उत्तर प्रदेश की राजनीति पर समाज गहरा असर
यूक्रेन में फंसे
भारतीयों की
वतन वापसी
जारी है।
ऑपरेशन गंगा
के तहत
आज 15 उड़ानों
से 22 सौ
से ज्यादा
लोगों के
स्वदेश लौटने
की उम्मीद
है।
यूक्रेन ने रूस
के उस
दावे को
खारिज कर
दिया है,
जिसमें कहा
गया था
कि राष्ट्रपति
वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पोलैंड भाग गए
हैं. यूक्रेन
की संसद
ने कहा
कि राष्ट्रपति
जेलेंस्की भागे नहीं हैं, वो
राजधानी कीव
में ही
हैं.
यूक्रेन और रूस
लड़ाई वाले
इलाकों में
फंसे लोगों
को सुरक्षित
निकालने के
लिए कॉरिडोर
बनाने पर
सहमत हुए
हैं। यहीं,
नहीं युद्धग्रस्त
इलाकों में
दवाएं एवं
खाद्य सामग्री
पहुंचाने पर
सहमति बनी
है। जपोरिजिया
न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के
बाद अमेरिकी
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन
के राष्ट्रपति
वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की
है।
यूक्रेन में 'नो फ्लाई जोन'
लागू नहीं
करेगा NATO, भारतीयों की निकासी के
लिए स्लोवाकिया के
PM से मिले
रिजिजू
क्रिकेट
जगत में
बहुत से
खिलाड़ी हुए
लेकिन कुछ
ही ऐसे
खिलाड़ी हुए
जिन्होंने विवादों के बावजूद अपने
करियर को
शीर्ष तक
पहुंचाया और
अंत तक
लोगों ने
उनके जादुई
हुनर व
सफलताओं के
लिए उन्हें
सम्मान दिया।
शेन वॉर्न
उन्हीं में
से एक
थे। शुक्रवार
को थाईलैंड
में अपने
विला में
शेन वॉर्न
का दिल
का दौरा
पड़ने से
निधन हो
गया। एक
बेहतरीन लेग
स्पिनर जिसने
क्रिकेट को
बहुत कुछ
दिया।
रूस-यूक्रेन में
जारी जंग
के बीच
भारत अपने
नागरिकों को
सुरक्षित वहां
से निकालने
की कोशिशों
में जुटा
है। यूक्रेन
के अलग-अलग हिस्सों
में अब
भी दो-तीन हजार
भारतीय फंसे
हैं, जबकि
10 हजार से
अधिक लोग
देश लौट
चुके हैं।
विदेश मंत्रालय
की ओर
से दी
गई जानकारी
के मुताबिक,
अब तक
20 हजार भारतीय
यूक्रेन छोड़
चुके हैं।
भारत की
प्राथमिकता पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष
वाले क्षेत्रों
से अपने
छात्रों को
बाहर निकालना
है।
पूर्व सोवियत यूनियन
के दो
देशों जॉर्जिया
और माल्डोवा
ने यूरोपी
संघ की
सदस्यता पाने
के लिए
आवेदन दिया
है। इन
दोनों देशों
ने यह
कदम ऐसे
समय उठाया
है जब
रूस और
यूक्रेन के
बीच युद्ध
चल रहा
है।
यूक्रेन ने जर्मनी
से मांगे
हथियार, कहा-
टैंक, पनडुब्बी
और लड़ाकू
हेलिकॉप्टर दें
इटली ने रूस
के सबसे
अमीर शख्स
का लग्जरी
क्रूज जब्त
किया
रूस को मोबाइल
और चिप
की सप्लाई
नहीं करेगी
Samsung कंपनी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो
बाइडन ने
फिनलैंड के
साथ सुरक्षा
और रक्षा
सहयोग को
और बढ़ाने
को लेकर
सहमति जताई
है. दरअसल,
यूक्रेन पर
रूस के
हमले से
रूस की
सीमा से
लगते यूरोपीय
देशों में
चिंता पैदा
हो गई
है. फिनलैंड
के राष्ट्रपति
सौली निनस्तो
के साथ
व्हाइट हाउस
में बातचीत
के दौरान
राष्ट्रपति बाइडन ने फिनलैंड को
एक मजबूत
रक्षा सहयोगी
बताया है.
लेकिन, दोनों
नेताओं ने
फिनलैंड के
नेटो का
हिस्सा बनने
को लेकर
कुछ नहीं
कहा. फिनलैंड
की रूस
के साथ
1300 किलोमीटर सीमा लगती है और
1917 तक ये
रूस के
नियंत्रण में
था. रूस
के यूक्रेन
पर हमले
के बाद
फिनलैंड और
स्वीडन में
अधिकतर लोग
इसके नेटो
सदस्य बनने
के पक्ष
में नज़र
आ रहे
हैं. हालांकि,
रूस ने
फिनलैंड और
स्वीडन को
नेटो में
शामिल होने
को लेकर
चेतावनी दी
थी. स्वीडन
को लंबे
समय से
निष्पक्षता के लिए जाना जाता
है, लेकिन
इस मुद्दे
पर पहली
बार पोल
किया गया
है जिसमें
51 प्रतिशत लोगों ने नेटो से
जुड़ने के
पक्ष में
वोट किया
है. यूक्रेन
में जंग
की वजह
से यूरोप
में नेटो
अपने ऑपरेशंस
को बढ़ा
रहा है.
नेटो ने
पूर्वी यूरोप
में अपनी
मौजूदगी बढ़ा
दी है.
Crude Oil Price साल 2008 के
बाद उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद गुरुवार को अमेरिकी तेल करीब 3 फीसदी नीचे बंद हुआ।
ईरानी परमाणु समझौता बाजार में कच्चे तेल की
ताजा आपूर्ति ला सकता है।
पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके
में किस्सा ख्वानी बाजार स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुए
बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। जियो न्यूज
के मुताबिक मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है और यह एक आत्मघाती हमला था। हमले में 2 सुरक्षाकर्मियों
के मारे जाने की भी खबर है।देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक परिवहन भारतीय रेलवे में सुरक्षा
हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को रेलवे ने मेक इन इंडिया
(Make In India) के तहत निर्मित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली 'कवच' (Kavach) का सफल परीक्षण
किया। परीक्षण के मौके पर खुद रेल मंत्री इंजन में लोको पायलट के साथ मौजूद रहे। सिकंदराबाद
में किया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सनतनगर-शंकरपल्ली मार्ग पर गुल्लागुड़ा रेलवे
स्टेशन से आने वाली ट्रेन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वही दूसरे छोड़ चिठिगुड़ा रेलवे
स्टेशन के तरफ से आने वाली लोको में चेयरमैन रेलवे बोर्ड वी के त्रिपाठी मौजूद थे।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल: आज से शुरू होगा सबसे बड़ा साहित्य समारोह, कई दिग्गज होंगे शामिल यह 14 मार्च तक चलेगा.
सरकारी पैनल ने
की कोविड
वैक्सीन कोवोवैक्स
की 12-17 साल
के बच्चों
पर इमरजेंसी
इस्तेमाल की
सिफारिश
मणिपुर में आज दूसरे और अंतिम
चरण का मतदान हो रहा है जहां 22 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज
(शुक्रवार, 4 मार्च) वाराणसी के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान
भारी जनसैलाब उमड़ा। पीएम मोदी का रोड शो लगभग तीन किलोमीटर लंबा था। मेगा रोड शो के
दौरान पीएम मोदी के स्वागत के लिए हर जगह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था तो लोगों ने
अपने घरों की छत से भी पीएम मोदी पर फूल बरसाए। जहां वह डमरू
बजाते नजर
आए तो
उन्होंने
रोड शो
के दौरा
एक स्टॉल पर
चाय की
चुस्की
भी ली।
अंतिम चरण के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। सात मार्च को पूर्वांचल के
नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
उत्तर प्रदेश के
चुनाव का
आखिरी चरण
आते-आते
बसपा प्रमुख
मायावती ने
अपने तेवर
बदल लिए
हैं। शुरूआती
चरण में
मायावती जिस
तरह अखिलेश
यादव और
योगी आदित्यनाथ
का तुलना
में बेहद
कम रैलियां
कर रही
थी। और
बयान- इंटरव्यू
से भी दूरी रख रही
थीं। वह
तेवर छठे
दौर से
बदल गए
हैं। अब
वह बेहद
आक्रामक नजर
आ रही
हैं, और
लगातार रैलियां
भी कर
रही हैं।
भारत की 543 लोकसभा
सीटों में
सबसे ज़्यादा
80 सीटों के
प्रतिनिधि इसी राज्य से चुने
जाते हैं.
अपने आकार
और जनसंख्या
की वजह
से यह
राज्य भारत
के राजनीतिक
भाग्य का
फ़ैसला भी
करता है.
अगर राज्य
का प्रदर्शन
बेहतर होगा
तो भारत
का प्रदर्शन
बेहतर होता
है, उसका
प्रदर्शन ख़राब
हो तो
देश का
प्रदर्शन प्रभावित
होता है.
लेकिन कुछ
चीज़ें ऐसी
भी हैं,
जिन्हें ठीक-ठीक आंकड़ों
में नहीं
बताया जा
सकता है,
लेकिन वे
काल्पनिक चीज़ें
नहीं हैं.
जैसे राज्य
की पहचान
और समाज
पर राजनीति
का प्रभाव,
पिछले कुछ
सालों में
राज्य की
मिली-जुली
संस्कृति में
काफ़ी बदलाव
दिख रहा
है. उत्तर
प्रदेश को
आम तौर
पर पश्चिम
बंगाल या
तमिलनाडु या
फिर किसी
और अन्य
क्षेत्रीय फ्लेवर वाले राज्यों में
शुमार नहीं
किया जाता.
यूपी का
प्रभुत्व कई
दशकों से
देश पर
में रहा
है, इसकी
एक वजह
तो राजनीतिक
प्रभुत्व है
और दूसरी
वजह यह
है कि
सिनेमा, संगीत
और साहित्य
के ज़रिए
यूपी की
संस्कृति का
भी काफ़ी
प्रचार-प्रसार
हुआ है.
एक तरह
से कहें
तो भारत
की अवधारणा
पर उत्तर
प्रदेश की
मुहर लगी
हुई है.
राज्य में
मौजूदा समय
में विचारों
की लड़ाई
लड़ी जा
रही है. साफ़ है कि
राज्य में
अब गंगा-जमुनी तहजीब
के आलोचक
कहीं ज़्यादा
मुखर और
मज़बूत हो
रहे हैं.
दुनिया के
बाक़ी हिस्सों
में यूपी
की पहचान
की बात
करें तो
1990 के दशक
में राज्य
की ग़रीबी
ने बहुत
ध्यान खींचा
था लेकिन
इन दिनों
अपराध पर
केंद्रित वेब
सिरीज़ राज्य
को अलग
पहचान दे
रहे हैं,
ये वेब
सिरीज़ माफ़िया,
अपराध और
सीरियल किलर
पर केंद्रित
हैं और
इन्हें यूपी
में दर्शाया
जा रहा
है. मिर्ज़ापुर,
रक्तांचल, बीहड़ का बाग़ी, भौकाल,
असुर और
रंगबाज़ जैसे
सिरीज़ एक
तरह से
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के
आंकड़ों की
तस्वीर पेश
करते हैं,
जिनसे पता
चलता है
कि महिलाओं
और बच्चों
के ख़िलाफ़
राज्य में
अपराध दर
(मध्य प्रदेश
के साथ)
भारत में
सबसे अधिक
है. राष्ट्रीय
महिला आयोग
के अनुसार
महिलाओं के
ख़िलाफ़ अपराध
की सबसे
अधिक शिकायतें
यूपी (और
दिल्ली) से
थीं. लेकिन
इन सबके
साथ उत्तर
प्रदेश की
पहचान ऐतिहासिक
भी है.
ऐतिहासिक तौर
पर देखें
तो उत्तर
प्रदेश हिंदी
पट्टी के
बिहार और
ओड़िशा जैसे
राज्यों से
अलग नज़र
आता है.
बिहार और
ओड़िशा अंग्रेजों
के ज़माने
में बंगाल
प्रांत का
हिस्सा थे
जबकि यूपी
1836 में स्थापित
उत्तरी पश्चिमी
प्रांत का
हिस्सा था.
यह कई
प्रांतों का
विलय करके
स्थापित किया
गया क्षेत्र
था. आज़ादी
की पहली
लड़ाई 1857 में लड़ी गई, उसके
बाद 1858 में
नवाबों के
शहर अवध
को भी
उत्तर पश्चिम
प्रांत में
मिला दिया
गया. 1902 में आगरा और अवध
प्रांतों के
साथ इसका
पुनर्गठन किया
गया था
और 1921 में
इसे आगरा
और अवध
का संयुक्त
प्रांत (यूनाइटेड
प्रॉविंस) कहा जाने लगा, लखनऊ
को राज्य
की राजधानी
बनाया गया.
1931 में इसका
नाम संयुक्त
प्रांत किया
किया गया.
1985 में भारतीय
जन सर्वेक्षण
के मानव
विज्ञान सर्वेक्षण
के मुताबिक
राज्य में
308 समुदाय रहते हैं, यह भारत
के किसी
राज्य में
समुदायों की
दूसरी सबसे
बड़ी संख्या
है. प्रदेश
में कुल
मिलाकर 37 भाषाएं बोली जाती हैं,
लेकिन राज्य
की पहचान
हिंदी है.
पत्रकार और
लेखिका मृणाल
पांडे कहती
हैं, "यूपी की पहचान जटिल
है. सलाद
का कटोरा
समझ सकते
हैं जिसमें
कई तरह
की परतें
और कई
तरह की
पहचान एक
साथ अस्तित्व
में हैं.
रूढ़िवाद और
सामंतवाद तो
था, लेकिन
कट्टरता नहीं
थी, यह
नई पहचान
है जिसमें
कट्टरता है.
इस कट्टरता
से समाज
का ताना-बाना असहज
तौर पर
टूटा है."
हिंदू परिवारों
में, भारतीयता
और हिंदू
धर्म के
बारे में
बहुत मंथन
और भ्रम
था, हिंदुत्व
को लेकर
फैले भ्रम
को दूर
करके एक
निश्चित परिभाषा
देने की
मुहिम पर
काम शुरू
किया." राज्य को हिंदी गहरे
रूप में
जोड़ता है.
प्रदेश में
महत्वपूर्ण बौद्ध केंद्र मौजूद हैं.
इसमें कुशीनगर
और सारनाथ
जैसी जगहें
हैं जो
बुद्ध से
सीधे जुड़ी
हुई हैं.
मुसलमानों के लिए, देवबंद विश्व
स्तर का
महत्वपूर्ण मदरसा है और बरेलवी
समुदाय के
कई केंद्र
मौजूद हैं.
इन सबके
साथ हिंदूओं
के सबसे
महत्वपूर्ण तीर्थ राम और कृष्ण
की जन्मभूमि
(अयोध्या और
मथुरा) तो
हैं ही,
धार्मिक आस्था
केंद्र वाराणसी
भी इसी
राज्य में
है. देश
की पहचान
को भारत
के सबसे
बड़े राज्य
की पहचान
से जोड़कर
रखना चाहती
है. लेवेस्क
के मुताबिक
यह काशी
कॉरिडोर के
प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन से
ज़ाहिर है.
1990 के दशक
में शुरू
हुए आर्थिक
उदारीकरण का
भी यूपी
की राजनीति
और समाज
पर गहरा
असर हुआ.
प्रदेश के
लगभग हर
ज़िले में
एक अलग
शिल्प कारीगरी
की परंपरा
रही है,
जैसे भदोही
में कालीन,
फ़िरोजाबाद में कांच का काम,
लखनऊ में
चिकनकारी, मुरादाबाद में पीतल, अलीगढ़
में ताला
और रामपुर
में चाकू
वग़ैरह, लेकिन
जब पूरे
भारत में
आर्थिक सुधार
लागू हुए
तो उत्तर
प्रदेश के
परंपरागत शिल्प
और कारीगरी
को फ़ायदा
नहीं मिला.
यूपी इस
मामले में
दक्षिण और
पश्चिमी राज्यों
से पिछड़
गया. प्रदेश
के जाति
विभाजन और
सभी जातियों
को मुख्य
धारा में
समाहित करने
की कोशिशों
में भी
समय के
साथ उथल-पुथल देखने
को मिला.
1967 का चुनाव
के बाद
राज्य में
पहली बार
गैर कांग्रेसी
सरकार का
गठन हुआ
था, तब
संयुक्त विधायक
दल के
नेतृत्व में
बनी सरकार
में अति
पिछड़ा वर्ग
के कुछ
प्रभुत्व का
संकेत मिला
था. समाजवादी
दिग्गजों में
सबसे बड़े
और अकबरपुर
से निकले
राम मनोहर
लोहिया ने
"पिछड़े पावें सौ में साठ"
का नारा
दिया था
लेकिन 1990 में लागू हुए मंडल
कमीशन की
रिपोर्ट के
बाद ही
पिछड़ी जातियां
कुछ आगे
आ पाईं.
बिखराव और
कई उप-जातियों के
बावजूद यूपी
के दलित
सतर्क और
राजनीतिक तौर
पर जागरूक
रहे हैं.
डॉ. आंबेडकर
ने जब
अनुसूचित जाति
संघ की
स्थापना की
थी तो
उन्हें इस
राज्य में
समर्थन हासिल
हुआ था.
1984 में बसपा
की स्थापना
करने वाले
कांशीराम को
अपने गृह
राज्य पंजाब
में सबसे
पहले कामयाबी
की उम्मीद
थी, क्योंकि
पंजाब में
दलितों की
आबादी का
सबसे ज़्यादा
है, लेकिन
उनकी पार्टी
को पहली
राजनीतिक कामयाबी
उत्तर प्रदेश
में मिली
थी और
उन्हें इस
पर अचरज
भी हुआ
था.इस
चुनाव में
लोग जब
वोट करेंगे
तो उनके
सामने केवल
यह सवाल
नहीं होगा
कि वे
किस पार्टी
को चुन
रहे हैं,
बल्कि सामाजिक-राजनीतिक हलचल
और उसको
लेकर गहरे
सवाल भी
होंगे. वह
मंथन अब
भी जारी
है.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, जम्मू
कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख और
हिमाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
कुछ भारी
बारिश के
साथ बर्फ़बारी
हुई। उत्तराखंड
में छिटपुट
बारिश हुई।
सिक्किम के
ऊपरी इलाकों
में भी
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फ़बारी
हुई। दक्षिण
पूर्व मध्य
प्रदेश, पंजाब
के कुछ
हिस्सों और
ओडिशा, उत्तर
पश्चिमी राजस्थान
और दिल्ली
और एनसीआर
के एक
या दो
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
हिमालय, सिक्किम
के ऊपरी
इलाकों और
अरुणाचल प्रदेश
के ऊपरी
इलाकों में
हल्की बारिश
और बर्फ़बारी
संभव है।
तटीय तमिलनाडु
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के दक्षिणी
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।
5 से 7 मार्च
के बीच
उत्तरी तटीय
तमिलनाडु और
दक्षिण आंध्र
प्रदेश के
आसपास के
हिस्सों में
बारिश की
गतिविधियां तेज होने की उम्मीद
है। उस
अवधि के
दौरान रायलसीमा,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक और
आंतरिक तमिलनाडु
में भी
हल्की बारिश
संभव है।
अगले 2-3 दिनों
तक तटीय
आंध्र प्रदेश
और तटीय
तमिलनाडु के
तटों पर
समुद्र समुद्र
में ऊंची
लहरें उठेंगी
तथा हवा
की गति
भी 40 से
50 किमी प्रति
घंटे के
आसपास रहने
का अनुमान
है।
SC to hear on March 11 plea for cancellation of bail of
Ashish Mishra in Lakhimpur case
PM Modi chairs meet on Ukraine crisis
Conclude by May 15 Ansals appeals before trial court in
Uphaar evidence tampering case:HC
Active COVID-19 cases in country dip to 69,897
Spin legend Shane Warne dies of suspected heart attack in
Thailand: Report
Primary focus on evacuating Indians from conflict zones in
eastern Ukraine: MEA
India abstains on UNHRC resolution to investigate human
rights violations, crimes in Russia-Ukraine war
Bulli Bai app case: Accused Shweta Singh denied bail by
sessions court
Former Army Chief Gen Sunith Francis Rodrigues passes away;
Gen Naravane expresses condolences
UP polls to save Constitution, democracy: Akhilesh Yadav
Corruption case: CBI officials visit Mumbai prison to record
Anil Deshmukh's statement for 2nd day
Flight from Bucharest carrying 185 Indians stranded in
Ukraine lands in Mumbai
Indian student reportedly shot at in Kyiv: V K Singh
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें