यूपी में विकसित होगी देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप

 

जेईई एडवांस की परीक्षा के एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी होने वाले हैं। वहीं, इस परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को किया जाएगा। एग्जाम की पहली शिफ्ट नौ बजे से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट ढाई से पांच बजे तक होगी। 11 सितंबर को फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में पास स्टूडेंट्स को आईआईटी में एडमिशन मिलेगा।

परमाणु हमले और केमिकल हादसे के पीड़ितों के लिए झज्जर और चेन्नई में बनेंगे दो अस्पताल. मंत्रालय के अनुसार, रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल व परमाणु (सीबीआरएन) केंद्र झज्जर में एम्स परिसर और चेन्नई के स्टेनले मेडिकल कॉलेज में बनाए जाएंगे। इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट एचएलएल इन्फ्रा टेक सर्विसेज ने स्वास्थ्य और रक्षा मंत्रालय व परमाणु ऊर्जा विभाग व भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र जैसे अन्य संस्थानों से सलाह करके बनाई है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि संगठन समाज को जगाने और एकजुट करने के लिए काम कर रहा है ताकि भारत पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श समाज के रूप में उभर सके। मोहन भागवत ने आगे जोर देकर कहा कि लोगों को एक व्यक्ति के रूप में नहीं, बल्कि एक समुदाय के रूप में समाज की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ समाज को जगाने, उसे एक करने और एक इकाई के रूप में और अधिक संगठित बनाने का काम कर रहा है, ताकि भारत पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श समाज के रूप में उभर सके।

कांग्रेस में फिर सामने आई अंदरूनी कलह, सीनियर लीडर आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए गठित संचालन समिति से इस्तीफा दिया। इससे पहले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी जम्मू-कश्मीर में प्रचार कमिटी का अध्यक्ष बनाए जाने के दो घंटे बाद ही त्यागपत्र दे दिया था।

विजय शेखर शर्मा फिर बने पेटीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO करीब 99 फीसदी शेयरधारकों ने उनके पक्ष में वोट किया। कंपनी ने कहा, 'हम अपने शेयरधारकों के अटूट समर्थन और हमारे नेतृत्व में विश्वास के लिए आभारी हैं।'

न्यूड फोटोशूट मामले में ऐक्टर रणवीर सिंह ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा। पुलिस ने उन्हें 22 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। रणवीर ने 22 जुलाई को पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था, जिसकी वजह से उनके खिलाफ एफआईआर हुई है।

प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस को मंजूरी के बाद अब विश्वविद्यालयों में नेट और पीएचडी के बगैर भी प्रोफेसर बनकर सेवाएं देने का रास्ता खुल गया है।

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भाजपा और टीएमसी के समर्थक में भिड़ंत। झगड़ा नगर निगम उपचुनाव के दौरान हुआ। भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई ने टीएमसी नेता पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर उन्हें फिर नजरबंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने घर के बाहर तैनात CRPF और मुख्य गेट पर लगे ताले की फोटो भी शेयर की।

पीएम नरेंद्र मोदी के मोहाली दौरे से पहले पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी। दरअसल, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब सरकार को इनपुट भेजा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI चंडीगढ़ और मोहाली को दहलाने की फिराक में है। आतंकी किसी बस स्टैंड को निशाना बना सकते हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी 24 अगस्त को मोहाली रहे हैं। यहां वह टाटा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना। कहा- अब 'मोदी युग' खत्म हो रहा है, इसलिए देवेंद्र फडणवीस को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब के नाम पर वोट मांगना पड़ रहा है। उद्धव ठाकरे का यह बयान फडणवीस के एक दिन पहले दिए गए भाषण के बाद आया है, जिसमें फडणवीस ने आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव जीतकर बाला साहेब ठाकरे का सपना पूरा करने की बात कही थी।

दिल्ली यातायात पुलिस ने वाहनों में प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने अपना नया सियासी दल बना लिया है। रविवार को दिग्गज राजनेता ने बताया कि उन्होंने एक नई पार्टी का गठन किया है। इस दल का नाम- प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी है। उन्होंने इसके साथ ही ऐलान किया कि उनका यह दल गुजरात में आने वाला विधानसभा चुनाव भी लड़ेगा।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में करीब 10-12 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद कर एक बड़ी घटना को टालने का दावा किया है। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर त्राल के बेहगुंड इलाके में लगभग 10-12 किलोग्राम वजन का आईईडी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए सेना और पुलिस काम कर रही है।

तेजस्वी यादव बोले- प्रधानमंत्री पद के लिएमजबूत उम्मीदवारहो सकते हैं नीतीश कुमार, ‘जंगल राजका आरोप बेकार.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर रविवार शाम राजधानी पटना में पथराव किया गया। हालांकि घटना के समय सीएम नीतीश कुमार काफिले में मौजूद नहीं थे। इस पथराव में तीन-चार कारों के शीशे टूट गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना गौरी चुक थाना क्षेत्र के सोहदी मोड में शाम करीब पांच बजे उस समय हुई जब एक स्थानीय व्यक्ति की मौत को लेकर सड़क जाम किया जा रहा था। 11 गिरफ्तार.

असम और मेघालय ने छह क्षेत्रों में सीमा विवाद सुलझाने का किया फैसला. सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा कि हमने शेष छह विवादित स्थलों की समस्याओं के समाधान पर काम शुरू करने का निर्णय लिया है। मेघालय की ओर से ये क्षेत्र तीन जिलों में स्थित हैं। इस मुद्दे पर आगे बढ़ने के लिए दोनों राज्यों द्वारा एक-एक कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में तीन क्षेत्रीय समितियों का गठन किया जाएगा।

किसान महापंचायत आज: पंजाब के 31 संगठनों ने बनाई दूरी, हरियाणा का चढूनी गुट भी नहीं होगा शामिल.भारतीय कियान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि यूनियन के बैनर तले किसान 25 26 अगस्त को करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे पर आज की महापंचायत में भाग लेने दिल्ली के जंतर-मंतर नहीं जाएंगे। देश की राजधानी दिल्ली में आज किसानों की महापंचायत है। जंतर-मंतर पर होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली के उत्तर पश्चिमी हिस्से के महेंद्र पार्क इलाके में एक मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। केरल विधानसभा का 10 दिवसीय सत्र भी आज से चालू हो रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जबकि राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव की मेजबानी भोपाल करेगा। वहीं, राजस्थान के जालोर में दलित छात्र मौत प्रकरण में आज बाल संरक्षण आयोग रिपोर्ट सौंपेगा। आज दूसरी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम सीरीज भी खुलेगी। पढ़िए, आज की बड़ी और अहम खबरें:

नोएडा की एक सोसाइटी में सुरक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी करने वाली आरोपी महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, इस सोसायटी के दूसरे निवासियों ने ये सहमति बनाई  है कि वो इस महिला भाव्या रॉय को उस सोसायटी में नहीं रहने देंगे। हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया है कि महिला एक किराएदार है।

यूपी में विकसित होगी देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप, शिक्षाविदों ने किया स्वागत. इसके लिए अमेरिका जैसेे देशों की तर्ज पर प्रदेश में एजुकेशन टाउनशिप विकसित की जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि देश में पहली ऐसी टाउनशिप यूपी में खुलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस प्रस्ताव का मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुतीकरण भी हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में उच्च श्रेणी के पठन पाठन को लेकर बड़ी पहल की है। इसके लिए उन्होंने अमेरिका जैसे देशों की तर्ज पर देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस बाबत मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुतिकरण हो चुका है और उन्होंने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इससे उच्च श्रेणी की शिक्षा मिलेगी और युवा दक्ष होंगे। सीएम योगी ने हाल ही में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए सलाहकार कंपनी डेलाइट इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में प्रदेश में पांच एजुकेशन टाउनशिप स्थापित करने को लेकर वृहद कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे। इससे एक ही जगह पर छात्रों को सभी प्रकार की शिक्षा मिलेगी। साथ ही उन्हें विभिन्न तरह के स्किल की ट्रेनिंग भी मिल सकेगी।सिंगल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट’ (कोरे कागज की तरह आइए और कई हुनर लेकर जाइये) के विचार पर बनने वाली इस टाउनशिप का फोकस उच्च श्रेणी की शिक्षा पर रहेगा, जो देश ही नहीं बल्कि अफ्रीकी, लैटिन अमेरिकी और मध्य एशियाई देशों के छात्रों को भी आकर्षित करेगी।इस एजुकेशन टाउनशिप में निजी क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इसमें देश और दुनिया के प्रतिष्ठित सरकारी और निजी विश्वविद्यालय अपना कैम्पस खोल सकेंगे। साथ ही एक ही जगह पर अटल आवासीय विद्यालय जैसे प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय भी होंगे। वहीं, स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसमें मैनेजमेंट, तकनीक, विधि और मेडिकल से जुड़े पाठ्यक्रमों की पढ़ाई और रिसर्च आदि होंगे।देश और प्रदेश में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- नीट, आईआईटी, संघ लोक सेवा आयोग आदि में ज्यादा से ज्यादा छात्र सफल हो सकें, इसके लिए इन एजुकेशन टाउनशिप में अभ्युदय जैसे कई अन्य कोचिंग संस्थान भी शुरू किए जाएंगे। साथ ही इस टाउनशिप में छात्रों और अध्यापकों के लिए आवास की भी व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा युवाओं के कौशल विकास के लिए स्किल विश्विद्यालय भी खोले जाएंगे, जहां युवाओं को विभिन्न प्रकार की स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी।अमेरिका के पीट्सबर्ग शहर में ऐसी व्यवस्था है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में नॉलेज सिटी और शारजहा के नॉलेज विलेज में ऐसी सुविधाएं हैं, जहां दुनिया के कई देशों के प्रतिष्ठित विश्विद्यालयों के कैम्पस हैं। प्रदेश मेंसिंगल एंट्री, मल्टीपल एग्जिटव्यवस्था शुरू होने से यहां छात्रों को सस्ती और अच्छी शिक्षा मिलेगी, जिससे युवाओं को पढ़ाई के बाद नौकरी या स्वरोजगार शुरू करने में काफी आसानी होगी। इससे दुनिया भर के छात्र यहां आने के लिए आकर्षित भी होंगे।योगी सरकार के एजुकेशन टाउनशिप के विचार का देश के कई शिक्षाविदों ने स्वागत किया है। उनमें से राष्ट्रीय शिक्षण मंडल के उपाध्यक्ष और राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित का कहना है कि एजुकेशनल टाउनशिप की संकल्पना भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बुनियाद को और मजबूत करेगी। भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सभी विकासशील और अविकसित देश इस समय हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। दरअसल, ये सस्ती शिक्षा, अच्छी शिक्षा के कॉन्सेप्ट को पूरा करेगा।बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित भारत अध्ययन केंद्र के फाउंडर चेयर प्रोफेसर डॉ. राकेश उपाध्याय के अनुसार एजुकेशनल टाउनशिप में नर्सरी से लेकर अलग-अलग विषयों में उच्च शिक्षा से लेकर रिसर्च तक की सुविधा एक ही स्थान पर मिलेगी। ऐसी व्यवस्था कुछ विकसित देशों में पहले से है। भारत में इस वक्त तेजी से विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ रही है। यूपी का ग्रेटर नोएडा इसका बड़ा सेंटर बनकर उभर रहा है। यूपी में एजुकेशनल टाउनशिप की संकल्पना भारत के लिये काफी यूनिक है।

यूपी सहित चार राज्यों के नदी जल बंटवारे पर अमित शाह आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चामध्य क्षेत्रीय परिषद में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सदस्य राज्यों और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

 पाकिस्तान: इमरान की गिरफ्तारी की आशंका के बीच पार्टी ने लोगों से सड़कों पर उतरने के लिए कहा

इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले जमानत के लिए अदालत जाएगी उनकी लीगल टीम

पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में सहकारिता चुनाव हार गई बीजेपी

चीनी सेना की ईस्टर्न थिएटर कमांड ने रात में उड़ान का सैन्य अभ्यास किया

पाकिस्तान: समर्थकों का दावा, घर पर ही हैं इमरान खान, नवाज शरीफ की तरह भागेंगे नहीं

ओडिशा: बालासोर और मयूरभंज चक्रवात की चपेट में, बड़े स्तर पर रेस्क्यू जारी

जम्मू-कश्मीर के त्राल में 10-12 किलोग्राम IED बरामद, बड़ी आतंकी घटना टली

एसजेबी ने राजपक्षे सरकार पर भारत से दी गई एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा के दुरुपयोग का भी आरोप लगाते हुए कहा, मदद वित्तीय बदहाली से निपटने के लिए दी गई थी, लेकिन राजपक्षे ने इसका भी इस्तेमाल व्यक्तिगत कार्यों के लिए किया।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हेट स्पीच मामले में फंसे। उन्होंने एक भाषण के दौरान पाकिस्तान पुलिस और जजों को धमकी दी। इसके बाद पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने इमरान खान के भाषणों के लाइव टेलिकास्ट पर रोक लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- इमरान की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी की बम ब्लास्ट में मौत। यह हादसा तब हुआ, जब दारया दुगिन मॉस्को में आयोजित एक म्यूजिक प्रोग्राम से घर लौट रही थीं। धमाका कैसे हुआ और इसके पीछे किसका हाथ है इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत ने 2-0 से पहले ही सीरीज़ में बढ़त बना ली है। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को तीसरे वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा तीसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को भी प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। चर्चा है कि बंगाल के स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को भी इस मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने उद्योग विभाग के तहत कीटपालक, कुशल शिल्पी और अन्य समकक्ष श्रेणी के कुल 455 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी।

  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाउसिंग शाखा में असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकली है। 21 से 40 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स LIC की वेबसाइट lichousing.com पर जाकर इन पदों के लिए 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

उत्तर पश्चिमी छत्तीसगढ़ और उससे सटे उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश पर गहरे दबाव ने पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा और सप्ताहांत को उसी क्षेत्र में एक अवसाद में बदल दिया है। यह उत्तर मध्य प्रदेश में पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और अगले 24 घंटों के दौरान एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो सकता है। मसूर ट्रक का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी और उसके पूर्वी भाग के साथ चल रहा है और अब बरेली, लखनऊ, अवसाद के केंद्र, दीघा और फिर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से गुजर रहा है। दक्षिण पूर्व पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्रों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और पूर्वी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश के साथ छिटपुट बहुत भारी बारिश हो सकती है।मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव हैपश्चिम बंगाल के ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।



UP govt appoints ex-UGC chairman as education advisor

Kejriwal becoming next PM not individual's ambition but whole country wants it: Sisodia

Govt earning more from taxes on common people than on corporates: Rahul

If Opposition comes around, Nitish Kumar could emerge 'strong candidate' for PM: Tejashwi Yadav

Nitish to be best PM, but JD(U) won't insist on it at cost of oppn unity: Kushwaha'

Punjab Police tighten security, conduct vehicle checks in Mohali ahead of PM visit

Poll schedule to elect new Cong chief gets underway, party says it will stick to schedule

Rakesh Tikait detained by Delhi police on way to Jantar Mantar protest

Shefali Shah tests negative for COVID-19

CBI files preliminary enquiry over 'corruption' in procurement, maintenance of buses by Delhi govt

Amid backlash, Zomato withdraws Hrithik Roshan-starrer 'Mahakal' advt, expresses apology

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर