीब 364 अस्पतालों
का सर्वे
कराया गया
है। निर्धारित
फार्मेट पर
23 बिदुओं पर अस्पतालों से जुड़ी
जानकारी जुटाई
गई। 64 अस्पताल
में कमियां
मिली हैं। और पढ़ें
Chhath Puja 2022: आगरा
में बिखेरी
छठ की
छटा, 36 घंटे
की तपस्या
में आज
डूबते सूर्य
को दिया
जाएगा अर्घ्य
खाकी का क्रेज
: पहले से
सेवा में
होने के
बावजूद युवाओं
में दरोगा
बनने की
चाह, सेना
के कई
जवान भी
कतार में
.लिखित और
शारीरिक परीक्षा
पास करने
के बाद
शनिवार को
वह मेडिकल
में शामिल
हुए और
सफलतापूर्वक इस पड़ाव को पार
भी किया।
कहा, पुलिस
की वर्दी
पहनने का
सपना हमेशा
से रहा
है। सेना
में तैनात
हो गया
लेकिन इच्छा
कहीं न
कहीं दबी
रही।
Shamli : 2.3 फुट के अजीम
मंसूरी की
शादी अगले
महीने, पीएम
मोदी और
सीएम योगी
को बुलाने
की तैयारी.उत्तर प्रदेश
के शामली
में रहने
वाले 2.3 फुट
के अजीम
मंसूरी की
शादी तय
हो गई
है। मंसूरी
अगले महीने
शादी करने
वाले हैं
और वो
अपनी शादी
में प्रधानमंत्री
मोदी और
सीएम योगी
आदित्यनाथ को बुलाने की तैयारी
कर रहे
हैं।
टी-20 विश्वकप में
आज भारत
का मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका
से। भारत
और दक्षिण
अफ्रीका के
अलावा पाकिस्तान
की निगाह
भी इस
मैच पर
टिकी होगी।
भारत के
जीतने पर
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने
की संभावना
बनी रहेगी।
वहीं, भारत
के हारने
पर पाकिस्तान
की टीम
भी सेमीफाइनल
की रेस
से लगभग
बाहर हो
जाएगी। फिलहाल
ग्रुप-2 के
प्वॉइंट्स टेबल में भारत शीर्ष
पर है।
टी-20 वर्ल्ड कप
में श्रीलंका
को 65 रन
से हराकर
न्यूजीलैंड टीम 5 अंकों के साथ
अपने ग्रुप
में टॉप
पर पहुंची।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट
खोकर 167 रन
बनाए। ग्लेन
फिलिप्स ने
सबसे अधिक
64 गेंद में
104 रन की
शतकीय पारी
खेली। जवाब
में श्रीलंकाई
टीम 19.2 ओवर
में 102 रन
ही बना
सकी। न्यूजीलैंड
के लिए
ट्रेंट बोल्ट
ने 4 विकेट
झटके, जबकि
मिचेल सैंटनर
को 2 विकेट
मिले।
अगले 24 घंटों के
दौरान आंध्र
प्रदेश और
तमिलनाडु में
बारिश की
गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ने की
संभावना है।अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण तटीय
कर्नाटक, आंतरिक
तमिलनाडु और
केरल में
कुछ मध्यम
स्थानों के
साथ छिटपुट
हल्की बारिश
संभव है।दिल्ली
और एनसीआर
की वायु
गुणवत्ता बेहद
खराब से
गंभीर श्रेणी
में रहेगी।गंगा
के मैदानी
इलाकों में
सुबह के
समय धुंध
की संभावना
है।
Elon Musk says Twitter will form "content moderation
council"
Gandhinagar-bound Vande Bharat train rams into cattle in
Gujarat, front panel damaged; third incident this month
Landfills: LG asks MCD to take strict legal action against
elements misleading Delhi
Delhi's air quality nears 'severe' zone; GRAP stage three
likely to kick in
TN family awaits mortal remains of human sacrifice victim
PM Modi speaks to Qatar's Amir
Indian Railways delivers vehicles to Bhutan
Tata-Airbus' C295 aircraft manufacturing facility to be 'big
boost' for development of defence industrial complex
Union government is working on providing ten lakh jobs: PM
Modi
Gujarat govt to form committee for implementation of Uniform
Civil Code
Social media platforms turning into potent instruments in
'toolkit' of terror groups: Jaishankar
Kejriwal is a symbol of anarchy: Anurag Thakur
Sisodia plays audio to show 'BJP man' allegedly discussing
party's bid to poach AAP MLAs
NCB files charge-sheet against comedian Bharti Singh, her
husband in 2020 drug case
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें