बलात्कार, पति को मिली छूट असंवैधानिक !

 

बलात्कार से जुड़े भारतीय कानून में पति को मिली छूट संवैधानिक है या नहीं? मेरिटल रेप मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला। भारतीय बलात्कार क़ानून में पति को मिली छूट ख़त्म होगी। दिल्ली हाई कोर्ट की दो जजों की बेंच ने इस मुद्दे पर अलग-अलग फैसला सुनाया। जस्टिस राजीव शकधर ने भारतीय बलात्कार क़ानून में पति को मिली छूट को असंवैधानिक करार देते हुए स्टक डाउन करने को कहा। वहीं, जस्टिस सी हरिशंकर के मुताबिक, छूट संवैधानिक है। दोनों जज इस बात पर सहमत रहे कि मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील होनी चाहिए, क्योंकि मुद्दा अहम क़ानून से जुड़ा है।

पत्नी द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप पर दायर चार्जशीट के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 375 के तहत मिले अपवाद का हवाला देते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचे एक शख़्स को कोर्ट ने राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि क़ानून से मिली कोई भी छूट इतनी असीमित नहीं हो सकती कि यह अपराध करने का लाइसेंस बन जाए.

एक महत्वपूर्ण निर्णय में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि एक व्यक्ति केवल इसलिए बलात्कार के मुकदमे से बच नहीं सकता क्योंकि पीड़िता उसकी पत्नी है. कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 375 के तहत मिले अपवाद के बावजूद पति के खिलाफ बलात्कार के आरोप मानते हुए कहा कि विवाह संस्था किसी महिला पर हमला करने के लिए पुरुष को कोई विशेषाधिकार या क्रूरता का लाइसेंस नहीं दे सकती है. अगर यह किसी पुरुष के लिए दंडनीय है तो यह हर पुरुष के लिए दंडनीय होना चाहिए भले ही वह पति ही क्यों हो. अदालत ने सुझाव दिया कि सांसदों कोचुप्पियोंपर ध्यान देना चाहिए और क़ानून में असमानताओं को दूर करना चाहिए.अदालत एक ऐसे शख्स की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसके खिलाफ पुलिस ने बलात्कार सहित कई अपराधों के लिए आरोपपत्र दायर किया था. उनकी पत्नी ने उन पर शादी की शुरुआत से ही उन्हेंयौन रूप से गुलाम’ (सेक्स स्लेव) बनाने का आरोप लगाया है, जिस पर आरोपी पति का कहना है कि आईपीसी की धारा 375 में दिए गए अपवाद के चलते वैवाहिक बलात्कार एक स्वीकृत प्राप्त अपराध नहीं है. पीठ ने याचिकाकर्ता के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही में हस्तक्षेप से इनकार करते हुए ये टिप्पणियां कीं. इस व्यक्ति पर बलात्कार, क्रूरता के साथ ही पॉक्सो अधिनियम के तहत भी आरोप हैं. जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की एकल पीठ ने याचिकाकर्ता पति के खिलाफ बलात्कार के आरोप को हटाने से इनकार करते हुए कहा सदियों पुरानी उस घिसी-पिटी सोच को मिटा दिया जाना चाहिए कि पति अपनी पत्नी के शासक हैं, उनके शरीर, मन और आत्मा के मालिक है. लाइव लॉ के अनुसार उच्च न्यायालय ने कहा, ‘कोई क्रूर यौन हमला या पत्नी के साथ उसकी सहमति के बिना पति की ओर से की गई यौन प्रताड़ना को कुछ और नहीं बस रेप कहा जा सकता है. किसी पति द्वारा किए जा रहे ऐसे कृत्य का पत्नी की मानसिक स्थिति पर गंभीर असर होगा, इसका उस पर मनोवैज्ञानिक और शारीरिक दोनों ही प्रकार का असर होगा.’अदालत ने आगे कहा, ‘पति के इस प्रकार के कृत्य पत्नियों की आत्मा को आघात पहुंचाते हैं. इसलिए अब कानून निर्माताओं के लिए जरूरी है कि वे खामोशी की आवाज को सुनें.’ हालांकि हाईकोर्ट के आदेश में यह भी कहा गया है कि वह इस बात पर चर्चा नहीं कर रहा है कि क्या वैवाहिक बलात्कार को अपराध के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए, अदालत ने कहा कि यह मसला विधायिका के विचार करने के लिए है. कोर्ट ने कहा, ‘यह अदालत केवल पति पर अपनी पत्नी पर द्वारा लगाए गए बलात्कार का आरोप पर बात कर रही है.’ पीठ ने कहा, ‘यदि बलात्कार के आरोप को कथित अपराधों के खंड से हटा दिया जाता है, तो यह इस मामले के विशेष तथ्यों के आलोक में शिकायतकर्ता पत्नी के साथ बहुत अन्याय होगा और याचिकाकर्ता की दैहिक इच्छाओं को लाभ पहुंचाने के समान होगा. इसलिए मेरे विचार में जो मुद्दा उठा है, वह अभियोजन के पक्ष में है और याचिकाकर्ता के खिलाफ है.’ अदालत ने कहा कि पति को हमला या बलात्कार करने पर प्राप्त छूटअसीमित नहीं हो सकतीक्योंकि किसी भी कानून में मिलने वाली कोई भी छूट इतनी असीमित नहीं हो सकती कि यह समाज के खिलाफ अपराध करने का लाइसेंस बन जाए. अदालत ने पत्नी की इस शिकायत पर कि पति ने उनकी बेटी के सामने शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया, पॉक्सो अधिनियम के तहत भी आरोप तय करने की इजाज़त दी है. अदालत का यह आदेश ऐसे समय पर आया है जब देश की कई अदालतें मैरिटल रेप के मामलों में पति को प्राप्त छूट के खिलाफ याचिकाएं सुन रही हैं.

सुप्रीम कोर्ट के सामने कई अहम सांविधानिक वाद हैं। फैसले के लिए अनिश्चित काल तक इंतजार मजबूरी है। अगर किसी हाईकोर्ट को लंबी सुनवाई के बाद अंतरधार्मिक दंपति को सुरक्षा देने के लिए पुलिस को आदेश देना पड़े, तो इसका अर्थ यह है कि पुलिस ने अपनी सामान्य ड्यूटी नहीं की, जिससे कोर्ट का समय नष्ट हुआ। भारत का कानून धर्म और जाति की सीमाओं से आगे दो वयस्कों को विवाह की अनुमति देता है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा है कि वह इस सप्ताह एक नया प्रधानमंत्री और कैबिनेट नियुक्त करेंगे। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि देश के स्थिर होने पर वह कार्यकारी अध्यक्ष पद को समाप्त करने के लिए तैयार हैं।

21 वीं सदी में 152  साल पुराने कानून के आधार पर फैसला किया जाय, यह सुनने में अजीब लगता है लेकिन भारत में अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून के आधार पर ही अभी तक राजद्रोह के केस दर्ज होते आए हैं। अहम बात यह है कि इस कानून के दायरे मे  बाल गंगाधर तिलक से लेकर महात्मा गांधी और विनायक दामोदर सावरकर भी चुके हैं।गांधी जब एक साल के थे तब बना राजद्रोह कानून, अब 2022 में लगी रोक, जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा मामले

कांग्रेस के अंदर की खबरें बाहर पहुंचने को लेकर सोनिया गांधी परेशान हैं। सोमवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया को कहना पड़ा कि यहां आपस में भी जो चर्चा होती है बाहर चली जाती है। चिंतन शिविर में समूहों की चर्चा के दौरान प्रतिनिधियों के फोन बाहर रखवाने की भी संभावना है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता संबित पात्रा बुधवार को पुरी विरासत परियोजना के विरोध में पुरी में थे। इसी दौरान भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) कार्यकर्ताओं ने झाडेश्वरी चौक के पास उनकी कार पर स्याही फेंक दी। एनएसयूआई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा है।

IAS अधिकारी पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया है। 17 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने उन्हें गिरफ्तार किया। पिछले दिनों ईडी ने पूजा सिंघल के करीबियों के रांची और बाकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे थे। छापे के दौरान ईडी को 19 करोड़ से अधिक कैश मिला था।

DRI ने एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से 62 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 434 करोड़ रुपए है।

राज ठाकरे को जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में  MNS नेता बाला नंदगांवकर ने कहा कि राज ठाकरे को उर्दू में धमकी भरा खत मिला है। इस संबंध में उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल से मुलाकात की और पूरी जानकारी दी।

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' का विमोचन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी का 5 दशक का सार्वजनिक जीवन एक गरीब परिवार से पीएम स्तर तक का सफर है।

बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ घटकर 108 अरब डॉलर रह गई है। बीते 24 घंटे में इनकी संपत्ति में 6.42 अरब डॉलर (49 हजार 600 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमी आई। इससे बीते दिन भी उन्हें तगड़ा घाटा उठाना पड़ा था।

यूरोपीय संघ के प्रतिबंध पर समर्थन और आपूर्ति संबंधी चिंता बढ़ने से ब्रेंट क्रूड 2.99 फीसदी बढ़कर 105.45 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। जानकारों का कहना है कि यूरोपीय संघ के रूसी तेल पर प्रतिंबध लगाने के प्रस्ताव से आने वाले समय में तेल की कीमतें और बढ़ सकती हैं।

 रूस के गांव पर यूक्रेन की आर्टिलरी स्ट्राइक, एक किशोर की मौत, 6 घायल

पाकिस्तान: मंदिर पर हमला करने वाले 22 लोगों पर शिकंजा, कोर्ट ने सुनाई 5-5 साल की सजा

अमेरिकाः शिकागो के साउथ साइड में गोलीबारी में 1 की मौत, 10 लोग घायल

 श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा है कि वह इस सप्ताह एक नया प्रधानमंत्री और कैबिनेट नियुक्त करेंगे। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि देश के स्थिर होने पर वह कार्यकारी अध्यक्ष पद को समाप्त करने के लिए तैयार हैं।

गुजरातः PM मोदी आज भरूच में उत्कर्ष समारोह को करेंगे संबोधित

राजस्थान: CM गहलोत ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश, कहा- संवेदनशील इलाकों में रखें कड़ी निगरानी

मुंबई: अंधेरी पूर्व से शिवसेना विधायक रमेश लटके का दुबई में हार्ट अटैक से निधन

CBI ने रिश्वत लेने के आरोप में MHA के 6 अफसरों समेत 14 को गिरफ्तार किया

जम्मू में 27 किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार.

भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में म्यांमार के तीन लोगों को 5 महीने की सजा

गुजरात के बीजेपी विधायक केसरी सिंह हालोल के फॉर्महाउस पर जुआ खेलते हुए पकड़े गए थे. उन्हें आज कोर्ट ने दो साल की सजा और चार हजार रुपयों का जुर्माना लगाया। हालोल सेशन कोर्ट ने विधायक को सजा के साथ-साथ चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

काशी के बाद अब उज्जैन में भी मस्जिद विवाद सामने आया है है। आव्हान अखाड़े के संत और महामंडलेश्वर ने कहा कि जल्द ही मस्जिद पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा और मंदिर को लेने के लिए कोर्ट भी जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को सांप्रदायिक झड़पों को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाजपा अध्यक्ष ने सीएम गहलोत की तुलना रोम के शासक नीरो से भी की।

पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमले के मामले में एक शख्स गिरफ्तार। पुलिस ने निशान सिंह नाम के युवक को हिरासत में लिया। वह तरनतारन के भिखीविंड का रहने वाला है। पुलिस अब तक 20 से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ चुकी है। इसके अलावा 7 हजार कॉल्स खंगाले जा रहे हैं। पंजाब पुलिस का दावा है कि जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर पूरी साजिश का खुलासा कर दिया जाएगा।

मोहाली हमले की कड़ियां सुलझाने के लिए पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का के-2 डेस्क का हाथ हो सकता है।

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाने, उसकी फंडिंग करने, अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहने सहित अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को यासीन मलिक ने कबूल कर लिया है।

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है। जमीन विवाद से शुरू हुई हिंसक झड़प में कई घरों में आगजनी और पथराव किया गया है जिसके बाद यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

दिल्ली नगर निगम आज अपनी बुल्डोजर कार्रवाई के तहत करोल बाग में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल का तबादला कर दिया गया है। उन्हें डीजी सिविल सिक्योरिटी पद पर बैठाया गया है। विभागीय कार्यों में रुचि नहीं लेने पर उनका तबादला कर दिया गया है।

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में स्थानीय अदालत सुनवाई पूरी हो गई है। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे के लिए नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र का विरोध किया है। काशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी स्थित मां श्रृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों के सर्वे के मामले में आज फैसला आने वाला है।

जयपुर की राजकुमारी का दावा, ताजमहल उनके पुरखों की निशानी। जयपुर राजघराने की राजकुमारी और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने दावा किया है कि ताजमहल की जमीन उनकी पुरखों की थी। मुगलों का उस समय शासन था और उन्होंने इसे ले लिया था। इसके दस्तावेज उनके पोथीखाने में हैं। उन्होंने बंद तहखाने खुलवाने की मांग की।

 

उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा। ईडी की टीम तहसीलदार प्रमोद कुमार के साथ आजम खान की यूनिवर्सिटी गई है। साथ में राजस्व टीम भी है। बताया जा रहा है कि राजस्व टीम 250 बीघा शत्रु संपत्ति के मामले की जांच करने पहुंची मौके पर कई आला अधिकारी मौजूद

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह 10 बजकर 3 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के झटके। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 दशमलव 6 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर था। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के रायलसीमा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हुई है। असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी हिमालय, तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। राजस्थान के कुछ हिस्सों में और गुजरात मध्य प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में लू चल रही है। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि चक्रवात आसनी 11 मई की शाम तक कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा और फिर डिप्रेशन में बदल जाएगा। यह उत्तर पश्चिम बंगाल में उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा। अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है। गुजरात के राजस्थान के कई हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।



Alertness key to deal with sticky bombs; jawans being sensitised ahead of Amarnath Yatra: CRPF

Even Modi's detractors agree he is a phenomenon: VP Naidu

I will continue to ask Kejriwal questions whether one or 1,000 cases are registered against me: Bagga

Rajbhar claims attack on him; Akhilesh attacks Adityanath on law and order in UP

Cyclone Asani: IMD forecasts thunderstorms with intermittent rains in TN

UP DGP removed for 'neglecting work', assigned Civil Defence dept

SC puts sedition law on hold, no new FIRs to be lodged till review is complete

'8 years of Modi govt brought terrorism at centre of global debate': Jaishankar

Day 2 of grilling: ED likely to probe IAS Pooja Singhal's money transactions

Two encounters between militants and security forces in Kashmir

MNS leader warns of strong reaction if Raj Thackeray is harmed

As SC puts on hold sedition law, Rijiju invokes Lakshman Rekha

People have great faith in Modi's leadership, love him immensely: Shah

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या