चार राज्यों में BJP, पंजाब में AAP
चार राज्यों में बिखरा गुलाल,
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में किया कमाल। उत्तर प्रदेश समेत 5 विधानसभा चुनाव
के नतीजे
आ गए
हैं। 4 राज्यों
में बीजेपी
की तो
पंजाब में
आम आदमी
पार्टी (AAP) की सरकार बन रही
है। उत्तर
प्रदेश में
बीजेपी को
273, उत्तराखंड में 47, गोवा में 20 और
मणिपुर में
32 सीटें मिली
हैं। चारों
जगह उसकी
सत्ता में
वापसी हो
रही है।
वहीं आप
ने पंजाब
में रिकॉर्ड
92 सीटें जीती
हैं। चार
राज्यों में
बीजेपी की
बंपर जीत
के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता
का आभार
जताया और
कहा कि 2022 के
नतीजों ने
2024 के परिणाम
तय किए।
पीएम मोदी
ने कहा
कि कार्यकर्ताओं
ने वादा
किया था
होली 10 मार्च
से होगी,
पूरा भी
किया। यूपी
के प्यार
ने मुझे
यूपीवाला बना
दिया। इसके
साथ ही
योगी आदित्यनाथ
71 साल में
पहले ऐसे
फुल टर्म
सीएम हैं,
जो लगातार
दूसरी बार
सत्ता संभालेंगे।
उत्तराखंड चुनाव में भले ही बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की हो लेकिन उसे सबसे बड़ा झटका ये लगा कि मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पारंपरिक सीट को नहीं बचा सके। धामी की हार के बाद बीजेपी के सामने अब सीएम पद को लेकर संकट खड़ा हो गया है। इस बीच चंपावत सीट से बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार जीते कैलाश गहतोड़ी ने धामी को फिर से सीएम बनाने के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है।
उत्तर प्रदेश में
भारतीय जनता
पार्टी (BJP) की दमदार वापसी हो
रही है।
भाजपा ने
273 सीटें जीती हैं, जबकि दूसरे
नंबर पर
रही समाजवादी
पार्टी (SP) को 125 सीटें मिली हैं।
भाजपा को
41.29 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं,
जबकि समाजवादी
पार्टी को
32.03 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी
(BSP) को 12.88 प्रतिशत मत प्राप्त हुए
हैं। लेकिन
उप मुख्यमंत्री केशव
प्रसाद मौर्य
समेत राज्य
के 11 मंत्रियों
को हार
का सामना
करना पड़ा
है।
सिराथू सीट से
यूपी के
डिप्टी सीएम
केशव प्रसाद
मौर्य चुनाव
हार गये
हैं, यहां
से सपा
उम्मीवार पल्लवी
पटेल को
जीत मिली
है।
बीजेपी गठबंधन की
जीत से
आहत विपक्षी
सपा के
एक कार्यकर्ता
ने राजधानी
लखनऊ में
बीजेपी दफ्तर
के बाहर
आत्मदाह की
कोशिश की।
पांच राज्यों में
कांग्रेस की
हार के
बाद उठने
लगी बदलाव
की मांग।
पार्टी के
सांसद शशि
थरूर ने
कहा, कांग्रेस
अगर अपना
भाग्य बदलना
चाहती है
तो वो
अब बदलाव
को टाल
नहीं सकती
है। जिस
किसी को
भी कांग्रेस
पर भरोसा
है, वो
इन विधानसभा
चुनावों के
नतीजों को
देखकर आहत
है। यह
समय है
कि हम
भारत के
विचार को
मजबूत करें,
जिसके लिए
कांग्रेस हमेशा
खड़ी रही
है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
(एचपीसीएल) ने विभिन्न विभागों में
चीफ मैनेजर
/ डिप्टी जनरल
मैनेजर, असिस्टेंट
मैनेजर और
सीनियर ऑफिसर
के कुल
25 पदों आवेदन
मांगे हैं।
उम्मीदवार एचपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट,
hindustanpetroleum.com पर विजिट कर
14 मार्च से
आवेदन कर
पाएंगे। आवेदन
की आखिरी
तारीख 18 अप्रैल
2022 है।
एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड(
EPF)पर ब्याज
दरों को
लेकर इस
हफ्ते फैसला
हो सकता
है। उम्मीद
इस बात
की है
कि इस
साल भी
यानी 2021-22 में भी आपकी EPFमें
जमा पूंजी
पर आठ
प्रतिशत से
ज्यादा का
ब्याज मिल
सकता है।
11-12 मार्च को होने वाली सेंट्रल
बोर्ड ऑफ
ट्रस्टीज (CBT)की बैठक में इसपर
फैसला हो
सकता है।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी नरमी का
रुख। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
बढ़त के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
रूस ने अब
ह्यूमन कॉरिडोर
खोलने के
लिए जरूरी
शर्तें रखीं
यूक्रेन के शहरों
से दो
दिन में
करीब 1 लाख
लोगों को
सुरक्षित निकाला
गया: वोलोडिमिर
जेलेंस्की
झारखंड: राजद प्रमुख
लालू प्रसाद
की जमानत
याचिका पर
आज होगी
सुनवाई
पुतिन ने जताया
भरोसा, कहा-
पश्चिमी देशों
के प्रतिबंधों
से होने
वाली समस्याओं
से अच्छे
से निपटेगा
रूस
रूस ने अबतक
यूक्रेन के
280 से अधिक
शैक्षणिक संस्थानों
पर गोलीबारी
की
यूक्रेन पर रूस
का हमला
वैश्विक कल्याण
के लिए
कोरोना से
बड़ा झटका
होगा: IMF चीफ
पुतिन रासायनिक हथियारों
का इस्तेमाल
कर सकते
हैं: बोरिस
जॉनसन
तुर्की और पेगासस
एयरलाइंस 13 से 27 मार्च तक रूस
के लिए
उड़ानों को
सस्पेंड करेगी
लखीमपुर खीरी मामले
में आशीष
मिश्रा को
जमानत देने
के खिलाफ
याचिका पर
आज सुनवाई
रूस आज कीव,
चेर्निहाइव, सुमी, कहरकिव और मारियुपोल
में ह्यूमन
कॉरिडोर खोलेगा
अमेरिकी राज्य विभाग
ने रूस
से नागरिकों
को यूक्रेन
से निकालने
की अनुमति
मांगी
रूसी सेना ने
नागरिक वाहन
पर हमला
किया, महिला
की मौत
पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी और दक्षिणपूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम और कोंकण और गोवा में एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक रहा। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
Goa polls: Utpal Parrikar loses to BJP's Atanasio
Monserratte from Panaji seat
AAP's CM face in Goa loses election; Cong snatches seat from
BJP
Manipur polls: BJP wins 12 seats, leads in 12
Amarinder Singh loses from Patiala Urban
BJP marching ahead in Uttarakhand, CM Dhami trailing
Punjab polls: CM Channi defeated from Bhadaur, Chamkaur
Sahib
EC lifts ban on victory processions
BJP leads in four of five states, surges ahead in UP; AAP
set to sweep Punjab
Akhilesh Yadav leading in Karhal
Adityanath leading by over 50,000 votes in Gorakhpur Urban
Punjab polls: Sukhbir Badal defeated from Jalalabad seat by
AAP rival
SAD patriarch Parkash Singh Badal defeated from Lambi
AAP's 'Delhi model' turns out to be biggest attraction for
voters in Punjab: Party leaders
AAP crosses halfway mark: Wins 59 seats, leads in 33
AAP's Punjab CM face Bhagwant Mann wins from Dhuri
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें