महिला आशा कार्यकर्ताओं को WHO ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवॉर्ड्स

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के लिए रवाना हो गए हैं। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर पीएम मोदी 23-24 मई तक टोक्यो, जापान का दौरा करेंगे। इस समिट में क्वॉड के 4 देशों के नेता क्वाड में हो रही प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टोक्यों पहुंचने पर भारतीय समुदाय द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बताया कि क्वॉड शिखर सम्मेलन में इस समूह के चारों देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र और साझा हितों के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही, चारों देशों के नेता इस बात की समीक्षा भी करेंगे कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अब तक कितनी प्रगति हुई है और भविष्य में कौन से कदम उठाए जा सकते हैं।

साउथ दिल्ली में वसंत विहार के फ्लैट में मां और दो बेटियों के शव के पास मिले नोट से खुलासा हुआ है कि यह सामूहिक आत्महत्या है। नोट से पता चलता है कि आत्महत्या से पहले मां-बेटियों ने अपने फ्लैट को गैस चैंबर बना डाला था। घर के सारे दरवाजों, खिड़कियों और रोशनदानों को पॉलिथीन से सील कर दिया था। घर से मिले स्यूसाइड नोट में यह भी लाइन लिखी है, ‘जिस दुनिया में हम जा रहे हैं, वहां जाकर हम फिर से एक हो जाएंगे। पड़ोसियों ने बताया है कि पति उमेश श्रीवास्तव की मौत के बाद से मंजू और दोनों बेटियां डिप्रेशन में थीं। तीनों उमेश को बहुत प्यार करते थे। मां और बड़ी बेटी बीमार थीं। परिवार तंगी से जूझ रहा था। आत्महत्या के पीछे इन्हीं वजहों को माना जा रहा है।

वाराणसी के चर्चित ज्ञानवापी विवाद मामले में आज जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी। जिला जज की अदालत में सुनवाई का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। सिविल कोर्ट से सभी दस्तावेज जिला कोर्ट पहुंचे। 4 याचिकाओं पर सुनवाई होगी।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने मीडिया से मुखातिब होकर साफ किया कि, एएसआई द्वारा कुतुब मीनार परिसर की खुदाई को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आई इस जानकारी कोरी अफवाह बताया। अभी तक कुतुब मीनार परिसर की खुदाई से जुड़ा फैसला नहीं लिया गया है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि अतीत में नष्ट किए गए सभी मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुर्तगाली शासन के 450 वर्षों में हिंदू संस्कृति का विनाश हुआ और कई लोगों का धर्मांतरण हुआ।

संसद की प्रिविलेज कमेटी की आज बैठक होनी हैं जिसमें सांसद नवनीत राणा मातोश्री के सामने चालीसा पाठ को लेकर अपना पक्ष रखेंगी।

देश में खुदरा महंगाई अप्रैल में बढ़कर आठ साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।इस दौरान थोक महंगाई भी बढ़कर 17 साल के उच्च स्तर के पहुंच गई।इस साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आसमान छूती महंगाई मोदी सरकार के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गई है।

भारत की 10 लाख अखिल महिला आशा कार्यकर्ताओं को WHO द्वारा वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने, क्षेत्रीय स्वास्थ्य मुद्दों का नेतृत्व करने और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 10 लाख महिला आशा कार्यकर्ताओं को ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। ये सम्मान उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए और कोरोना महामारी के खिलाफ उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मिला। कोरोना महामारी के दौरान आशा कार्यकर्ता ने फ्रंट लाइन वर्कर का काम किया। घर- घर जाकर कोरोना संक्रमित का पता लगाना और उनको प्राथमिक उपचार देने का काम किया। कोरोना महामारी के दौरान ही आशा कार्यकर्ता काफी चर्चा में आईं। आशा कार्यकर्ता को आशा दीदी भी कहा जाता है। भारत सरकार से संबध्द मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा कार्यकर्ता होती हैं। जिनका काम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य से जुड़ी समास्या का प्राथमिक सुझाव देने का काम होता है। कोरोना महामारी में आशा कार्यकर्ता ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने रविवार को छह पुरस्कारों की घोषणा की। जिसमें वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने, क्षेत्रिय स्वास्थ्य मुद्दों के नेतृत्व और अपने काम के प्रतिबध्दता का प्रदर्शन करने के लिए दिए गए। 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के उच्च स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम में पुरस्कार समारोह को जोड़ा गया। इन पुरस्कारों की स्थापना 2019 में की गई थी। ‘ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड विजेताओं का सेलेक्शन डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने किया। डब्लूएचओ ने कहा कि सम्मानित लोगों में आशा कार्यकर्ता भी हैं, आशा का मतलब हिंदी में 'उम्मीद' है। भारत में 10 लाख से ज्यादा महिला कार्यकर्ता को स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। डब्ल्यूएचओ डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने कहा कि जब दुनिया आसामानता, महामारी, संघर्ष, जलवायु संकट और खाद्य सुरक्षा से जूझ रही है ऐसे समय में ये पुरस्कार उनके सम्मान के लिए है। ये पुरस्कार उन लोगों के लिए जिनका दुनिया भर में स्वास्थ्य के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहा है।

पुणे की रैली में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मुझे फंसाने की कोशिश हो रही है। राणा दंपति के बहाने उद्धव पर तंज कसते हुए बोले कि मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा क्यों की, क्या मातोश्री मस्जिद है।

गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर तंज। अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले आंखे बंद करके विकास को ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा आंखे खोल दो...इटालियन चश्मा उतार दो और भारतीय चश्मा पहन लो तो मालूम पड़ेगा कि इन 8 सालों में क्या हुआ है।

शिवसेना के 'सामना' में कांग्रेस आलाकमान की आलोचना की गई है। इसमें लिखा है कि कई नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। अभी कांग्रेस की हालत बादल फटने से जैसी है। चिंतन शिविर में कई मुद्दों पर बात नहीं हुई।

पूर्व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। हार्दिक पटेल का विस्फोटक इंटरव्यू, 'किसी मुद्दे पर कांग्रेस का कोई स्टैंड नहीं, राहुल गाधी को सिर्फ गाली देना ही आता है'

कश्मीर में राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडितों ने सिर मुंडवाया। अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके में पंडितों ने जागो मोदी, जागो मोदी के लगाए नारे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सवाल उठाते हुए पूछा कि केंद्र सरकार और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन कश्मीरी पंडितों के लिए सुरक्षित माहौल क्यों नहीं बना रहा है?

ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में Anthony Albanese ने ली शपथ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पढ़े भारत की तारीफ के कसीदे। अमेरिकी दबाव में नहीं झुकने और रूस से रियायती तेल खरीदने को लेकर इमरान ने कहा, भारत की सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से काम कर रही है। वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेतृत्व वाली सरकार पर तंज कसते हुए पूर्व पीएम ने कहा कि इनकी अर्थव्यवस्था एक पूंछ के साथ बिना सिर के मुर्गे की तरह इधर-उधर भाग रही।

दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने की योजना से पीछे हटे उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश। हरियाणा ने भी राष्ट्रीय राजधानी के साथ पानी के आदान-प्रदान के प्रस्ताव पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से संबंधित प्रस्तावों पर साल 2019 से बात चल रही थी। लेकिन, दोनों राज्य लगभग छह-आठ महीने पहले इन प्रस्तावों से पीछे हट चुके हैं। दिल्ली ने उत्तर प्रदेश के पानी के बदले 14 करोड़ गैलन प्रतिदिन उपचारित अपशिष्ट जल प्रदान करने की योजना बनाई थी।

पंजाब के होशियारपुर के एक गांव में आवारा कुत्तों के पीछे पड़ने के दौरान छह साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया। बाहर निकालने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

असम के नगांव प्रशासन ने रविवार को एक पुलिस थाने में आग लगाने में शामिल पांच आरोपियों के घरों को ध्वस्त कर दिया। शनिवार को पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की कथित मौत के बाद भीड़ ने नगांव जिले में बटाद्रवा पुलिस थाने में आग लगा दी थी।

पटना के LCT घाट पर बड़ा हादसा हो गया। गंगा में नहाने गए 6 युवक डूब गए। इनमें से 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई जिनकी लाश को गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है। जबकि, एक की तलाश जारी है। वहीं, दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली के हरिनगर इलाके में कई राउंड फायरिंग, एक शख्स घायल

रविवार से दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण हो गया। अब चुनाव होने तक अफसर ही सारा कामकाज संभालेंगे। केंद्र से नियुक्त अश्विनी कुमार ने निगम के स्पेशल ऑफिसर और ज्ञानेश भारती ने कमिश्नर के रूप में काम संभाल लिया है। अश्विनी ने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर खास जोर रहेगा।

नॉर्थ दिल्ली में अशोक विहार फ्लाइओवर पर रविवार तड़के तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हादसे का शिकार बनी। यह SUV फुटपाथ से टकराने के बाद पलट गई और सीमेंट की रेलिंग तोड़ते हुए फ्लाइओवर से लटक गई। हादसे के समय कार में मां-बेटे थे। महिला टक्कर के बाद फ्लाइओवर से नीचे गिर गई और उनकी मौत हो गई। बेटा घायल है और खतरे से बाहर है।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह रविवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी के सामने अर्जुन ने तृणमूल में घर वापसी की। साल 2019 के आम चुनाव में टिकट मिलने के कारण वह बीजेपी में आए थे और बैरकपुर से सांसद चुने गए थे।

आज से शुरू होगा यूपी विधानसभा का बजट सत्र

पहले दिन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार ने इसके विशेष अधिकारी और ज्ञानेश भारती ने आयुक्त के रूप में अपना कार्यभार संभाला। इसके बाद ज्ञानेश भारती ने विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार का स्वागत किया और उनका निगम के अधिकारियों से परिचय कराया।

Prayagraj Nagar Nigam : 20 नए वार्डों के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव, 291 इलाकों को नगर निगम में शामिल करने की तैयारी.

राशनकार्डधारक घबराए नहीं, शासनादेश में कोई बदलाव नहीं,

यूपी में यातायात को आसान बनाने को बदलेगा कांप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा। केएल राहुल को मिली कमान। आईपीएल मे अच्छे प्रदर्शन का युवाओं को तोहफा मिला है। अनकैप्ड खिलाड़ी उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी मिला मौका। पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी मिली जगह।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पिता अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे है। मलिक के पिता अब्दुल राशिद फल ब्रिकेता है और वह पिछले दो महीने से अपने बेटे के भारतीय टीम में चयन होने का सपना देख रहे थे।

आईपीएल को ऐसे ही दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग नहीं कहा जाता। हर सीजन यहां रनों की जमकर बारिश होती है और कई रोचक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। ऐसा ही आईपीएल 2022 में भी हुआ। इस बार सीजन में छक्कों की जमकर बारिश हुई और देखते देखते आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया। ऐसा आईपीएल के 15 साल के इतिहास में पहली बार हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थॉमस कप जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों से रविवार को मिले और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने अपने यहां की मशहूर बाल मिठाई गिफ्ट की। थॉमस कप जीतने पर पीएम ने बधाई देते हुए लक्ष्य से अल्मोड़ा की मिठाई खिलाने को कहा था। पीएम उबर कप में हिस्सा लेने वाली महिला खिलाड़ियों से भी मिले।

लखनऊ के लोगों को आने वाले समय में थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है। लगातार तपन झेल रहे राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए मौसम विभाग के अनुमान राहत देने वाले हैं। मई के अंतिम सप्ताह में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं, बुधवार शाम अचानक चली धूल भरी हवाओं ने दिन भर की भीषण गर्मी के बाद थोड़ी सी राहत का अहसास कराया। मौसम बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को दिन का पारा 41.7 डिग्री रहा। मंगलवार को दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। वहीं, न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री रहा। आईएमडी की सिटी वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, 19 20 मई को दिन का तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। इसके बाद गिरावट शुरू होगी, जो 24 मई तक 40 डिग्री के आसपास ठहरेगा। 23 और 24 मई को बदली के साथ बूंदाबांदी के भी संकेत मिल रहे हैं।



GyanVapi to set the new course of Indian politics

BJP MP Arjun Singh rejoins TMC

Arjun Singh meets senior TMC leaders in Kolkata amid switchover buzz

UP, other states should slash VAT on petrol, diesel: Mayawati

Active COVID-19 cases in country dip to 14,955

Delhi records minimum temperature of 23.1 degrees Celsius

Being between 'devil and deep sea': Chidambaram on states' situation after govt's excise cut on fuel

Tax cut on fuel by Centre only 'partial', don't expect states to  slash rates, says TN FM

Taxpayers can now claim refund of IGST on ocean freight: Experts on SC judgement

"We will consider," says Karnataka CM on further cut in fuel tax

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर