कुत्तों के काटने के मामले में दो गुना इजाफा

 

विकास दर में कमी और महंगाई ने बढ़ाई वैश्विक मंदी की चिंता, कारोबारी गतिविधियां रुकीं. मूडीज ने कहा कि पूरी दुनिया में महंगाई के साथ बेरोजगारी भी तेजी से बढ़ रही है। इससे आर्थिक वृद्धि में लगातार गिरावट आ रही है, जो आने वाले समय में और बढ़ सकती है। हालांकि कुछ देश ऐसे हैं जहां मंदी तो है, पर उसे दिखने में अभी समय लगेगा।

NCAP: 2026 तक प्रदूषण वाले कण 40 फीसदी तक होंगे कम, 132 शहरों का होगा सर्वेक्षण.सरकार ने इससे पहले वर्ष 2024 तक वायुमंडल से इन कणों के प्रदूषण को 20 से 30 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा था। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक, एनसीएपी के तहत लक्ष्य प्राप्ति से दूर या नॉन-अटैनमेंट वाले 132 शहरों में से 95 में पीएम-10 के स्तर में वर्ष 2017 के मुकाबले 2021 में कुल मिलाकर सुधार देखने को मिला।

डीआरडीओ ने VSHORADS मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है, जो स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। यह मिसाइल कम दूरी पर और कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करती है।

ऑनलाइन गेमिंग में कर चोरी का खेल, 58 हजार करोड़ कमाई की पर टैक्स शून्य. ईडी ने भी ऑनलाइन गेम के जरिये काला धन सफेद करने व ग्राहकों के खातों से अवैध ढंग से पैसा काटने पर कोडा पेमेंट्स इंडिया और गरीना फ्री फायर के तीन ठिकानों पर छापे मारे। इनके बैंक खाते भी फ्रीज किए, जिनमें 68.53 करोड़ रुपये थे।

इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर मंगलवार को छापों का दूसरा दौर चला। टेरर फंडिंग और उससे जुड़ी गतिविधियों के आरोप में दिल्ली समेत देश के 7 प्रदेशों की पुलिस ने अपने यहां PFI के ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान 250 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया या गिरफ्तार किया गया। दिल्ली के शाहीन बाग से 32 लोगों को पकड़ा गया। यूपी, MP, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र में भी छापे पड़े।

राजधानी में इस साल 13690 लोगों को कुत्तों ने काटा, पिछले साल के मुकाबले दो गुना से ज्यादा.राजधानी दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले इस साल मात्र नौ महीने में ही दो गुना लोगों को कुत्तों ने काटा है। पिछले पूरे साल में 7950 लोग डॉग बाइट का शिकार हुए थे, जबकि इस साल केवल सितंबर तक 13690 लोग डॉग बाइट का शिकार हुए हैं।दिल्लीवालों को अब कुत्तों से सावधान रहने की जरूरत है। एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 5 साल में कुत्तों के काटने के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। 2018 में अलग-अलग डिस्पेंसरी, कॉलोनी हॉस्पिटल और 5 मेन अस्पतालों से जो रिपोर्ट आई थी, उसमें कुत्तों के काटने के मामले 22,542 थे। दिसंबर 2019 से लेकर 2021 तक कोविड का प्रभाव रहा। कई ऐसे अस्पताल थे, जिन्हें कोविड फैसिलिटी केयर में तब्दील कर दिया गया था।ऐसे में अस्पतालों में कुत्तों के काटने के उतने अधिक मामले नहीं आए। लेकिन, जितने भी मामले इन तीन साल के दौरान दर्ज किए गए हैं, वह 2018 की तुलना में अधिक थे। मौजूदा साल में अभी तक कुत्तों के काटने के 13,690 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा भी पिछले सालों की तुलना में काफी अधिक है। 5 साल के दौरान दिल्ली में कुत्तों के काटने के 82 हजार मामले दर्ज किए गए हैं।कुत्तों के काटने के मामले- 2018- 22,542,2019 -15,014,2020- 22,804, ,2021 -7,950, 2022 -13,690

केंद्र सरकार ने PFI को बैन किया, देशभर में ताबड़तोड़ एक्शन के बाद लिया फैसला

भारत जोड़ो यात्रा में आज शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

एस जयशंकर ने ब्लिंकन के सामने उठाया भारतीयों के लिए US वीजा का मुद्दा, ब्लिंकन ने दिया आश्वासन

यूक्रेन संघर्ष के दौरान भारत का दृष्टिकोण मानव-केंद्रित बना रहेगा: UN में भारत

दिल्ली: मंडोली जेल में कैदी ने महिला डॉक्टर के साथ रेप की कोशिश की

जापान में शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद पीएम मोदी दिल्ली लौटे

अफगानिस्तान के प्रति हमारा दृष्टिकोण ऐतिहासिक दोस्ती पर निर्भर होगा: UN में बोला भारत

रांची: गिरफ्तार IAS पूजा सिंघल रिम्स में भर्ती, सीने में दर्द की थी शिकायत

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को सउदी अरब का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया

सांसद रवि किशन से तीन करोड़ की ठगी, बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज.

CBI ने दिल्ली में शराब नीति पर कथित घोटाले के मामले में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर को गिरफ्तार किया। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। केस में मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। आम आदमी पार्टी ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है।

शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव आयोग की कार्रवाई रोकने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार। उद्धव गुट ने विधायकों की अयोग्यता पर फैसले से पहले चुनाव आयोग द्वारा पार्टी सिंबल पर सुनवाई करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच ने ने इसे ठुकरा दिया।

राजस्थान में मचे राजनीतिक घमासान पर कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने आलाकमान को रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक, इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को क्लीन चिट दी गई है, लेकिन उनके मंत्री शांतिलाल धारीवाल, चीफ विप महेश जोशी समेत 3 लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गहलोत ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से फोन पर बात कर अपना पक्ष रखा और कहा कि उन्होंने आलाकमान को चुनौती देने की कोई कोशिश नहीं की। सूत्रों का कहना है कि गहलोत अब भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर नहीं हुए हैं।

दिल्ली के एलजी को हाई कोर्ट से मिली अंतरिम राहत, आप नेताओं को लगा बड़ा झटका। दिल्ली हाई कोर्ट ने आप नेताओं को एलजी विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ विवादित पोस्ट करने पर रोक लगाई। एलजी ने आप और उसके नेताओं के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख उन आरोपों के चलते किया है, जिसमें खादी-ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष रहते हुए 1,400 करोड़ रुपये के घोटाले में उन्हें शामिल बताया गया।

दरभंगा, पटना और सहरसा के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, आईआरसीटीसी परोसेगा व्रत थाली.इस बार के नवरात्र को खास बनाने के लिए भी रेलवे ने विशेष तैयारी की है। रेलवे ने यात्रियों को परोसने के लिए खास मेन्यू तैयार किया है। यह उपवास रखने वाले यात्रियों को परोसे जाने वाली थाली है। अब रेल यात्रियों के लिए ट्रेनों में विशेष 'व्रत थाली' उपलब्ध होगी। 

यूपी के बरेली में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर। बड़े पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर 25000 से अधिक युवाओं को ठगा। आरोपियों के पास से मिला 50 हजार लोगों का का डाटा। आरोपी जिस राज्य में पीड़ित से बात करते थे तो उससे वो उस राज्य की भाषा में बात करते थे। नौकरी के नाम पर सबसे ज्यादा निशाना लड़कियों को बनाया गया। पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार।

सपा के सम्मेलन में आज प्रदेश अध्यक्ष तो कल राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर लगेगी मुहर. समाजवादी पार्टी पिछड़े अल्पसंख्यक के साथ अब दलित एवं महिला कार्ड भी चलेगी। इनसे जुड़े विभिन्न मुद्दे पर राष्ट्रीय सम्मेलन में मंथन होगा। पार्टी जातीय जनगणना और आरक्षण की संस्तुतियों को लागू करने के मुद्दे को आक्रामक तरीके से उठाने की तैयारी है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) को बताया कि भारत ने एक सिख महिला के जबरन धर्मांतरण का मुद्दा पाकिस्तान के समक्ष उठाया और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कुछ दिन पहले मीडिया में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में एक सिख लड़की का अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की खबर आई थी। एनसीएम ने पत्र लिखकर 22 अगस्त को इस मुद्दे को उठाने की मांग की थी।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग मध्य एशिया दौरे के बाद पहली बार सामने आए। उन्होंने राजधानी बीजिंग में एक एग्जिबिशन में सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई। अगले महीने कम्युनिस्ट पार्टी की पांच साल में एक बार होने वाली कांग्रेस में शी को एक बार फिर नेता चुने जाने की उम्मीद है। ऐसा होने पर बतौर राष्ट्रपति उनका लगातार तीसरा कार्यकाल होगा।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी रियाज भाटी गिरफ्तार। मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) ने आरोपी को अंधेरी वेस्ट से पकड़ा। रंगदारी मामले में आज कोर्ट में पेश करेगी मुंबई पुलिस। रियाज भाटी और मोहम्मद सलीम इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट ने वर्सोवा के एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी थी।

12 आईपीओ से निवेशकों को 69 फसीदी तक घाटा, पेटीएम, पॉलिसीबाजार और जोमैटो जैसे इश्यू में हुआ ज्यादा नुकसान.सबसे ज्यादा नुकसान वाले में पेटीएम है जिसने आईपीओ के भाव की तुलना में 69 फीसदी का घाटा दिया है। आईपीओ भाव के अलावा इन शेयरों के ऊपरी स्तर के भाव से भी गिरावट आई है। यह सभी 50 फीसदी से 67 फीसदी तक टूटे हैं।

गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा आशा पारेख को 2020 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उल्का पिंडों से धरती को बचाने का टेस्ट सफल रहा। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का स्पेसक्राफ्ट मंगलवार तड़के 4:44 बजे डाइमॉरफोस नाम के ऐस्टरॉइड से टकराया। यह पहली बार है जब कोई अंतरिक्ष यान किसी आकाशीय पिंड को टक्कर मारने में सफल रहा। इस टक्कर से ऐस्टरॉइट की दिशा कितनी बदली, इसके डेटा में समय लगेगा।

राजस्थान पर एक प्रतिचक्रवात की स्थापना के साथ, अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ और हिस्सों और मध्य भारत के आसपास के हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अब अनुकूल होती जा रही हैं।एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है जो समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।पश्चिमी विक्षोभ को एक ट्रफ के रूप में देखा जा सकता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 74 डिग्री पूर्व में 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में देशांतर के साथ चल रही है।दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक एंटीसाइक्लोन बना हुआ है।पाकिस्तान के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।



SC Collegium recommends elevation of Bombay HC Chief Justice Dipankar Datta as judge of apex court

NIA conducts pan-India raids against PFI, 50 detained

India, Pak both partners of US with different points of emphasis: Biden admin

HC restrains AAP, its leaders from levelling defamatory allegations against LG Saxena

DRDO conducts successful test flight of VSHORADS missile

CBI arrests businessman Vijay Nair in Delhi Excise Policy case

Delhi LG tweets 'Satyameva Jayate' after HC restrains AAP from levelling 'false' charges against him

Army boosting surveillance, fire power capability along frontier with China

Gehlot loyalists' meet wasn't for mounting pressure on high-command: Cong chief whip in Rajasthan

SC allows EC to go ahead with hearing Shinde group's claim of being real Shiv Sena

Pilot arrives in Delhi amid Rajasthan crisis

SC live-streams constitution bench proceedings

PM Modi pays floral tribute to former Japanese premier Abe at his state funeral

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी