CPM नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का पद्म भूषण पुरस्कार लेने से इनकार
देश आज 73वां
गणतंत्र दिवस
समारोह मना
रहा है।
कोविड की
तीसरी लहर
के बीच
यह समारोह
राजपथ पर
होने जा
रहा है,
जब राजपथ
पर भारत
की सैन्य ताकत
और सांस्कृतिक विविधता
की एक
झलक भी
देखने को
मिलेगी। जब राजपथ
पर भव्य परेड
का आयोजन
होगा। इस
दौरान पहली
बार राजपथ
पर 75 विमानों
का फ्लाई-पास्ट
होगा।
73वें गणतंत्र दिवस
की पूर्व
संध्या पर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों
को दी
बधाई और
कहा कि
नया भारत
उभर रहा
है जो
सशक्त और
संवेदनशील है.
गणतंत्र दिवस से
पहले सशस्त्र
सेनाओं को
दिए जाने
वाले वीरता
पुरस्कारों का ऐलान। इस बार
कुल 384 वीरता
पुरस्कार दिए
जाएंगे। तोक्यो
ओलिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने
वाले नीरज
चोपड़ा को
परम विशिष्ट
सेवा मेडल
मिलेगा। नीरज
सेना की
4 राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में सूबेदार
हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने 73वें
गणतंत्र दिवस
की बधाई
दी. नेपाल
के राष्ट्रपति,
प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने
भारत को
73वें गणतंत्र
दिवस की
बधाई दी.
यूपी के
CM योगी आदित्यनाथ
ने दीं
73वें गणतंत्र
दिवस की
शुभकामनाएं
128 हस्तियों को पद्म
पुरस्कारों से सम्मानित करने की
घोषणा की
गई है।
जनरल बिपिन
रावत और
कल्याण सिंह
को मरणोपरांत
पद्म विभूषण
दिया जाएगा।
गुलाम नबी
आजाद, सायरस
पूनावाला को
पद्म भूषण
मिलेगा जबकि
नीरज चोपड़ा
और सोनू
निगम को
पद्म श्री
सम्मान दिया
जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, अल्फाबेट
के सीईओ सुंदर पिचाई, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के एमडी साइरस पूनावाला
को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री
और CPM के दिग्गज नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण पुरस्कार लेने से इनकार कर
दिया है। बुद्धदेव भट्टाचार्य ने एक बयान में कहा कि मैं इस पुरस्कार के बारे में कुछ
नहीं जानता। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुद्धदेव भट्टाचार्य के बहाने गुलाम नबी आजाद
पर निशाना साधा। भट्टाचार्य के पुरस्कार लेने से इनकार के फैसले को उन्होंने सही बताया
और कहा- वो आजाद रहना चाहते हैं, न कि 'गुलाम'।
कोविड के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के इस्तेमाल के ख़िलाफ़ दाखिल याचिका केरल हाई कोर्ट
की डिविजन बेंच ने खारिज की। हाई कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री को संदेश देने का अधिकार
है। यह याचिका एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने दाखिल की थी। इससे पहले सिंगल बेंच ने पिटिशन
खारिज करते हुए एक्टिविस्ट पर एक लाख का जुर्माना लगा दिया था।
दिल्ली में आठ साल की बच्ची से
गैंगरेप के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस। बच्ची की हालत गंभीर
है। वहीं, केरल में एक अभिनेत्री के यौन शोषण मामले में हाई कोर्ट ने गवाहों के बयान
दर्ज कराने के लिए 10 दिन का समय दिया है। इस मामले में मलयालम फिल्मों के अभिनेता
दिलीप भी आरोपी हैं।
कांग्रेस को छोड़
बीजेपी में
शामिल हुए
RPN सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान
ने पार्टी
की सदस्यता
दिलाई। बिहार
में रेलवे
परीक्षार्थियों का हंगामा जारी है।
रेलवे भर्ती बोर्ड
की परीक्षा
में कथित
अनियमितताओं के विरोध में छात्रों
पटना, आरा,
बक्सर, नवादा
और बिहारशरीफ
समेत कई
जगहों पर
जमकर हंगामा
किया। पत्थरबाजी
की। यात्री
ट्रेनों में
भी आग
लगा दी।
बिहार में
कई स्थानों
पर छात्रों
का प्रदर्शन,
आरा में
फूंक दी
ट्रेन, रिजल्ट
में धांधली
का विरोध.
रेलवे भर्ती बोर्ड
में विभिन्न
पदों पर
भर्ती के
लिए फरवरी,
2022 में परीक्षा
होगी। कंप्यूटर
आधारित परीक्षा
के एडमिट
कार्ड परीक्षा
की तारीख
से चार
दिन पहले
जारी होने
की उम्मीद
है। ज्यादा
जानकारी के
लिए उम्मीदवार
rrbcdg.gov.in वेबसाइट लॉगइन करें।
रात में सफर
को लेकर
रेलवे ने
बनाए नए
नियम। चलती
ट्रेन में
रात को
तेज आवाज
में बात
करना, शोर
मचाना और
गाना सुनना
यात्रियों को महंगा पड़ेगा। ट्रेनों
में रात
10 बजे के
बाद तेज
आवाज होने
पर टीटीई
और टिकट
चेकिंग स्टाफ
के साथ
आरपीएफ के
जवान कार्रवाई
करेंगे।
भारत की अर्थव्यवस्था
पर कोरोना
की मार।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने
भारत की
इकोनॉमिक ग्रोथ
का अनुमान
घटाया। 31 मार्च को समाप्त होने
वाले चालू
वित्त वर्ष
के लिए
आईएमएफ ने
ग्रोथ के
अनुमान को
घटाकर 9% कर
दिया है।
आईएमएफ ने
पिछले साल
भारत के
लिए 9.5% जीडीपी
ग्रोथ का
अनुमान लगाया
था।
भ्रष्टाचार पर नजर
रखने वाली
संस्था ट्रांसपेरेंसी
इंटरनेशनल इंडेक्स ने 2021 के लिए
अपनी रिपोर्ट
जारी की।
भारत इस
लिस्ट में
85वें नंबर
पर। पाकिस्तान
16 पायदान गिरकर 140वें नंबर पर
पहुंचा। टॉप
के तीन
देशों में
डेनमार्क, फिनलैंड और न्यूजीलैंड शामिल।
केंद्रीय कर्मचारियों को
जल्द ही
केंद्र सरकार
दे सकती
है सौगात।
महंगाई भत्ते
में जल्द
बढ़ोतरी के
आसार। 18 महीने
के बकाये
डीए एरियर
पर भी
हो सकता
है ऐलान।
उत्तर प्रदेश में
साल 2017 में
हुए विधानसभा
चुनाव में
40 से ज्यादा
ऐसी सीटें
थीं, जहां
मामला लगभग
बराबरी का
था. कई
विधानसभा सीटों
पर जीत
हार का
अंतर 200 वोट
से भी
कम था.
ऐसी सभी
सीटों पर
राजनीतिक पार्टियां
ही नहीं
उनके उम्मीदवार
भी फूंक-फूंक कर
कदम बढ़ा
रहे हैं.
राजनीतिक पार्टियां
इन सीटों
पर कोई
जोखिम उठाना
नहीं चाहेंगी.
वजह साफ
है, 40 से
50 सीटों पर
जीत-हार,
उत्तर प्रदेश
में किसी
पार्टी का
भविष्य तय
कर सकती
हैं. जानकारों
का मानना
है कि
2017 के विधानसभा
चुनाव में
डुमरियागंज विधानसभा चुनाव में 'हिंदू-मुस्लिम कार्ड'
जोर-शोर
से चला.
इस बार
भी हालात
अलग नहीं
हैं. राघवेंद्र
प्रताप सिंह
कहते हैं,
''इस बार
मैं चुनाव
नहीं लड़
रहा हूं.
हिंदू समाज
चुनाव लड़
रहा है.
यहां पर
लड़ाई 80-20 की ही है . मीरापुर
विधानसभा में
भी मुक़ाबला
कांटे का
रहा. 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा
के उम्मीदवार
अवतार सिंह
भड़ाना ने
समाजवादी पार्टी
के उम्मीदवार
लियाकत अली
को सिर्फ
193 वोटों के अंतर से हराया.
साल 2017 के
उत्तर प्रदेश
चुनाव में
17 ऐसी सीटें
थी जहां
जीत हार
का अंतर
दो हजार
से भी
कम रहा.
इनमें नौ
सीटों पर
भाजपा, पांच
सीटों पर
सपा, दो
पर बसपा
और एक
सीट पर
अपना दल
(सोनेलाल) ने जीत दर्ज की.
वहीं दूसरी
तरफ पांच
सीटों पर
बसपा, सात
सीटों पर
सपा और
तीन सीटों
पर बीजेपी
दूसरे नंबर
पर रही.
आंकड़े बताते
हैं कि
पिछली बार
यूपी में
भाजपा की
लहर के
बावजूद उनके
कई उम्मीदवार
हारते हारते
बचे. वहीं
दूसरी पार्टियों
के कई
उम्मीदवार ऐसे हैं जो कुछ
वोट से
हार गए.
जीत-हार
का अंतर
100 वोट से
5 हजार के
बीच ही
रहा. विधानसभा
चुनाव में
दस से
पंद्रह प्रतिशत
ऐसी सीटें
होती हैं
जहां जीत-हार का
अंतर काफी
कम होता
है. हर
चुनाव में
जीत-हार
का अंतर
बदलता रहता
है. अगर
किसी विधानसभा
सीट पर
जीतने वाले
उम्मीदवार ने अच्छा काम नहीं
किया है
तो संभावना
रहती है
कि वो
अगले चुनाव
में हार
जाएगा. 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में
27 ऐसी सीटें
भी रहीं
जहां जीत-हार का
अंतर 2 हजार
से 5 हजार
का रहा.
इन 27 विधानसभा
सीटों में
भाजपा ने
13, सपा ने
आठ, बसपा
ने चार,
राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस ने
एक-एक
सीट पर
जीत दर्ज
की. जिस
विधानसभा सीट
पर सभी
मुख्य पार्टियों
के उम्मीदवार
मजबूत होते
हैं वहां
भी जीत
हार का
अंतर काफी
कम हो
जाता है.
जब पार्टियां
गठबंधन करती
हैं तो
इन सीटों
का खास
ख्याल रखती
हैं जहां
पिछले विधानसभा
चुनाव में
जीत-हार
का अंतर
काफी कम
रहा.
कांग्रेस ने पंजाब
विधानसभा चुनाव
के लिए
एक और
लिस्ट जारी
कर दी
है। नवजोत
सिंह सिद्धू
के भतीजे
स्मित सिंह
अमरगढ़ से
चुनाव लड़ेंगे
और पंजाब
के पूर्व
सीएम हरचरण
सिंह बराड़
की बहू
करण कौर
बराड़ मुक्तसर
से चुनाव
लड़ेंगी। पंजाब: कांग्रेस ने 23 उम्मीदवार घोषित
किए, सिद्धू के भतीजे को अमरगढ़ सीट से टिकट.
उत्तर प्रदेश विधानसभा
चुनाव के
लिए समाजवादी
पार्टी ने
39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
की। सीतापुर जेल से ही रामपुर सीट के लिए सपा प्रत्याशी
आजम खां नामांकन दाखिल करेंगे. सपा सांसद आज़म खान को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. वकीलों
और प्रस्तावकों को जेल में प्रवेश की अनुमति भी दी गई. सीतापुर जेल में ही नामांकन
प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आजम का फोटो और हस्ताक्षर की जेल अधीक्षक ही तस्दीक करेंगे.
गृहमंत्री अमित शाह
यूपी के
जाट नेताओं
से मिलेंगे,
चुनावी समीकरणों
पर होगी
चर्चा: सूत्र
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने
अभी तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 2 सूची जारी कर दी हैं।
पहली लिस्ट में 107 नामों की घोषणा की गई थी, जबकि दूसरी लिस्ट में 85 नामों पर मुहर
लगी। अब बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई है।भारतीय जनता पार्टी ने
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 8 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। यहां
जानें किसे कहां से टिकट मिला है।
पूर्वांचल में छिड़ेगी
आरपीएन बनाम
स्वामी
की जंग,
बीजेपी का
बड़ा दांव.
कांग्रेस ने
साधा आरपीएन
पर निशाना,
कहा- कायर
नहीं लड़
सकते लड़ाई.
कश्मीरी छात्रों के
खिलाफ राष्ट्रद्रोह
में चार्जशीट
पेश, पाक
की जीत
का मनाया
था जश्न
मनीष हत्याकांड:
आरोपी पुलिसवालों
को लेकर
असमंजस में
पड़ा जेल
प्रशासन.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पंजाब
के कुछ
हिस्सों, उत्तर
पश्चिमी राजस्थान
और दिल्ली
और एनसीआर
के कुछ
हिस्सों में
घना से
बहुत घना
कोहरा छाया
रहा। हिमाचल
प्रदेश, पश्चिमी
मध्य प्रदेश
और उत्तरी
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में कोल्ड
डे से
लेकर गंभीर
कॉल डिटेल
की स्थिति
बनी रही।
उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों,
दिल्ली, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
और गुजरात
में कोल्ड
डे की
स्थिति रही।
गुजरात के
कुछ हिस्सों
में शीत
लहर देखी
गई। पश्चिमी
हिमालय पर
हल्की बारिश
और हिमपात
हुआ। अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
पूर्वी उत्तर
प्रदेश, झारखंड
के कुछ
हिस्सों, बिहार,
मणिपुर, मिजोरम,
त्रिपुरा, नागालैंड, तटीय आंध्र प्रदेश,
तटीय तमिलनाडु
और पश्चिम
बंगाल और
अरुणाचल प्रदेश
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
छिटपुट बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, उत्तर-पूर्व भारत
हल्की बारिश
के साथ
एक-दो
स्थानों पर
वर्षा हो
सकती है।
पश्चिमी हिमालय
और अरुणाचल
प्रदेश की
पहाड़ियों पर छिटपुट हल्की बारिश
और बर्फबारी
संभव है।
बिहार, झारखंड,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल
के कुछ
हिस्सों और
तटीय ओडिशा,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
तमिलनाडु के
कुछ हिस्सों
में हल्की
बारिश संभव
है। पंजाब,
हरियाणा, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
और दिल्ली
एनसीआर के
कुछ हिस्सों
में कोल्ड
डे की
स्थिति जारी
रह सकती
है। गुजरात
के कुछ
हिस्सों में
शीत लहर
की स्थिति
संभव है।
Congress leader and former Union minister RPN Singh
announces he is joining BJP
India logs 2,55,874 fresh COVID-19 cases
Don't want people's livelihood to be affected, Covid curbs
to be eased as soon as possible: Kejriwal
East Delhi MP Gautam Gambhir tests positive for Covid
939 police medals including 189 for gallantry awarded on
Republic Day eve
SC issues notices to Centre, election panel on PIL against
poll freebies
Channi ‘Thor’, Rahul ‘Hulk’ take on ‘aliens’ in Punjab
With the political parties fighting the ballot-battle in the
virtual arena amidst restrictions on physical...
Russia will have to pay 'heavy price' if it invades Ukraine,
warns US president
Russia and China block new UN sanctions on 5 North Koreans
Biden says Putin will pay 'dear price' if he invades Ukraine
First aid flights leave for Tonga after big volcano eruption
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें