न्यायाधीश की पत्नी का शव पंखे से लटका. सुसाइड नोट भी बरामद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज पीएम
केयर फॉर
चिल्ड्रन योजना
के तहत
बड़ी सौगात
देंगे।
मुंबई कांग्रेस के
नेताओं का
प्रतिनिधमंडल आज दिल्ली में कांग्रेस
आलामान से
करेगा मुलाकात।
राज्यसभा चुनावः कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बोले पवन खेड़ा- तपस्या में कोई कमी रह
गई.
हिन्दी पत्रकारिता के
इतिहास में
30 मई का
दिन सुनहरे
अक्षरों में
लिखा गया
है। इसी
दिन 1826 में
जुगलकिशोर शुक्ल ने दुनिया के
प्रथम हिन्दी
साप्ताहिक पत्र "उदन्त मार्तण्ड" का
प्रकाशन कलकत्ता
से शुरू
किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने
मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 89वें एपिसोड को संबोधित किया। 'मन की बात' एक
रेडियो कार्यक्रम है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि कुछ दिन पहले देश ने एक ऐसी
उपलब्धि हासिल की है, जो, हम सभी को प्रेरणा देती है और भारत के सामर्थ्य के प्रति
एक नया विश्वास जगाती है। पीएम मोदी ने कहा, 'प लोग क्रिकेट के मैदान पर Team
India के किसी batsman की century सुन कर खुश होते होंगे, लेकिन, भारत ने एक और मैदान में century लगाई है और वो
बहुत विशेष है।'
गैंगस्टर गोल्डी बराड़
ने सिद्धू
मूसेवाला की
हत्या की
जिम्मेदारी ली है। CCTV में मूसेवाला
की गाड़ी
के पीछे
हमलावर दिखे।
पंजाब के
DGP ने जांच
के लिए
SIT गठित की
और कहा
कि हत्या
में 3 अगल-अलग हथियारों
का इस्तेमाल
हुआ। मूसेवाला
की सुरक्षा
हटाने पर
BJP ने मान
सरकार को
घेरा है।
सिरसा ने
भावुक होते
हुए कहा
कि AAP की
घटिया राजनीति
के शिकार
हुए। कैप्टन
ने कहा
कि पंजाब
में लॉ-ऑर्डर चरमराया
है। राघव चड्ढा के पास 45 गन मैन, भगवंत मान के पास
450 गनमैन; सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए केजरीवाल और राघव चड्ढा जिम्मेदार:
BJP
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला
का पंजाब की AAP सरकार से बर्खास्त 'मंत्री विजय सिंगला' से कनेक्शन था, दरअसल विजय
सिंगला ने आप के टिकट पर मनसा सीट से कांग्रेस के सिद्धू मूसेवाला को हराया था।
जमीयत के सम्मेलन के दूसरे दिन
समान नागरिक संहिता के खिलाफ प्रस्ताव पास किया। देवबंद में देश के प्रमुख मुस्लिम
संगठन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की बैठक में ज्ञानवापी-मथुरा
से लेकर कॉमन सिविल कोड पर पेश प्रस्ताव में ना केवल उकसाने वाली बातें कहीं गई बल्कि
मंच से भी मदनी ने भड़काने का काम किया। मदनी ने कहा जिसे हमारा मजहब बर्दाश्त नहीं
वो कहीं और चलें जाएं। मजमे को संबोधित करते हुए मदनी ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान भेजने
की धमकी देने वाले खुद पाकिस्तान चले जाएं।
आईपीएल 2022 का खिताब
हार्दिक पांड्या
की कप्तानी
वाली गुजरात
टाइटन्स ने
राजस्थान रॉयल्स
ने 7 विकेट
से राजस्थान
रॉयल्स को
मात देकर
अपने नाम
कर लिया।
केंद्र सरकार ने आधार जारी करने
वाली संस्था यूआईडीएआई द्वारा शुक्रवार, 27 मई को जारी वो प्रेस रिलीज़ वापस ले ली
है, जिसमें लोगों को किसी भी संस्था को आधार की फोटोकॉपी न देने की सलाह दी गई थी.
इसका कारण यूआईडीएआई की प्रेस रिलीज़ में कही गई बातों की ग़लत व्याख्या किए जाने की
आशंका को बताया गया है. भारतीय विशिष्ट
पहचान प्राधिकरण
यानी UIDAI ने आधार कार्ड के
दुरुपयोग को
लेकर चेताया।
किसी भी
संगठन के
साथ आधार
की फोटोकॉपी
साझा न
करें। UIDAI ने सलाह दी है
कि आधार
कार्ड का
फोटोकॉपी देने
के बजाय'मास्क्ड आधार'
(Masked Aadhaar) का इस्तेमाल करें।
मास्क्ड आधार
मेंआधार संख्या
के केवल
अंतिम 4 अंक
ही दिखते
हैं। इसे
UIDAI की आधिकारिक
वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in से डाउनलोड
किया जा
सकता है।
BRICS सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन
एक साथ वर्चुअल मंच पर दिखेंगे। बताया जा रहा है कि 24 जून को BRICS सम्मेलन प्रस्तावित
है। यूक्रेन-रूस जंग के बाद यह पहला मौका होगा, जब रूस-चीन और भारत किसी एक मंच पर
दिखेगा।
यूक्रेन से जंग
के बीच
रूस ने
अपनी नौसेना
की ताकत
बढ़ाने के
लिए खतरानाक
हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन के अपडेट
वर्जन का
सफल टेस्ट
किया है।
रूस ने
यह परीक्षण
ऐसे समय
में किया
है जब
उसका यूक्रेन
के साथ
युद्ध जारी
है। रूस
ने जिरकॉन
हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट बैरंट
सी में
किया। यहां
रूस ने
अपने युद्पोत
एडमिरल गोर्शकोव
से इस
मिसाइल का
टेस्ट किया।
रक्षा मंत्रालय
ने कहा
कि श्वेत
सागर के
नॉईन फ्लीट
के एडमिरल
गोर्शकोव ने
बारेंट्स सागर
में जिरकॉन
क्रूज मिसाइल
का परीक्षण
किया। यह
जिरकॉन सीरीज
के मिसाइल
का ताजा
परीक्षण है।
यह मिसाइल
अगले साल
से सेवा
में होगी।
वैश्विक महामारी कोरोना
के बाद
अब मंकीपॉक्स
सबको डरा
रहा है।
बीमारी से
निपटने के
लिए राजस्थान
सरकार ने
एहतियातन अलर्ट
जारी किया।
उदयपुर के
महाराणा भूपाल
चिकित्सालय में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और
अन्य सुविधाओं
के साथ
आइसोलेशन वार्ड
रिजर्व कर
दिया है।
हालांकि इस
बीमारी का
अभी देश
में एक
भी केस
नहीं दर्ज
किया गया।
नेपाल में तारा
एअर का
विमान लापता।
फ्लाइट में
सवार 22 यात्रियों
में 4 भारतीय
भी शामिल।
खबरों के
मुताबिक इस
विमान ने
पोखरा से
जोमसोम के
लिए रविवार
सुबह 10 बजे
के करीब
उड़ान भरी
थी। जिसे
10 बजकर 20 मिनट पर लैंड करना
था, लेकिन
यह विमान
11 बजे के
बाद भी
संपर्क में
नहीं आया।
पोखरा एयरपोर्ट
चीफ ने
विमान के
संपर्क से
बाहर होने
की पुष्टि
की। खराब
मौसम की
वजह से
विमान खोजने
में हो
रही देरी।
निर्दलीय सांसद नवनीत
राणा और
उनके विधायक
पति रवि
राणा के
स्वागत के
लिए शनिवार
को अमरावती
में आयोजित
एक समारोह
के दौरान
कथित तौर
पर विभिन्न
नियमों का
उल्लंघन करने
तथा यातायात
बाधित करने
के मामले
में उन
दोनों तथा
उनके करीब
15 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज
किया गया
है।
राष्ट्रीय राजधानी में एक स्थानीय न्यायाधीश की पत्नी का शव दक्षिणी दिल्ली में उसके भाई के आवास पर पंखे से लटका पाया गया। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने राजपुर खुर्द एक्सटेंशन के फ्लैट से तीन सुसाइड नोट भी बरामद किए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली के राजपुर खुर्द एक्सटेंशन में इस फ्लैट से तीन सुसाइड नोट भी बरामद किए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साकेत अदालत के एक न्यायाधीश ने शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना दी कि उनकी पत्नी सुबह करीब साढ़े 11 बजे मालवीय नगर बाजार गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। अधिकारी के मुताबिक उसके बाद न्यायाधीश ने साकेत थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और तब मामले की जांच की गई। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तब उसने पाया कि कि 42 वर्षीय महिला ऑटो-रिक्शा में सवार हुई थी। ऑटो-रिक्शा चालक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने न्यायाधीश की पत्नी को राजपुर खुर्द इलाके में पहुंचा दिया था। दक्षिणी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त बेनिता मैरी जयकर के मुताबिक ऑटो-रिक्शा चालक से प्राप्त जानकारी न्यायाधीश के साथ साझा की गई, जिन्होंने पुष्टि की कि उनका साला उस इलाके में रहता है।पुलिस उपायुक्त के अनुसार जब न्यायाधीश पुलिस के साथ उस फ्लैट पर पहुंचे तो उन्होंने फ्लैट बाहर से बंद देखा, फिर लोहे की ग्रिल तोड़कर पुलिस फ्लैट में दाखिल हुई तब उसने महिला को एक दुपट्टे के जरिए पंखे से फंदे से लटका हुआ पाया। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘यह पहली मंजिल पर एक खाली फ्लैट था। उसका (महिला का) भाई का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है। घटनास्थल से तीन सुसाइड नोट भी मिले हैं। शव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मुर्दाघर में भेज दिया गया है।'' पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
केरल उच्च न्यायालय
ने पुलिस
को अलाप्पुझा
में 21 मई
की रैली
के संबंध
में कथित
भड़काऊ नारेबाजी
के संबंध
में पॉपुलर
फ्रंट ऑफ
इंडिया के
खिलाफ उचित
कार्रवाई करने
का निर्देश
दिया है।
वहीं केरल
पॉपुलर फ्रंट
(PFI) के नेता
याहिया थंगल
ने शनिवार
को हाईकोर्ट
के जजों
के खिलाफ
एक विवादास्पद
टिप्पणी की
और कहा
कि उनका
'इनरवियर भगवा
है।'
ओएनजीसी ने कहा
कि यह
अब तक
की सबसे
अच्छी कीमत
है। 2021 के अंत में तेल
की कीमतों
में जोरदार
उछाल आया
और यह
14 साल के
उच्च स्तर
पर पहुंच
गया। इससे
कंपनी को
सर्वाधिक लाभ
हुआ।
गुरू गोबिंद सिंह
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) ने दाखिले
के लिए
आवेदन की
तिथि की
बढ़ाकर 31 मई कर दिया है।
इससे पहले
विश्वविद्यालय की ओर से यूजी,
पीजी व
पीएचडी के
लिए 30 अप्रैल
तक आवेदन
की अंतिम
तिथि तय
की गई
थी।
दिल्ली पुलिस को
एक बड़ी
कामयाबी हाथ
लगी है।
पुलिस ने
ऑनलाइन ठगी
करने वाले
एक इंटरनेशनल
गैंग का
पर्दाफाश करते
हुए तीन
नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया
है। आरोपियों
ने एक
हजार से
ज्यादा लोगों
को अपना
शिकार बनाकर
उनसे करोड़ों
की ठगी
की।
यूपी में आगामी
23 जून को
दो लोकसभा
सीटों पर
उपचुनाव प्रस्तावित
है। रामपुर
और आजमगढ़
सीट पर
लोकसभा का
उपचुनाव होना
है। बसपा
ने निर्णय
लिया है
कि वह
रामपुर से
उपचुनाव नहीं
लड़ेगी।
माफिया सुधीर
सिंह पर
कसा शिकंजा,
10 करोड़ की
सम्पत्ति
जब्त
अखिलेश ने 2 बार
किया था
ऑफर, BJP ने
राधामोहन को
निष्ठा
का दिया
इनाम
भड़काऊ भाषण देने
वाला शिब्ली
का पूर्व
छात्रसंघ अध्यक्ष
गिरफ्तार.
चक्रवाती हवाओं का
क्षेत्र उत्तरी
आंतरिक कर्नाटक
और आसपास
के क्षेत्र
पर बना
हुआ है।
Sidhu Moosewala shot dead in Punjab, celebrities say 'his
courage and words will never be forgotten'
Two militants killed in encounter in J-K
'Chance for Champawat to lead from front,' Yogi tells people
in Dhami's poll campaign
Goa govt seeks exemption from rule on permits for
construction within 500 metres of naval base
Spared no effort in serving country in last eight years: PM
Modi
Will improve govt schools, hospitals in Haryana, says
Kejriwal at Kurukshetra
Active COVID-19 cases rise to 17,087
India heading towards another power crisis in July-August
Govt to release benefits under PM CARES for Children
tomorrow
Pak drone, carrying magnetic bombs, grenades, shot down in
J-K's Kathua: Police
India-Bangladesh train services resume after two years
Pakistani drone with payload shot down in J-K's Kathua, say
police
Indian startups continued to create value, wealth even
during pandemic: PM
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें