चुनाव प्रचार कंपनी, चुनाव जीतने का मंत्र


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। जबकि एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हुए हमला मामले में गृह मंत्री दोनों सदनों लोकसभा एवं राज्यसभा में जवाब देंगे।

भारतीय सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन से भारत ही नहीं, दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ गई है। पाकिस्तान में बड़ी संख्या में उनके फैंस शोकाकुल हैं तो अन्य देशों में भी उनके प्रशंसकों की एक बड़ी संख्या है। भारत रत्न से सम्मानित दिग्गज गायिका लता मंगेशकर जिंदगी की जंग हार गईं। 92 साल की लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं उनका निधन हो गया है और सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लता दीदी की मौत के बाद मातम छा गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी लता मंगेशकर के निधन पर प्रतिक्रिया दी है। राजनीति, बॉलिवुड और खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर का दर्शन करके उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर अपना दुख साझा किया है. पीएम मोदी ने लिखा है, "मैं अपनी पीड़ा को शब्दों में नहीं कह सकता. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हम सबको छोड़कर चली गईं. उनके जाने से देश में ख़ालीपन आ गया है, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति की एक दिग्गज के रूप में याद करेंगी, जिनकी सुरीली आवाज़ में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी." सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसे लोग शामिल । 'बैरन नींद न आए', 'तुम न जाने किस जहाँ में खो गये', 'एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है' जैसे 36 भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने वाली, सुरीली आवाज वाली लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गईं। नम आंखों से देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वर कोकिला लता मंगेशकर का शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य ने उन्हें मुखाग्नि दी। कोरोना और निमोनिया से 29 दिन तक जूझने के बाद 92 वर्षीय लता का आज सुबह देहांत हो गया था।

कोविड के खिलाफ जारी जंग के बीच DCGI ने रूसी वैक्सीन स्पूतनिक लाइट को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। कोविड से बचाव के लिए इसकी एक डोज ही कारगर होगी, जबकि अन्य वैक्सीन के दो डोज इस समय भारत में लगाए जा रहे हैं।

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में इन दिनों जंग जैसे हालात बने हुए हैं। पाकिस्तानी सेना पर विद्रोही लगातार हमले कर रहे हैं। शनिवार को ही पाक सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सुरक्षाबलों के शिविरों पर हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ शुरु किए गए अभियान में 20 आतंकवादी मारे गए और यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।

 भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे अपने नाम कर लिया। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।भारत ने पहले वनडे में 6 विकेट जीत दर्ज कर ली है। सूर्यकुमार और दीपक ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन की अविजित साझेदारी की। सूर्यकुमार 34 और दीपक 26 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहा सीरीज के पहले वनडे में 51 गेंद में 60 रन की धमाकेदार पारी खेली।

परिसीमन आयोग ने जम्मू-कश्मीर के चुनावी नक्शे में कई मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण करते हुए महत्वपूर्ण बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है. इसकी मसौदा रिपोर्ट जम्मू-कश्मीर के पाँच सहयोगी सदस्यों को सौंपी गई है. इन पाँच सदस्यों में पाँच लोकसभा सांसद शामिल हैं, जिनमें तीन नेशनल कॉन्फ्रेंस से और दो बीजेपी से हैं. लेकिन, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस मसौदे को ख़ारिज कर दिया है. पार्टी का कहना है कि वो आयोग को जल्द ही इस पर विस्तृत प्रतिक्रिया भेजेग. परिसीमन आयोग ने सहयोगी सदस्यों से राय देने के लिए कहा है जिसके बाद मसौदे को सार्वजनिक किया जाएगापाँच विधानसभा क्षेत्र वाले बारामूला में गुलमर्ग को विभाजित करके और संग्रामा निर्वाचन क्षेत्र को मिलाकर कुंजर और तंगमर्ग निर्वाचन क्षेत्रों को बनाया गया है. परिसीमन के मसौदे के अनुसार, 2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी के पास गए संग्रामा और गुलमर्ग निर्वाचन क्षेत्रों का अस्तित्व समाप्त हो गया है. दक्षिण कश्मीर में शंगुस तहसील को अनंतनाग पूर्व और लारनू विधानसभा क्षेत्रों के बीच बाँट दिया गया है. पहले पीडीपी की सीट रही कोकेरनाग को डोरू और लारनू में विभाजित कर दिया गया है. डोरू पर कांग्रेस की मज़बूत पकड़ मानी जाती है. मसौदे के अनुसार, कुलगाम में पहले की चार सीटों के मुकाबले तीन सीटें होंगी और वर्तमान होम शाली बुघ निर्वाचन क्षेत्र के इलाक़ों को देवसर के तहत शामिल किया जाएगा. छानपोरा इलाक़े में श्रीनगर ज़िले की अलग विधानसभा होगी. इस निर्वाचन क्षेत्र का निर्माण करने के लए कई ज़िलों के कई निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण किया गया है. जम्मू क्षेत्र से राजौरी और पुंछ को शामिल करके अनंतनाग संसदीय सीट के पुनर्निर्धारण का प्रस्ताव दिया गया है. इसके अलावा कश्मीर संभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं. पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र और जम्मू-कश्मीर चुनाव आयुक्त के के शर्मा वाले आयोग ने सात अतिरिक्त विधानसभा सीटों का प्रस्ताव रखा था, जिनमें छह जम्मू संभाग में और एक कश्मीर घाटी में थी. पहली बार आयोग ने जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जनजाति के लिए नौ सीटें आरक्षित रखने का प्रस्ताव दिया है. अनुसूचित जाति के लिए सात सीटें आरक्षित रखी गई हैं.जम्मू संभाग के कठुआ, सांबा, राजौरी, रियासी, डोडा, किश्तवाड़ और कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा जिलों में सात अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्रों में से एक-एक का प्रस्ताव रखा गया था. आयोग ने कहा है कि उसने कुछ ज़िलों में एक अतिरिक्त निर्वाचन क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव रखा है ताकि अपर्याप्त संचार और सार्वजनिक सुविधाओं की कमी वाले इलाक़ों के प्रतिनिधित्व को संतुलित किया जा सके क्योंकि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वो दूर-दराज़ में स्थित हैं. दिसंबर की बैठक में सभी पाँच सांसदों फारुख़ अब्दुल्ला, हसनैन मसूदी, मोहम्मद अकबर लोन (नेशनल कांफ्रेंस), जितेंद्र सिंह और जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी) ने हिस्सा लिया था.18 फ़रवरी, 2021 को आयोग की पहली बैठक से दूर रहने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों ने आयोग के मसौदा प्रस्ताव को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया था कि यह कश्मीर को लेकर "पक्षपातपूर्ण" है और इसलिए ये स्वीकार नहीं है.वाइब्रेंट विलेज स्कीम के दो लक्ष्य होंगे. एक सीमा पर बुनयादी ढांचे को मजबूत करना और ये सुनिश्चित करना कि लोग रोजगार की तलाश में गांव छोड़कर दूसरे इलाक़ों में ना चले जाएं.चीन भारत और भूटान सीमा पर मॉडल गांव बना रहा है. इसे देखते हुए भी इस कार्यक्रम का फ़ैसला लिया गया है.

गोवा चुनावः पीएम मोदी आज गोवा में वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित.

अरुणाचल प्रदेश के पांगिन में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता.

दिल्लीः आज से खुलेंगे 9 से 12वीं तक के स्कूल, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना होगा जरूरी

पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मसले की जांच के लिए गठित सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जस्टिस इंदु मल्होत्रा आज उस फ्लाइओवर पर भी पहुंचीं, जहां पीएम मोदी के काफिले को कुछ समय के लिए रोका गया था।

कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है, जिस पर AAP ने सवाल उठाया है। आप ने ट्वीट कर तंज भरे लहजे में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में रेता चोर की घोषणा करने के लिए कांग्रेस को बधाई!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को उत्तराखंड के अपने दौरे के दौरान यहां हर की पौड़ी घाट परगंगा आरतीकी।  इस दौरान राहुल गांधी ने वहां मौजूद भारी भीड़ द्वाराहर हर गंगेके जयघोष के बीचगंगा आरतीमें शामिल होने के तीन वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए। इस बीच बीजेपी ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर करते हुए उन पर हमला बोला है और उन्हें 'चुनावी हिंदू' बताया है।

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 36 सीटों पर इलेक्शन अब विधानसभा चुनाव के बाद होंगे। चुनाव आयेाग ने कार्यक्रम में बदलाव किया। 15 मार्च से दोनों चरणों के नामांकन होंगे, मतदान 9 अप्रैल को होगा। विधानसभा चुनाव की वजह सियासी दलों ने तारीख बदलने का अनुरोध किया था।

यूपी चुनाव में आज पीएम मोदी की पहली रैली बिजनौर में होगी।

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर यूपी सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

यूपी चुनावः यूपी में आज योगी का मैराथन प्रचार, 4 जिलों में करेंगे रैलियां

बीजेपी ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, स्वाति सिंह के पति दयाशंकर को बलिया से बनाया प्रत्याशी.

बड़ी नौकरी छोड़ने वाले   इस तरह का काम कर रहे हैं। हिन्दी-अंग्रेजी के बड़े मीडिया ग्रुप में काम किया। फिर इस प्रोफेशन में आए। खुद की कंपनी है। IIMC से पढ़ाई की। फिर यूनिसेफ के लिए काम किया। इसके बाद चुनाव प्रचार में आए। इस वक् अपनी कंपनी बनाकर नेताओं को चुनाव जीतने का मंत्र बता रहे हैं। बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए करीब 12 कंपनियां काम कर रही हैं। उनमें 2 हजार से ज्यादा युवा डिजिटली नेताओं का चुनाव प्रचार संभालने का काम कर रहे हैं। 250 से ज्यादा युवा हैं जो निजी तौर पर अलग-अलग नेताओं के लिए स्ट्रेटिजी बना रहे हैं। यूपी की 403 विधानसभाओं के हिसाब से देखा जाए तो 4 प्रमुख पार्टियों के 1612 प्रत्याशी होंगे। इनमें से 70% यानी 1128 प्रत्याशी इस तरह के प्रोफेशनल्स का सहारा ले रहे हैं। एक प्रत्याशी कम से कम दो-दो स्ट्रैटेजिस्ट रखे हुए है। इनके अलावा पार्टी ने अलग से युवा प्रोफेशनल नियुक्त कर रखे . किसी क्षेत्र में काम की शुरुआत सर्वे से करते हैं। तय नहीं है पर ज्यादातर सर्वे पहले फोन से किए जाते हैं, फिर जमीन पर उतरकर। इसके बाद रिपोर्ट बनती है। इसी के आधार पर वादे डिजाइन करते हैं। यहां तक बताते हैं कि किसके घर में खाना खाने से फायदा मिलेगा। 'ह्वाट्सएप सबसे बड़ा वेपन होता है। ग्रुप्स बनाते हैं, फेसबुक से लिंक करते हैं। बूथ लेवल से कैबिनेट मिनिस्टर तक से मिलते हैं। बड़े नेताओं को पार्टी में लाने के लिए निगोशिएट करते हैं। अहम काम यही है। कुछ कॉन्फिडेंशियल बातें और हैं।  साल 2014 के बाद से यह फील्ड युवाओं को अट्रैक्ट करने लगी। इसकी शुरुआत प्रशांत किशोर की इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी यानी I-PAC ने की। इसमें IIM से MBA और IIT से B.Tech करने वाले युवाओं से लेकर विदेश में सोशल साइंस की पढ़ाई करने वाले बच्चे जुड़े हुए हैं। पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी बनाने वाली फील्ड में क्रिएटिव राइटर्स, रिसर्चर्स, कैंपेन डिजाइनर्स, ब्रांड मेकर्स, स्पीच राइटर्स, ग्राफिक डिजाइनर्स, वीडियो एडिटर्स, कैमरामैन, वॉइस ओवर आर्टिस्ट्स तक शामिल हैं। 50 से ज्यादा पद और हैं। ये सब अलग-अलग लेवल पर पार्टियों, नेताओं के लिए अपना काम करते हैं। इस वक्त ज्यादा युवा ट्रेडिशनल तरीके से काम कर रहे हैं। वो प्रॉपराइटरशिप फर्म बनाते हैं। जान-पहचान के नेताजी के पास जाते हैं। बोलते हैं, हम आपको चुनाव जितवाएंगे। सोशल मीडिया मैनेज करने लगते हैं। बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं, लोगों को ग्रुप में ऐड करते हैं। नेता जी के साथ में कैमरामैन लगा दिया। शाम तक के वीडियोज बना कर डाल दिए। कुछ गाड़ियों में नेता जी की LED वाल चलवा दी। इस तरह के काम बहुत से लोग कर रहे हैं।  इस फील्ड में अब पॉलिटिक्स के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने वाले ज्यादा लीड करेंगे। मैं उसी ओर बढ़ रहा हूं।

पहले पार्टियों के फिजिकल वॉर रूम होते थे, जिसमें बहुत खर्च आता था। कोरोना के बाद हमने डिजिटल वॉर रूम शुरू किया। ये बहुत आसान है। किसी भी पार्टी का कोई भी कैंडिडेट को वॉर रूम चाहिए। एक टैब जिसमें सब कुछ होता है, जैसे- उसके क्षेत्र का डेटा, रिसर्च, सर्वे सबकुछ।' सरकारी नौकरी छोड़ने के बाद 20% का इन्क्रीमेंट मिला है। इंसेंटिव भी मिलता है। सैलेरी के साथ ट्रैवल पैकेज फ्री में। जिस भी राज्य का काम कर रहे होते हैं उस राज्य में रहने की लग्जरी व्यवस्था होती है। इसके अलावा बड़े-बड़े नेताओं से संपaर्क चुनाव के वक्त नेता मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार रहते हैं। चूंकि हमारे देश में चुनाव बहुत होते हैं इसलिए अपॉर्च्युनिटीज की कमी नहीं आने वाली।

  पिछले 24 घंटों के दौरान, असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। हरियाणा के एक या दो हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी संभव है। केरल और तमिलनाडु के साथ-साथ असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय पर एक बार फिर 8 और 9 फरवरी को बारिश और बर्फ़बारी की गतिविधियां संभव हैं। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।



Lata Mangeshkar dead: sister Usha Mangeshkar

Indian Beauty Market: in for a makeover

Active COVID-19 cases decline to 12,25,011

PM to visit Mumbai to pay last respects to Mangeskhar

All will abide by Rahul Gandhi's decision, says Sidhu ahead of announcement of Cong CM face

EC extends ban on roadshows, vehicle rallies for polls

Grieve with fellow Indians on passing away of Lata Didi: PM Modi

Three Pak narcotic smugglers shot dead along IB in JK's Samba 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी