UNSC में भारत और चीन की नीतियां एक जैसी
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास। अमेरिका और अल्बानिया द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव
के पक्ष में 11 और विपक्ष में 1 वोट पड़ा। वहीं, भारत चीन और यूएई ने वोटिंग में हिस्सा
नहीं लिया। सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों में शामिल रूस ने प्रस्ताव पर हुए
मतदान के दौरान वीटो किया। इस बैठक के दौरान अमेरिका ने यह भी साफ किया कि पुतिन पर
प्रतिबंध लगाया जाएगा।
यूक्रेन पर रूस
के हमले
के बाद
पूरी दुनिया
सकते में
है। पश्चिमी
देशों ने
रूस को
कड़े लहजे
में चेतावनी
दी है
और आर्थिक
प्रतिबंधों का भी ऐलान किया
है, लेकिन
रूस
पर इन सबका बहुत असर
होता नहीं
दिख रहा
है। इस
मसले पर
संयुक्त
राष्ट्र
सुरक्षा परिषद
की बैठक
भी हुई,
लेकिन भारत
के रुख
ने सबसे
अधिक चौंकाया।
यहां भारत
और चीन
की नीतियां
एक जैसी
नजर आईं।
यूक्रेन पर
हमले के
बाद रूस
पर वैश्विक
दबाव बनाने
की कोशिश
लगातार जारी
है और
इसी के
तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा
परिषद की
बैठक बुलाई
गई। UNSC के
पांच स्थाई और
10 अस्थाई
सदस्यों
को बैठक
और वोटिंग
में हिस्सा लेना
था। लेकिन
एक स्थाई और
दो अस्थाई सहित
तीन सदस्य बैठक
से नदारद
रहे। बैठक
में हिस्सा न लेने वाले
UNSC के स्थाई सदस्य में
जहां चीन
शामिल रहा,
वहीं अस्थाई सदस्यों में
भारत और
संयुक्त
अरब अमीरात
(UAE) शामिल रहे।
यूक्रेन में
हाल के
घटनाक्रम से
भारत बहुत
परेशान है।
हम आग्रह
करते हैं
कि हिंसा
और शत्रुता
को तत्काल
समाप्त करने
के लिए
सभी प्रयास
किए जाएं।
मानव जीवन
की कीमत
पर कभी
भी कोई
समाधान नहीं
निकाला जा
सकता। सभी
सदस्य देशों
को रचनात्मक
तरीके से
आगे बढ़ने
के लिए
इन सिद्धांतों
का सम्मान
करने की
आवश्यकता है।
मतभेदों और
विवादों को
निपटाने के
लिए संवाद
ही एकमात्र
उत्तर है,
लेकिन यह
खेद की
बात है
कि कूटनीति
का रास्ता
छोड़ दिया
गया। इन्हीं कारणों
से भारत
ने इस
प्रस्ताव पर
अनुपस्थित रहने का विकल्प चुना।'
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा
परिषद की
बैठक से
चीन भी
अनुपस्थित रहा, जिसके UN में स्थाई प्रतिनिधि
झांग जून
ने कहा,
'हम मानते
हैं कि
सभी राज्यों
की संप्रभुता
और क्षेत्रीय
अखंडता का
सम्मान किया
जाना चाहिए
और संयुक्त
राष्ट्र चार्टर
के उद्देश्यों
और सिद्धांतों
को बरकरार
रखा जाना
चाहिए... एक
देश की
सुरक्षा दूसरे
देशों की
सुरक्षा को
कम करके
आंकने की
कीमत पर
नहीं आ
सकती... यूक्रेन
को पूर्व
और पश्चिम
के बीच
एक सेतु
की तरह
काम करना
चाहिए।'
यूक्रेन की सेना ने दावा किया
है कि उसने कीव (एपी) से 40 किलोमीटर दक्षिण में एक शहर वासिलकिव के पास पैराट्रूपर्स
ले जा रहे एक रूसी सैन्य विमान को मार गिराया है। उधर, यूक्रेन में अफरा तफरी मची हुई
है। यूएन रिफ्यूजी एजेंसी के मुताबिक, एक लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।
वे मेट्रो स्टेशन और अंडरग्राउंड शेल्टर जैसी जगहों पर छिपे हैं।
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों
को निकालने के लिए एअर इंडिया की 2 फ्लाइट आज रात रवाना होंगी। इसका खर्च भारत सरकार
उठाएगी। ये बुखारेस्ट, रोमानिया के रास्ते भारतीयों को वापस लाएंगी। एम्बेसी ने छात्रों
से पासपोर्ट और कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट साथ रखने को कहा।
बजट वेबिनार में पीएम नरेंद्र
मोदी ने कहा- रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दे रहा है भारत। सेना का आत्मविश्वास
नई ऊंचाई पर। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, बीते कुछ सालों से भारत अपने रक्षा
क्षेत्र में जिस आत्मनिर्भरता पर बल दे रहा है, उसका कमिटमेंट आपको इस साल के बजट में
भी दिखेगा। आज हमारी फौज के पास भारत में बने साजो-सामान होते हैं तो उनका आत्मविश्वास,
उनका गर्व भी नई ऊंचाई पर पहुंचता है।
सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा
अप्रैल 2022 में आयोजित होगी। इसी
बीच सीबीएसई
ने प्रैक्टिकल
एग्जाम 2022 की तारीख भी घोषित
कर दी
है। सीबीएसई
ने संबद्ध
स्कूलों को
2 मार्च 2022 से सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम
शुरू करवाने
का आदेश
दिया है।
बोर्ड जल्द
ही 10वीं
और 12वीं
के छात्रों
के लिए
टर्म 2 परीक्षा
की पूरी
डेटशीट भी
जारी कर
देगा।
गुजरात के अहमदाबाद
और वडोदरा
शहर में
नाइट कर्फ्यू
हटाया गया।
यहां रात
12 बजे से
सुबह पांच
बजे तक
कर्फ्यू लागू
था। अब
इन दोनों
शहरों में
रात में
भी आवाजाही
पर कोई
प्रतिबंध नहीं
रहेगा। धार्मिक,
शैक्षणिक, राजनीतिक और शादी समारोह
में खुली
जगहों पर
क्षमता से
75 फीसदी लोग
शामिल हो
सकेंगे।
मुंबई में शिवसेना
के बड़े
नेता यशवंत
जाधव के
घर इनकम
टैक्स की
रेड। हाल
ही में
बीजेपी नेता
किरीट सोमैया
ने आरोप
लगाया था
कि जाधव
ने कोविड
संकट काल
में अपने
और अपने
रिश्तेदारों के खातों में 15 करोड़
रुपये डायवर्ट
किए थे।
जाधव बृहन्मुंबई
महानगर पालिका
(बीएमसी) की
स्थायी समिति
के अध्यक्ष
भी है।
एनसीपी नेता नवाब
मलिक तीन
मार्च तक
ईडी की
हिरासत में
हैं और
महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई
है। महाविकास
अघाड़ी के
नेता हर
एक दिन
केंद्र सरकार
पर निशाना
साध रहे
हैं।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज
ग्रुप के
पूर्व ऑपरेटिंग
ऑफिसर आनंद
सुब्रमण्यम को सीबीआई ने गिरफ्तार
किया। नैशनल
स्टॉक एक्सचेंज
को-लोकेशन
स्कैम को
लेकर उनकी
गिरफ्तारी हुई है। 2016 में अनियमितताओं
के आरोप
लगने के
बाद आनंद
ने नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज
छोड़ दिया
था। जांच
एजेंसी के
सूत्रों के
मुताबिक एनएसई
के पूर्व
चीफ ऑपरेशन
ऑफिसर आनंद
सुब्रमण्यम ही 'योगी' थे, जिन्होंने
स्टॉक एक्सचेंज
की तत्कालीन
प्रमुख चित्रा
रामकृष्ण से
ईमेल के
जरिए संपर्क
किया था।
ऋद्धिमान साहा पर
एक्शन की
तैयारी में
भारतीय क्रिकेट
कंट्रोल बोर्ड।
कॉन्ट्रैक्ट नियमों के उल्लंघन का
लगा आरोप।
सौरव गांगुली
और राहुल
द्रविड़ से
हुई बातचीत
सार्वजनिक करने के मामले में
उनसे सवाल
किए जा
सकते हैं।
साहा अभी
बीसीसीआई की
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
लिस्ट में
शामिल हैं
और उनका
यह बयान
बोर्ड के
नियमों के
खिलाफ है।
UEFA चैंपियंस लीग के
फाइनल की
मेजबानी रूस
से छीनी
गई। अब
28 मई को
होने वाला
फाइनल फ्रांस
की राजधानी
पेरिस में
खेल जाएगा।
वहीं, जर्मन
रेसिंग ड्राइवर
सेबेस्टियन वेटेल ने रूस के
हमले के
विरोध में
फॉर्मूला वन
के रूसी
ग्रां प्री
में भाग
नहीं लेने
का ऐलान
किया।
सुप्रीम कोर्ट ने
केंद्र सरकार
से यह
स्पष्ट करने
को कहा
है, कि
देश में
बिटकॉइन लीगल
है या
नहीं? 2018 में सामने आए बिटकॉइन
फ्रॉड के
एक मामले
के आरोपियों
को जांच
में सहयोग
करने का
निर्देश देते
हुए कोर्ट
ने यह
सवाल पूछा।
इस मामले
में अगली
सुनवाई 4 हफ्ते
बाद होगी।
गौरतलब है
कि केंद्र
सरकार ने
1 फरवरी 2022 को पेश किए गए
आम बजट
में बिटकॉइन
समेत अन्य
क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली आय
पर 30 फीसदी
टैक्स लगाने
की घोषणा
की थी।
इस साल इंडियन
प्रीमियर लीग
यानी IPL की
शुरुआत 26 मार्च से होगी। IPL गवर्निंग
काउंसिल की
बैठक में
इसका फैसला
लिया गया।
लीग स्टेज
के सभी
70 मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे।
55 मैच मुंबई
और 15 पुणे
में होंगे।
टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को
खेला जाएगा।
इलाहाबाद (पश्चिमी) की ये सीट पारंपरिक रूप से बाहुबली अतीक़ अहमद की रही है जो समाजवादी पार्टी या फिर निर्दलीय उम्मीदवार होकर यहां से जीतते रहे थे. उन्होंने वर्ष 1989 से लेकर वर्ष 2004 तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया. फिर वो लोकसभा की फूलपुर सीट से जीत गए थे. मगर पिछले चुनाव, यानी वर्ष 2017 में हुए विधानसभा के चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य ने इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था और टिकट सिद्धार्थ नाथ सिंह को मिल गया था. केशव प्रसाद मौर्य तब विधान परिषद के सदस्य बन गए थे. हालांकि लहर के बावजूद इस सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की पहली महिला अध्यक्ष ऋचा सिंह को भी 60 हज़ार से ज़्यादा मत मिले थे जबकि सिद्धार्थ नाथ सिंह को 85,518 वोट मिले थे. वहीं बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार पूजा पाल को भी इस सीट पर 40 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले थे. अतीक़ अहमद फ़िलहाल जेल में हैं मगर उनके परिवार का कोई भी सदस्य इस बार चुनाव नहीं लड़ रहा है. अलबत्ता उनकी पत्नी असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम में ज़रूर शामिल हुई हैं. जानकार मानते हैं कि इस बार सिद्धार्थ नाथ सिंह के लिए मुश्किल भी हो सकती है क्योंकि इस बार मैदान में समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर ऋचा सिंह को उतारा है. मगर ऋचा सिंह के लिए मुश्किल इस मायने में भी सामने आ गई है कि समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के दबाव में पहले टिकट अमरनाथ मौर्य को दिया था. लेकिन ऐन वक़्त में टिकट ऋचा सिंह को दिया गया. इस बार इस सीट पर दो मुसलमान उम्मीदवार भी हैं. एक बहुजन समाज पार्टी से खड़े हैं तो कांग्रेस ने भी इस सीट पर एक मुसलमान को टिकट दिया है. जानकार मानते हैं कि इस वजह से ऋचा सिंह को भी काफ़ी संघर्ष करना पड़ेगा. इलाहाबाद पश्चिमी सीट में मुसलमानों की आबादी 85 हज़ार के आसपास है जबकि दलितों की आबादी 58 हज़ार है. वहीं 40 हज़ार अन्य जातियों के मतदाता हैं और 65 हज़ार पिछड़ी जाति के हैं.
अमेठी चुनाव प्रचार
के दौरान
स्मृति ईरानी
के निशाने
पर पूर्व
सांसद राहुल
गांधी रहे।
उन्होंने
कहा, अमेठी
अगर घर
है तो
दक्षिण भारत
जाकर इसका
अपमान क्यों
किया? इस
दौरान उन्होंने सपा
प्रमुख अखिलेश
यादव पर
भी चुटकी
ली।
उत्तर प्रदेश
विधानसभा चुनाव
में सिराथु
एक हॉट
सीट बनी
हुई है,
जहां से
प्रदेश के
उपमुख्यमंत्री
केशव प्रसाद
मौर्य चुनाव
मैदान में
हैं। यहां
से अपना
दल (के)
की प्रत्या पल्लवी
पटेल भी
चुनाव मैदान
में हैं,
जो सपा
गठबंधन की
प्रत्याशी
हैं। वह
खुद को
यहां की
बहू बताकर
लोगों से
वोट की
अपील कर
रही हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा
चुनाव में
हाइप्रोफाइल सीट बनी कुंडा में
इस बार
रघुराज प्रताप
उर्फ राजा
भइया के
रसूख का
इलेक्शन होना
है। राजा
भइया यहां
पर 1993 से
लगातार विधायक
हैं। कुंडा'
मतलब राजा
भैया, डर,
प्रेम या
कुछ और,
क्या है
हकीकत.
यूपी विधानसभा चुनाव:
सड़क पर
प्रियंका गांधी
ने दिखाई
ताकत, निकाला
रोड शो
बूथ पर मोबाइल
ले जाने
की अनुमति
दे चुनाव
आयोग, बीजेपी
ने की
मांग
काम में तेजी,30
अप्रैल तक
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुरू होंगी
सुविधाएं
पिछले 24 घंटों के
दौरान, हिमाचल
प्रदेश और
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी के
साथ एक
दो स्थानों
पर तेज
बर्फबारी हुई।
जम्मू कश्मीर
और लद्दाख
में हल्की
बारिश और
हिमपात हुआ।
गंगीय पश्चिम
बंगाल और
झारखंड के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ छिटपुट
बारिश हुई।
असम और
बिहार में
एक या
दो स्थानों
पर मध्यम
बारिश के
साथ हल्की
बारिश हुई
है। शेष
पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़,
उत्तर प्रदेश
के मध्य
और पूर्वी
हिस्सों और
उत्तर पूर्व
मध्य प्रदेश,
दक्षिण तमिलनाडु
और केरल
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई।
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
भी हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
ताजा पश्चिमी
विक्षोभ के
मद्देनजर, हम 25 और 26 फरवरी को
पश्चिमी हिमालय,
सिक्किम के
कुछ हिस्सों
और अरुणाचल
प्रदेश के
ऊपरी इलाकों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फ़बारी के
साथ एक
या दो
जगहों पर
तेज बारिश
की उम्मीद
करते हैं।
पंजाब, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश और
नागालैंड में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। हरियाणा,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों,
दिल्ली और
मणिपुर, उत्तर
पश्चिमी राजस्थान,
केरल, दक्षिण
तमिलनाडु और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह के
अलग-अलग
हिस्सों में
छिटपुट हल्की
बारिश हो
सकती है।
PM to address webinar on budget on Saturday
India records 302 fresh COVID-19 fatalities
Encounter underway in Kashmir
It is CM's prerogative to accept or reject resignation: Raut
on BJP's demand to sack Malik
AI planning to operate two flights to Bucharest to evacuate
Indians stranded in Ukraine
Night curfew to be lifted in Delhi, schools to do away with
hybrid mode, open from April 1: Kejriwal
Annual budget to be presented by Delhi govt during assembly
session starting Mar 23
Allegations against Malik appear to be well-founded, says PMLA
court
CBI arrests ex-NSE GOO Anand Subramanian over irregularities
in National Stock Exchange
Centre asks states, UTs to allow relaxation of Covid curbs
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें