यूक्रेन का बहुत कुछ दांव पर, अमेरिका और रूस के जुबानी हमले
भारतीय जांच एजेंसी को मिली बड़ी
सफलता। 1993 में हुए मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू बक्र यूएई
में गिरफ्तार। उसे जल्द ही भारत लाया जाएगा। बक्र को अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम
का करीबी माना जा रहा है। 1993 में मुंबई के 12 अलग-अलग जगहों पर हुए धमाके में
257 लोग मारे गए थे और करीब 713 लोग घायल हुए थे।
कोरोना से हुई मौत पर सुप्रीम
कोर्ट का राज्य और केंद्र सरकार को निर्देश, 10 दिन में देना होगा मुआवजा। जस्टिस एमआर
शाह और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच ने कहा, किसी भी मुआवजा एप्लीकेशन को रिजेक्ट
करने का आधार उसमें 'तकनीकी खामी' नहीं हो सकता। अदालत ने एक डैडीकेटेड ऑफिसर को नोडल
ऑफिसर के तौर पर अपॉइंट करने को कहा।
कोहरे का कहर
बरकरार है।
जिसका असर
ट्रेनों के
परिवहन पर
पड़ रहा
है। जिसकी
वजह से
भारतीय रेलवे
को यात्री
ट्रेनों को
रद्द करना
पड़ रहा
है। आज
भी कई
ट्रेनों को
कैंसिल किया
गया है।
कोरोना से मौते
के मामलों
में तीसरे
नंबर पर
पहुंचा भारत।
इस मामले
में अमेरिका
9 लाख से
अधिक मौतों
के साथ
पहले और
6 लाख से
अधिक मौतों
के साथ
ब्राजील दूसरे
नंबर पर
है। देश
में कोरोना
वायरस से
मरने वाले
की संख्या
के मामले
में महाराष्ट्र
सबसे ऊपर
है। केरल
दूसरे और
तमिलनाडु तीसरे
नंबर पर
है।
चार फरवरी से बीजिंग शीतकालीन
ओलंपिक का आगाज हो रहा है। चीन में आज से शुरू हो रहे विंटर ओलिंपिक्स का भारत ने राजनयिक
बहिष्कार का ऐलान किया। चीन ने गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प में शामिल रहे एक सैनिक
को ओलिंपिक्स का टॉर्च बियरर बनाया था। इसका खुलासा होने के बाद भारत ने यह क़दम उठाया
है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा- यह अफसोस की बात है कि
चीन ओलिंपिक गेम्स के बहाने सियासत कर रहा है।
यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस के बीच जैसे-जैसे जुबानी हमले तेज़ हो रहे हैं, अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ा देश अपनी बात मज़बूती से रख रहा है, वो है चीन. चीन ने हाल ही में दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने और शीत युद्ध वाली मानसिकता को ख़त्म करने की बात कही है. लेकिन ये भी साफ़ दिख रहा है कि वो रूस की चिंताओं के समर्थन में है. ज़ाहिर है कि चीन अपने पुराने सहयोगी रूस का साथ देगा. लेकिन वो ऐसा क्यों और कैसे कर रहा है, इसके पीछे एक लंबी कहानी है. पिछले हफ़्ते ही चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रूस की चिंताओं को ''जायज़'' बताया था. साथ ही ये भी कहा था कि इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इसका समाधान होना चाहिए.2014 का क्राइमिया संकट वो मौक़ा था जब रूस, चीन के और क़रीब होता चला गया. रूस उस वक़्त पूरी दुनिया से प्रतिबंधों की मार झेल रहा था, ऐसे वक़्त में चीन ने उसे आर्थिक और कूटनीतिक मदद दी थी. शुक्रवार से चीन में शीतकालीन ओलंपिक शुरू हुए हैं. इस मौके पर शी जिनपिंग के निमंत्रण पर व्लादीमिर पुतिन भी बीजिंग पहुँचे हैं. दोनों के बीच एक बैठक भी रखी गई है, इसी के साथ पिछले दो साल में शी जिनपिंग से व्यक्तिगत तौर पर मिलने वाले पहले बड़े विदेशी नेता पुतिन होंगे. चीन के राष्ट्रपति विदेश दौरा नहीं कर रहे हैं, महामारी शुरू होने के बाद से अब तक उन्होंने कुछ ही विदेशी नेताओं से मुलाक़ात की है. रूस और चीन दोनों ही देशों के पश्चिम के साथ तनावपूर्ण संबंध हैं. 'अंतरराष्ट्रीय राजनीति में अमेरिका और यूरोप को पीछे धकेलने और ख़ुद के लिए बड़ी भूमिका तैयार करने में रूस और चीन दोनों का साझा हित है. संघर्ष बढ़ता है तो पश्चिम के देश रूस पर प्रतिबंध लगा सकते हैं, ऐसे में कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन, रूस को आर्थिक मदद देगा. इस मदद में वैकल्पिक भुगतान व्यवस्था तैयार करना, रूस के बैंकों और फ़र्म को लोन देना और रूस से तेल की ख़रीद जैसी चीज़ें चीन कर सकता है. यूक्रेन में अगर सैन्य संघर्ष होता है तो अमेरिका का ध्यान बँटेगा, इस लिहाज़ से ये चीन के लिए फ़ायदा ही है. लेकिन कुछ पर्यवेक्षक मानते हैं कि चीन युद्ध नहीं चाहता है. पॉलिटिकल साइंटिस्ट मिनक्सिन पेई हाल ही में कहा है कि चीन अगर रूस का पुरज़ोर समर्थन करता है तो यूरोपियन यूनियन इसका विरोध कर सकता है. यूरोपियन यूनियन, चीन का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. ताइवान ख़ुद को स्वतंत्र राष्ट्र बताता है और अमेरिका को अपना सबसे बड़ा सहयोगी देश मानता है. वहीं चीन मानता है कि ताइवान उसका एक प्रांत है, जो फिर से चीन का हिस्सा बन जाएगा. अमेरिका जानबूझकर ये साफ नहीं करता आया है कि हमले की स्थिति में वो असल में क्या करेगा. अमेरिका में एक क़ानून है, जिसके तहत उसे ताइवान की सुरक्षा में मदद करनी होगा लेकिन इसी के साथ अमेरिका चीन की वन चाइना पॉलिसी को भी मानता है. वन चाइना पॉलिसी का मतलब उस नीति से है, जिसके मुताबिक़ 'चीन' नाम का एक ही राष्ट्र है और ताइवान अलग देश नहीं, बल्कि उसका प्रांत है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यूक्रेन और ताइवान दोनों की स्थिति और चिंताएं अलग-अलग है. वो कहते हैं कि अमेरिका का ताइवान के साथ कहीं गहरा और ऐतिहासिक संबंध है. अमेरिका ताइवान को एशिया के लिए वैचारिक, कूटनीतिक और सैन्य रणनीति की धुरी के तौर पर देखता है. चीन रूस नहीं है, और ताइवान यूक्रेन नहीं है. यूक्रेन की तुलना में ताइवान पर अमेरिका का बहुत कुछ दांव पर लगा है.
पााकिस्तान
के पूर्व
ओलंपिक स्वर्ण
पदक विजेता
हॉकी खिलाड़ी
राशिद अल
हसन पर
सिर्फ इसलिए
प्रतिबंध लगा
दिया गया
है क्योंकि
उन्होंने प्रधानमंत्री
इमरान खान
की आलोचना
की।
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की
लिस्ट में बड़ा उलटफेर हुआ है। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।
J&K: श्रीनगर में सुरक्षाबलों
और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, TRF के 2 आतंकी ढेर
इस्तांबुल के जेल
में लगी
आग, 20 कैदी
झुलसे
जस्टिन लैंगर का
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कोच के
पद से
इस्तीफा
GOA: पीएम मोदी आज पणजी में
20 स्थानों पर वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
पेमा खांडू ने तवांग में न्गंगपा नटमे में
104 फुट ऊंचे खंभे पर तिरंगा फहराया। यह 10,000 फीट की ऊंचाई पर दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय
ध्वज है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
ने नीट पीजी 2022 छह से आठ हफ्तों के लिए टाला। 12 मार्च को होनी थी परीक्षा। फिलहाल
एग्जाम की कोई नई तारीख जारी नहीं की गई है। उधर, परीक्षा स्थगित करने को लेकर दायर
याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी थी। जूनियर डॉक्टर्स, नीट पीजी काउंसलिंग
2021 की तारीख के साथ हो रहे टकराव के कारण नीट पीजी 2022 को स्थगित करने की मांग कर
रहे थे।
कोरोना के मामलों
में गिरावट
के बीच
ओडिशा सरकार
ने राज्य
भर के
स्कूलों और
कॉलेजों को
फिर से
खोलने का
फैसला किया।
कक्षा 8 से
12 तक के
छात्रों के
लिए स्कूल,
कॉलेज, विश्वविद्यालय
और अन्य
तकनीकी शिक्षण
संस्थान 7 फरवरी से खोले जाएंगे।
ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्ट
इन इंजीनियरिंग
(GATE 2022) परीक्षा स्थगित करने
की मांग
सुप्रीम कोर्ट
ने खारिज़
की। 5, 6, 12 और 13 फरवरी को तय
शेड्यूल के
हिसाब से
ही आयोजित
होगी परीक्षा।
कोरोना वायरस
के बढ़ते
प्रकोप के
चलते परीक्षा
टालने की
मांग की
गई थी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप
के फाइनल
में आज
आमने-सामने
होंगे भारत
और इंग्लैंड।
टीम इंडिया
ने चार
बार अपने
नाम किया
है वर्ल्ड
कप, जबकि
इंग्लिश टीम
ने महज
एक बार
यह ट्रोफी
जीती है।
सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया
को हराया
था। वहीं
इंग्लैंड ने
अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में
एंट्री ली
है।
काउंसिल फॉर द
इंडियन स्कूल
सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई)
10 वीं और
12 वीं क्लास
के फर्स्ट
टर्म के
रिजल्ट 7 फरवरी
को घोषित
होंगे। कैंडिडेट्स
अपना रिजल्ट
ऑफिशियल वेबसाइट
results.cisce.org और cisce.org पर जाकर
देख सकते
हैं।
उत्तर प्रदेश में
6 फरवरी के
बाद से
खुलेंगे स्कूल
और कॉलेज।
सूबे के
सीएम योगी
आदित्यनाथ ने किया ऐलान, कहा-
राज्य में
बेहतर प्रबंधन
के बल
पर कोरोना
की तीसरी
लहर को
नियंत्रित कर लिया गया है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
की मीटिंग में कोरोना नियमों को लेकर ढील दी गई। सात फरवरी से खुलने लगेंगे स्कूल,
जिम, स्पा और स्विमिंग पूल। सभी दफ्तर भी पूरी क्षमता के साथ खुले, कार में अकेले बैठने
वाले शख्स के लिए मास्क लगाना जरूरी नहीं रहेगा। नाइट कर्फ्यू अब रात 10 के बजाय
11 बजे से शुरू होगा.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की
मौजूदगी में कांग्रेस और जीएफपी के उम्मीवारों ने वफादारी की शपथ ली। दरअल दलबदल के
खतरे से निपटने के लिए दोनों दलों ने अनूठा प्रयोग किया।
चुनाव से ठीक पहले पंजाब के मुख्यमंत्री
चरणजीत सिंह चन्नी को झटका लगा है। बालू खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने
गुरुवार रात को सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को गिरफ्तार किया।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के
बीच तेज हुई जुबानी जंग। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- पंजाब में चोर
रास्ते से बीजेपी की मदद कर रही आम आदमी पार्टी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने
किया पलटवार। बोले- अगर कांग्रेस ने काम किया होता, तो मुझे राजनीति में आने की जरूरत
नहीं पड़ती।
गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल
करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक 2020-21 में कमाई
13,20, 653 रुपए है। अगर 2019-20 से तुलना करें तो गिरावट दर्ज की गई है। वहीं संपत्ति
की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए के करीब है। सीएम योगी आदित्यनाथ के पास सिर्फ एक लाख कैश,
कोई मुकदमा नहीं. मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर शहर
सीट से
अपना नामांकन
दाखिल किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा
चुनाव 2022 जितने करीब आ रहे
हैं चुनावी
फिजा में
नया-नया
मोड़ आता
जा रहा
है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की
कार पर
फायरिंग हुई।
क्या ओवैसी
हमला संयोग
है या
राजनीतिक प्रयोग
है? ऑल
इंडिया मजलिस
ए इत्तेहादुल
मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख
और हैदराबाद
से सांसद
असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर
हमले के
बाद सरकार
ने उन्हें
CRPF की Z श्रेणी की सुरक्षा मुहैया
कराने का
फैसला लिया
है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने
केंद्र की
ओर से
प्रस्तावित जेड प्लस सिक्योरिटी लेने
से इनकार
किया। ओवैसी
ने कहा-
मेरी सिक्योरिटी
मत बढ़ाइए;
मुझे देश
का A कैटेगरी
का नागरिक
बनाइए, मुझे
बराबरी का
हक दीजिए।
उत्तर प्रदेश
के हापुड़
में चुनाव
प्रचार के
दौरान ओवैसी
की गाड़ी
पर गोली
चलाई गई
थी।
UP: सपा चीफ अखिलेश यादव आज अलीगढ़ और मथुरा में चुनाव प्रचार करेंगे
उत्तराखंड: राहुल गांधी
आज हरिद्वार
और किच्छा
का दौरा
करेंगे
बसपा सुप्रीमो मायावती
उत्तर प्रदेश
के सहारनपुर
में जनसभा
को संबोधित
करेंगी
UP: रामपुर में भीषण
सड़क हादसा,
कार में
सवार 5 लोगों
की मौत
UP: कांग्रेस महासचिव प्रियंका
गांधी इग्लास,
अलीगढ़ और
कोईल विधानसभा
में जनसंपर्क
करेंगी
UP: मलिहाबाद में पति
ने पत्नी
की हत्या
के बाद
खुद को
गोली मारी
UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आज गोरखपुर
में घर-घर चुनाव
प्रचार करेंगे
उन्नाव में भीषण
सड़क हादसा,
तीन सिपाहियों
की मौत.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
हिमालय पर
हल्की से
मध्यम बारिश
और हिमपात
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
हिमपात देखा
गया। पंजाब,
हरियाणा, उत्तर
प्रदेश, बिहार,
पश्चिम बंगाल
और ओडिशा
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। पंजाब,
हरियाणा और
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
ओलावृष्टि की गतिविधियां भी देखी
गईं। छत्तीसगढ़,
मध्य प्रदेश
के पूर्वी
हिस्सों और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।
उत्तर राजस्थान और दिल्ली एनसीआर
में पूर्वोत्तर
भारत के
साथ हल्की
छिटपुट बारिश
हुई। उत्तर-पश्चिम भारत
में दिन
के तापमान
में काफी
गिरावट आई
और पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली
और एनसीआर
के साथ-साथ पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
कोल्ड डे
का असर
देखा गया।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
हिमाचल प्रदेश
और उत्तराखंड
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
कुछ स्थानों
पर भारी
बर्फबारी हो
सकती है।
जम्मू कश्मीर
और लद्दाख
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी संभव
है। पंजाब,
हरियाणा और
उत्तर पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
के उत्तरी
जिलों में
हल्की बारिश
हो सकती
है। पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
झारखंड के
कुछ हिस्सों,
ओडिशा और
बिहार के
पश्चिमी हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है। पूर्वी
बिहार, पूर्वी
झारखंड, पश्चिम
बंगाल और
सिक्किम, असम
और अरुणाचल
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में बिजली
के साथ
मध्यम से
भारी बारिश
और गरज
के साथ
बौछारें पड़ने
की संभावना
है। मेघालय,
मणिपुर, मिजोरम
और त्रिपुरा
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ बौछारें
पड़ने की
संभावना है।
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह के
दक्षिणी हिस्सों
में भी
छिटपुट बारिश
हो सकती
है। उत्तर
पश्चिमी और
मध्य भारत
में न्यूनतम
तापमान में
गिरावट की
संभावना है।
देश के
पूर्वी भागों
और पूर्वोत्तर
भाग में
अधिकतम तापमान
में उल्लेखनीय
गिरावट हो
सकती है।
Adityanath established rule
of law in Uttar Pradesh: Shah
Adityanath files nomination
from Gorakhpur Urban seat
Day after attack, Owaisi
gets 'Z' category security from govt
'Refund homebuyers before
Feb 28', SC on Supertech twin tower demolition
ED arrests Punjab CM's
nephew on charges of money laundering
CISCE to announce
first-term board examination results for Class 10, 12 on February 7
Active COVID-19 cases in
country dip to 14,35,569
Higher education
institutes, coaching centres, schools for class 9-12 to reopen from Feb 7 in
Delhi
Committed to forming MSP
panel: Govt
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें