यूपी पांचवें फेज का चुनाव आज
यूक्रेन पर हमले
के तीसरे
दिन रूस
ने राजधानी
कीव पर
कब्जे के
लिए सबसे
बड़ा हमला
किया। रातभर
धमाकों और
फायरिंग के
बाद शनिवार
को कीव
की सड़कों
पर घमासान
मचा रहा।
कई रिहाइशी
इमारतें भी
रूसी मिसाइलों
का निशाना
बनीं। वहीं,
यूक्रेन ने
भी जबर्दस्त
जवाब देने
का दावा
किया। रूस
के आगे
सरेंडर से
इनकार कर
चुके यूक्रेन
के राष्ट्रपति
वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को
विडियो मेसेज
में कहा
कि कीव
में रूसी
सेना को
हमने खदेड़
दिया है।
जेलेंस्की ने इससे पहले देश
छोड़ने के
अमेरिकी प्रस्ताव
को ठुकरा
दिया और
कहा कि
हमें जंग
के लिए
हथियार चाहिए,
(भागने के
लिए) सवारी
नहीं।
अमेरिका संयुक्त राष्ट्र
सुरक्षा परिषद
में यूक्रेन
पर आक्रमण
के लिए
रूस की
कड़े शब्दों
में निंदा
और सैनिकों
को वापस
बुलाने का
प्रस्ताव लाया।
इसके पक्ष
में 11 वोट
पड़े। भारत,
चीन और
UAE वोट से
अलग रहे।
रूस के
वीटो के
कारण प्रस्ताव
पास नहीं
हुआ। बाद
में भारत
ने कहा
कि हम
उन चंद
देशों में
है जो
यूक्रेन और
रूस, दोनों
से संपर्क
में है।
वोट से
बाहर रहकर
हमने दोनों
पक्षों तक
पहुंचने का
विकल्प खुला
रखा है।
कूटनीति के
रास्ते तनाव
कम हो
सकता है।
रूस ने
प्रस्ताव का
समर्थन न
करने के
लिए भारत
को शुक्रिया
कहा। वहीं,
अमेरिका भी
भारत के
इस कदम
से नाराज
नहीं है।
यूक्रेन से रोमानिया
की राजधानी
बुखारेस्ट पहुंचाए गए 219 भारतीय शनिवार
देर शाम
एयर इंडिया
के विशेष
विमान से
मुंबई पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री
पीयूष गोयल
ने इनकी
अगवानी की।
बुखारेस्ट से इसी तरह की
दूसरी उड़ान
से 250 भारतीय
रविवार सुबह
नई दिल्ली
पहुंचेंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर
ने कहा
कि ‘ऑपरेशन
गंगा’ के
तहत स्टूडेंट्स
की वापसी
का यह
अभियान जारी
रहेगा।
भारत को T-20 सीरीज
में अजेय
बढ़तभारत ने
धर्मशाला में
हुए दूसरे
टी-20 में
श्रीलंका को
7 विकेट से
हराकर तीन
मैचों की
यह सीरीज
2-0 से अपने
नाम कर
ली है।
श्रीलंका के
184 रनों के
टारगेट को
पूरा करने
में श्रेयस
अय्यर की
74 रनों की
पारी अहम
रही।
यूक्रेन की राजधानी
कीव में
भारतीय दूतावास
ने अडवाइजरी
जारी की
है कि
हमारे अधिकारियों
को बताए
बिना किसी
भी सीमा
चौकी की
ओर न
बढ़ें, क्योंकि
उन्हें निकालना
मुश्किल हो
रहा है
जो बिना
सूचना दिए
चौकियों पर
पहुंच गए
हैं। यूक्रेन
के पूर्वी
हिस्से में
रह रहे
भारतीय जितना
संभव हो
सके घरों
या शेल्टर
होम में
रहें।
हंगरी में भारतीय दूतावास ने
जानकारी दी है कि भारतीय छात्रों के बैच जहोनी क्रॉसिंग पर यूक्रेन से हंगरी में प्रवेश
कर रहे हैं। ये अब बुडापेस्ट की यात्रा करेंगे जहां से इन्हें आज एयर इंडिया के विमान
से माध्यम से भारत ले जाया जाएगा।
यूक्रेन और रूस
के बीच
जंग जारी
है। युद्ध
के तीसरे
दिन रूस
ने यूक्रेन
की राजधानी
कीव पर
मिसाइलें दाग
दीं। इस
धमाके से
कई रिहायशी
इमारतों को
काफी नुकसान
पहुंचा है।
वहीं, यूक्रेन
ने रूस
के 3500 सैनिकों,
2 टैंक, 14 विमान और 8 हेलीकॉप्टरों को
मार गिराने
का दावा
किया है।
उधर, अमेरिका
ने यूक्रेन
को रूस
से लड़ने
के लिए
किया 600 मिलियन
डॉलर की
सुरक्षा सहायता
देने का
ऐलान।
यूक्रेन की राजधानी
कीव के
मेयर ने
शहर में
शाम पांच
बजे से
(स्थानीय समयानुसार)
कर्फ्यू का
ऐलान किया
है। यह
कर्फ्यू रविवार
की सुबह
आठ बजे
तक लागू
रहेगा। इस
दौरान जो
भी बाहर
दिखाई देगा
उसे गिरफ्तार
कर लिया
जाएगा। उन्होंने
कहा है
कि कर्फ्यू
के दौरान
जो भी
आम नागरिक
गलियों और
सड़कों पर
दिखाई देंगे
उन्हें घुसपैठिया
माना जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा
परिषद में
रूस के
खिलाफ लाए
गए निंदा
प्रस्ताव पर
हुई वोटिंग
में भारत
ने भाग
नहीं लिया।
रूस ने
भारत के
स्टैंड के
लिए धन्यवाद
दिया है।
वहीं, अमेरिका
ने भी
इस मसले
पर बयान
दिया। अमेरिका
के राष्ट्रपति
जो बाइडेन
ने कहा,
इससे हमें
कोई दिक्कत
नहीं है।
भारत के
रूस के
साथ संबंध,
अमेरिका और
रूस के
बीच संबंधों
से अलग
हैं। बाइडेन
ने यह
भी कहा
कि अमेरिका
ने रूस
के साथ
संबंध रखने
वाले हर
देश से
नियम आधारित
अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को सुरक्षित रखने
में अपने
प्रभाव का
इस्तेमाल करने
को कहा
है।
यूपी विधानसभा चुनाव
के पांचवें
फेज में
आज 12 जिलों
की 61 सीटों
पर वोटिंग
होगी। जिन
जिलों में
मतदान होगा,
उनमें अयोध्या,
अमेठी और
रायबरेली भी
शामिल हैं।
डिप्टी सीएम
केशव प्रसाद
मौर्य सिराथू
से कैंडिडेट
हैं।
पिछले 24 घंटों
के दौरान,
जम्मू कश्मीर,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद और लद्दाख में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
के साथ
एक दो
स्थानों पर
भारी बर्फबारी
हुई और
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड और सिक्किम के कुछ
हिस्सों में
छिटपुट बारिश
के साथ
हल्की बर्फबारी
हुई। पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली
और उत्तर
प्रदेश के
पश्चिमी हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ छिटपुट
ओलावृष्टि हुई। असम, मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश, नागालैंड
के हिस्से,
गंगीय पश्चिम
बंगाल और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह के
दक्षिणी हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान
पश्चिमी हिमालय,
अरुणाचल प्रदेश
और सिक्किम
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
जारी रहने
की संभावना
है। पश्चिमी
हिमालय में
बारिश और
हिमपात की
गतिविधियां कम हो सकती हैं,
हालांकि सिक्किम
और अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की बारिश
और हिमपात
जारी रह
सकता है।
अगले 24 घंटों
के दौरान
पंजाब, हरियाणा
और पश्चिम
और उत्तर
प्रदेश के
मध्य भागों
में हल्की
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर मध्यम
वर्षा हो
सकती है।
अगले 2 से
3 दिनों के
दौरान अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के दक्षिणी
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
तेज वर्षा
हो सकती
है। तमिलनाडु
और केरल
के दक्षिणी
भागों में
हल्की वर्षा
संभव है।
Air India plane lands in Bucharest to evacuate Indians
stranded in Ukraine
India-Russia relations distinct from Washington's equation
with Moscow, that's okay: US
PM Modi calls upon private firms to enter medical sector in
big way
India records 11,499 fresh COVID-19 cases, 255 deaths
Evacuation from Ukraine: 219 Indians returning to India from
Romania
The New Age of Children’s Literature in india
IAF pulls out of multilateral air exercise in UK
Don't move to border posts without coordination with us:
Indian embassy in Ukraine
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें