'डर' का बाज़ार' , 'हथियारों का बाज़ार- रूस और यूक्रेन जंग
रूस-यूक्रेन युद्ध
के बीच
इजरायल के
प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट मास्को
पहुंचे हैं,
जहां उनकी
मुलाकात रूस
के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
से हुई
है। रूस-यूक्रेन जंग
के बीच
इजरायली पीएम
के मास्को पहुंचने
को काफी
अहम समझा
जा रहा
है। इससे
पहले ऐसी
रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं
कि इजरायल,
रूस और
यूक्रेन के
बीच युद्ध
समाप्त
करने में
अहम भूमिका
निभा सकता
है। इजरायल
को इस
स्थिति में
संभावित मध्यस्थ
के तौर
पर देखा
जाता रहा
है।
यूक्रेन से भारतीय
नागरिकों की
निकासी को
लेकर लगातार
कोशिशें की
जा रही
हैं। इस
बीच पीएम
मोदी ने
इस मसले
पर एक
और उच्च
स्तरीय बैठक
बुलाई है।
UNSC की बैठक
में रूस
ने कहा-
हम यूक्रेन
से भारतीय
छात्रों और
अन्य विदेशी
नागरिकों को
निकालने के
लिए तैयार
हैं। यूक्रेन
से भारतीयों
की वतनवापसी
का सिलसिला
जारी है।
कल 15 विमानों
से तीन
हजार लोग
भारत लौटे।
रूस और यूक्रेन
की जंग
के बीच
यूरोप में
बड़ा साइबर
अटैक। न्यूज
एजेंसी AFP के मुताबिक, इस अटैक
के बाद
यूरोप के
कई शहरों
के हजारों
यूजर्स का
इंटरनेट बंद
हो गया।
जर्मनी और
मध्य यूरोप
में 11 गीगावाट
के करीब
5,800 पवन टर्बाइन भी बंद हो
गए।
यूक्रेन को ‘नो
फ्लाई जोन
’ घोषित करने
के खिलाफ
पुतिन की
चेतावनी, अगर
किसी देश
ने ऐसा
किया तो
माना जाएगा
दुश्मन
पुतिन ने यूक्रेन
पर, लोगों
के निकासी
अभियान में
बाधा पहुंचाने
का आरोप
लगाया और
यह भी
दावा किया
कि यूक्रेन
का नेतृत्व
देश के
स्वतंत्र राष्ट्र
के दर्जा
के भविष्य
पर सवाल
उठा रहा
है.
प्रधानमंत्री मोदी रविवार
से ऐसी
कई बैठकों
की अध्यक्षता
कर चुके
हैं. केंद्र
सरकार उन
भारतीय छात्रों
को वापस
लाने के
लिए प्रयासरत
है जो
यूक्रेन पर
रूस के
हमले के
बाद वहां
से निकलना
चाहते हैं.
पुतिन ने यूक्रेन
पर, लोगों
के निकासी
अभियान में
बाधा पहुंचाने
का आरोप
लगाया और
यह भी
दावा किया
कि यूक्रेन
का नेतृत्व
देश के
स्वतंत्र राष्ट्र
के दर्जा
के भविष्य
पर सवाल
उठा रहा
है.
यूक्रेन-रूस के
बीच सोमवार
को होगी
तीसरे दौर
की वार्ता
यूक्रेन के तीसरे
न्यूक्लियर प्लांट की कब्जे की
तैयारी कर
रहा है
रूसः वोलोडिमिर
ज़ेलेंस्की
नेपाल के काठमांडू
में महसूस
किए गए
भूकंप के
झटके, रिक्टर
स्केल पर
तीव्रता 4.3
यूक्रेन में अब
तक 350 से
अधिक नागरिकों
के मारे
जाने की
पुष्टि: संयुक्त
राष्ट्र
रूस और यूक्रेन
के बीच
जंग की
असली वजह
है 'डर'.
रूस को
'डर' है
कि यूक्रेन
नेटो का
सदस्य बनता
है तो
उसकी सुरक्षा
को ख़तरा
होगा. वहीं,
यूक्रेन को
रूस का
'डर' है.
इसी 'डर'
की वजह
से वो
नेटो की
सदस्यता चाह
रहा था
. रूस यूक्रेन
की जंग
के बीच
एक और
'डर' की
चर्चा हो
रही है
- वो है
तीसरे विश्व
युद्ध की
संभावना का
'डर'. जिस
देश के
पास हथियारों
का जितना
बड़ा ज़खीरा
है, दुश्मन
से लड़ाई
में वो
देश ख़ुद
को उतना
ही सशक्त
मानता है.
इसलिए दुनिया
के 'डर
के इस
बाज़ार' यानी
'हथियारों के बाज़ार' को समझना
ज़रूरी है.
अमेरिका, रूस,
फ़्रांस, जर्मनी
और चीन
ये पाँच
देश मिल
कर पूरी
दुनिया के
हथियारों के
बाज़ार का
75 फ़ीसदी हिस्सा कब्ज़ाए बैठे हैं.
फिलहाल नंबर
एक पर
अमेरिका है
और नंबर
दो पर
रूस. लेकिन
रूस की
हसरत भी
इस बाज़ार
में नंबर
एक होने
की है.
रूस और
यूक्रेन की
इस जंग
में अमेरिका
यूक्रेन के
साथ खड़ा
है. इस
वजह से
कई जानकार
इस जंग
को रूस
और अमेरिका
की जंग
भी करार
दे रहे
हैं. इस
वजह से
अमेरिका पर
ये आरोप
भी लग
रहे हैं
कि वो
असुरक्षा के
डर के
बीच अपने
हथियारों के
बाज़ार को
और बड़ा
करना चाहता
है. डर
के इस
बाज़ार में
हथियारों के
बड़े खरीदार
हैं. बेचने
और ख़रीदने
वाले देशों
को ग़ौर
से देखें
तो पता
चलता है
कि चीन
इकलौता ऐसा
देश है
जिसका नाम
सबसे अधिक
हथियार बेचने
वाले देश
और सबसे
अधिक हथियार
खदीदने वाले
देश- दोनों
ही लिस्ट
में है.
जहाँ तक
अमेरिका के
हथियारों के
ख़रीदार देशों
की बात
है तो
सऊदी अरब,
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया इस
सूची में
सबसे आगे
हैं. लेकिन
ऐसा नहीं
है कि
भारत अमेरिका
से हथियार
नहीं ख़रीदता.
रूस के
अलावा भारत
अमेरिका, इसराइल
और फ़्रांस
से भी
हथियार खरीदता
है. रक्षा
क्षेत्र को
लेकर भारत
के 'आत्मनिर्भर
भारत' के
नारे का
सबसे ज़्यादा
असर रूस
पर ही
पड़ा है.
सिप्री की
रिपोर्ट के
मुताबिक़ साल
2016-18 के बीच रूस के हथियारों
का बाज़ार
बहुत बढ़ा
था, लेकिन
2019-20 में ये काफ़ी घट गया.
इसमें 53 फ़ीसदी
की कटौती
भारत की
वजह से
हुई. इस
दौरान भारत
ने दूसरे
देशों से
भी हथियार
लिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज (रविवार,
6 मार्च) पुणे
मेट्रो रेल
परियोजना का
उद्घाटन करेंगे।
इस परियोजना
पर 11,400 करोड़ रुपये की लागत
से निर्माण
कार्य चल
रहा है।
32.2 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो रेल
परियोजना में
से 12 किलोमीटर
के हिस्से
का प्रधानमंत्री
उद्घाटन करेंगे,
जिसकी आधारशिला
उन्होंने
24 दिसंबर, 2016 को रखी थी। प्रधानमंत्री
यहां कई
अन्य
विकास परियोजनाओं
का शिलान्यास
भी करेंगे।
शरद पवार ने
नवाब मलिक
के इस्तीफे
की विपक्ष
की मांग
खारिज कर
दी. नवाब
मलिक को
दाऊद इब्राहिम
और उसके
सहयोगियों से जुड़े धन शोधन
मामले में
प्रवर्तन निदेशालय
ने 23 फरवरी
को गिरफ्तार
किया था.
राहुल गांधी केंद्र
सरकार पर
हमला करने
का कोई
मौका चूकते
नहीं है
एक बार
फिर उन्होंने
बढ़ती कीमतों
को लेकर
केंद्र सरकार
पर तंज
कसा है
। 'फटाफट
पेट्रोल के
टैंक फुल
करवा लीजिए'..
राहुल गांधी
की ये
कैसी सलाह.
अमूल के बाद
मदर डेयरी
ने भी
दूध की
कीमतों में
2 रुपये का
इजाफा किया।
दिल्ली-एनसीआर
में बढ़ी
हुई कीमतें
रविवार से
लागू होंगी।
मदर डेयरी
के मुताबिक-
बढ़ती लागत
की वजह
से दूध
के दाम
प्रति लीटर
2 रुपये बढ़ाए
जा रहे
हैं।
मोहाली टेस्ट में
भारत की
स्थिति मजबूत।
टीम इंडिया
ने पहली
पारी में
8 विकेट पर
574 रन बनाने
के बाद
डिक्लेयर किया।
रविंद्र जाडेजा
ने सबसे
ज्यादा नाबाद
175 रन बनाए।
जवाब में
सिर्फ 108 रनों के स्कोर श्रीलंका
के चार
बल्लेबाज पवैलियन
लौटे।
दिल्ली की एक
अदालत ने
नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (NSE)की पूर्व चीफ चित्रा
रामकृष्ण की
अग्रिम जमानत
याचिका खारिज
की। किसी
भी वक्त
सीबीआई कर
सकती है
चित्रा को
गिरफ्तार। खबरों के मुताबिक अब
चित्रा राहत
के लिए
दिल्ली हाई
कोर्ट का
रुख कर
सकती हैं।
ऐसा होने
पर सीबीआई
को अगले
आदेश तक
इंतजार करना
होगा।
ऑनलाइन डिस्टेंस कोर्स
में एडमिशन
के लिए
जामिया मिलिया
इस्लामिया ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
शुरू की।
ऑनलाइन कार्यक्रम
JMI के सेंटर
फॉर डिस्टेंस
एंड ऑनलाइन
एजुकेशन द्वारा
संचालित किए
जाएंगे। जो
उम्मीदवार इन कोर्स में एडमिशन
लेना चाहते
हैं, वे
jmicoe.in पर आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 मार्च,
2022 है।
हिमाचल प्रदेश के
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य
का बजट
पेश किया
है। राज्य
की बीजेपी
सरकार ने
बजट 2022 में
मासिक वृद्धावस्था
पेंशन 1,001 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये
कर दी
है। वहीं,
इस पेंशन
के लिए
आयुसीमा 70 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष
की गई
है।
उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के
मतदान से पहले चुनाव प्रचार का शोर थम गया। इस दौरान विभिन्न दलों ने एक-दूसरे पर जमकर
निशाना साधा।
यूपी में विधानसभा
चुनाव के
सातवें व
अंतिम चरण
के मतदान
से पहले
केंद्रीय गृह
मंत्री अमित
शाह और
बीजेपी चीफ
जेपी नड्डा
ने शनिवार
को एक
प्रेस कॉन्फ्रेंस की,
जिसमें उन्होंने चार
राज्यों
में बीजेपी
की सत्ता में
वापसी और
पंजाब में
बेहतर परिणामों
की उम्मीद जताई।
यूपी में विधानसभा
चुनाव के
लिए आखिरी
चरण का
मतदान 7 मार्च
को होना
है और
इससे ठीक
दो दिन
पहले बीजेपी
सांसद रीता
बहुगुणा जोशी
के बेटे
मयंक जोशी
सपा में
शामिल हो
गए। सपा
प्रमुख अखिलेश
यादव ने
आजमगढ़ में
एक चुनावी
सभा में
इसका ऐलान
किया।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु
के तटीय
इलाकों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। दक्षिण
पूर्व मध्य
प्रदेश, पूर्वी
असम और
अरुणाचल प्रदेश,
विदर्भ और
दक्षिण छत्तीसगढ़
में हल्की
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और
हिमाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
हिमपात शुरू
हो सकता
है और
उत्तराखंड में अलग-अलग हिस्सों
में बारिश
हो सकती
है। पूर्वी
असम और
अरुणाचल प्रदेश
में हल्की
बारिश संभव
है। तटीय
तमिलनाडु और
दक्षिण तटीय
आंध्र प्रदेश
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है, आंतरिक
तमिलनाडु और
केरल के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है। तमिलनाडु
और दक्षिण
आंध्र प्रदेश
के तटों
पर समुद्र
में ऊंची
लहरें उठ
सकती हैं
और हवा
की गति
40 से 50 किमी
प्रति घंटे
की रफ्तार
से 60 किमी
प्रति घंटे
तक हो
सकती है।
Reports: Russia to observe
ceasefire in 2 areas of Ukraine
Exploring all possible ways
to evacuate Indians from Sumy: Embassy
Spin legend Shane Warne
dies of suspected heart attack in Thailand: Report
Conclude by May 15 Ansals
appeals before trial court in Uphaar evidence tampering case:HC
Polling underway in 22
assembly seats in Manipur, 11.4 pc turnout recorded till 9 am
Ukraine conflict: Three IAF
aircraft carrying 629 Indians land in Delhi
AirAsia India flight
carrying 170 Indian evacuees from Ukraine lands at Delhi
India logs 5,921 new
COVID-19 cases, 289 deaths
Deeply concerned about Indian students in Ukraine's Sumy: India
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें