अमेरिका में गन कल्चर, नस्लभेद दोनों बेहद आम
आरबीआई का अनुमान, 2021-22 में
आठ फीसदी से ऊपर रह सकती है देश की विकास दर। वहीं राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय
(एनएसओ) ने कहा, 2021-22 में जीडीपी की विकास दर 8.9 फीसदी रह सकती है। आज जारी किए
जाएंगे सरकार आंकड़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज हिमाचल
प्रदेश की
राजधानी शिमला
पहुंचेंगे।
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों
को मोदी सरकार की सौगात। पीएम मोदी ने कहा, किसी बच्चे को हायर एजुकेशन लिए लोन चाहिए
तो पीएम केयर फंड से उसे पूरी मदद मिलेगी। इसके अलावा, रोजमर्रा की जरूरतों के मद्देनजर
उनके लिए 4 हजार रुपये प्रति महीने की व्यवस्था भी की गई। साथ ही 18 साल से 23 साल
तक के युवाओं को स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं, जब इन बच्चों की उम्र 23 साल हो जाएगी
तो उनको 10 लाख रुपये एक साथ दिए जाएंगे।
देश में एक बार फिर जाली नोटों
का संकट बढ़ता जा रहा है। आरबीआई की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इस रिपोर्ट
के मुताबिक देश में 2021-22 में जाली नोटों की संख्या में बीते साल के मुकाबले 10 प्रतिशत
से ज्यादा बढ़ोतरी आई है। 2021-22 में 500 रुपये के 101 फीसदी ज्यादा जाली नोट मिले
हैं।वहीं 2,000 रुपये के जाली नोटों की संख्या में 54 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई
है।
राज्यसभा की 57 सीटों के लिए
भाजपा, कांग्रेस, सपा सहित अन्य दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी
है। 10 जून (शुक्रवार) को जिन राज्यों में चुनाव होना है उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र,
तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश और राजस्थान सहित 15 राज्य शामिल हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा
2021 का रिजल्ट जारी। श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने मारी बाजी। देश में हासिल
किया पहला स्थान।यूपीएससी सिविल सर्विसेस फाइनल रिजल्ट के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों
की सूची की गई है जिन्हें अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है।
यूपी जेईई पॉलिटेक्निक
(UP JEE Polytechnic) परीक्षा 2022 स्थगित कर
दी गई
है। पहले
ये एग्जाम
6 जून से
10 जून तक
होने वाले
थे। अब
नया परीक्षा
कार्यक्रम जारी किया जाएगा। परीक्षा
कार्यक्रम jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर
चेक कर
सकेंगे।
रेलवे में अप्रेंटिस
के मौकों
का इंतजार
कर रहे
उम्मीदवारों के लिए अहम अपेडट।
रेलवे भर्ती
सेल, पश्चिम
रेलवे (आरआरसी-डब्ल्यूआर) ने
अप्रेंटिस की कुल 3612 पदों के
लिए आवेदन
जारी किया।
इन पदों
के लिए
आवेदन की
प्रक्रिया 28 मई से शुरू हो
चुकी है
और उम्मीदवार
27 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट
कर पाएंगे।
यूरोपीय और शेयर
बाजार में
मिलाजुला असर।
कारोबारी हफ्ते
के पहले
दिन सेंसेक्स
और निफ्टी
ने लिया
संभाला। ग्रीम
रंग के
साथ बंद
हुए थे
बाजारा।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। दो और आतंकियों के छिपे
होन की आशंका।
सुप्रीम कोर्ट श्री जगन्नाथ मंदिर
के आसपास खुदाई की मांग करने वाली अर्जी पर आज सुनवाई करेगा।
वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी के
सर्वे की वीडियोग्राफी और तस्वीरें दोनों पक्षों को सौंपी। दोनों पक्षों से सर्वे के
सबूत लीक ना करने की शपथ ली गई।
वाराणसी जिला अदालत ने हिंदू
पक्ष की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग को नुकसान
पहुंचाने वाली मस्जिद कमेटी के खिलाफ FIR की मांग की गई थी।
नंदी के बिल्कुल
एक सीध
में ज्ञानवापी
में मिली
आकृति दिखी।
दीवारों में
कई धार्मिक
आकृतियां दिखीं।
मोदी सरकार के
8 साल पूरे
होने पर
बीजेपी ने
बेवसाइट लॉन्च
की। जेपी
नड्डा ने
सरकार की
उपलब्धियां गिनाईं, कहा कि योजनाओं
को अंतिम
व्यक्ति तक
पहुंचाना लक्ष्य
है।
दिल्ली: पुल प्रहलादपुर
अंडरपास में
जलभराव की
वजह से
एक व्यक्ति
की मौत.
नोएडा: सेक्टर 7 की
प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र
कुमार जैन को ईडी ने किया गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े
हवाला लेन-देन के मामले में की गई।
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री
भगवंत मान को चिट्ठी लिख कर सीबीआई जांच की मांग की। सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला
की हत्या की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने का ऐलान किया है। मूसेवाला की हत्या
को लेकर आप सरकार पर विपक्ष का हमला.
बिहार विधान परिषद
चुनाव के
लिए राज्य
की मुख्य
विपक्षी पार्टी
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने
प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
कर दी।
राजद ने
मोहम्मद कारी
सोहैब, मुन्नी
रजक और
अशोक कुमार
पांडेय को
उम्मीदवार बनाया है। मुन्नी रजक
का नाम
चर्चा का
विषय बना
हुआ है।
बिहार राजद
ने ट्वीट
किया कि
महिला सशक्तिकरण
और सामाजिक
न्याय का
संदेश अपने
एक ही
कदम से
केवल गरीबों
के मसीहा
आदरणीय लालू
प्रसाद यादव
जी ही
दे सकते
हैं!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के बाद काशी और मथुरा समेत सभी तीर्थ स्थल 'नयी अंगड़ाई' ले रहे। इन स्थितियों में सबको एक बार फिर आगे बढ़ना होगा। बीजेपी की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की शुरुआत के बाद काशी ने जो अंगड़ाई ली है, वह हम सबके सामने है।
अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक आउटडोर फेस्टिवल में गोलीबारी हुई। घटना में एक की मौत और 7 घायल। बीते 5 महीनों में गन कल्चर के चलते अमेरिका में 17 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 640 बच्चे भी शामिल। शूटिंग एक वार्षिक स्मृति दिवस कार्यक्रम में हुई, जिसमें लगभग 1,500 लोग शामिल हुए थे। ये कार्यक्रम तुलसा से लगभग 10 मील दूर टाफ्ट के ओल्ड सिटी सक्वायर में हुई है। अमेरिका में गन कल्चर और नस्लभेद दोनों बेहद आम हैं. हर शहर में हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. अमेरिका को अपने ही कानूनों पर दोबारा सोचने की जरूरत है. पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में हुई गोलीबारी की घटनाओं ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. अमेरिका के टेक्सास में एक प्राइमरी स्कूल में हुई गोलीबारी में अभी तक 21 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसमें 19 छात्र और तीन टीचर शामिल हैं. पुलिस ने हमलवार को मार गिराया है. अमेरिका की सरकार ने इस घटना के बाद राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. इससे पहले अप्रैल महीने में अमेरिका के सबसे लोकप्रिय शहर न्यूयॉर्क के एक रेलवे स्टेशन पर हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम 13 लोग घायल हो गए थे. अमेरिका में गन कल्चर और नस्लवाद बेहद आम है. हैरानी की बात यह है कि अमेरिका दुनियाभर को मानवाधिकारों का पाठ पढ़ाता है लेकिन उनका पालन अपने देश में नहीं करा पाता है. अमेरिका में गन कल्चर बेहद आम है. हथियार रखना आम आदमी के संवैधानिक अधिकारों में शुमार है. यही वजह है कि आए दिन फायरिंग की कोई न कोई घटनाएं देखने को मिलती हैं. अमेरिका में साल 2021 में भी ऐसी ही फायरिंग की एक घटना सामने आई थी. कैलिफोर्निया के सैन जोस और कोलोराडो के बोल्डर में साल 2021 में भीषण गोलीबारी हुई थी. 22 मार्च, 2021 को बोल्डर के एक सुपरमार्केट में सामूहिक गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई थी. दो महीने बाद 26 मई को सैन जोस में एक ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी कंट्रोल सेंटर में फायरिंग हुई और 9 लोग मारे गए. गोलीबारी करने वाले शख्स ने भी खुदकुशी कर ली थी. अमेरिका में हर साल हत्या और फायरिंग की बड़ी घटनाएं सामने आती हैं. वजह अमेरिका का हथियारों के प्रति उदार रवैया है. अमेरिका में हथियार रखने के कानून बेहद आसान हैं. किसी भी शख्स को हथियार रखने की इजाजत मिली हुई है. हर साल फायरिंग से जुड़े मामलों में हजारों लोगों की जान जाती है. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के आंकड़े यही कहते हैं. साल 2020 तक उपलब्ध सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ शूटिंग या फायरिंग की वजह से 45,222 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें आत्महत्या के मामले भी शामिल हैं. 43 फीसदी लोगों की मौत बंदूक से की गई फायरिंग की वजह हुई है. 19,384 लोगों की मौत हथियारों की वजह से हुई है. 2019 के दौरान अमेरिका में हत्या के कुल 14,400 मामले सामने आए थे. इससे पहले 1993 में 18,253 लोगों की मौत बंदूक से जुड़े अपराधों की वजह से हुई थी. 2020 के दौरान अमेरिका में होने वाली 79 फीसदी हत्याएं बंदूक से की गई हैं. यह साल 1968 के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पेव रिसर्च सेंटर के मुताबिक 2020 में ऐसे मामलों में 34 फीसदी इजाफा हुआ है. बीते 5 साल में 49 फीसदी हथियारों से संबंधित घटनाएं बढ़ी हैं, वहीं 75 फीसदी घटनाएं 10 साल के भीतर बढ़ी हैं. साल 2020 के दौरान प्रति 1,00,000 लोगों में 13.6 लोगों की मौत बंदूक की वजह से हुई है. 1990 के दशक के बाद यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. मास फायरिंग की घटनाओं को ट्रैक कर पाना मुश्किल होता है. अमेरिका में बंदूक की वजह से हुई हिंसा की घटनाएं बेहद ज्यादा हैं. अमेरिका के एक ऑनलाइन डेटा बेस 'गन वायलेंस आर्काइव' के मुताबिक 2020 में सामूहिक गोलीबारियों में करीब 513 लोग मारे गए हैं. अमेरिका बंदूक हिंसा एक बड़ी समस्या है. अमेरिका में गन कल्चर से संबंधित हिंसा के मामले बहुत आम हैं. अमेरिका में कपड़े की तरह हथियारों की शॉपिंग की जा सकती है. अमेरिका में बंदूकों का व्यापार भी बेहद फल-फूल रहा है. साल 1791 में अमेरिका के संविधान में दूसरा संशोधन लागू हुआ था . इसके तहत अमेरिकी नागरिकों को हथियार रखने के अधिकार दिए गए थे. अमेरिका में दशकों तक गन कल्चर की वजह से लाखों लोगों ने अपनी जानें गंवाई और इन मौतों का बोझ अमेरिका की संसद पर समय के साथ बढ़ता चला गया. पिछले एक दशक में अमेरिका में नस्लवाद के मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अश्वेत लोग अमेरिका की कुल आबादी का लगभग 13 प्रतिशत हैं. हालांकि अमेरिकी जेलों में बंद कुल 33 फीसदी कैदी अश्वेत हैं. गोरे लोगों की आबादी लगभग 76 प्रतिशत है. जेल में केवल 30 फीसदी कैदी गोरे लोग हैं. इसकी वजह नस्लवाद है. साल 2020 में अमेरिका में नस्लीय हिंसा के कुल 2,871 मामले दर्ज किए गए, जो 2019 के पिछले वर्ष की तुलना में 49 फीसदी ज्यादा है. अमेरिका में कई संगठन हैं जो विदेशों में मानवाधिकारों के लिए काम करते हैं. मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए अमेरिका दुनिया के दूसरे देशों को फंड भी देता है. 2019 में एक ग्लोबल एटीट्यूड सर्वे से पता चलता है कि अमेरिका में 59 फीसदी लोग अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं वहीं भारत में केवल 26 फीसदी लोग ही ऐसा महसूस करते हैं. साफ है किअमेरिका विश्व मंच पर अपना प्रभुत्व खो रहा है. इसका कारण यह है कि अमेरिका अन्य देशों में मानवाधिकारों के लिए चिंता व्यक्त करता है, लेकिन यह देश कभी अपनी नीतियों का निष्पपक्ष विश्लेषण नहीं करता है. यही वजह है कि अमेरिका की गन संस्कृति वहां के 'जन-गण-मन' पर भारी पड़ रही है.
नेपाल के नागरिक
उड्डयन प्राधिकरण द्वारा
जारी एक
बयान के
मुताबिक बचाव
कर्मियों ने
दुर्घटनास्थल से 21 शवों को बरामद
कर लिया
है।बयान में
कहा गया
कि एक
व्यक्ति अब
भी लापता
है।
यूरोपियन यूनियन यूक्रेन को
9 अरब यूरो की आर्थिक मदद देगा.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, लक्षद्वीप
केरल, झारखंड
और पूर्वोत्तर
बिहार में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
तेलंगाना, उत्तर तटीय ओडिशा और
उत्तर पूर्वी
मध्य प्रदेश
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
आंतरिक ओडिशा,
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी
एमपी, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश,
उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर, पूर्वी
राजस्थान, हरियाणा और असम के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की छिटपुट
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
लक्षद्वीप, सिक्किम और उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
असम और
मेघालय में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है। बाकी
पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार
द्वीप समूह,
केरल, तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों, तटीय
कर्नाटक, उत्तर
पूर्वी बिहार
और पश्चिमी
हिमालय में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। झारखंड,
ओडिशा, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
आंतरिक कर्नाटक,
आंध्र प्रदेश
और छत्तीसगढ़,
विदर्भ, मराठवाड़ा
और कोकण
और गोवा
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
संभव है।
India has become one of the fastest growing economies in the
world: PM Modi
ED arrests Delhi Health Minister Satyendar Jain in PMLA case
Moosewala killing: Opposition slams AAP govt; a 'political
murder', says Cong
Gyanvapi mosque case: Court hears arguments from Muslim
side, next hearing on July 4
Two terrorists killed in Pulwama encounter
Two JeM terrorists killed in Pulwama encounter
Moosewala killing: Punjab Police detains 5 persons from
Dehradun
Active COVID-19 cases in country rise to 17,698
Bengal guv silent when BJP leaders make controversial
remarks: Abhishek
Delhi receives heavy rains; swept by strong winds
Black ink thrown on farmer leader Rakesh Tikait in Bengaluru
Delhi Cong stages protest, holds AAP responsible for
Moosewala's killing
Punjab govt will leave no stone unturned to bring culprits
to justice: CM Mann on Moosewala killing
RLD chief Jayant Chaudhary files nomination for Rajya Sabha
polls
685 qualify civil services exam 2021, Shruti Sharma topper:
UPSC
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें