राजनीतिक दलों का चंदा

 


पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 12,847 मामले सामने आए, जो एक दिन पहले आए मामलों से 5.2 फीसदी ज्यादा है।

स्विस बैंकों में बढ़ा भारतीयों का पैसा, पिछले 14 साल के उच्च स्तर पर। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की ओर जारी किए गए वार्षिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में भारतीय कंपनियों और लोगों द्वारा जमा की गई रकम इस वर्ष 50 फीसदी बढ़कर 30 हज़ार 500 करोड़ रुपये हो गई है। यह जमा राशि बीते 14 वर्षों में सबसे ज्यादा है। साल 2020 में यह आंकड़ा 20 हज़ार 700 करोड़ रुपये था।

भाजपा ने 620.398 करोड़ खर्च किए गए, जो कुल चंदा राशि का 82.46% है। कांग्रेस ने 209 करोड़ खर्च किए, जो 73.14% है। तृणमूल कांग्रेस ने 74.417 करोड़ रुपये के चंदे में से 78.52% खर्च किए। कोरोना काल में भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों का चंदा वित्त वर्ष 2020-21 में घट गया है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में भाजपा के चंदे में 79.24% की कमी आई है। बावजूद पार्टी ने 2020-21 में 752.337 करोड़ रुपये घोषित किए हैं। इसमें उसे दान में 577.974 करोड़ रुपये मिले। यह खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के चुनाव आयोग में जमा कराए गए ऑडिट रिपोर्ट के आकलन के बाद हुआ है। कांग्रेस 58.11% कम चंदे के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने 2020-21 में 285.765 करोड़ का ब्योरा दिया है। माकपा के चंदे में सात फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। भाजपा, कांग्रेस समेत माकपा, एनसीपी, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा और एनपीईपी ने 1373.783 करोड़ चंदा मिलने की घोषणा की है। भाजपा ने 620.398 करोड़ खर्च किए गए, जो कुल चंदा राशि का 82.46% है। कांग्रेस ने 209 करोड़ खर्च किए, जो 73.14% है। तृणमूल कांग्रेस ने 74.417 करोड़ रुपये के चंदे में से 78.52% खर्च किए। माकपा ने 171.046 करोड़ की राशि में से 59.52% खर्च किए हैं।  बसपा एनसीपी ने कुल चंदे में से क्रमश: 32.97 और 34.87 फीसदी राशि खर्च की है। एनपीईपी ने 69.80 लाख की सबसे कम चंदा राशि घोषित की है, जो राष्ट्रीय दलों के कुल चंदे का केवल 0.051 प्रतिशत है। भाजपा के चंदे में 2019-20 के मुकाबले 2020-21 में 2870.943 करोड़ की कमी आई है। पार्टी ने पिछले वित्त वर्ष में 3623.28 करोड़ रुपये चंदे की घोषणा की थी यह घटकर 752.337 रुपये रह गई। वहीं, कांग्रेस के चंदे में 58.1 फीसदी यानी 396.445 करोड़ की कमी आई है। तृणमूल के चंदे में 48.20% कमी आई है। इसी तरह बसपा को 5.789 करोड़ यानी 9.94 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। केवल माकपा की कमाई बढ़ी है। उसे 158.62 करोड़ के मुकाबले 171.046 करोड़ चंदा मिला है। यह 7.83 फीसदी यानी 12.426 करोड़ अधिक है। भाजपा को दान में 577.974 करोड़, कांग्रेस को 95.424 करोड़, माकपा को 95.294 करोड़, तृणमूल कांग्रेस को 42.214 करोड़, एनसीपी को 26.261 करोड़ रुपये और एनपीईपी को 67.17 लाख मिले हैं। कांग्रेस ने सबसे अधिक कूपन से 156.907 करोड़ रुपये एकत्र किए। यह पार्टी की कुल चंदे का 54.91 फीसदी है। अनुदान, दान और योगदान के मद में पार्टी को 95.424 करोड़ मिले, जो कुल चंदे का 33 फीसदी से भी ज्यादा है।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासत तेज हुई। बीजेपी ने 14 सदस्यीय प्रबंध समिति बनाई। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बनाया संयोजक। वहीं, विपक्ष ने 21 जून को शरद पवार की अध्यक्षता में बैठक बुलाई।

अब युवा साल में चार बार दर्ज करा सकेंगे मतदाता सूची में नाम, अधिसूचना जारी. रिजिजू ने कहा कि अब जो युवा पहली जनवरी या 1 अप्रैल या एक जुलाई या पहली अक्तूबर को 18 साल पूरा करेगा वह तुरंत मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का आवेदन दे सकता है। 

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत में सुधार। सोनिया कोरोना से लड़ाई लड़ने के बाद पोस्ट-कोविड परेशानियों से जूझ रही हैं। उन्हें 12 जून को सर गंगा राम अस्पताल में एडमिट किया गया था।

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली एक महीने की पैरोल।

वोट बैंक की राजनीति केे कारण अनुच्छेद-370 को खत्म नहीं किया जा रहा था: राजनाथ सिंह.

राजनाथ सिंह ने आज सैन्य अफसरों की बैठक बुलाई, 'अग्निवीरों' पर हो सकती है चर्चा.

 केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार तीसरे दिन देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी, बिहार से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों तक पहुंचा। बिहार समेत देश के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। अब बिहार के छात्र संगठनों ने सेना में भर्ती के लिए लाई गई इस नई योजना के विरोध में 18 जून को 24 घंटे के राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस बंद का समर्थन किया है। देश में अग्निपथ योजना के विरोध के बीच शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते। अग्निपथ स्कीम पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- युवाओं का नुकसान नहीं.

युवाओं के उग्र प्रदर्शन पर विपक्ष ने सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश की। कांग्रेस ने कहा कि इस योजना को तुरंत वापस लिया जाए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि सेना की भर्ती की आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाए और जरूरत पड़े तो चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र या सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। हालांकि, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पार्टी लाइन से अलग राय रखते हुए इस योजना का समर्थन किया। बिहार के कई छात्र-युवा संगठनों ने शनिवार को एक दिन के बिहार बंद की घोषणा की है।

अग्निपथयोजना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच सेना में भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना तीनों की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि अग्निवीरों की पहली भर्ती में उम्र में छूट देने से उन युवाओं को मदद मिलेगी जो कोरोना की वजह से भर्ती होने के कारण सेना का हिस्सा नहीं बन पाए थे। अधिकारियों ने बताया कि सेना सोमवार तकअग्निपथयोजना के तहत भर्ती प्रक्रिया पर नोटिफिकेशन जारी करेगी। इसके बाद सेना की कई एजेंसियां भर्ती प्रक्रिया का ब्योरा देंगी। नई योजना के तहत रंगरूटों की ट्रेनिंग दिसंबर तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

मराठी ऐक्ट्रेस की गिरफ्तारी पर NCW ने कहा, राजनीतिक प्रतिशोध के आधार पर पुलिस न ले एक्शन.

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में मोदी सरकार पर निशाना। कहा- केंद्र के पास अब बस हिटलर जैसे गैस चैंबर की कमी। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर सामना में लिखा गया है कि राहुल गांधी से सवाल कर बीजेपी यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वह "किसी का भी कॉलर" पकड़ सकती है। बीजेपी न केवल पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की यादों को मिटाना चाहती है, बल्कि नेहरू-गांधी वंश की विरासत को भी नष्ट करना चाहती है।

जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों से जुड़े दस ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी ठिकाने दिल्ली-एनसीआर में ही हैं। दो हफ्तों के अंदर जैन के ठिकानों पर ईडी की यह दूसरी रेड है। सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर ईडी ने पहले भी रेड की थी। बता दें कि जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

 राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर स्थित घर पर सीबीआई का छापा। अग्रसेन गहलोत एक उर्वरक व्यापारी हैं और उनसे पहले भी एक कथित उर्वरक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी। यह राहुल गांधी पर ईडी की जांच को लेकर कांग्रेस के देशव्यापी विरोध के बीच आया है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा। लॉरेंस गैंग के 5 गैंगस्टर्स ने मिलकर रची थी हत्या की साजिश। इसमें लॉरेंस के अलावा गोल्डी बराड़, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई और बिक्रम बराड़ शामिल थे।

गुजरात में शुरू हुआ बाल पंचायत का पायलट प्रोजेक्ट, महिलाओं को 'वास्तविक सत्ता' देने पर फोकस। इसका मकसद लड़कियों के साथ भेदभाव को रोकना और उनकी बिना बाधा पढ़ाई करवाना है। आगे देशभर में शुरू की जाएगी बाल पंचायत योजना।

दिल्ली-एनसीआर में भी प्रदर्शन के कारण मेट्रो के गेट बंद करने पड़े। शुक्रवार को आईटीओ पर छात्र और युवा इकट्ठे हुए। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। 4 मेट्रो स्टेशनों के गेट कुछ घंटों के लिए बंद करवा दिए गए, ट्रैफिक पर भी असर हुआ। दूसरी ओर, फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हंगामा हुआ, पत्थरबाजी की गई। 65 युवाओं को हिरासत में लिया गया। पलवल में प्रदर्शन के मामले में 23 गिरफ्तार किए गए।

 ईस्ट दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में बुजुर्ग दंपती अपने घर में मृत मिले। विजय तलवार (80) और उनकी पत्नी सविता तलवार (75) 14 साल से अपने घर में अकेले रह रहे थे। बताया गया कि दंपती ने तीन दिन से दरवाजा नहीं खोला था। शुक्रवार सुबह ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले उनके छोटे भाई की पत्नी ने पुलिस को कॉल कर जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि दंपती काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। खाना भी बाहर से ही मंगवा रहे थे। विजय को पैरालिसिस था, जबकि पत्नी डायबीटीज की मरीज थीं। दोनों की मौत एकसाथ होना शक पैदा कर रहा है। इसलिए आत्महत्या के एंगल से भी जांच की जाएगी। हालांकि स्यूसाइड नोट नहीं मिला है।

बैंक के एजेंट अब कर्ज वसूली के लिए ग्राहकों को परेशान नहीं कर सकेंगे। ग्राहकों को बेवक्त फोन करके उन पर जबरन लोन का पेमेंट देने का गैर-जरूरी दबाव डाल सकेंगे। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को इन बातों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बैंकों के एजेंटों का ग्राहक को परेशान करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त नियम लाया जाएगा। दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘खराब भाषा में बात करना समेत अन्य कठोर तरीकों का इस्तेमाल कतई स्वीकार्य नहीं है। बैंकों के पास कर्ज वसूली का अधिकार है लेकिन इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

ब्रिटेन सरकार ने जूलियन असांजे के अमेरिका प्रत्यर्पण को मंजूरी दी.

10,000 यूक्रेनियों को युद्ध के लिए सैन्य प्रशिक्षण देने को ब्रिटेन तैयार: बोरिस जॉनसन.

पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से वैश्विक आतंकी घोषित करने में चीन ने अड़ंगा लगाया है। भारत और अमेरिका मक्की को सुरक्षा परिषद की प्रतिबंधित लिस्ट में शामिल करने के लिए साझा प्रस्ताव लाए थे। लेकिन चीन ने आखिरी वक्त में ‘तकनीकी कारणों से इस वीटो कर दिया। मक्की को भारत और अमेरिका पहले ही अपने देश के कानून के तहत आतंकवादी घोषित कर चुके हैं।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो व्यक्तियों द्वारा दो हिंदू बहनों के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी इरशाद याकूब ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बहावलनगर, फोर्ट अब्बास में रहने वाली 16 और 17 साल की दो बहनें पांच जून की सुबह अपने घर से बाहर नजदीक के एक खेत में शौच के लिए गई थीं। उन्होंने बताया कि वहां दो व्यक्तियों ने बंदूक दिखा कर उन्हें बंधक बना लिया और उनके साथ दुष्कर्म किया।

बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा और यूपी के अयोध्या में धारा 144 लागू.

अग्निपथ योजना: अलीगढ़ पुलिस ने जारी किए उग्र प्रदर्शनकारियों के पोस्टर.

यूपी में औद्योगिक भूखंडों के उप विभाजन की नई नीति को स्वीकृति, निवेश को मिलेगा प्रोत्साहन . उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) ने अपने बोर्ड की मंजूरी के बाद संशोधित नीति को कार्येत्तर अनुमोदन के लिए सरकार को भेज दिया है। साथ ही राज्य कैबिनेट की अनुमति की प्रत्याशा में इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। गाजियाबाद में लगभग 200-300 एकड़ अनुपयोगी पड़े बड़े भूखंड पर छोटे भूखंड बन कर दूसरे उद्यमियों को उपलध हो सकेंगे।

इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट की किताबें ऑडियो-डिजिटल मोड में मिलेंगी, दृष्टिबाधितों के लिए होगी आसानी. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने तकनीकी कॉलेजों को ऐसे छात्रों के लिए किताब तैयार करने का निर्देश दिया है। तकनीकी कॉलेजों को इसकी रिपोर्ट एआईसीटीई को भी देनी होगी।

इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ चार विकेट पर 498 रन बनाकर वनडे इंटरनैशनल (ODI) क्रिकेट इतिहास में अपने ही सर्वाधिक स्कोर का रेकॉर्ड तोड़ दिया। इंग्लैंड ने इस तरह जून 2018 में ट्रेंट ब्रिज पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन के अपने रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। जोस बटलर (162*), डेविड मलान (125) और फिल सॉल्ट (122) ने शानदार शतक जड़े। बटलर ने 47 गेंद में शतक जमाया जो इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक है। दूसरी तरफ सॉल्ट ने 93 गेंद में 122 रन और मलान ने 109 गेंद में 125 रन बनाए जबकि लियम लिविंगस्टोन ने 22 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेली।

गले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश संभव है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों, रायलसीमा और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। पंजाब और लक्षद्वीप लक्ष्यदीप में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।पिछले 24 घंटों के दौरान, गुजरात के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों, दक्षिण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आगे बढ़ गया है। पूर्वोत्तर भारत के उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी है। आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पूर्व राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश हुई। बिहार, मध्य प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। झारखंड, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, पूर्वी हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।



Modi can't hear anything except voice of 'friends': Rahul amid Agnipath protests

CBI searches Jodhpur home of Gehlot's brother in fertiliser scam

Age limit for Agnipath scheme raised from 21 to 23 for 2022

ED conducts raids against Delhi minister Satyendar Jain in money laundering case

Sonia Gandhi being treated for lower respiratory tract infection, other post-Covid symptoms: Cong

Karthik, Pandya take India to 169-6 against SA in 4th T20I

Assembly elections in J-K possibly by year-end, says Defence Minister Rajnath Singh

Oppn creating controversy over Agnipath scheme by provoking people: V K Singh

CBI files case against Gehlot's brother, 14 others in fertilizer scam, conducts raids

Agnipath: One killed as violence rocks Secunderabad railway station

Decision to raise age limit under Agnipath will provide opportunity to many youths: Army Chief

Agnipath protestors set 20 bogies of 2 trains on fire in Bihar

Large number of youth to benefit from increase in Agnipath age limit: Amit Shah

China places hold on India, US bid to list Pak-based terrorist Abdul Rehman Makki under UNSC sanctions

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर