हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा की मांग
राज्यों के स्तर पर हिंदुओं और
अल्पसंख्यकों की पहचान से जुड़े मामले में केंद्र के अलग-अलग रुख पर सुप्रीम कोर्ट
ने मंगलवार को नाराजगी जताई। केंद्र ने मार्च में कहा था कि जिन राज्यों में हिंदू,
जैन और अन्य समुदायों से जुड़े लोगों की संख्या कम है, उन्हें अल्पसंख्यक दर्जा देने
या न देने का फैसला राज्यों को करना है। लेकिन अब केंद्र ने कहा है कि अल्पसंख्यक तय
करने का अधिकार केंद्र के पास है और इस बारे में निर्णय राज्यों से चर्चा में लिया
जाएगा।
देश के 10 राज्यों
में हिंदुओं
को अल्पसंख्यक
का दर्जा
( Minority Status for Hindus) दिए जाने के
मामले में
केंद्र सरकार
ने सुप्रीम
कोर्ट ( Central Government in Supreme
Court ) से ज्यादा समय की मांग
की है.
केंद्र सरकार
ने सुप्रीम
कोर्ट में
नया हलफनामा
दायर करके
कहा कि
इस मामले
में राज्य
सरकारों और
अन्य पक्षकारों
से व्यापक
विचार विमर्श
करने की
जरूरत है.
क्योंकि देश
भर में
इस मामले
का दूरगामी
असर होगा.
देश के
लिए बिना
विस्तृत चर्चा
के लिया
गया फैसला
अनपेक्षित जटिलता का कारण बन
सकता है.
केंद्र सरकार
ने सुप्रीम
कोर्ट में
बताया कि
उसके पास
अल्पसंख्यकों को अधिसूचित करने का
अधिकार है
और इस
बारे में
कोई भी
फैसला राज्यों
समेत तमाम
पक्षकारों के साथ विस्तार से
चर्चा के
बाद लिया
जाएगा. इस
मामले में
एक याचिका
का जवाब
देने के
लिए सुप्रीम
कोर्ट ने
केंद्र को
चार सप्ताह
की मोहलत
दी थी.
याचिका में
राज्य स्तर
पर अल्पसंख्यकों
की पहचान
के लिए
केंद्र सरकार
को एक
दिशानिर्देश तैयार करने का आदेश
देने का
अनुरोध किया
गया था. एडवोकेट
और एक्टिविस्ट
अश्विनी उपाध्याय
की ओर
से दायर
की गई
याचिका के
जवाब में
केंद्रीय अल्पसंख्यक
मंत्रालय ने
सुप्रीम कोर्ट
में नया
हलफनामा सौंपा
है. केंद्र
सरकार का
नया रुख
कुछ मायनों
में उसके
25 मार्च को
दाखिल हलफनामे
से अलग
है. केंद्र
ने पहले
के हलफनामे
में हिंदुओं
को अल्पसंख्यक
घोषित करने
की जिम्मेदारी
राज्यों पर
डालने की
कोशिश की
थी. केंद्र
ने कहा
था कि
राज्यों के
पास भी
किसी समूह
को अल्पसंख्यक
घोषित करने
का अधिकार
है.
केंद्र ने ये कहकर याचिका
खारिज करने
की गुहार
लगाई थी
कि याचिकाकर्ता
की की
गई मांग
किसी बड़े
सार्वजनिक या राष्ट्रीय हित में
नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट
की ओर
से लगातार
जवाब तलब
करने और
7500 रुपये का जुर्माना लगाए जाने
के बाद
केंद्र ने
हलफनामा दाखिल
किया था.
28 मार्च को
सुनवाई के
दौरान भी
सॉलिसिटर जनरल
तुषार मेहता
ने कोर्ट
से और
अधिक समय
की मांग
की थी.
उसके बाद
अब केंद्र
ने नया
हलफनामा पेश
किया है.
रिपोर्ट के
मुताबिक अश्विनी
उपाध्याय की
ओर से
2020 में दायर
याचिका पर
केंद्र का
ये हलफनामा
आया है.
केंद्र ने
नए हलफनामे
में राष्ट्रीय
अल्पसंख्यक आयोग (NCM) एक्ट, 1992 और राष्ट्रीय
अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान आयोग (NCMEI) कानून,
2004 का बचाव
किया है.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग एक्ट की
धारा 2 सी
के तहत
केंद्र ने
6 समुदाय- ईसाई, सिख, मुस्लिम, बौद्ध,
पारसी और
जैन को
राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक घोषित
कर रखा
है. NCMEI एक्ट और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक
आयोग एक्ट
के तहत
अधिसूचित छह
समुदायों को
उनकी पसंद
के शैक्षणिक
संस्थानों की स्थापना और प्रशासन
करने का
अधिकार देता
है. केंद्र
सरकार ने
अपने हलफनामे
में कहा
कि वह
सुनिश्चित करेगा कि इस तरह
के अहम
मुद्दे के
बारे में
भविष्य में
किसी भी
मुश्किलों को दूर करने के
लिए कई
सामाजिक, तार्किक
और अन्य
पहलुओं को
ध्यान में
रखते हुए
सुप्रीम कोर्ट
के सामने
एक सुविचारित
दृष्टिकोण रखने में सक्षम हो.
सुप्रीम कोर्ट
इस मामले
पर 10 मई
को अगली
सुनवाई करेगी.
उसने केंद्र
सरकार को
अश्विनी कुमार
उपाध्याय की
ओर से
दायर याचिका
पर अपना
रुख रिकॉर्ड
पर रखने
को कहा
है. अश्विनी
उपाध्याय ने
2011 की जनगणना
के आधार
पर याचिका
में कहा
है कि
लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल
प्रदेश, मणिपुर
और पंजाब
में हिंदू
अल्पसंख्यक हैं. ऐसे में सुप्रीम
कोर्ट के
टीएमए पई
मामले में
दिए गए
फैसले के
मुताबिक इन
राज्यों और
केंद्र शासित
प्रदेशों में
हिंदुओं को
अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाना
चाहिए. इससे
पहले 2017 में हिंदुओं को अल्पसंख्यक
का दर्जा
देने की
मांग करते
हुए वह
पहली बार
सुप्रीम कोर्ट
पहुंचे थे.
उस समय
केवल केंद्र
सरकार ही
ये राहत
दे सकता
है कहकर
याचिका को
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को भेज
दिया गया
था.
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज
पांडे ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से परम विशिष्ट सेवा पदक
प्राप्त किया। जनरल मनोज पांडे ने हाल ही में 29वें थल सेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
है। वह 1.3 मिलियन मजबूत बल का नेतृत्व करने वाले कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी
हैं।
संतूर वादक और संगीतकार पंडित
शिवकुमार शर्मा का मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। वह 84 साल के थे।
शिवकुमार शर्मा छह महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे।
बॉलीवुड में 'शिव-हरी' नाम से मशहूर शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी
ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था। इसमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म 'चांदनी'
का 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां' रहा, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया
गया था।
FCRA की मंजूरी के उल्लंघन को
लेकर CBI राष्ट्रव्यापी गैर सरकारी संगठनों (NGO) पर कार्रवाई कर रही है। कई अधिकारी
हिरासत में लिए गए हैं, गृह मंत्रालय के सरकारी कर्मचारी जांच के घेरे में हैं।
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे
मामले में
वाराणसी कोर्ट
में आज
फिर सुनवाई
होगी।
राजद्रोह केस में
सुप्रीम कोर्ट
में सुनवाई
होनी है।
टेस्ला के
सीईओ एलन
मस्क ने
कहा है
कि वह
अमेरिका के
पूर्व राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप
पर लगे
ट्विटर के
बैन को
हटाएंगे।
श्रीलंका में हालात
काफी बुरे
हो गए
हैं। उपद्रवियों
को देखते
ही गोली
मारने के
आदेश जारी
किए गए
हैं।
अलगाववादी नेता यासीन
मलिक ने
एक मामले
में अपना
गुनाह कबूल
लिया है।
देश और
दुनिया के
आज के
ताजा घटनाक्रम
कुछ इस
प्रकार हैं-
दिल्ली में कुतुबमीनार
के पास
हनुमान चालीसा
का पाठ,
हिंदू संगठनों
ने की
नाम बदलने
की मांग।
पुलिस ने
कई लोगों
को हिरासत
में लिया।
पंजाब को सुलगाने
की ISI की
नई साजिश
का खुलासा
हुआ है।
आतंकी घटनाओं
के लिए
लश्कर-ए-खालसा नाम
से नया
संगठन बनाया
गया है।
पंजाब के मोहाली में हुए विस्फोट
को लेकर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हमले में प्रयुक्त लॉन्चर
को पुलिस ने बरामद कर लिया है
दिल्ली के मंगोलपुरी
और न्यू
फ्रेंड्स कॉलोनी
में MCD का
बुलडोजर चला।
AAP ने बीजेपी
पर एक
समुदाय को
टारगेट करने
का आरोप
लगाया है।
जम्मू-कश्मीर में
अलग-अलग
मुठभेड़ों में दो आतंकवादी और
एक नागरिक
की मौत
हो गई
जबकि एक
सैनिक सहित
दो अन्य
घायल हो
गए। पुलिस
ने मंगलवार
को यह
जानकारी दी।
एक पुलिस
प्रवक्ता ने
बताया कि
सुरक्षा बलों
ने सोमवार
की शाम
को शोपियां
के पंडोशन
इलाके में
आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना
मिलने के
बाद तलाशी
अभियान शुरू
किया था।
अलगाववादी नेता यासीन
मलिक ने
NIA कोर्ट में अपना गुनाह कबूल
कर लिया
है। हाल
ही में
कोर्ट ने
यासीन मलिक
समेत कई
अलगाववादी नेताओं के खिलाफ यूएपीए
के तहत
आरोप तय
करने का
आदेश दिया
था।
जम्मू कश्मीर की
पूर्व मुख्यमंत्री
और पीडीपी
प्रमुख महबूबा
मुफ्ती ने
बीजेपी पर
निशाना साधा
है। महबूबा
मुफ्ती ने
ताजमहल और
लाल किला
को लेकर
बीजेपी को
बड़ी चुनौती
दे डाली
है, उन्होंने
कहा कि
यह लोग
मुगलों के
समय में
बनी हुई
चीजों जैसे
ताजमहल, मस्जिदें,
किलों को
बिगाड़ने के
पीछे पड़े
हुए हैं।
बृहन्मुंबई नगर निगम
(BMC) ने मंगलवार
को अमरावती
की सांसद
नवनीत राणा
के पति
निर्दलीय विधायक
रवि राणा
को एक
नया नोटिस
जारी किया
है। शिवसेना
शासित निगम
ने जवाब
देने के
लिए 7 दिन
का समय
दिया है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
(MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा
है कि
महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक
मस्जिदों से
लाउडस्पीकर हटाने को लेकर कोई
कदम नहीं
उठाया है।
हमारे धैर्य
की परीक्षा
नहीं ली
जाए-राज ठाकरे
इलाहाबाद उच्च न्यायालय
ने सोमवार
को समाजवादी
पार्टी के
विधायक मोहम्मद
आजम खान
को 26 महीने
की अवधि
के बाद
जमानत दे
दी। उन्हें
फरवरी 2020 में सीतापुर जेल में
बंद कर
दिया गया
था। हालांकि
आजम खान
को तत्काल
रिहा नहीं
किया जाएगा,
क्योंकि पिछले
सप्ताह फर्जी
दस्तावेजों पर किसी संस्था को
मान्यता देने
के संबंध
में उनके
खिलाफ नया
मामला दर्ज
किया गया
था।
श्रीनगर में यूएपीए
कोर्ट ने
7 हुर्रियत नेताओं पर पाकिस्तान के
मेडिकल कॉलेजों
में एमबीबीएस
की सीटें
कश्मीरी छात्रों
को बेचने
और उस
पैसे का
इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में
आतंकी गतिविधियों
के लिए
आरोप तय
किए हैं।
Microsoft के को-फाउंडर बिल गेट्स
कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
पाक PM शहबाज बिट्रेन में नवाज
शरीफ से मिलने जाएंगे, राजनीतिक मसलों पर करेंगे चर्चा
चीन की पाकिस्तान से अपील- कराची
ब्लास्ट के गुनहगार आतंकियों को पकड़ें
श्रीलंका में गृह
युद्ध का
खतरा। प्रधानमंत्री
महिंदा राजपक्षे
ने आर्थिक
संकट की
वजह से
सोमवार को
इस्तीफा दिया।
इस्तीफे से
नाखुश उनके
समर्थकों ने
राजधानी कोलंबो
में जमकर
हिंसा की।
जवाब में
महिंदा के
विरोधी भी
उग्र हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक,
महिंदा और
उनके परिवार
ने पूर्वी
श्रीलंका के
त्रिनकोमाली नेवल बेस में शरण
ली है।
तराई का सीमावर्ती
क्षेत्र ऐसा
है, जहां
के अधिकांश
घरों के
युवक-युवतियों
की शादी
दोनों तरफ
होती हैं।
भारत के
लोग भी
उनका खुलेदिल
से स्वागत-सम्मान कर
रहे हैं।
भारतीय सीमा
में सबसे
ज्यादा वोटर
बहराइच, पलिया,
रमनगरा, सिद्धार्थनगर
और महराजगंज
के ग्रामीण
इलाकों से
हैं। नेपाल
के कपिलवस्तु,
नवलपरासी और
रूपनदेही जिले
की लगभग
दो सौ
किलोमीटर सीमा
हमारे इन
क्षेत्रों से आपस में साझा
करती हैं।
ओडिशा में दिखने
लगा तूफान
असानी का
प्रभाव, चलने
लगीं हवाएं,
उठ रहीं
ऊंची लहरें
पूर्व केंद्रीय मंत्री
पंडित सुखराम
का निधन,
AIIMS में चल रहा था इलाज
गुजरात: AAP संयोजक अरविंद
केजरीवाल आज
राजकोट में
रैली करेंगे
राजस्थान के भीलवाड़ा
में युवक
की हत्या
से तनाव,
24 घंटे के
लिए इंटरनेट
बंद
दिल्ली में बुलडोजर
पॉलिटिक्स के खिलाफ वाम दलों
का संयुक्त
विरोध मार्च
सुबह 11 बजे
से
UP में क्षतिग्रस्त कपड़ा
मिलों की
जमीन पर
लगेंगे बड़े
उद्योग, केंद्र
ने एक
लाख करोड़
रुपए दिए
उत्तर प्रदेश और
उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों
और धार्मिक
स्थलों को
बम से
उड़ाने की
धमकी। धमकी
भरे खत
में जैश
ए मुहम्मद
का नाम।
खत में
खुद को
एरिया कमांडर
सलीम अंसारी
बताते हुए
21 मई को
बम धमाकों
की धमकी
दी गई
है। खत
मिलने के
बाद सुरक्षा
एजेंसियों को अलर्ट जारी कर
दिया गया
है।
ईडी दफ्तर में
पहुंचा माफिया
मुख्तार का
भाई सिगबतुल्लाह
अंसारी, अफसरों
ने दागे
सवाल . सिगबतुल्लाह
मुख्तार का
बड़ा भाई
है और
गाजीपुर जनपद
की मुहम्मदाबाद
सीट से
विधायक भी
रह चुका
है। मुख्तार
पर दर्ज
मनी लांड्रिंग
के केस
की जांच
में जुटे
ईडी अफसरों
ने मंगलवार
को उसे
सिविल लाइंस
स्थित दफ्तर
में तलब
किया। और
पढ़ें
उत्तर प्रदेश विधानसभा
में ई-विधान को
लेकर विधानसभा
अध्यक्ष सतीश
महाना ने
आज सर्वदलीय
बैठक बुलाई
की है।
इसमें सभी
दल बजट
सत्र से
ई-विधान
लागू करने
पर चर्चा
करेंगे।
नोएडा अथॉरिटी की
CEO ऋतु माहेश्वरी
को सुप्रीम
कोर्ट से
बड़ी राहत
मिली है।
कोर्ट ने
उनके खिलाफ
गैर-जमानती
वॉरंट पर
मंगलवार को
रोक लगा
दी। जमीन
अधिग्रहण से
जुड़े अवमानना
मामले में
अदालत में
पेश न
होने पर
गुरुवार को
इलाहाबाद हाई
कोर्ट ने
यह वॉरंट
जारी किया
था। इस
फैसले के
खिलाफ माहेश्वरी
ने सुप्रीम
कोर्ट का
दरवाजा खटखटाया
था।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, केरल
और गंगीय
पश्चिम बंगाल
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। तमिलनाडु,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक के
रायलसीमा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
तेज बारिश
हुई है।
असम, अरुणाचल
प्रदेश, मेघालय,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
जम्मू कश्मीर
के कुछ
हिस्सों, तटीय
आंध्र प्रदेश
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
पश्चिमी हिमालय,
तटीय ओडिशा
के कुछ
हिस्सों और
बिहार के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। राजस्थान
के कुछ
हिस्सों में
और गुजरात
मध्य प्रदेश
और विदर्भ
के अलग-अलग हिस्सों
में लू
चल रही
है। अगले
24 घंटों के
दौरान, तटीय
आंध्र प्रदेश
में मध्यम
से भारी
बारिश के
साथ एक-दो स्थानों
पर बहुत
भारी बारिश
संभव है।
गंगीय पश्चिम
बंगाल, तटीय
ओडिशा, मणिपुर,
मिजोरम, त्रिपुरा
और दक्षिण
कर्नाटक और
केरल के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर तेज
बारिश हो
सकती है।
तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, शेष पूर्वोत्तर
भारत, बिहार
और झारखंड
के पूर्वी
हिस्सों और
पश्चिमी हिमालय
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
आंतरिक कर्नाटक,
तेलंगाना, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ और
उत्तर प्रदेश
की तलहटी
में हल्की
बारिश हो
सकती है।
डाक आंध्र
प्रदेश, तटीय
ओडिशा और
गंगीय पश्चिम
बंगाल में
मध्यम से
तेज हवाएं
चलने की
संभावना है।
हवा की
गति 50 से
60 किमी प्रति
घंटे की
रफ्तार से
70 किमी प्रति
घंटे तक
पहुंच सकती
है। समुद्र
की स्थिति
खराब बनी
रहेगी तथा
समुद्र में
ऊंची लहरें
उठेगी। दक्षिण
हरियाणा, राजस्थान
के कुछ
हिस्सों, गुजरात
मध्य प्रदेश
और विदर्भ
के अलग-अलग हिस्सों
में लू
की संभावना
है।
Santoor maestro Shivkumar Sharma passes away at 84
Those who tried to spoil Punjab's atmosphere will get
‘strictest' punishment: CM on Mohali attack
Govt sets target to reduce 50 pc road accident deaths by
2024: Gadkari
Rocket-propelled grenade hits Punjab Police Intelligence
wing HQ in Mohali
Centre 'failed 100 pc' in checking inflation &
unemployment; Ayodhya visit, chanting prayers taking precedence: Pawar
Modi created two Indias, one for rich and another for poor:
Rahul Gandhi
Kirit Somaiya extorted crores in form of donations from
companies under CBI, ED radar: Sanjay Raut
Two new flyover projects for Delhi approved
Fashion to give 'communal colour' to illegal acts: Naqvi on
Shaheen Bagh demolition row
CBI searches 8 locations in J-K, Mumbai in J&K Bank
building purchase irregularities case
Lakhimpur Kheri case: Prosecution files objections to Ashish
Mishra's discharge application in UP court
Confident AFSPA will soon be revoked from entire Assam: Shah
Those who tried to spoil Punjab's atmosphere will get
‘strictest' punishment: CM on Mohali attack
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें