उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करनेवाला पहला राज्य होगा
योगी आदित्यनाथ आज
लखनऊ में
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
बृहस्पतिवार को उन्हें एक बार
फिर सर्वसम्मति
से भारतीय
जनता पार्टी
(भाजपा) के
नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता
चुन लिया
गया। गोरखनाथ मठ के महंत योगी
आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी के
सबसे बड़े
सिंहासन पर
विराजमान होने
के लिए
तैयार हैं।
बीजेपी
विधानमंडल की बैठक में गृहमंत्री
अमित शाह
मौजूद रहे।
बाद में उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन से मिलकर सरकार गठन का दावा भी पेश किया।
लखनऊ के
इकाना स्टेडियम
में होगा
शपथ ग्रहण
समारोह। पीएम
नरेंद्र मोदी
समेत बीजेपी
के तमाम
दिग्गज रहेंगे
मौजूद। योगी
कैबिनेट में
40 से 45 मंत्री
बनाए जाने
की संभावना
है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैबिनेट ने राज्य में समान नागरिक संहिता के कार्यान्वयन पर समिति बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का निर्णय लिया है।उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही बड़े फैसले लेने शुरु कर दिये हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जल्द ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू करने का संकेत दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैबिनेट ने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज नई सरकार का गठन होने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई। 12 फरवरी 2022 को हमने जनता के समक्ष संकल्प लिया था कि अपनी सरकार का गठन होने पर हम यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे। बैठक में हमने तय किया है कि हम इसे जल्द ही लागू करेंगे। कैबिनेट ने इसके लिए विशेषज्ञों की समिति गठित करने को सहमति दे दी है। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करनेवाला पहला राज्य होगा। मुख्यमंत्री ने बुधवार को शपथ लेने के बाद कहा था कि चुनाव से पहले जनता से किए गए सभी संकल्पों को उनकी सरकार पूरा करेगी, जिनमें समान नागरिक संहिता का एक प्रमुख संकल्प भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा राज्य हिमालय और गंगा का राज्य है। अध्यात्म और धार्मिक विरासत का केंद्र बिंदु है। हमारी समृद्ध सैन्य विरासत है और वह दो-दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से भी लगा है। ऐसे में जरूरी है कि उत्तराखंड में एक ऐसा कानून होना चाहिए जो सभी के लिए समान हो. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता के लिए एक उच्चाधिकार समिति बनाने का वादा किया था। धामी ने कहा था कि दोबारा सत्ता में आने पर शपथ ग्रहण के तुरंत बाद न्यायविदों, कानून विशेषज्ञों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों सहित अन्य हितधारकों की एक समिति का गठन किया जाएगा, जो प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करेगी। सरकार इसी वायदे को पूरा करने जा रही है।
भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी, अनुचित साधनों के इस्तेमाल व पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए राजस्थान में गुरुवार को एक विधेयक विधानसभा में पारित किया गया, जिसमें दोषियों को 10 साल तक की जेल और 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना जैसे कड़े प्रावधान किए गए हैं।
महाराष्ट्र पुलिस और
सरकार को
लगा झटका।
सुप्रीम कोर्ट
ने पूर्व
मुंबई पुलिस
कमिश्नर परमबीर
सिंह के
खिलाफ दर्ज
पांच आपराधिक
मामलों की
जांच सीबीआई
को सौंपी।
जावेद अख्तर मानहानि
मामले में
कंगना रनौत
की मुश्किलें
बढ़ीं। कंगना
की याचिका
को खारिज
करते हुए
मुंबई की
एक अदालत
ने कहा,
कंगना सेलिब्रिटी
होंगी लेकिन
उन्हें यह
नहीं भूलना
चाहिए कि
वह एक
मामले में
आरोपी भी
हैं। कंगना
ने अदालत
की कार्यवाही
में भाग
लेने से
स्थायी छूट
का अनुरोध
किया था।
दिल्ली दंगा मामले
में जेएनयू
के पूर्व
छात्र उमर
खालिद को
झटका। कड़कड़डूमा
कोर्ट ने
खारिज की
जमानत अर्जी।
उमर खालिद
के खिलाफ
दंगे की
साजिश और
UAPA के तहत
मामला दर्ज
है। अतिरिक्त
सत्र न्यायाधीश
अमिताभ रावत
इस याचिका
पर सुनवाई
कर रहे
थे। बीते
बुधवार को
भी उमर
खालिद की
जमानत याचिका
पर सुनवाई
हुई थी।
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
आज लोकसभा
में पेश
करेंगे दिल्ली
नगर निगम
(संशोधन) विधेयक
2022। इससे
पहले मंगलवार
को केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने दिल्ली के तीनों
नगर निगमों
के विलय
के विधेयक
को मंजूरी
दे दी
थी। बताया
जा रहा
है कि
तीनों नगर
निगमों का
विलय होने
के बाद
अस्तित्व में
आने वाले
नगर निगम
में 250 से
अधिक वार्ड
नहीं होंगे।
संयुक्त राष्ट्र महासभा
( UNGA)ने यूक्रेन में मानवीय संकट
के लिए
रूस को
जिम्मेदार ठहराने वाले प्रस्ताव को
दी मंजूरी।
वोटिंग के
दौरान पक्ष
में 140 और
विपक्ष में
5 वोट पड़े।
यूक्रेन और
उसके सहयोगियों
की ओर
से लाए
गए प्रस्ताव
पर भारत
समेत 38 देशों
ने भाग
नहीं लिया।
बेलारूस के एक
प्रमुख नेता
ने आगाह
किया है
कि यूक्रेन
में पश्चिमी
शांतिरक्षक बलों को तैनात करने
संबंधी पोलैंड
का प्रस्ताव
तीसरा विश्व
युद्ध भड़का
सकता है।
पूर्वी लद्दाख में
पिछले करीब
दो साल
से गतिरोध
के कारण
व्याप्त तनाव
के बीच
चीन के
विदेश मंत्री
वांग यी
उच्च स्तरीय
यात्रा पर
बृहस्पतिवार शाम भारत पहुंचे। वांग
शुक्रवार सुबह
विदेश मंत्री
एस जयशंकर
और राष्ट्रीय
सुरक्षा सलाहकार
(एनएसए) अजित
डोभाल के
साथ बातचीत
करेंगे।
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार
उल्टी गिनती शुरू। पीएम इमरान के खिलाफ आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि संसद के कुल 342 सांसदों में से 187 इमरान के खिलाफ हैं। ऐसे में
इमरान सरकार का बचना मुश्किल लग रहा है। उधर, इमरान ने 27 मार्च को एक मेगा रैली करने
का ऐलान किया है, इसे कुर्सी बचाने की आखिरी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
G7 नेताओं ने परमाणु हथियारों
के इस्तेमाल पर रूस को दी चेतावनी, बाइडेन बोले- "हम जवाब देंगे" ब्रुसेल्स
में बैठक के बाद G7 के नेताओं ने एक बयान में कहा, "हम रासायनिक, जैविक और परमाणु
हथियारों या संबंधित सामग्री के उपयोग के किसी भी खतरे के खिलाफ चेतावनी देते हैं."
म्यूचुअल फंड में
निवेश के
लिए भुगतान
का तरीका
1 अप्रैल से
बदलने जा
रहा है।
एसआईपी के
भुगतान के
लिए चेक
और डीडी
के जरिए
भुगतान नहीं
हो सकेगा।
31 मार्च के
बाद से
यह पेमेंट
यूपीआई या
नेट बैंकिंग
के जरिए
की जा
सकेगी।
रक्षा मंत्रालय ने
बृहस्पतिवार को आयात पर अंकुशों
को लेकर
107 उप-प्रणालियों
और उपकरणों
की नई
सूची जारी
की। इसका
मुख्य मकसद
देश में
विनिर्माण को बढ़ावा देना है।
इस पाबंदी
के तहत
दिसंबर, 2022 से शुरू होने वाली
छह साल
की अवधि
के दौरान
अलग-अलग
समयावधि से
इनके आयात
की अनुमति
नहीं दी
जाएगी।
ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय
व्यापार विभाग
(डीआईटी) ने
बृहस्पतिवार को कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त
व्यापार समझौता
(एफटीए) वार्ता
के तहत
तीसरे दौर
की बातचीत
की मेजबानी
अगले महीने
भारत करेगा।
डीआईटी द्वारा
जारी एक
संयुक्त बयान
में कहा
गया है
कि नए
व्यापार समझौते
के लिए
संधि के
मसौदे पर
वार्ता के
दूसरे दौर
के दौरान
चर्चा की
गई थी,
जो पिछले
शुक्रवार को
लंदन में
संपन्न हुई
थी। भारतीय
अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल तकनीकी
वार्ता के
लिए लंदन
में था।
रूस में भारतीय
सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस की
मौजूदगी को
लेकर ब्रिटेन
के वित्त
मंत्री ऋषि
सुनक को
बृहस्पतिवार को सवालों का सामना
करना पड़ा।
इस भारतीय
कंपनी में
सुनक की
पत्नी अक्षता
मूर्ति की
हिस्सेदारी है। रूस पर कड़े
प्रतिबंधों को लेकर भारतीय मूल
के वित्त
मंत्री से
टेलीविजन साक्षात्कार
के दौरान
‘स्काई न्यूज’
की संवाददाता
ने सवाल
किया कि
क्या उनकी
सलाह को
उनके खुद
के ‘घर’
में ही
पूरा नहीं
किया गया
है। सुनक
इन्फोसिस के
सह-संस्थापक
नारायण मूर्ति
के दामाद
हैं।
सरकार की उत्पादन
से जुड़ी
प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के समर्थन
से चालू
वित्त वर्ष
के दौरान
भारत का
मोबाइल फोन
निर्यात 43,500 करोड़ रुपये के पार
जा सकता
है। उद्योग
निकाय इंडिया
सेल्युलर एंड
इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने यह
जानकारी देते
हुए कहा
कि भारत
का मोबाइल
फोन निर्यात
चालू वित्त
वर्ष में
अबतक लगभग
75 प्रतिशत बढ़कर 5.5 अरब डॉलर (लगभग
42,000 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया
है। इससे
पिछले वित्त
वर्ष 2020-21 के अंत में यह
3.16 अरब डॉलर
(लगभग 24,000 करोड़ रुपये) था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल)
और एसेट्स
केयर एंड
रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज (एसीआरई) की कर्ज
में डूबी
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज
के लिए
संयुक्त बोली
को मंजूरी
के लिए
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी)
के पास
भेजा गया
है। इससे
पहले दोनों
कंपनियों की
संयुक्त बोली
को कपड़ा
निर्माता के
ऋणदाताओं द्वारा
सर्वसम्मति से चुना गया था।
कंपनियों ने
शेयर बाजार
को भेजी
जानकारी में
कहा कि
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज
के समाधान
पेशेवर ने
एनसीएलटी की
अहमदाबाद पीठ
के समक्ष
समाधान योजना
दाखिल की
है।
निजी क्षेत्र के
फेडरल बैंक
ने केंद्रीय
बैंक की
अनुषंगी रिजर्व
बैंक इनोवेशन
हब के
साथ साझेदारी
की है।
यह भागीदारी
स्वनारी टेकस्प्रिंट
कार्यक्रम के दूसरे चरण के
लिए है।
रिजर्व बैंक
इनोवेशन हब
(आरबीआईएच) 18 से 22 अप्रैल तक स्वनारी
टेकस्प्रिंट का आयोजन कर रहा
है। इसका
उद्देश्य देश
में महिलाओं
के स्वामित्व
वाले उपक्रमों
को स्मार्ट,
सृजनात्मक और सतत समाधानों के
जरिये आगे
बढ़ाना है।
फेडरल बैंक
ने बृहस्पतिवार
को एक
बयान में
कहा कि
टेकस्प्रिंट विशेषरूप में वित्तीय प्रौद्योगिकी,
वित्तीय सेवा
प्रदाताओं, नवोन्मेषकों को जोड़ने का
काम करेगा।
बिहार पब्लिक सर्विस
कमीशन की
ओर से
असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के
पदों पर
भर्ती के
लिए नोटिफिकेशन
जारी हुआ
है। कुल
107 पदों पर
भर्तियां होनी
हैं। इस
वैकेंसी के
लिए आवेदन
की प्रक्रिया
6 अप्रैल 2022 को बंद हो जाएगी।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी नरमी। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
गिरावट के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
IPL से दो दिन
पहले एमएस
धोनी ने
छोड़ी CSK की कप्तानी। अब कमान
जडेजा को
सौंपी गई।
धोनी आईपीएल
के पहले
सीजन से
चेन्नई के
कप्तान थे।
उनकी कप्तानी
में टीम
2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन
बनी थी।
बांग्लादेश ने रचा
इतिहास। तीसरे
वनडे मैच
में दक्षिण
अफ्रीका को
नौ विकेट
से हराकर
सीरीज 2-1 से अपने नाम कर
ली। 51 साल
के वनडे
इतिहास में
बांग्लादेश ने पहली बार दक्षिण
अफ्रीका जाकर
उनके खिलाफ
वनडे सीरीज
जीती है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, केरल,
जम्मू और
कश्मीर, तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों के
साथ-साथ
तटीय कर्नाटक
में छिटपुट
बारिश देखी
गई है।
तमिलनाडु और
केरल के
अलग-अलग
हिस्सों में
भारी बारिश
की गतिविधियां
देखी गईं।
पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश
देखी गई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
केरल, तमिलनाडु
और कर्नाटक
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
बौछारें पड़
सकती हैं।
पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों
में अच्छी
बारिश देखी
जा सकती
है। उत्तर
और मध्य
भारत के
कुछ हिस्सों
में तापमान
में वृद्धि
देखी जा
सकती है।
2020 Delhi riots: Court denies bail to former JNU student
Umar Khalid
1,938 COVID-19 cases reported in India
Polling begins across Odisha's 109 urban local bodies,
Patnaik among early voters
Trade, border dispute in focus as Chinese Foreign Minister
lands in Delhi
Phone call made from PMO to state election commissioner to
defer MCD polls, claims Kejriwal
Adityanath elected leader of BJP legislature party, to take
oath as UP CM on Friday
All five AAP candidates elected unopposed to Rajya Sabha
from Punjab
Dhoni steps aside, hands over CSK captaincy to Jadeja
Hijab ban in classroom: SC refuses urgent hearing on pleas
against Karnataka HC verdict
Congress will die, not tolerate 'atrocities' on the nation:
Raj minister
UP: Akhilesh attacks BJP on stray cattle issue
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें