वट्सऐप के तीन नए फीचर
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में
आए कोरोना के 2495 मामले, 7 मरीजों की हुई मौत। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 15.41 फीसदी
पर पहुंच गया है।
स्वतंत्रता दिवस से पहले ही राजधानी दिल्ली में चारों ओर तिरंगा दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार की एजेंसियों से लेकर दिल्ली सरकार भी इस अभियान को अपना बना चुकी है तो व्यापारिक संगठन, राजनीतिक पार्टियों समेत अन्य संगठन इस अभियान में बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रहे हैं।
आज रिफाइनरी में 2जी एथेनॉल प्लांट का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, किसानों की बढ़ेगी आय.पानीपत के गाव बड़ौली और आसन में पराली के लिए कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे। इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। कृषि विभाग के अधिकारियों ने दोनों साइटों का अवलोकन किया।
मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वट्सऐप तीन नए फीचर लाकर प्राइवेसी को पुख्ता करेगी। इन फीचर्स के बाद यूजर साइलेंटली ग्रुप लेफ्ट कर सकेंगे। यूजर चुन सकेंगे कि उन्हें कौन ऑनलाइन देख सकता है। साथ ही, व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट भी ब्लॉक किए जाएंगे।
2018 में लोक लेखा समिति ने आयकर
विभाग को डाटा साझा करने की व्यवस्था बनाने को कहा था। इससे गृह मंत्रालय को भी विदेशी
चंदे व संस्थाओं, इसे कहां दिया गया, किस काम आया, जैसी सूचनाओं की जानकारी रहती।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति से जुड़ी एक अहम जानकारी शेयर की है।
पीएमओ की एक घोषणा के अनुसार, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2.23 करोड़ रुपये
की संपत्ति है। यह संपत्ति ज्यादातर बैंक डिपॉजिट
और सेविंग के रूप में है। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है क्योंकि उन्होंने गांधीनगर
में अपनी जमीन के टुकड़े को दान दे दिया था।
जम्मू कश्मीर के एडीजीपी विजय
कुमार ने बताया कि लश्कर के तीन आतंकी घिरे हुए हैं। इनमें लतीफ राथर भी शामिल है।
लतीफ राहुल और अमरीन भट्ट सहित कई नागरिकों की हत्या में शामिल रहा है।
बिहार में अब
महागठबंधन की सरकार, आज दोपहर
2 बजे सीएम
पद की
शपथ लेंगे
नीतीश कुमार,
तेजस्वी यादव
लेंगे डिप्टी
सीएम की
शपथ। बिहार
के मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार
ने राज्यपाल
फागू चौहान
को इस्तीफा
सौंपकर बीजेपी
से तोड़ा
गठबंधन। गठबंधन
तोड़ने पर
नीतीश कुमार
ने कहा,
विधायकों और
सांसदों की
सहमति के
बाद बीजेपी
से गठबंधन
तोड़ा।
सांप, गिरगिट और पलटू चाचा..
क्या कुछ नहीं कहा था तब, लालू बोले थे- सांप 2 साल पर केंचुल बदलता है. बिहार में
NDA को फिर दगा दे गए नीतीश कुमार, टूटा JDU-BJP गठजोड़; लालू की बेटी बोलीं- राजतिलक
की करो तैयारी, आ रहे लालटेनधारी. लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़कर
बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की और आरोप
लगाया कि उन्होंने दूसरी बार जनादेश का अपमान किया है। पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति
शासन लगाए जाने और नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग की।
पाकिस्तान में 9 संसदीय सीटों पर होने वाले उप चुनाव में इमरान
खान सभी सीटों पर खुद चुनाव लड़ेंगे। यानी वह अपनी पार्टी की तरफ से सभी सीटों पर उम्मीदवार
होंगे। इमरान खान इस तरह की कवायद 2018 के आम चुनाव में भी कर चुके हैं। जब उन्होंने
5 सीटों से चुनाव लड़ा था और सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन उप चुनाव की सभी
सीटों पर चुनाव लड़ना निश्चित तौर पर इमरान खान की बेचैनी और उन पर बढ़ते शिकंजे के
दबाव को दिखाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को
पिछले 28 साल से राखी बांधने वाली उनकी पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने इस साल उनके
लिए बनायी है बेहद सुंदर राखी, राखी के साथ भाई बहन के प्यार का संदेश देने वाली लिखावट
ने दोनों के 28 साल पुराने रिश्तों को आज प्रधानमंत्री बनने के बाद भी जिंदा रखा हैं।
अमेरिका ने यूक्रेन
की सहायता
के लिए
89 मिलियन डॉलर देने की घोषणा
की
जम्मू-कश्मीरः बडगाम
के वाटरहेल
में सुरक्षाबलों
ने तीन
आतंकियों को
घेरा
सुप्रीम कोर्ट में
नूपुर शर्मा
की गिरफ्तारी
के मामले
में सुनवाई
आज
जम्मू-कश्मीरः बडगाम
के वाटरहेल
इलाके में
सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़
महाराष्ट्र विधानसभा का
मॉनसून सत्र
आज से
शुरू होगा
बंगाली अभिनेता सैबल
भट्टाचार्य ने किया सुसाइड का
प्रयास
पश्चिम बंगाल: बीरभूम
के मल्लारपुर
में ऑटो
और बस
की भिड़ंत
में 9 लोगों
की मौत
बीजेपी ने अरुण साव को छत्तीसगढ़
का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात की
जानकारी दी। अरुण साव बिलासपुर से सांसद हैं। अभी तक विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में बीजेपी
अध्यक्ष थे, जिन्हें पार्टी का आदिवासी चेहरा माना जाता है।
भोपाल के चर्चित मिर्ची बाबा
उर्फ महंत वैराग्यानंद गिरी गिरफ्तार। मिर्ची बाबा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
किया गया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि मिर्ची ने बच्चे पैदा होने का झांसा देकर
उसे नशे की गोलियां खिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया।
तेलंगाना के भाजपा नेता गनानेंद्र
प्रसाद हैदराबाद स्थित उनके पेंटहाउस के एक कमरे में मृत पाए गए। गनानेंद्र प्रसाद
के पर्सनल असिस्टेंट ने उन्हें पंखे से लटका पाया। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या
से जोड़कर देख रही है। हालांकि, आत्महत्या करने के पीछे के कारणका पता नहीं चला। न
ही कोई सुसाइड नोट मिला है।
'गालीबाज' नेता
श्रीकांत त्यागी
गिरफ्तार, 3 लोगों के साथ नोएडा
पुलिस ने
किया अरेस्ट।
श्रीकांत त्यागी
को 14 दिन
की न्यायिक
हिरासत में
जेल भेजा
गया।
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी
(बीजेपी) के
फायर ब्रांड
नेता योगी
आदित्यनाथ को जान से मारने
की धमकी
दी गई।
आरोप के
मुताबिक, सीएम
को तीन
दिन के
भीतर बम
से उड़ा
देने को
लेकर धमकाया
गया था।
सूबे में
इस बाबत
शिकायत के
बाद पुलिस
ने केस
दर्ज कर
लिया है।
उत्तर प्रदेश एटीएस
की टीम
ने आजमगढ़
से ISIS के
एक संदिग्ध
को गिरफ्तार
किया। संदिग्ध
का नाम
सबाउद्दीन आजमी है। उसे गिरफ्तारी
के बाद
पूछताछ के
लिए एटीएस
मुख्यालय ले
जाया गया।
गहरे निम्न दबाव
का क्षेत्र
ओडिशा के
तटीय क्षेत्रों
और उत्तर-पश्चिम बंगाल
की खाड़ी
के आसपास
के हिस्सों
पर बना
हुआ है।
संबद्ध चक्रवाती
परिसंचरण औसत
समुद्र तल
से 7.6 किमी
तक फैला
हुआ है।
यह एक
डिप्रेशन में
या आज
शाम तक
केंद्रित होने
की उम्मीद
है और
आंतरिक ओडिशा
और छत्तीसगढ़
से होते
हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम
दिशा में
आगे बढ़ेगा।मॉनसून
की ट्रफ
अब नलिया,
अहमदाबाद, इंदौर, जबलपुर, पेंड्रा रोड,
कम दबाव
के केंद्र
और फिर
दक्षिण पूर्व
की ओर
उत्तरी अंडमान
सागर से
गुजर रही
है।ईस्ट वेस्ट
शीयर ज़ोन
मोटे तौर
पर 19-डिग्री
अक्षांश उत्तर
में चल
रहा है।समुद्र
के स्तर
पर महाराष्ट्र
तट से
कर्नाटक तट
तक अपतटीय
ट्रफ बनी
हुई है।पश्चिमी
राजस्थान और
आसपास के
इलाकों पर
एक चक्रवाती
हवाओं का
क्षेत्र बना
हुआ है।अगले
24 घंटों के
दौरान, गुजरात,
कोंकण और
गोवा, मध्य
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, दक्षिणपूर्व
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और
ओडिशा में
हल्की से
मध्यम बारिश
यह साथ
कुछ भागों
में भारी
बारिश हो
सकती है।गंगीय
पश्चिम बंगाल,
दक्षिण झारखंड,
तेलंगाना, मराठवाड़ा और कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।पूर्वोत्तर
भारत, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
तेलंगाना के
शेष हिस्सों,
मध्य महाराष्ट्र,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
हिमाचल प्रदेश
और उत्तराखंड
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।झारखंड,
तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
जम्मू कश्मीर,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद और लद्दाख के शेष
हिस्सों में
हल्की बारिश
संभव है।राजस्थान,
उत्तर प्रदेश,
पंजाब, हरियाणा
और बिहार
के शेष
हिस्सों में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश संभव
है।
Excise policy row: Ex-Delhi LG says charges against him
'blatant lies, falsehoods', slams Sisodia
Will remain BJP ally, impossible to get leader like PM Modi:
Bihar leader and Union minister Paras
Maharashtra CM Eknath Shinde expands two-member cabinet; 18
ministers sworn in
PM Modi's total assets rise by Rs 26 lakh to Rs 2.23 crore;
land holding donated
Death threat to CM Yogi over emergency WhatsApp helpline
Absconding politician Shrikant Tyagi arrested from Meerut, 3
associates also held
Family loses sole breadwinner after Zomato food delivery
executive dies in road accident
Women will be inducted in Maha Cabinet in next expansion:
Fadnavis
Developments in Bihar strong indictment of BJP's 'politics
of intimidation', say oppn parties
Delhi: Man arrested for duping Sikh priest on pretext of
'kirtan' opportunity in America
Union minister Ashwini Choubey slams Nitish as
'opportunistic'
Delhi LG objects to Sisodia's allegations against Baijal,
asks CM to rein in colleagues
Delhi LG objects to Sisodia's allegations against Baijal,
asks CM to rein in colleagues
Nitish resigns as “NDA's Chief Minister”; stakes claim to
form new govt
Chirag slams Nitish for insulting people's mandate twice,
seeks fresh polls in Bihar
Parallel meetings of JD(U), RJD begin amid soaring political
temperatures in Bihar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें