पूर्वोत्तर में उग्रवाद की घटनाएं घटी
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण
के बीच, WHO ने दी ये चेतावनी, कहा- 'नजरअंदाज
करने से हो सकता है बड़ा खतरा पैदा.
सरकार की एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिश
के आधार पर 5 से 12 साल के बच्चों को कोविड रोधी टीका लगाने पर फैसला किया जाएगा। केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को एक्सपर्ट कमिटी की बैठक होनी
है, जिस पर बच्चों को वैक्सीन लगाने पर फैसला हो सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज गुजरात
में ग्लोबल
पाटीदार बिजनेस
समिट का
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
के जरिए
उद्घाटन
करेंगे।
अमरावती से
सांसद नवनीत
राणा और
रवि राणा
की जमानत
पर आज
फैसला आ
सकता है।
हनुमान चालीसा
विवाद के
बाद दोनों
को गिरफ्तार
किया गया
था।
आज से 2 दिन
के दौरे
पर योगी
आदित्यनाथ दिल्ली आ रहे हैं।
दिल्ली में पिछले
24 घंटे में
कोरोना वायरस
संक्रमण के
मामलों में
लगभग नौ
प्रतिशत की
वृद्धि दर्ज
की गई
और 1,490 मामले
सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि
महामारी से
दो और
मरीजों की
मौत हो
गई तथा
संक्रमण की
दर 4.62 प्रतिशत
दर्ज की
गई। राष्ट्रीय
राजधानी में
लगातार सातवें
दिन संक्रमण
के एक
हजार से
ज्यादा दैनिक
मामले सामने
आए।
भीषण गर्मी और कोयले की कमी के
कारण देश में बत्ती गुल होने का खतरा। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब,
समेत देश के 12 राज्यों में बिजली संकट। कुछ राज्यों की तरफ से कोयला कंपनियों को भुगतान
में देरी की वजह से भी कोयला आपूर्ति प्रभावित। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में
भारत में बिजली संकट और गहरा सकता है। पिछले हफ्ते 623 मिलियन यूनिट बिजली की शॉर्टेज
हुई है। यह पूरे मार्च महीने में हुई शॉर्टेज से ज्यादा है।
देश के करीब 85 पावर प्लांट्स
में कोयला खत्म होने की कगार पर है। रेलवे ने अगले आदेश तक आठ ट्रेनों का संचालन रोककर
पावर प्लांट्स तक कोयले की सप्लाई बढ़ाने के लिए इमरजेंसी रूट बनाए हैं। करीब आधा दर्जन
राज्यों में बिजली संकट का असर सबसे ज्यादा है। उत्तराखंड, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,
महाराष्ट्र और पंजाब में यह बहुत बढ़ गया है। सरकार का कहना है कि देश में कोयले की
कमी नहीं है। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 25 अप्रैल तक पावर प्लांट्स के
पास 2.19 करोड़ टन कोयला था, जो अगले 9-10 दिनों के लिए काफी है।
भारतीय वायु सेना प्रमुख वी.
आर. चौधरी ने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक परिस्थितियों
में भारतीय वायु सेना को कम समय में तेजी से होने वाले छोटी अवधि के युद्ध संचालन के
लिए तैयार रहने की जरूरत होगी।
हिंदी भाषा पर एक्टर अजय देवगन
और कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप के बीच हुई बयानबाजी के बाद अब इस विवाद में कर्नाटक
के दो पूर्व मुख्यमंत्री भी कूद पड़े हैं। पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर,
अजय देवगन के व्यवहार को हास्यास्पद बताया है। वहीं, पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा,
हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और न कभी होगी। 'हमारे देश की भाषा की विविधता
का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। मुझे कन्नड़ होने पर गर्व है।'
यूक्रेन: UN चीफ की
बैठक के
बाद कीव
में 2 धमाके
बाइडेन ने दोहराया
यूक्रेन के
लिए सपोर्ट,
बोले- पैसे
और हथियार
देकर मदद
करनी होगी
उत्तरी अफगानिस्तान में
विस्फोट में
कम से
कम 9 की
मौत, 13 घायल.
मदीना में पाकिस्तान
पीएम के
नेतृत्व वाले
प्रतिनिधिमंडल को देखकर लगे चोर
चोर के
नारे
कोरोना: दक्षिण कोरिया
में अगले
हफ्ते से
खत्म हो
जाएगी मास्क
की बाध्यता
यूएन सुरक्षा परिषद
ने पाकिस्तान
के कराची
विश्वविद्यालय में हुए आतंकी हमले
की निंदा
की
रूस की तेल
कंपनी Gazprom ने 2021 में कमाया रिकॉर्ड
29 बिलियन डॉलर का मुनाफा
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी
ब्लिंकन ने कहा कि भारत ने रूस के साथ अपने संबंध इसलिए बेहतर कर लिए क्योंकि अमेरिका
पहले ऐसा नहीं कर पाया। उन्होंने बुधवार को सांसदों से कहा, भारत से एक रिश्ता है जो
दशकों पुराना है। भारत के लिए रूस अनिवार्य रूप से पसंद का भागीदार था, जब हम भागीदार
बनने की स्थिति में नहीं थे। लेकिन अब हम प्रयास कर रहे हैं कि भारत और अमेरिका के
संबंध और मजबूत हों।
पूर्वोत्तर: आठ साल
में उग्रवादी
वारदात 80 फीसदी तक हुईं कम,
दो दशकों
के दौरान
सबसे कम
हताहत हुए
नागरिक गृह
मंत्रालय की
सालाना रिपोर्ट
के मुताबिक,
2014 के बाद
से पूर्वोत्तर
में सुरक्षा
की स्थिति
काफी सुधरी
है। 2020 में
दो दशकों
में उग्रवाद,
नागरिकों व
सुरक्षाकर्मियों के हताहत होने के
सबसे कम
मामले आए।
बीते आठ
साल में
पूर्वोत्तर के राज्यों में उग्रवाद
की घटनाएं
80 फीसदी घट
गई हैं,
तो हताहत
होने वाले
सुरक्षाकर्मियों की तादाद में 75 फीसदी
और नागरिकों
की मौत
में 99 फीसदी
कमी आई
है। गृह
मंत्रालय की
सालाना रिपोर्ट
के मुताबिक,
2014 के बाद
से पूर्वोत्तर
में सुरक्षा
की स्थिति
काफी सुधरी
है। 2020 में
दो दशकों
में उग्रवाद,
नागरिकों व
सुरक्षाकर्मियों के हताहत होने के
सबसे कम
मामले आए।
रिपोर्ट का
कहना है,
2019 की तुलना
में 2020 में
उग्रवाद की
घटनाएं करीब
27 फीसदी और
नागरिक व
सुरक्षा बलों
के कर्मियों
के हताहतों
में लगभग
72 फीसदी गिरावट
दर्ज हुई
है। रिपोर्ट
के अनुसार,
2020 में आतंकरोधी
अभियानों में
सुरक्षाबलों ने 21 विद्रोहियों को मार
गिराया। 646 विद्रोहियों की गिरफ्तारी हुई
और 305 हथियार
बरामद किए
गए। पूर्वोत्तर
के विद्रोही
समूहों के
2,644 सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया और
मुख्यधारा में शामिल हुए। मिजोरम,
सिक्किम व
त्रिपुरा शांतिपूर्ण
रहे, तो
अन्य राज्यों
में सुरक्षा
में उल्लेखनीय
सुधार हुआ।
2019 की तुलना
में 2020 में,
अरुणाचल प्रदेश
में उग्रवाद
संबंधी हिंसा
में 42 फीसदी,
असम में
12 फीसदी, मणिपुर में 23 फीसदी और
नगालैंड में
45 फीसदी कमी
आई।
मध्य प्रदेश में
पूर्व मुख्यमंत्री
कमलनाथ ने
नेता प्रतिपक्ष
के पद
से इस्तीफा
दे दिया
है मीडिया
रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा
रहा है
कि डॉ
गोविंद सिंह
राज्य में
नेता प्रतिपक्ष
का पद
संभालेंगे वहीं कमलनाथ अब केवल
पीसीसी चीफ
के पद
पर बने
रहेंगे।
दिल्ली के शाहीन
बाग से
एनसीबी यानी
एंटी ड्रग्स
एजेंसी की
कार्रवाई में
50 किलो हेरोइन
और 30 लाख
कैश बरामद।
अभी तक
एक व्यक्ति
को गिरफ्तार
कर लिया
गया है।
गैंग के
बाकी सदस्यों
की तलाश
जारी है।
इसके पीछे
किसी अंतराष्ट्रीय
संगठन का
हाथ बताया
जा रहा
है। हवाला
के जरिए
लाया गया
था सामान।
एनसीबी के
अनुसार अफगानिस्तान
से लाई
गई थी
हेरोइन।
जहांगीरपुरी दंगों का
मास्टरमाइंड फरीद को पश्चिम बंगाल
से गिरफ्तार
किया गया।
फरीद हनुमान
जयंती शोभायात्रा
पर फायरिंग
कर पश्चिम
बंगाल फरार
हो गया
था। उसे
दिल्ली पुलिस
ने पश्चिम
बंगाल से
गिरफ्तार किया
था।
दिल्ली भाजपा ईकाई
राजधानी के
करीब 40 इलाकों
के नाम
बदलने की
तैयारी में
हैं। इसके
लिए पार्टी
इकाई ने
एमसीडी को
बकायदा प्रस्ताव
भेज दिया
है। इसके
पहले 27 अप्रैल
को मोहम्मदपुर
गांव का
नाम बदलने
का प्रस्ताव
पारित होने
के बाद
माधवपुरम गांव
कर दिया
गया था।
दिल्ली में नॉर्थ
एमसीडी पर
लगा 50 लाख
का जुर्माना।
दिल्ली प्रदूषण
नियंत्रण समिति
यानी डीपीसीसी
ने लगाया
है जुर्माना।
दिल्ली नगर
निगम पर
यह जुर्माना
भलस्वा लैंडफिल
में आग
रोकने में
लापरवाही बरतने
और उचित
कदम नहीं
उठाने के
चलते लगाया
है।
मध्य प्रदेश विधानसभा
में नेता
प्रतिपक्ष कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष
पद से
इस्तीफा दे
दिया है।
अब उनकी
जगह सबसे
वरिष्ठ विधायक
डॉ गोविंद
सिंह मध्य
प्रदेश विधानसभा
में नेता
प्रतिपक्ष होंगे। हालांकि, कमलनाथ प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष
बने रहेंगे।
उन पर
दोनों में
से एक
पद छोड़ने
का लंबे
समय से
दवाब था।
हंसखाली सामूहिक दुष्कर्म
मामला: भाजपा
ने कहा-
पश्चिम बंगाल
में दुष्कर्मियों
को बचा
रहीं सीएम
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी
ने आरोपी
का बचाव
करते हुए
कहा था
कि हो
सकता है,
यह आपसी
सहमति से
बनाए गए
संबंधों का
मामला हो
और लड़की
किसी बीमारी
की वजह
से मर
गई हो।
इसके बाद
ममता ने
कहा कि
भाजपा इस
मामले को
बेवजह तूल
दे रही
है जबकि
मामला आत्महत्या
का है।
असम के डिब्रूगढ़
मे एक
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने
7 नए कैंसर
अस्पतालों की आधारशिला रखी। उन्होंने
कहा कि
कैंसर के
मरीजों को
मौत से
मुकाबले की
नौबत नहीं
आनी चाहिए।
उन्होंने कहा
कि असम
के यह
कैंसर अस्पताल
पूर्वोत्तर के साथ-साथ दक्षिण
एशिया में
भी स्वास्थ्य
देखभाल क्षमता
में वृद्धि
करेंगे।
सीबीआई की विशेष
अदालत न्यायाधीश
एमके नागपाल
ने बुधवार
को दिए
फैसले में
आरोपी सज्जन
की जमानत
एक लाख
के निजी
मुचलके व
दो अन्य
जमानती पेश
करने की
शर्त पर
स्वीकार की
है। अदालत
ने आरोपी
को साक्ष्यों
से छेड़छाड़
नहीं करने
व गवाहों
से संपर्क
नहीं करने
का निर्देश
दिया है।
टाटा संस ने
कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया यानी
CCI से एयर
एशिया के
अधिग्रहण के
लिए मंजूरी
मांगी। इस
मंजूरी में
उन्होंने कहा
कि प्रस्तावित
संयोजन से
प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में कोई बदलाव
नहीं होगा।
टाटा ग्रुप
अपने इस
सेगमेंट को
मजबूती देने
के लिए
एयर एशिया
को भी
अपने एविएशन
बिजनेस में
लाना चाहता
है।
UP के सीएम योगी
3 मई को
उत्तराखंड में स्थित अपने गांव
जाएंगे, मां
से भी
कर सकते
हैं मुलाकात
बसपा प्रमुख मायावती
को अगले
राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाए
जाने की
अटकलों को
उन्होंने खारिज
किया है।
मायावती ने
कहा कि
सपा लोगों
को बहका
रही है
कि मैं
राष्ट्रपति बनूंगी। मैं साफ करना
चाहती हूं,
मैं यूपी
की मुख्यमंत्री
और देश
की प्रधानमंत्री
बनकर ही
देश सेवा
कर सकती
हूं। लेकिन
राष्ट्रपति बनने का सवाल ही
पैदा नहीं
होता। बसपा
को अगर
मुसलमानों ने वोट दिया तो
मैं मुख्यमंत्री
या प्रधानमंत्री
भी बन
सकती हूं।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)
डॉ. नितिन
मदान ने
बताया कि
नोएडा के
सेक्टर-104 में दीपक ठाकुर का
हनी मनी
टॉप रिटेल
है। इसी
तरह सेक्टर
104 में अनुराग
शर्मा और
ग्रेटर नोएडा
के औद्योगिक
सेक्टर साइट-4
में विश्वजीत
का हनी
मनी टॉप
रिटेल्स प्राइवेट
लिमिटेड है।
इन सभी
के यहां
पैकेजिंग अधिनियम
का उल्लंघन
पाया गया
था। ऐसे
में तीनों
पर 25-25 हजार
रुपये का
जुर्माना लगाया
गया है।
कोलकाता नाइटराइडर्स का आईपीएल 2022 में खराब दौर पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता को गुरुवार को आईपीएल 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 4 विकेट की शिकस्त मिली। वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह केकेआर की मौजूदा लीग में लगातार पांचवीं शिकस्त है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश और
केरल के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
नागालैंड, मणिपुर और उत्तरी आंतरिक
कर्नाटक और
दक्षिण छत्तीसगढ़
के 1-2 हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई।
गंगीय पश्चिम
बंगाल के
कुछ हिस्सों
और बिहार,
पश्चिम राजस्थान,
ओडिशा, विदर्भ
और सौराष्ट्र
कच्छ के
कुछ हिस्सों
में लू
की स्थिति
बनी। अगले
24 घंटों के
दौरान, सिक्किम,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश,
केरल के
कुछ हिस्सों,
जम्मू कश्मीर,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
मध्यम वर्षा
हो सकती
है। मणिपुर,
मिजोरम, कर्नाटक
और दक्षिण
छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के एक
या दो
हिस्सों में
हल्की बारिश
संभव है।
विदर्भ, राजस्थान,
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों और
उत्तर प्रदेश,
झारखंड, बिहार,
पश्चिम बंगाल,
ओडिशा, गुजरात,
हरियाणा, दिल्ली
और पंजाब
के एक
या दो
हिस्सों में
हीट वेव
की स्थिति
संभव है।
Kyiv sees one of the boldest attacks amid war during UN
chief visit: 10 points
India 1st in Asia Pacific to achieve feat as IndiGO uses new
tech to land plane IndiGo ATR 72-600 aircraft equipped with GAGAN lands using
Localiser Performance with Vertical Guidance (LPV) Approach, at Kishangarh
Airport, in Ajmer.(ANI)
Elon Musk on 'left, right and center' amid debate over his
Twitter takeover
Video shows Pak PM delegation being met with 'chor-chor'
slogans: Local media
Post the incident, it was said that police arrested some
pilgrims for violating security(Screengrab/Twitter)
Number theory: Understanding India’s trade deal with the UK
New omicron sub-lineages likely to evade vaccines, natural
immunity: Scientists
Nakuul Mehta says reality shows can make him rich but he
chooses to stay away
Nakuul Mehta and Anya Singh will be seen together on second
season of Zee5 series Never Kiss Your Best Friend.
Published on Apr 29, 2022 06:44 AM IST
CRICKET
'If Tony Greig was on air, he'd have looked at him and said
'You little beauty''
Former Australia speedster Brett Lee. (Getty)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें