गुणवत्तापूर्ण एवं सस्ती शिक्षा- टीवी चैनल
भारत की समृद्ध संस्कृति एवं
विरासत को दुनिया को परिचित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवसरों का भरपूर
इस्तेमाल करते हैं। जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी गए पीएम ने वहां दुनिया
के राष्ट्रध्यक्षों को सांस्कृतिक अहमियत रखने वाली अमूल्य उपहार भेंट किए। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
अपनी जर्मनी
एवं यूएई
की यात्रा
से स्वदेश
लौट आए
हैं।
उदयपुर में जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है जिस कन्हैया लाल नाम के युवक की हत्या की गई है राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या। मंगलवार को दो युवक कपड़े का नाप देने के बहाने टेलर की दुकान पर पहुंचे और धारदार हथियार से उसकी जान ले ली। गोस मोहम्मद और रियाज नाम के शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी धमकी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में इंटरनेट बंद है। जांच के लिए एनआईए की टीम भी पहुंची।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान ने गुणवत्तापूर्ण एवं
सस्ती शिक्षा
की पहुंच
बढ़ाने तथा
देश की
विशाल आबादी
को औपचारिक
शिक्षा व
प्रमाणित कौशल
संरचना के
तहत लाने
के लिए
नवीन व
अनूठे तरीकों
को अपनाने
की जरूरत
पर जोर
दिया। केंद्रीय
शिक्षा मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने
में प्रौद्योगिकी
आधारित दृष्टिकोण
और राष्ट्रीय
शिक्षा नीति
(एनईपी) के
तहत डिजिटल
विश्वविद्यालय जैसी पहल महत्वपूर्ण होगी।
उन्होंने कहा
कि सभी
के लिए
शिक्षा को
सुगम बनाने
के उद्देश्य
से मजबूत
एवं लचीला
तंत्र सृजित
करना सरकार
की प्राथमिकता
है। उन्होंने
गुणवत्तापूर्ण एवं सस्ती शिक्षा की
पहुंच बढ़ाने
तथा देश
की विशाल
आबादी को
औपचारिक शिक्षा
व प्रमाणित
कौशल संरचना
के तहत
लाने के
लिए नवीन
व अनूठे
तरीकों को
अपनाने की
जरूरत पर
जोर दिया।
प्रधान ने
कहा कि
एनईपी-2020 ईसीसीई स्तर से लेकर
प्रत्येक शिक्षार्थी
की जरूरतों
को पूरा
करने और
एक जीवंत
व न्यायसंगत
ज्ञान समाज
के निर्माण
से संबंधित
दृष्टिकोण एवं मार्ग निर्धारित करती
है।
हम रोजगार संबंधी योग्यता को
बढ़ावा देने
के उद्देश्य
से कौशल
संबंधी शिक्षा
को स्कूली
एवं उच्च
शिक्षा के
साथ एकीकृत
करने की
दिशा में
काम कर
रहे हैं।
मंत्री ने
कहा कि
नौकरियों की
प्रकृति बदल
रही है।
औद्योगिकी क्रांति 4.0 हमें अपनी विशाल
आबादी को
कौशल से
लैस करने,
उसके कौशल
को उन्नत
बनाने की
चुनौती और
अवसर दोनों
प्रस्तुत करती
है। शिक्षा
मंत्री ने
कहा कि
कौशल से
लैस करने
की प्रक्रिया
में एक
व्यापक बदलाव
लाया जाना
चाहिए।
प्रधान ने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा
नीति हमारे
छात्रों एवं
युवाओं को
नए युग
के विचारों
एवं कौशल
से लैस
एक वैश्विक
नागरिक के
रूप में
विकसित करने
का रास्ता
अपनाती है
और भारत
को 21वीं
सदी की
ज्ञान अर्थव्यवस्था
के रूप
में स्थापित
करने के
लिए भारतीय
भाषाओं में
सीखने को
प्राथमिकता देती है। केंद्रीय मंत्री
ने कहा
कि 200 टीवी
चैनल और
उच्च शिक्षा
के लिए
60 टीवी चैनल
स्थापित करना
शामिल है।
इसकी सामग्री
राज्यों के
साथ मिलकर
तैयार की
जाएगी। इन
चैनलों का
मकसद अंतिम
मील तक
शिक्षा प्रदान
करना होगा।
चूंकि भारत
में सिर्फ
60 फीसदी छात्रों
तक ही
डिजिटल शिक्षा
फिलहाल उपलब्ध
है, इसलिए
ये टीवी
चैनल शिक्षा
के लिए
दुनिया में
नंबर एक
संचार प्रणाली
साबित होंगे।
म्यांमार के 80 अवैध
अप्रवासी मणिपुर
में गिरफ्तार
महाराष्ट्र के सांगली जिले में कर्ज में डूबने से नौ लोगों के सामूहिक खुदकुशी के मामले में हैरान करने वाला खुलासा। परिवार ने सामूहिक आत्महत्या नहीं की वरन तांत्रिक अब्बास मोहम्मद अली ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार तांत्रिक ने परिवार के लोगों को बारी-बारी से चाय पिलाई और सभी नौ लोग एक-एक कर मौत के मुंह में समा गए।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा
फैसला, लड़की से दोस्ती को यौन संबंध की सहमति ना माने लड़के। यह टिप्पणी करते हुए
कोर्ट ने शादी का झांसा देकर महिला से संबंध बनाने के आरोपी शख्स की अग्रिम जमानत याचिका
खारिज कर दी। जस्टिस भारती डांगरे ने कहा, लड़की के साथ सिर्फ दोस्ती करने से किसी
लड़के को उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से उसे शारीरिक संबंध बनाने की सहमति
की इजाजत नहीं मिल जाती।
महाराष्ट्र में राजनीतिक घटाक्रम
तेज हो गया है। मंगलवार रात भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी
से मिले। सूत्रों के मुताबिक फड़णवीस ने राज्यपाल को राज्य की ताजा स्थिति से अवगत
कराया और उन्हें बताया कि उद्धव सरकार अल्पमत में है। ऐसे राज्यपाल को उद्धव से सदन
में बहुमत साबित करने के लिए कहना चाहिए।
मुंबई के कुर्ला
में चार
मंजिला इमारत
गिरने से
19 लोगों की
मौत हो
गई है,
जबकि कई
लोगों को
बचाया गया
है। राहत
व बचाव
कार्य जारी
है। बता
दें कि
कल रात
चार मंजिला
इमारत गिर
गई थी।
कांवड़ियों की सहायता
के लिए
175 कैंप लगाएगी
दिल्ली सरकार.
दिल्ली: मंगोलपुरी फेज-1
इलाके में
फैक्ट्री में
आग लगी,
दमकल की
26 गाड़ियां मौके पर .
दिल्लीः एयरपोर्ट पर
लाइबेरियन महिला से बरामद की
13.26 करोड़ की कोकीन
दिल्ली की एक
अदालत ने
एक हिंदू
देवता के
खिलाफ 2018 में एक ‘आपत्तिजनक ट्वीट’
करने से
जुड़े मामले
में ऑल्ट
न्यूज के
सह-संस्थापक
मोहम्मद जुबैर
से पूछताछ
के लिए
हिरासत की
अवधि मंगलवार
को चार
दिन के
लिए बढ़ा
दी। मुख्य
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया ने
दिल्ली पुलिस
और आरोपी
की दलीलें
सुनने के
बाद आदेश
सुनाया।
पंजाब विधानसभा में
मुख्तार अंसारी
पर बवाल,
जेल मंत्री
का दावा-
गैंगस्टर को
फर्जी FIR दर्ज कर 2 साल 3 महीने
पंजाब की
जेल में
रखा गया।
जेल मंत्री
हरजोत बैंस
ने दावा
किया है
कि अंसारी
को जेल
में वीआईपी
ट्रीटमेंट मिलता था और जेल
में वह
पत्नी के
साथ रहता
था। इस
खुलासे के
बाद विपक्षी
दल कांग्रेस
के नेता
प्रताप सिंह
बाजवा ने
कहा जेल
मंत्री ने
यह बात
विधानसभा में
कही है।
अगर यह
बात साबित
न हुई
तो मंत्री
को इस्तीफा
देना पड़ेगा।
इस साल अमरनाथ
यात्रा के
दौरान श्रद्धालुओं
को अधिक
खतरा होने
की आशंका
के मद्देनजर
सुरक्षा बलों
ने सुरक्षा
की अभूतपूर्व
व्यवस्था की
है मीडिया
रिपोर्टों के आधार पर बताया
जा रहा
है कि
यात्रा के
दौरान आतंकवादियों
द्वारा हमला
किए जाने
की विश्वसनीय
सूचना मिलने
के मद्देनजर
इस बार
पहले से
तीन से
चार गुना
अधिक सुरक्षा
कर्मियों की
तैनाती की
जा रही
है।
अरबपति मुकेश अंबानी
ने दूरसंचार
सेवा कंपनी
रिलायंस जियो
के निदेशक
मंडल से
इस्तीफा दे
दिया है।
मार्केट रेगुलेटरी
सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी
में कंपनी
ने बताया
कि मुकेश
अंबानी का
इस्तीफा 27 जून 2022 को बाजार बंद
होने के
बाद से
मान्य हो
गया है।
दुनिया के दूसरे
सबसे बड़े
गैस उत्पादक
देश ईरान
ने ब्रिक्स
समूह मे
शामिल होने
के लिए
आवेदन किया।
इस समूह
में ब्राजील,
रूस, भारत,
चीन और
दक्षिण अफ्रीका
पहले से
शामिल हैं।
इसे चीन
और रूस
ने पश्चिमी
देशों के
जवाब में
एक शक्तिशाली
उभरते बाजार
के रूप
में पेश
किया है।
चीन की BRI परियोजना को चुनौती
देने के लिए होगा 600 अरब डॉलर का निवेश। जर्मनी में हो रही जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन
में दूसरे दिन यूक्रेन-रूस युद्ध के अलावा विकासशील देशों में ढांचागत परियोजनाओं का
विकास, खाद्य सुरक्षा और आतंकवाद समेत विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा
हुई। इसी शिखर सम्मेलन में 2027 तक 600 अरब डॉलर का वित्त जुटाने की घोषणा की गई।
अमेरिका के टेक्सास
प्रांत में
ट्रैक्टर-ट्रेलर
में 46 लाशें
मिलने से
सनसनी। प्रवासी
तस्करी के
दौरान मारे
जाने की
आशंका। मेक्सिको
के विदेश
मंत्री मार्सेलो
एब्रार्ड ने
कहा है
कि पीड़ितों
की राष्ट्रीयता
अभी पता
नहीं चली
है। एब्रार्ड
ने ट्वीट
किया,'टेक्सास
में त्रासदी।
प्रवासियों की मौत बंद ट्रेलर
में दम
घुटने से
होने की
आशंका है।
ONGC का हेलीकॉप्टर क्रैश,
4 यात्रियों की मौत। पांच लोगों
को सुरक्षित
बचाया गया।हेलीकॉप्टर
की अरब
सागर में
ऑयल रिग
के पास
की इमरजेंसी
लैंडिंग कराई
गई थी।
इसमें कुल
9 लोग सवार
थे।
यूपी में माधुरी
से माधव,
पंकज से
पिंकी बनने
वाले मामले
बढ़े, कई
मामले मनोचिकित्सकों
के पास.
लिंग परिवर्तन
से पूरी
कर रहे
मन की
चाहत, डेढ़
दर्जन से
अधिक लोग
करवा चुके
हैं सर्जरी,
इनमें अफसर
से व्यापारी
तक। जेंडर
डिस्पोरिया के शिकार लोगों में
होती है
लिंग बदलवाने
की ख्वाहिश।
सीएम योगी आदित्यनाथ
के नेतृत्व
में आज
कैबिनेट की
बैठक हुई.
जिसमें 15 प्रस्ताव पेश किए गए
और 14 प्रस्तावों
को मंजूरी
मिली.यूपी
के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
की अध्यक्षता
में हुई
कैबिनेट बैठक
में मंगलवार
को डाटा
सेंटर नीति
2021 के प्रस्ताव
को मंजूरी
दे दी
गई है।
इससे बड़ी
संख्या में
रोजगार पैदा
होंगे. ठक
में कुल
14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक में
होमगार्ड को
प्रशिक्षण अवधि में 786 रुपये भत्ता
देने पर
भी निर्णय
लिया गया.
यूपी के बिजली
उपभोक्ताओं को बड़ी राहत। इस
साल न
तो बिजली
दरें बढ़ेंगी
और न
ही स्लैब
परिवर्तन होगा।
इसके संकेत
सोमवार को
राज्य विद्युत
नियामक आयोग
की राज्य
सलाहकार समिति
की बैठक
में सदस्यों
के रुख
से मिले।
नियामक आयोग
ने भी
साफ किया
है कि
वह बिजली
कंपनियों की
अक्षमता का
बोझ उपभोक्ताओं
पर डालने
के पक्ष
में नहीं
है।
आजमगढ़ सीट पर
हुए उप
चुनाव में
बसपा उम्मीदवार
के बेहतर
प्रदर्शन से
मायावती को
जमीन मजबूत
होती नजर
आ रही
है. इस
बीच बसपा
सुप्रीमो मायावती
ने 30 जून
को राष्ट्रीय
और प्रदेश
कमेटी की
अहम बैठक
बुलाई है.
मायावती विधानसभा
चुनाव में
मिली करारी
हार के
बाद लखनऊ
में ही
रहकर लगातार
संगठन विस्तार
और इसके
कामकाज की
समीक्षा कर
रही हैं.
आजमगढ़ और रामपुर
सीट के
उपचुनाव में
बीजेपी की
जीत से
एनडीए की
राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी
मुर्मू को
फायदा मिलेगा।
प्रदेश से
2 सांसदों के जीतने से बीजेपी
के वोट
में 1400 की
बढ़ोतरी हुई
है। वहीं,
एसपी के
इतने ही
वोट कम
हुए हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में सांसद के
एक वोट
का वेटेज
700 है। यूपी
में अब
बीजेपी के
64 सांसद हो
गए हैं।
एसपी के
सांसद 5 से
घटकर 3 रह
गए हैं।
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन
आयोग (upsssc) की ओर से प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा
(Preliminary Eligibility Test-PET) 2022 के
लिए ऑनलाइन
आवेदन मांगे
गए हैं.
इसके तहत
अभ्यर्थियों को
सूचित
किया गया
है कि
PET 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट
पर ऑनलाइन
आवेदन करना
होगा. कोई
भी आवेदन
ऑफलाइन स्वीकार नहीं
किया जाएगा.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग
प्राधिकरण में 50 डिप्टी मैनेजर पदों
के लिए
आवेदन 13 जुलाई
तक। 20 पद
ओबीसी के
लिए, जबकि
एक एससी
और एक
एसटी के
लिए आरक्षित।
nhai.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन
आवेदन कर
सकते हैं।
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल
के लिए
शुरू हुई
भर्ती प्रक्रिया।
ssc.nic.in वेबसाइट पर फॉर्म
भर सकते
हैं। आवेदन
की आखिरी
तारीख 26 जुलाई
2022 तय की
गई है।
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल
ऑफ इंडिया
( DGCI) ने 7 से 12 साल के बच्चों
के लिए
कोवोवैक्स वैक्सीन को मंजूरी दे
दी है।
यह वैक्सीन
सीरम इंस्टीट्यूट
ऑफ इंडिया
ने बनाई
है। डीजीसीआई
ने जेनोवा
बायोफार्मास्यूटिकल की दो
डोज की
एम-आरएनए
वैक्सीन को
भी मंजूर
कर लिया।
यह वैक्सीन
अभी 18 साल
या उससे
अधिक आयु
वर्ग के
लोगों को
ही लगाई
जा सकेगी।
महाराष्ट्र लोक सेवा
आयोग (MPSC) ने ग्रुप-बी के
800 पदों को
भरने के
लिए नोटिफिकेशन
जारी किया
है। योग्य
कैंडिडेट MPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mpsc.gov.in/ पर जाकर
अप्लाई कर
सकते हैं।
इन पदों
पर ऑनलाइन
अप्लाई करने
की आखिरी
तारीख 15 जुलाई,
2022 है।
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में तेजी। वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में बढ़त
के साथ
बंद हुए
थे सेंसेक्स
और निफ्टी।
भारत ने डबलिन
में खेले
गए टी20
सीरीज के
दूसरे मैच
में आयरलैंड
को 4 रनों
से हराया।
जीत के
साथ ही
टीम इंडिया
ने सीरीज
2-0 से अपने
नाम की।
दूसरे टी-20
में आयरलैंड
के सामने
226 रनों का
लक्ष्य था।
इसके जवाब
में आयरलैंड
की टीम
221 रन ही
बना पाई।
भारत की
तरफ से
104 रन की
पारी खेलने
वाले दीपक
हुड्डा बने
मैन ऑफ
द मैच।
27 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून
अरब सागर
के अधिकांश
हिस्सों और
गुजरात के
अधिकांश हिस्सों
में पहुंच
गया है।
एक चक्रवाती
परिसंचरण उत्तर-पूर्व अरब
सागर के
ऊपर मध्य
क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ
है। एक
और चक्रवाती
हवाओं का
क्षेत्र मध्य
प्रदेश के
मध्य भागों
और आसपास
के क्षेत्र
पर बना
हुआ है।
एक ट्रफ
रेखा मध्य
प्रदेश के
ऊपर बने
चक्रवाती सर्कुलेशन
से लेकर
पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर
बने साइक्लोनिक
सर्कुलेशन तक फैली हुई है।
अपतटीय ट्रफ
रेखा दक्षिण
गुजरात तट
से उत्तरी
केरल तट
तक बनी
हुई है।
एक और
चक्रवाती हवाओं
का क्षेत्र
दक्षिण-पश्चिम
राजस्थान और
आसपास के
क्षेत्र में
देखा जा
सकता है।
पूर्व पश्चिम
ट्रफ रेखा
दक्षिण-पश्चिम
राजस्थान पर
बने चक्रवाती
परिसंचरण से
दक्षिण-पूर्व
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और
दक्षिण ओडिशा
में पश्चिम
मध्य बंगाल
की खाड़ी
तक फैली
हुई है।
अगले 24 घंटों
में उत्तर
प्रदेश और
उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में
मानसून की
शुरुआत के
लिए स्थितियां
अनुकूल होती
जा रही
हैं। उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश,
कोंकण और
गोवा, तटीय
कर्नाटक, दक्षिण-पश्चिम मध्य
प्रदेश के
कुछ हिस्सों,
गुजरात क्षेत्र,
उत्तरी मध्य
महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और कुछ
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।
तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
एक या
दो स्थानों
पर। उत्तर
प्रदेश, ओडिशा,
तटीय आंध्र
प्रदेश, केरल,
लक्षद्वीप, दक्षिण मध्य प्रदेश उत्तराखंड
और उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
की तलहटी
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है। जम्मू
कश्मीर हिमाचल
प्रदेश और
उत्तर प्रदेश
के पश्चिमी
हिस्सों में
हल्की से
बहुत हल्की
बारिश संभव
है। 29 जून
को पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली
और पूर्वोत्तर
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में हल्की
बारिश के
साथ गरज
के साथ
बौछारें पड़
सकती हैं।
Maha crisis: Cautious BJP remains on 'wait and watch' mode
2 killed, 12 injured after residential building collapses in
Mumbai
Sanjay Raut seeks more time to appear before ED; his lawyer
submits letter to probe agency in Mumbai
Justice Satish Chandra Sharma take oath as Delhi HC Chief
Justice
Focus on governance instead of giving speeches: Rahul to PM
on falling Rupee
Fadnavis meets Shah, Nadda to discuss next course of action
as rebels work to topple MVA govt
Return and talk to me: Uddhav Thackeray to rebel MLAs
camping in Guwahati
Disclose names of my group MLAs in touch with you: Eknath
Shinde to Shiv Sena
Zubair deliberately posted 'such content' to insult
religious feelings: FIR
Pawan Hans chopper makes emergency landing in Arabian Sea, 5
rescued
India bans Twitter accounts of several Pak journos,
diplomatic missions
46 undocumented migrants found dead inside lorry in Texas
PM Modi leaves for UAE after attending G7 Summit in Germany
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें