कोर्ट आज लालू प्रसाद यादव को सुनाएगा सजा- चारा घोटाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज शिक्षा
एवं कौशल
विकास पर
एक सत्र
को संबोधित
करेंगे। कई शिक्षाविद् और छात्र भी होंगे शामिल
चारा घोटाले में
कोर्ट आज
लालू प्रसाद
यादव को
सजा सुनाएगा।
डोरंडा ट्रेजरी
से अवैध
निकासी मामले
में लालू
यादव को
दोषी करार
दिया जा
चुका है।
जेल में पहले ही बीता चुके
हैं 3.5 साल
. बिहार के
पूर्व मुख्यमंत्री
व राष्ट्रीय
जनता दल
के चीफ
लालू यादव
को चारा
घोटाले के
5वें मामले
में सीबीआई
की स्पेशल
कोर्ट आज
सजा सुनाएगी।
डोरंडा कोषागार
से पैसे
की निकासी
को लेकर
हुई सुनवाई
के बाद
सीबीआई के
विशेष जज
एसके शशि,
लालू यादव
व 37 अन्य
दोषियों के
लिए सजा
का ऐलान
करेंगे। आज डोरंडा चारा घोटाला केस
में सीबीआई
विशेष अदालत
7 साल तक
की सजा
सुना सकती
है. 15 फरवरी
को वह
दोषी करार
हुए थे. इस पांचवें
केस से
पहले लालू
यादव को
चार दूसरे
केसों में
14 साल की
सजा मिल
चुकी है. 139 करोड़
रुपये के
डोरंडा चारा
घोटाले में
आज लालू
यादव समेत
38 दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के
जरिये सजा
सुनाई जाएगी.
इससे पहले
15 फरवरी को
सीबीआई की
विशेष अदालत
के न्यायाधीश
एस. के.
शशि ने
41 लोगों को
दोषी करार
दिया था
और सजा
के लिए
21 फरवरी की
तारीख तय
की थी.
आज इनमें
से 38 को
सजा दी
जाएगी. तीन
अन्य दोषी
15 फरवरी को
अदालत में
पेश नहीं
हुए थे.
उनके खिलाफ
गैर जमानती
वॉरंट जारी
हो चुका
है. आज
जिन 38 लोगों
को सजा
सुनाई जाएगी,
उनमें से
35 बिरसा मुंडा
जेल में
बंद हैं,
जबकि लालू
प्रसाद यादव,
डॉ. के.एम. प्रसाद
और यशवंत
सहाय स्वास्थ्य
कारणों से
जेल से
बाहर राजेन्द्र
आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती
हैं. आज
सजा के
लिए दोषियों
की पेशी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
के जरिए
होगी. बिरसा
मुंडा कारागार
के अधीक्षक
हामिद अख्तर
ने बताया
कि अदालत
में वीडियो
कॉन्फ्रेंस के जरिये पेश करने
के लिए
लैपटॉप की
व्यवस्था की
गई है.
आज 12 बजे
अदालत सजा
सुना शुरू
करेगी.
अदालत ने लालू प्रसाद यादव को
भारतीय दंड
संहिता की
धारा 409, 420, 467, 468, 471 के साथ
षड्यंत्र से
जुड़ी धारा
120बी एवं
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा
13(2)के तहत
दोषी करार
दिया है.
इन धाराओं
में उन्हें
7 साल कैद
की सजा
हो सकती
है. बता
दें कि
चारा घोटाले
के चार
विभिन्न मामलों
में लालू
यादव पहले
ही 14 साल
कैद की
सजा पा
चुके हैं.
कर्नाटक के शिमोगा
में एक
व्यक्ति की
हत्या के
बाद तनाव
फैल गया
है। प्रदर्शनकारियों
ने कई
वाहनों में
आग लगा
दी है।
लोग प्रदर्शन
कर रहे
हैं। प्रदर्शनकारियों
पर नियंत्रण
पाने के
लिए पुलिस
ने लाठीचार्ज
किया है।
यूक्रेन के पूर्वी इलाके में
सैनिकों और रूस समर्थित अलगाववादियों के बीच गोलीबारी और रूसी बलों द्वारा बेलारूस
में परमाणु अभ्यास के बाद तनाव बढ़ गया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर
जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समक्ष बातचीत का प्रस्ताव रखा है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन और रूस के बीच बने जंग के हालात पर
चिंता जताई। उन्होंने कहा- रूस यूरोप में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद सबसे बड़े हमले
की तैयारी कर रहा है। उसे रोका न गया, तो भारी इंसानी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
कर्नाटक हाई कोर्ट में आज हिजाब
मामले की सुनवाई होगीभारत में हिजाब का मामला अदालत में है लेकिन सियासत गरमाई हुई
है। हिजाब की वकालत करने वालों का कहना है कि यह इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा है, हालांकि
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि महिलाओं को काला अबाया पहनने
की जरूरत नहीं है। महिलाओं को खुद फैसला करना चाहिए कि कौन सी पोशाक सभ्य दिखने के
साथ साथ मर्यादा के दायरे में होगी।
केरल हाईकोर्ट ने तलाक की अर्जी
पर सुनवाई के दौरान कहा कि अगर कोई पत्नी अपनी पति के चेतावनी को नजरंदाज कर सेक्रेट
कॉल करती है तो वो एक तरह से वैवाहिक अत्याचार है।
संजय राउत ने
किरीट सोमैया
पर लगाया
PMC बैंक घोटाले
में लाभार्थी
होने का
आरोप
केरल में माकपा
कार्यकर्ता की हत्या, पार्टी ने
RSS पर लगाया
आरोप
देश में आम चुनाव में अभी दो
साल का समय बांकि है लेकिन तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस बीच तेलंगाना
के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव
ठाकरे से मुलाकात की।
कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ
सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है। इस बीच चिनार कोर कमांडर डी.पी. पांडे ने कहा
कि यहां लश्कर, जैश, हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे तमाम आतंकी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व
का खात्मा कर दिया गया है।
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को
तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 17 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही तीन टी20
इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। सूर्यकुमार
यादव को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बॉलिवुड कलाकारों को साल
2022 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से किया गया सम्मानित। दक्षिण भारत के सुपरस्टार
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' को फिल्म ऑफ द इयर चुना गया है। वहीं, रणवीर सिंह
को फिल्म '83' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। मिमी के लिए एक्ट्रेस कृति
सेनन को ए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया।
देश के सबसे बड़े सूबों में से
एक उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए और पंजाब में 117 सीटों के लिए आज वोटिंग हुई।
इस चुनाव से 1304 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। पूरे राज्य में में 63 फीसदी
से अधिक मतदान दर्ज किया गया है।
कोरोना संकट के
बाद गुजरात
में आज
से सभी
स्कूल खोल
दिए जाएंगे
गुजरात के पूर्व
कांग्रेस नेता
जयराज सिंह
परमार जल्द
थामेंगे बीजेपी
का दामन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
के तीसरे चरण के तहत राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर रविवार को शांति पूर्ण
तरीके से मतदान संपन्न हो गया है। उत्तर प्रदेश में रविवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे
चरण का मतदान खत्म हुआ। इस बार इन सीटों पर करीब 61% वोटिंग हुई है जो 2017 के चुनाव
के मुकाबले लगभग 2 प्रतिशत कम है।
उत्तराखंड के पूर्व
सीएम और
कांग्रेस के
कद्दावर नेता
हरीश रावत
ने सोनिया
गांधी से
अपील की
है कि
वो जल्द
से जल्द
सीएम चेहरे
का ऐलान
करें।
उत्तर प्रदेश
के हाथरस
जिले में
बीजेपी नेता
कृष्णा
यादव की
गोली लगने
से मौत
हो गई
है। बीजेपी
नेता को
लहूलुहान अवस्था में
उनके घर
में पाया
गया। उन्हें इलाज
के लिए
ले जाया
गया, पर
उनकी जान
नहीं बच
सकी। पुलिस
ने उनके
घर से
पिस्तौल
और खाली
कारतूस बरामद
की है।
हरदोई में भाजपा
प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित
एक चुनावी
रैली को
संबोधित करते
हुए पीएम
मोदी ने
कहा कि
यहां की
जनता जानती
है कि
अत्याचार,
आतंक और
छल कितने
भी ताकतवर
क्यों
न हो,
सच्चाई के
आगे टिक
नहीं सकते।अहमदाबाद
ब्लास्ट का
जिक्र कर
बोले PM मोदी-
सपा सरकार
ने वापस
लिए आतंकियों
के मुकदमे.
प्रदेश को
एक बार
फिर जात
पात की
तरफ ले
जाने की
कोशिश की
जा रही
है। वो
जनता ने
अपील करते
हैं ऐसी
ताकतों को
पूरी ताकत
के साथ
जवाब दें।
घोर परिवारवादी,
बिजली नहीं
बिजली का
झटका देने
के लिये
बैठे हैं
तैयार. जो तुष्टिकरण की राजनीति के लिए हमारे त्योहारों
को रोकते थे, उन्हें 10 मार्च को जवाब मिल जाएगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा
चुनाव के
लिए धमकाने
वाले बीजेपी
विधायक टी
राजा पर
चुनाव आयोग
ने एक्शन
लिया है
और उनके
72 घंटे तक
चुनाव प्रचार
करने पर
रोक लगा
दी है।
उत्तर प्रदेश में
तीसरे चरण
की वोटिंग
के दौरान
छिटपुट हिंसा
और ईवीएम
में गड़बड़ी
की शिकायतें
मिलीं। झांसी
की बबीना
विधानसभा में
सपा और
भाजपा कार्यकर्ताओं
के बीच
जमकर मारपीट
हुई। वहीं,
कानपुर के
हडसन मतदान
केंद्र पर
हिजाब को
लेकर विवाद
हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक ने
वरिष्ठ नागरिकों
के लिए
जारी की
स्पेशल फिक्स्ड
डिपॉजिट स्कीम
गोल्डन ईयर्स
FD की डेडलाइन
को 8 अप्रैल
2022 तक बढ़ा
दिया है।
पहले इस
स्कीम में
निवेश करने
की अंतिम
तिथि 31 मार्च
थी। इन
स्कीम्स के
तहत वरिष्ठ
नागरिकों को
नॉर्मल एफडी
की तुलना
में ज्यादा
ब्याज मिल
रहा है।
रिटायरमेंट फंड से
संबंधित संगठन
EPFO ऐसे कर्मचारियों
के लिए
नई पेंशन
स्कीम लाने
पर विचार
कर रहा
है, जिनकी
मंथली बेसिक
सैलरी 15,000 रुपये से ज्यादा है
और वे
कर्मचारी पेंशन
स्कीम 1995 (ईपीएस-95) में अनिवार्य रूप
से कवर
नहीं हैं।
होली से
पहले इस
संबंध में
ऐलान किया
जा सकता
है।
यूपी चुनाव में
सक्रिय होंगे
अरविंद केजरीवाल,
लखनऊ में
करेंगे रैली.
चांदी का चम्मच
लेकर पैदा
हुए समाजवादी
क्या जानें
गरीबों का
दर्द: नड्डा
मैनपुरी में सबसे
ज्यादा करहल
में वोटिंग
लेकिन 74 का
नहीं टूटा
रिकॉर्ड.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ छिटपुट
भारी बारिश
हुई। विदर्भ,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
तटीय ओडिशा
और अरुणाचल
प्रदेश में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।
असम, दक्षिण तमिलनाडु, आंतरिक
ओडिशा और
हिमाचल प्रदेश
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई।
राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों
और पश्चिमी
मध्य प्रदेश
में न्यूनतम
तापमान में
2 से 4 डिग्री
की गिरावट
आई है।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
अगले 24 घंटों
के दौरान
हल्की से
मध्यम बारिश
की संभावना
है और
इसके बाद
इसमें कमी
आ सकती
है। अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फ़बारी
संभव है।
दक्षिण तमिलनाडु
और केरल
में अलग-अलग जगहों
पर हल्की
बारिश हो
सकती है।
पूर्वोत्तर भारत में बारिश की
गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है
और यह
गंगीय पश्चिम
बंगाल और
तटीय ओडिशा
के कुछ
हिस्सों को
कवर कर
सकती है।
Assembly polls: PM urges people to vote in large numbers
Vote for one who answers fearlessly: Rahul to voters in
Punjab
Suspected LeT terrorist arrested in J-K's Doda
To build a political brand
Sonu Sood restrained from visiting polling stations in Moga
Punjab polls: 17.77 percent voting till 11 am
Over 21 per cent voter turnout in first four hours of voting
in Uttar Pradesh
Urban civic polls: TN registers 60.70 pc poll percentage,
Chennai lowest of 43.59 pc
Polling underway in third phase of Odisha panchayat
elections
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें