PUBG बच्चे ने की मां की हत्या
दिल्ली पुलिस ने
कहा कि
सिद्धू मूसेवाला
हत्याकांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई
है। दिल्ली
पुलिस ने
सोशल मीडिया
पर नफरत
भरे संदेशों
को लेकर
कई लोगों
के खिलाफ
एफआईआर दर्ज
की।
सोनिया गांधी ने ईडी के सामने
पेश होने के लिए 3 हफ्ते का समय मांगा
DU, JNU, जामिया QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी
रैंकिंग में फिसले, IIT दिल्ली 11 पायदान ऊपर उठा
पश्चिम बंगाल के
हावड़ा की
पेंट फैक्ट्री
में आग
लगने से
18 लोग घायल।
WHO के मुताबिक
29 देशों में
मंकीपॉक्स के 1,000 से ज्यादा मामलों
की हुई
पुष्टि।
रूस और तुर्की
ने ब्लैक
सी में
सुरक्षित समुद्री
गलियारा बनाने
का समर्थन
किया। यूक्रेन
के मारियुपोल
में बिल्डिंग
का मलबा
हटाते वक्त
मिलीं 100 लाशें। यूक्रेन पहुंची 1 बिलियन
डॉलर की
अमेरिकी मदद।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की
राजधानी में एक 14 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर ऑनलाइन गेम पबजी के प्रभाव में मां
और दो नाबालिग बहनों सहित अपने पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी।
यूपी के लखनऊ से एक चौका देनी वाली खबर सामने आई है।
एक 16 साल के लड़के ने PUBG खेलने से मना करने पर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर
दी, उसके बाद तीन दिन तक शव को घर में छिपाकर रखा। ऑनलाइन गेम पबजी
के लत
के शिकार
16 साल के
एक बच्चे
ने गेम
खेलने से
रोकने पर
अपनी मां
की ही
गोली मार
कर हत्या
कर दी.
घटना लखनऊ
के पीजीआई
पुलिस थाने
के तहत
यमुनापुरम कॉलोनी की है . लखनऊ
के पीजीआई
पुलिस थाने
के तहत
यमुनापुरम कॉलोनी में एक महिला
अपने दो
बच्चों के
साथ रहती
थी. महिला
के पति
जूनियर कमीशंड
ऑफिसर हैं
और फिलहाल
पश्चिम बंगाल
में तैनात
हैं. पुलिस
के मुताबिक,
''16 साल का
यह बच्चा
ऑनलाइन गेम
पबजी के
लत का
शिकार है.
उसने बताया
कि उसकी
मां उसे
ये गेम
खेलने से
मना करती
थी. इसलिए
उसने पिता
की लाइसेंसी
पिस्तौल से
ही मां
की गोली
मारकर हत्या
कर दी.
बच्चे ने
शनिवार की
रात और
रविवार की
सुबह तड़के
तीन बजे
इस घटना
का अंजाम
दिया है
. पुलिस के
मुताबिक हत्या
में इस्तेमाल
पिस्तौल बरामद
कर ली
गई है.
पुलिस ने
बताया उसने
महिला की
क्षत-विक्षत
लाश मंगलवार
को बरामद
की. उस
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
गया है.
बच्चे को
हिरासत में
ले लिया
गया है.
पुलिस ने
बताया कि
नाबालिग बच्चे
ने मां
की हत्या
कर उसकी
लाश को
घर के
एक कमरे
में बंद
करके रख
दिया था.
गोली मारे
जाने के
वक्त बच्चे
की नौ
साल की
बहन भी
वहां मौजूद
थी. लेकिन
उसने बहन
से कहा
कि वह
इस बारे
में किसी
को न
बताए वरना
इसका अंजाम
बुरा होगा.
बच्चे ने
लाश से
आने वाली
बदबू को
दबाने के
लिए रूम
फ्रेशनर का
इस्तेमाल किया
था. मंगलवार
को जब
लाश से
बदबू आने
लगी तो
बच्चे ने
पिता को
इस घटना
के बारे
में जानकारी
दी. पिता
ने पड़ोसियों
को इस
बारे में
बताया. इसके
बाद पड़ोसियों
ने पुलिस
को सूचना
दी. बच्चे
ने पहले
तो इस
घटना के
बारे में
झूठी कहानियां
गढ़ने की
कोशिश की.
उसने बताया
कि यह
काम घर
में आने
वाले एक
इलेक्ट्रीशियन का है. लेकिन इलेक्ट्रीशियन
से पता
करने पर
ये बात
झूठी निकली.
बच्चा ज़्यादा
देर तक
पुलिस को
गुमराह नहीं
कर पाया
और उसने
सच्चाई उगल
दी.
दो साल पहले
भारत सरकार
ने चीन
में विकसित
118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर
दिया है.
उनमें गेमिंग
ऐप पबजी
भी शामिल
था.यह
एक ऑनलाइन
गेम है,
जिसका पूरा
नाम Player unknown Battle grounds है. इसके
लिए इंटरनेट
कनेक्शन की
जरूरत होती
है. गेम
को फोन
में खेलने
के लिए
एंड्रॉयड फोन
की ज़रूरत
पड़ती है.
भारत में
इस गेम
पर बैन
लगाने के
बाद सबसे
ज़्यादा राहत
उन मां-बाप ने
महसूस की
थी, जिनके
बच्चे इस
गेम के
लत के
शिकार थे.
इस दौरान
देश भर
से पबजी
के लत
के शिकार
से जुड़े
हादसों की
खबरें आती
रही थीं.
माता-पिता
की परेशानी
का आलम
ये था
कि 2019 में
जब प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
'परीक्षा पर
चर्चा' कर
रहे थे
तो एक
अभिभावक ने
उनसे पूछा,
"मेरा बेटा 9वीं क्लास में
पढ़ता है,
पहले वो
पढ़ने में
बहुत अच्छा
था, पिछले
कुछ समय
से ऑनलाइन
गेम्स के
प्रति उसका
झुकाव ज़्यादा
बढ़ गया
है. जिसकी
वजह से
उसकी पढ़ाई
पर फ़र्क़
पड़ रहा
है. मैं
क्या करूं"
भारत में
पबजी पर
बैन तो
लगाया गया
लेकिन इसके
तहत सिर्फ़
मोबाइल वर्जन
प्रतिबंधित था. मीडिया रिपोर्टों के
मुताबिक इसका
डेस्कटॉप वर्जन
उपलब्ध था.
हालांकि मोबाइल
पर पबजी
वर्चुअल प्राइवेट
नेटवर्क यानी
वीपीएन का
इस्तेमाल कर
खेला जा
सकता है.
इससे लोकेशन
जियो ब्लॉकिंग
को बाइपास
किया जा
सकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने
नीट-पीजी
में खाली
सीटों पर
जताई नाराजगी,
कहा- छात्रों
के भविष्य
के साथ
हो रहा
खिलवाड़। सुप्रीम
कोर्ट ने
मेडिकल काउंसलिंग
कमिटी को
फटकार लगाते
हुए कहा,
अगर छात्रों
को प्रवेश
नहीं दिया
जाता है
तो वह
आदेश पारित
करेगी और
छात्रों को
मुआवजा देगी।
मोदी सरकार का
किसानों के
लिए बड़ा
फैसला, खरीफ
फसलों के
एमएसपी में
बढ़ोतरी को
दी मंजूरी।
साल 2022-23 के लिए खरीफ फसलों
का एमएसपी
अब बढ़ेगा।
बुधवार को
हुई कैबिनेट
की बैठक
में इस
फैसले को
मंजूरी दी
गई।
पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की
सरकार ने इस्लामाबाद में रात दस बजे के बाद निकाह के आयोजन पर लगाई रोक। साथ ही निर्देश
जारी किया है कि निकाह में आने वाले मेहमानों को सिर्फ एक डिश परोसी जाए। इसके लिए
नोटिफिकेशन जारी किया गया है। देश में महंगाई व बिजली की किल्लत को देखते हुए यह फैसला
लिया गया। पुलिस को सख्ती से इस आदेश का पालन करने का दिया गया निर्देश।
ज्ञानवापी मस्जिद का
सर्वे का
आदेश देने
वाले सिविल
जज को
धमकी भरा
पत्र मिला
है।
कानपुर हिंसा के बाद टीम निजाम
कुरैशी WhatsApp ग्रुप में हिंदुओं को अलग-थलग करने की बात हो रही थी। हिंदुओं के बायकॉट
की बात चल रही थी। इस चैट से आप से समझ सकते हैं कैसे मुस्लिमों को भड़काया जा रहा
है वो भी तब जब इस ग्रुप में समाजवादी पार्टी के नेता शामिल हैं। कानपुर शहर में हुई हिंसा में पुलिस की कार्रवाई के बाद एक
के बाद एक खुलासे हो रहे हैं अब आशंका जताई जा रहे है कि इस दंगे के मास्टरमाइंड हयात
जफर हाशमी और उसके साथियों को विदेश से फंडिंग की जा रही थी ऐसा जांच में सामने आ रहा
है, कहा जा रहा है कि विदेशी फंडिंग का ये सिलसिला साल 2019 से जारी था।
आतंकी संगठन अल-कायदा के भारत
के कुछ राज्यों में हमले की धमकी के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
ने ऐसे तत्वों को मुंहतोड़ जबाव दिया है।-अल-कायदा 'कायदे में रहेगा,तो फायदे में रहेगा'.
राजस्थान के जोधपुर में एक बार फिर पथराव की खबर है को जोधपुर के सूरसागर
में दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसके बाद यहां धारा 144 लागू कर दी गई है।
असम के कामरूप
जिले में
निर्माणाधीन AIIMS की 7वीं
मंजिल से
गिरकर एक
डॉक्टर की
मौत हो
गई। यह
दुर्घटना थी
या आत्महत्या,
जांच के
बाद पता
ही पता
चल जाएगी।
भारत अरब देशों
पर कितना
निर्भर है
लेकिन हम
तस्वीर का
दूसरा पहलू
बताते हैं
कि अरब
देश भारत
पर कितना
निर्भर है।
और क्या
होगा अगर
भारत इन
देशों से
नाराज हो
जाए तो
ये देश
कैसे मुश्किल
में पड़
जाएंगे।
सिद्धू मूसा वाला
हत्याकांड में शामिल पहले शार्प
शूटर सौरव
महाकाल को
पुणे ग्रामीण
पुलिस ने
गिरफ्तार कर
लिया है।
वह अंडरवर्ल्ड
डॉन अरुण
गवली गैंग
के शूटर
संतोष जाधव
के साथ
मूसा वाला
को मारने
पंजाब आया
था। पुलिस
ने इस
मामले में
8 शार्प शूटरों
की पहचान
की है।
दिल्ली सरकार के
मंत्री सत्येंद्र
जैन और
उनसे जुड़े
लोगों पर
प्रवर्तन निदेशालय
(ईडी) की
छापेमारी में
करीब 2.80 करोड़ रुपए नकद और
1 किलो से
अधिक वजन
के 133 सोने
के सिक्के
जब्त किए
जाने के
बाद बीजेपी
की सीनियर
नेता और
केंद्रीय मंत्री
स्मृति ईरानी
ने दिल्ली
के सीएम
अरविंद केजरीवाल
पर निशाना
साधा और
कहा कि
उन्होंने मेरे
10 सवालों का जवाब अभी तक
नहीं दिया।
महिला क्रिकेट में
रिकॉर्ड की
झड़ी लगाने
वाला भारतीय
क्रिकेटर मिताली
राज ने
इंटरनैशनल क्रिकेट को कहा अलविदा।
26 जून 1999 में भारत की तरफ
से पहला
मैच खेलने
उतरी मिताली
का डेब्यू
धमाकेदार रहा
था। आयरलैंड
के खिलाफ
उन्होंने 114 रन की शानदार पारी
थी। मिताली
ने 23 साल
के लंबे
करियर में
10 हजार से
ज्यादा रन
भारत के
लिए बनाए।
शिरोमणि अकाली दल
(शिअद) ने
पूर्व मंत्री
बिक्रम सिंह
मजीठिया की
जान को
बताया खतरा।
एडीजीपी हरप्रीत
सिद्धू पर
एक और
फर्जी मामले
में मजीठिया
को फंसाने
का आरोप
भी लगाया।
मजीठिया की
पत्नी और
मजीठा विधानसभा
क्षेत्र से
विधायक गनिव
कौर मजीठिया
ने डीजीपी
को पत्र
लिखा है।
पत्र का
हवाला देते
हुए शिअद
नेताओं ने
मांग की
है कि
सिद्धू को
तत्काल एडीजीपी
(जेल) के
पद से
हटाया जाए।
सभी हवाई यात्रियों
को विमान
और एयरपोर्ट
पर मास्क
पहनना जरूरी।
DGCA ने जारी
किया ऑर्डर।
बार बार
चेतावनी के
बाद भी
मास्क ना
पहनने वालों
को एयरलाइंस
कर सकती
हैं डिबोर्ड।
एयरपोर्ट पर
राज्य सरकारों
के नियमों
के मुताबिक़
काटा जाएगा
चालान।
होम लोन से
लेकर ऑटो
और पर्सनल
लोन सब
कुछ होगा
महंगा। भारतीय
रिजर्व बैंक
ने रेपो
रेट में
0.50% इजाफा किया। मौजूदा रेपो रेट
4.40% से बढ़कर
4.90% हुआ। ब्याज दरों पर फैसले
के लिए
6 जून से
मॉनेटरी पॉलिसी
कमेटी की
बैठक चल
रही थी।
आरबीआई गवर्नर
शक्तिकांत दास ने बुधवार को
प्रेस कॉन्फ्रेंस
में ब्याज
दरों पर
लिए गए
फैसलों की
जानकारी दी।
भारतीय डाक विभाग
की ओर
से किसानों
के एक
और सुविधा
दी जा
रही है।
इंडिया पोस्ट
पेमेंट बैंक
के अनुसार,
अब किसान
घर बैठे
पीएम किसान
योजना की
किस्त पा
सकते हैं।
अगर आप
पीएम किसान
योजना का
लाभ लेते
हैं और
अभी तक
इस राशि
को निकाल
नहीं पाए
हैं तो
डाकिया की
मदद से
पैसे पा
सकेंगे। आपका
बैंक खाता
आधार से
लिंक होना
चाहिए।
भारत से अफगानिस्तान जा रही मदद लूट रहा पाकिस्तान, मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
वियतनाम उन देशों
में शामिल
है जिनके
साथ दक्षिण
चीन सागर
को लेकर
चीन का
विवाद चल
रहा है।
वहीं, लद्दाख
और अरुणाचल
को लेकर
भारत के
साथ भी
चीन के
संबंध तनावपूर्ण
बने हुए
हैं।
सरकार की मंजूरी
के बाद
भी विभिन्न
बंदरगाहों पर अब भी 5 लाख
टन गेहूं
फंसे पड़े
हैं क्योंकि
कुछ कारोबारियों
को अभी
तक निर्यात
करने का
परमिट नहीं
मिल पाया
है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, मेघालय,
तटीय आंध्र
प्रदेश, दक्षिण
तटीय तमिलनाडु,
केरल के
कुछ हिस्सों
में अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के कई
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
शेष पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम,
पूर्वी बिहार
के कुछ
हिस्सों, तमिलनाडु
के शेष
हिस्से और
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम
बारिश हुई।
दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के
कुछ हिस्सों,
रायलसीमा, तटीय कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर में
हल्की बारिश
हुई। पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान, हरियाणा,
उत्तर प्रदेश,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, विदर्भ
और झारखंड
के अलग-अलग हिस्सों
में दिल्ली
के कुछ
हिस्सों में
लू की
स्थिति बनी।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
मॉनसून के
पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय रहने
और दक्षिण
प्रायद्वीप पर कमजोर रहने की
संभावना है।
सिक्किम, देश
के पूर्वोत्तर
भाग और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
केरल, तटीय
कर्नाटक, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
और तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। 8 जून
को दक्षिण
मध्य महाराष्ट्र,
मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक
में बारिश
की गतिविधि
बढ़ सकती
है। 8 जून
को इन
क्षेत्रों में भारी बारिश हो
सकती है।
तमिलनाडु, पूर्वी भागों और बिहार
के पूर्वोत्तर
भागों, कोंकण
और गोवा
के कुछ
हिस्सों, तटीय
आंध्र प्रदेश
और लक्षद्वीप
और तेलंगाना
के एक
या दो
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। मध्य
महाराष्ट्र नहीं, गुजरात के पूर्वी
हिस्सों, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
जम्मू कश्मीर
और लद्दाख
में छिटपुट
हल्की बारिश
संभव है।
दिल्ली के
कुछ हिस्सों,
पंजाब, उत्तराखंड,
पश्चिम राजस्थान,
हरियाणा, उत्तर
प्रदेश, पूर्वी
मध्य प्रदेश,
विदर्भ और
झारखंड के
अलग-अलग
हिस्सों में
लू की
स्थिति बन
सकती है।
Lawrence Bishnoi mastermind behind the killing of Sidhu
Moose wala: Delhi Police
Nupur Sharma hate remarks: Al-Qaeda warns of attacks in
Delhi, Mumbai, UP & Gujarat
Many vehicles damaged as fire breaks out at metro parking in
Delhi's Jamia Nagar
Rajnath Singh meets Vietnamese counterpart; signs joint
vision statement to ‘significantly enhance' defence cooperation
Scores of people assemble in Punjab's Mansa to attend 'bhog'
ceremony of Moosewala
Ex-Maha minister Deshmukh seeks default bail in corruption
case, claims CBI charge sheet 'incomplete'
Lalu fined Rs 6,000 in 2009 model code violation case
BJP announces nine candidates for UP Legislative Council
polls
RBI raises repo rate by 50 bps, sees inflation over
tolerance level till Q3FY23
KL Rahul ruled out of entire series, Pant to captain team
against Proteas
Doyen of women's cricket, Mithali Raj retires from
international cricket
De-board passengers who refuse to wear face mask in plane:
DGCA to airlines
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें