झूलन गोस्वामी को विजयी विदाई
आज है सर्व पितृ अमावस्या, जानें इसका धार्मिक महत्व और मुहूर्त. महालय से ही पश्चिम बंगाल में 10 दिवसीय वार्षिक दुर्गा पूजा उत्सव का आरंभ हो जाता है। महालय को सर्व पितृ अमावस्या के रूप में भी जाना जाता है, इस वर्ष 25 सितंबर को मनाया जा रहा है।
NASA: उल्का से टकरा कर उनका
मार्ग बदलेगा नासा का डार्ट, टक्कर इंटरनेट पर लाइव देखी जा सकेगी.टक्कर इंटरनेट पर
लाइव देखी जा सकेगी। टक्कर भारतीय समयानुसार 27 सितंबर को सुबह 4:44 बजे होगी। इस दौरान
यान की गति 22,500 किमी प्रति घंटा होगी।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के
77वें सत्र में भारतीय समयानुसार शनिवार रात विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने संबोधित
करते हुए आतंकवाद के साथ परोक्ष रूप से पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान पर भी निशाना
साधा।
देश के चुनिंदा शहरों का स्वच्छ
वायु सर्वेक्षण होगा। इसमें 131 ऐसे शहरों को शामिल किया गया है, जो राष्ट्रीय स्वच्छ
वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के लिए पहले से ही अपनी वायु गुणवत्ता पर काम कर रहे हैं।
टीम इंडिया ने
लॉर्ड्स में
झूलन गोस्वामी
को दी
विजयी विदाई,
इंग्लैड का
किया सीरीज
में सूपड़ा
साफ। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला
क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में खेले गए तीन मैच की सीरीज के तीसरे और आखिरी
मुकाबले में 16 रन से मात देकर झूलन गोस्वामी
को विजयी विदाई दी। इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर
लिया और मेजबान टीम का सूपड़ा साफ हो गया। जीत के लिए मिले 170 रन के लक्ष्य को हासिल
करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर
में 153 रन पर ढेर हो गई।
जाने-माने विचारक,
दार्शनिक और
भारतीय जनसंघ
के सह-संस्थापक पंडित
दीनदयाल उपाध्याय
का जन्म
25 सितंबर, 1916 को मथुरा में हुआ
था।
भारत के पूर्व
उप प्रधानमंत्री
चौधरी देवी
लाल का
जन्म 25 सितंबर
को 1914 में
हिसार जिले
के तेजाखेड़ा
गांव में
हुआ था।
कांग्रेस अध्यक्ष पद
के चुनाव
के लिए
नामांकन की
प्रक्रिया आरंभ होने के पहले
दिन शनिवार
को पार्टी
के वरिष्ठ
नेता शशि
थरूर ने
एक प्रतिनिधि
के जरिये
नामांकन पत्र
मंगवाया और
वह इसे
30 सितंबर को दाखिल कर सकते
हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
30 सितंबर से जम्मू कश्मीर के
तीन दिवसीय
दौरे पर
आयेंगे। इस
दौरान उनका
दो रैलियों
को संबोधित
करने और
विकास गतिविधियों
की समीक्षा
करने का
कार्यक्रम है।
तमिलनाडु के मदुरै
में आरएसएस
मेंबर के
घर पर
पेट्रोल बम
फेंकने का
वीडियो सामने
आया है।
घटना पास
में लगे
सीसीटीवी में
कैद हो
गई। सीसीटीवी
में साफ
देखा जा
सकता है
कि कैसे
2 युवक स्कूटी
से आते
हैं और
आरएसएस दफ्तर
पर पेट्रोल
बम से
हमला कर
फरार हो
जाते हैं।
वीडियो में
दिख रहा
है कि
एक शख्स
आरएसएस मेंबर
के घर
के बाहर
आता है
और फिर
एक नहीं
बल्कि 3 पेट्रोल
बम फेंकता
है। इसके
बाद वह
मौके से
फरार हो
जाता है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय
सिंह को
शनिवार (24 सितंबर, 2022) को मध्य प्रदेश
में ग्वालियर
के एक
कोर्ट से
बड़ी राहत
मिली है।
अदालत ने
उन्हें मानहानि
से जुड़े
एक मामले
में बेल
दे दी।
डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट ने
पेशी के
बाद सिंह
को 50 हजार
रुपए के
निजी मुचलके
पर यह
जमानत दी।
सिंह ने
मीडिया से
दावा किया
कि राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एक पंजीकृत
संगठन नहीं
है इसलिए
उसकी मानहानि
का मामला
नहीं बनता
है।
पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन
की बात' कार्यक्रम में लोगों से करेंगे बात
बीजेपी प्रदेश प्रभारियों की
27 सितंबर को होगी बैठक
राजस्थान में गहलोत के आवास पर
कांग्रेस विधायक दल की बैठक, चुना जा सकता है नया सीएम
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
में दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हुए
सरेंडर करने वाले रूसी सैनिकों
को यूक्रेन में बसाया जाएगा, पूरा सम्मान मिलेगा: जेलेंस्की
हम अपने देश को पूरी तरह से आजाद
करा कर रहेंगे: जेलेंस्की
यूपी में शव रखकर प्रदर्शन करना
अब अपराध माना जाएगा, सरकार ने तैयार की गाइडलाइन
आज अहमदाबाद के दौरे पर रहेंगे
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
यूपी में तेज बारिश से दो दिन
में 18 लोगों की मौत, सरकार ने दी जानकारी
हरियाणा के फतेहाबाद में इनेलो
की मेगा रैली, विपक्षी के नेता होंगे एकजुट
सोनिया गांधी से आज मुलाकात कर
सकते हैं लालू यादव और नीतीश कुमार
देश में 1 अक्टूबर
से शुरू
होगी 5जी
सर्विस, इंडिया
मोबाइल कांग्रेस
में पीएम
मोदी करेंगे
लॉन्च।
म्यांमार सीमा
के पास
असम राइफल्स
का बड़ा
ऑपरेशन, ड्रग्स
के 505000 टैबलेट बरामद।
बीजेपी नेता मिथुन
चक्रवर्ती का बड़ा दावा, कहा-
TMC के 21 नेता अब भी मेरे
संपर्क में,
बस समय
का करें
इंतजार।
अंकिता भंडारी हत्याकांड
में बीजेपी
की बड़ी
कार्रवाई, आरोपी पुलकित आर्य के
पिता और
भाई को
पार्टी से
निकाला। उत्तराखंड
का अंकिता
भंडारी हत्याकांड
ने पूरे
देश को
झकझोर कर
रख दिया
है। आरोप
है कि
पूर्व भाजपा
नेता विनोद
आर्य के
बेटे पुलकित
आर्य ने
वेश्यावृति का विरोध करने पर
अंकिता की
हत्या कर
दी। इस
मामले में
तीन आरोपियों
को गिरफ्तार
कर लिया
गया है।
सत्ता और
पावर के
नशे में
अंकिता भंडारी
से पहले
भी कई
लोगों की
हत्या की
गई है।
जिसमें कई
हत्याकांड में तो दरिंदगी पार
कर दी
गई थी।
नैना साहनी,
जेसिका लाल
और आदित्य,
इन सब
की हत्या
इसी सत्ता
के पावर
के नशे
में की
गई थी।
चीन में सत्ता
में उलटफेर
की खबरें
आ रही
हैं। सोशल
मीडिया पर
दावा किया
जा रहा
है कि
वर्तमान चीनी
राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस
अरेस्ट कर
लिया गया
है और
उनकी जगह
ली कियाओमिंग
को सत्ता
का प्रमुख
बनाया गया
है। इंटरनेट
पर कई
पोस्ट के
अनुसार, जिनपिंग
को चीन
की पीपुल्स
लिबरेशन आर्मी
के प्रमुख
के पद
से हटा
दिया गया
है। हालांकि,
चीनी कम्युनिस्ट
पार्टी या
सरकारी मीडिया
की ओर
से अभी
तक कोई
आधिकारिक पुष्टि
नहीं हुई
है। चीनी
मीडिया इस
मामले पर
चुप्पी साधे
हुए है।
अयोध्या में मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
के समर्थक
प्रभाकर मौर्य
द्वारा शहर
से सटे
मसौधा ब्लाक
में मौर्या
का पुरवा
में बनाए
गए सीएम
योगी के
मंदिर को
लेकर विवाद
खड़ा हो
गया है।
इस मंदिर
निर्माण को
लेकर मंदिर
बनाने वाले
प्रभाकर मौर्य
के सगे
चाचा ने
मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र
भेजा है।
एनआईए के बाद
यूपी एटीएस
ने पीएफआई
के खिलाफ
बड़ी कार्रवाई
की है।
मेरठ और
वाराणसी में
छापा मारकर
एटीएस ने
पीएफआई के
छह सदस्यों
को गिरफ्तार
किया है।
इनके पास
से कई
'आतंकी' गतिविधियों
के सबूत
मिले हैं।
सीतापुर के जहांगीराबाद
स्थित आदर्श
रामस्वरूप इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल
को एक
छात्र ने
कॉलेज कैंपस
में ही
गोली मार
दी। बताया
जा रहा
है कि
आरोपी इंटर
का छात्र
है और
प्रिंसिपल द्वारा थप्पड़ मारने
से नाराज
था। इसका
बदला लेने
के लिए
वह शनिवार
को रिवाॅल्वर
लेकर कॉलेज
पहुंचा और
प्रिंसिपल पर एक के बाद
एक तीन
गोली चलाई।
ये गोली
प्रिंसिपल के सिर और जांघ
में लगी
है।
60 हजार में पास
कराने का
ठेका, नंबर
बढ़वाने की
गारंटी, गिरफ्तार
आरोपियों से
पूछताछ में
हुआ बड़ा
खुलासा.हाथरस
के कॉलेज
का छात्र
बीएएमएस की
कॉपियां लिखता
था।
म्यांमार में जॉब
स्कैम में
फंसे सैकड़ों
युवा, दी
जा रहीं
यातनाएं, चंगुल
से छूटे
आशीष ने
सुनाई आपबीतीविदेश
मंत्रालय के
अनुसार, कोई
भी भारतीय
वहां फंसा
है तो
उसके परिवार
वाले cons.yangon@mea.gov.in पर जानकारी
दे सकते
हैं।
दिल्ली के पांच
तकनीकी विश्वविद्यालय
में दाखिले
के आवेदन
के लिए
रविवार अंतिम
दिन है।
इच्छुक छात्र
जॉइंट ऐडमिशन
काउंसलिंग (जैक) दिल्ली की वेबसाइट
पर आवेदन
कर सकते
हैं। आवेदन
के लिए
रात 11:59 तक पोर्टल खुला रहेगा।
भारत द्वारा अनुच्छेद
370 को हटाने
से एक
साल पहले,
पाकिस्तान ने 2018 में पीओके में
32 विषयों पर सीधे विधायी और
कार्यकारी अधिकार हासिल किया। बाकी
22 विषयों पर कानून बनाने के
लिए पाकिस्तान
की मंजूरी
जरूरी है।
टूटती सांस बचाने
की आस
लगाए मरीजों
के लिए
एम्स उम्मीद
की किरण
बनकर सामने
आया है।
एम्स प्रशासन
ने मुफ्त
में फेफड़ा
प्रत्यारोपण का फैसला लिया है।
प्रत्यारोपण का सारा खर्च एम्स
प्रशासन उठाएगा।
राजस्थान में मुख्यमंत्री
बदलने की
अटकलों के
बीच कांग्रेस
पार्टी ने
जयपुर में
विधायक दल
की बैठक
बुलाई। इस
बैठक में
राज्य का
अगला सीएम
कौन होगा
इसपर फैसला
लिया जा
सकता है।
बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद
प्रमुख लालू
यादव आज
कांग्रेस अध्यक्ष
सोनिया गांधी
से दिल्ली
में करेंगे
मुलाकात। यह
मीटिंग शाम
को सोनिया
गांधी के
आवास पर
होगी।
जम्मू कश्मीर में
आतंकियों ने
मजदूरों को
फिर निशाना
बनाया। पुलवामा
के खरपोरा
रत्नीपोरा में आतंकवादियों ने दो
प्रवासी मजदूरों
पर फायरिंग
कर दी।
दोनों मजदूरों
को अस्पताल
में भर्ती
कराया गया
है। उनकी
हालत स्थिर
बताई जा
रही है।
राज्य में
प्रवासी मजदूरों
पर हमलों
की घटनाएं
बढ़ गई
हैं। इस
महीने की
शुरुआत में
भी आतंकवादियों
ने एक
मजदूर को
निशाना बनाया
था।
भारतीय स्टेट बैंक
ने प्रोबेशनरी
ऑफिसर के
कुल 1673 पदों
पर भर्ती
निकली है।
जिसके लिए
ग्रेजुएट कैंडिडेट
SBI की ऑफिशियल
वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर
आवेदन कर
सकते हैं।
इसमें 1600 पदों पर रेग्यूलर भर्ती
और 73 पदों
पर बैकलॉग
भर्तियां की
जाएंगी।
कॉमन एडमिशन टेस्ट
(सीएटी 2022) आवेदन करेक्शन विंडो खुल
गई है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट
iimcat.ac.in पर 26 सितंबर शाम
5 बजे तक
आवेदन कर
सकते हैं।
उम्मीदवार फोटोग्राफ, सिग्नेचर और सिटी
की प्रायोरिटी
जैसी डिटेल्स
में बदलाव
कर सकते
हैं।
चक्रवाती हवाओं का
क्षेत्र उत्तरपूर्वी
राजस्थान और
उत्तर प्रदेश
के आसपास
के हिस्सों
पर बना
हुआ है।
यह औसत
समुद्र तल
से 5.8 किमी
तक फैला
हुआ है।एक
ट्रफ रेखा
चक्रवाती सर्कुलेशन
से पूर्वोत्तर
राजस्थान और
उत्तर प्रदेश
पर होते
हुए मध्य
प्रदेश, उत्तरी
छत्तीसगढ़ और उत्तरी ओडिशा से
होते हुए
बंगाल की
उत्तर पश्चिम
खाड़ी तक
जा रही
है।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर
राजस्थान, दिल्ली एनसीआर के कुछ
हिस्सों, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश,
हरियाणा, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश और
नागालैंड में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।पंजाब
के कुछ
हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
बाकी पूर्वोत्तर
भारत, बिहार,
झारखंड, ओडिशा,
पूर्वी राजस्थान,
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़ और कोंकण और गोवा
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।विदर्भ,
मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
और लक्षद्वीप
में हल्की
बारिश संभव
है।
CBI cracks down against child sex abuse material, raids 56 locations
across country
India reports nearly 5,000 fresh Covid cases
Madhya Pradesh: BJP MP cleans school toilet with bare hands,
says it was to motivate people on cleanliness
Rainy Saturday morning in Delhi; min temp a notch below
normal: Met dept
India-Bhutan border gates reopened
Shah gives pep talk to BJP workers in Bihar
Urban Naxals armed with anti-India funds, says PM
PFI violence in Kerala premeditated, culprits won't be
spared: CM
'Looking forward to meet energetic workers,' says Modi ahead
of Mandi rally
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें