तेजस्वी - ओवैसी के बीच जुबानी जंग
अमेरिका तक छठ की छठा ! देखें , वहां कैसे मना पर्व . छठ पूजा के अवसर पर न्यू जर्सी , टेक्सास और मैसाचुसेट्स सहित यूनाइटेड स्टेट के कई स्थानों में बड़ी संख्या मोरबी हादसा : मरम्मत कार्य के बाद चार दिन पहले ही जनता के लिए खोला गया था पुलगुजरात के मोरबी में माच्छू नदी पर बने केबल पुल के रविवार शाम टूट जाने से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। एक निजी कंपनी द्वारा सात महीने तक पुल का मरम्मत कार्य करने के बाद इसे चार दिन पहले ही जनता के लिए फिर से खोला गया था। हालांकि पुल को नगरपालिका का ‘‘ फिटनेस प्रमाणपत्र ’’ अभी नहीं मिला था। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। मोरबी शहर में एक सदी से भी ज्यादा पुराना पुल शाम करीब साढ़े छह बजे लोगों से खचाखच भर गया।मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीपसिंह जाला ने कहा , ‘‘ पुल को 15 साल के लिए संचालन और रखरखाव के लिए ओरेवा कंपनी को दिया गया था। इस साल मार्च में , इसे मरम्मत के लिए जनता के लिए बंद ...