बजट सत्र आज से
आज से शुरू होगा संसद का बजट
सत्र। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 11 बजे एक साथ दोनों सदनों को करेंगे संबोधित।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल पेश करेंगी देश का बजट। इस साल बजट सत्र
कोरोना के चलते दो चरणों में होगा। पहला चरण 1 फरवरी से 11 फरवरी के और दूसरा 14 मार्च
से 8 अप्रैल तक चलेगा।
देश में कोरोना का प्रकोप जारी।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले सामने आए, 893 लोगों की मौत। पॉजिटिविटी
रेट 14.50 फीसदी पर पहुंचा। लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना से मौत के आंकड़े 800
से ज्यादा आए हैं। देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 18 लाख 84 हज़ार 937 है।
निर्वाचन आयोग ने कोरोना संकट
के मद्देनजर फिजिकल रैली और रोड शो पर 31 जनवरी तक लगाया है प्रतिबंध। चुनाव प्रचार
में छूट मिलेगी या फिर पाबंदी बढ़ेगी इसपर भी आज चुनाव आयोग की बैठक में होगा फैसला।
अंतरिक्ष की अथाह
ऊंचाइयों ने
हमेशा से
इनसान को
आकर्षित किया
है और
सोवियत संघ
द्वारा इस
दिशा में
शुरुआत किए
जाने के
बाद अमेरिका
इस होड़
में शामिल
हुआ। इसके
बाद दुनिया
के कई
बड़े देशों
ने अंतरिक्ष
के अन्वेषण
की दिशा
में काम
किया। इस
क्षेत्र में
भारत ने
भी उल्लेखनीय
प्रगति की
है।
दिल्ली की एक
अदालत ने
बुली बाई
ऐप बनाने
वाले नीरज
बिश्नोई की
जमानत याचिका
खारिज की।
अदालत ने
कहा- देश
में महिलाओं
का अपमान
स्वीकार नहीं।
21 साल के
नीरज को
असम के
जोरहट से
गिरफ्तार किया
गया था।
Jio अपने ग्राहकों को
कई तरह
के प्रीपेड
प्लान्स ऑफर
करता है।
कंपनी ग्राहकों
को शॉर्ट
टर्म और
लॉन्ग टर्म
दोनों तरह
के प्लान्स
ऑफर करती
है। इन
प्लान्स में
ग्राहकों को
अलग-अलग
अमाउंट में
डेटा भी
दिया जाता
है।
कनाडा में कोरोना
वैक्सीनेशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
PM जस्टिन ट्रूडो के घर तक
पहुंचा। प्रदर्शनकारी
ट्रक ड्राइवरों
ने राजधानी
ओटावा में
ट्रूडो के
घर का
घेराव किया।
पीएम अपना
घर छोड़कर
सीक्रेट लोकेशन
पर गए।
जम्मू-कश्मीर में
सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई। बडगाम
और पुलवामा
में अलग-अलग एनकाउंटर
के दौरान
मार गिराए
गए पांच
आतंकी। पुलिस
के मुताबिक
मारे गए
आतंकियों में
जैश ए
मोहम्मद का
कमांडर जाहिद
वानी और
एक पाकिस्तानी
आतंकवादी भी
शामिल।
स्पेनिश टेनिस स्टार
राफेल नडाल
ने रविवार
को ऑस्ट्रेलियन
ओपन 2022 का
पुरुष एकल
खिताब जीतकर
नायाब इतिहास
रच दिया।
उन्होंने खिताबी
मुकाबले में
रूसी खिलाड़ी
डेनियल मेदवेदेव
को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराया।
नडाल का
यह 29वां
ग्रैंड स्लैम
फाइनल था।
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी
प्रकाश बनीं
रिएलिटी शो
बिग बॉस
सीजन-15 की
विनर। उन्हें
26 प्रतिशत वोट मिले थे। 24 फीसदी
वोटिंग के
साथ प्रतीक
सहजपाल रहे
दूसरे नंबर
पर। तेजस्वी
प्रकाश, प्रतीक
सहजपाल, करण
कुंद्रा और
शमिता शेट्टी
के बीच
था अंतिम
मुकाबला।
केंद्रीय सड़क परिवहन
और राजमार्ग
मंत्रालय ने
देश की
सभी यात्री
और स्कूली
बसों में
फायर डिटेक्शन
एंड अलार्म
सिस्टम लगाने
की घोषणा
की। फिलहाल
यह टाइप-3
की कैटगरी
के अंतर्गत
आने वाली
लंबी दूरी
की बसों
में लगाया
जाएगा। मंत्रालय
का कहना
है कि
इससे बस
में आग
लगने की
घटनाओं में
कमी आएगी
और लोग
सुरक्षित सफर
कर सकेंगे।
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में नरमी का रुख।
वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में गिरावट
के साथ
बंद हुए
थे सेंसेक्स
और निफ्टी।
शिलांग के पुलिस
बाजार में
दिल्ली मिष्ठान
भंडार के
पास बम
ब्लास्ट हुई।
इस धमाके
में अभी
तक किसी
के घायल
होने खबर
नहीं है।
राजस्थान के चुरू में कुछ लोगों
ने एक दलित व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण किया और फिर उसे पीटा और जबरन पेशाब पिलाया।
इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गुजरात में धुंधका हत्याकांड
को लेकर दो मौलवी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें पाकिस्तान कनेक्शन भी
सामने आ रहा है। समझा जा रहा है कि मौलाना के भड़काऊ भाषण के बाद बदमाशों ने इस वारदात
को अंजाम दिया।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक
भीषण हादसा हुआ है। टाटमिल चौराहे पर एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने पहले दो कारों को
पहले टक्कर मारी और फिर राहगीरों को रौंदते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में खबर लिखे
जाने तक पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि 9 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जो लोग मारे गए हैं उसमें कुछ कार
सवार भी बताए जा रहे हैं।
गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी
के लिए प्रचार करने पहुंचे देश गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला
और कहा कि बीजेपी ने गोवा में संतुलित तरीके से विकास किया है।
बीजेपी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव
के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सभी 60 सीटों पर प्रत्याशियों के
नामों की घोषणा की गई है। बीजेपी ने भरोसा जताया कि पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी
करेगी और दो-तिहाई से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेगी।
बिहार में इस साल मार्च-अप्रैल
में होने वाले विधान परिषद चुनावों से पहले, कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का महागठबंधन
टूटने के कगार पर है क्योंकि तेजस्वी यादव ने एक साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया
है। इसके बाद कांग्रेस ने कहा पार्टी अपने दम पर सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम
है।
बिहार विधान परिषद की 24 खाली
सीटों पर चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू ने अपने साथी दलों HAM-S और विकासशील इंसान
पार्टी को एक भी सीट नहीं दी है। VIP के मुकेश साहनी ने इसे हिटलरशाही बताया है।
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए
कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी की। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब के अलावा एक
और सीट से चुनाव लड़ेंगे।
यूपी के मतदाताओं के बीच बनी
इस धारणा ने समाजवादी पार्टी को 2017 में काफ़ी नुकसान पहुंचाया था और पार्टी सिर्फ़
47 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. बीजेपी-गठबंधन उस चुनाव में यादवों की लामबंदी के खिलाफ
ग़ैर यादव ओबीसी जातियों को एकजुट करने की रणनीति लेकर उतरा और 403 में से 325 सीटें
जीतने में कामयाब रहा. 2017 के विधानसभा और फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में भी समाजवादी
पार्टी को बीजेपी की ग़ैर यादव ओबीसी वोटरों को इकट्ठा करने की रणनीति से मात मिली.
लिहाज़ा, 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने ऊपर लगाए गए जा रहे
'परिवारवाद' और 'यादववाद' के ठप्पे को हटाने की कोशिश तेज़ कर दी है. अखिलेश ने हाल
के अपने चुनावी अभियानों में पार्टी के यादव नेताओं से दूरी बनाए रखी है. पार्टी के
उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में सिर्फ़ उनके चाचा शिवपाल यादव का नाम है. शिवपाल की
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है. इसलिए वह गठबंधन
के आधिकारिक उम्मीदवार हैं, समाजवादी पार्टी के नहीं. उन्होंने परिवार के नेताओं को
भी चुनावी रैलियों से दूर रखने की कोशिश की है. पहले उनके चाचा रामगोपाल यादव, शिवपाल
यादव और भाई धर्मेंद्र यादव लगभग हर मंच पर उनके साथ दिख जाते थे. उनकी पत्नी डिंपल
यादव भी उनके साथ रैलियों में नहीं जा रही हैं. उनके भाई प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा
यादव को लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी का टिकट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन अखिलेश
ने उन्हें तवज्जो नहीं दी. वह बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्होंने ग़ैर यादव ओबीसी आधार
वाली छोटी पार्टियों से गठबंधन किया. ओमप्रकाश राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह
सैनी जैसे नेताओं को अपने साथ लाकर उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि वह सत्ता
में दूसरे पिछड़े समाज के लोगों को भी भागीदारी देने के बारे में बिल्कुल स्पष्ट हैं.
जातीय संतुलन बनाने की कोशिश समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भी
दिखती है. कुल 159 उम्मीदवारों में से सिर्फ़ दस-पंद्रह फ़ीसदी ही यादव हैं. 2017 में
एसपी की लगभग 40 फ़ीसदी सीटें यादव और मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली थीं. लेकिन इस बार
मुज़फ़्फ़रनगर सीट को छोड़कर इस विधानसभा क्षेत्र की सभी सीटों पर एसपी-आरएलडी ने एक
भी मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है. वहीं सिवालखास सीट पर जाट समुदाय के लोगों
के धरने के बावजूद जाट उम्मीदवार नहीं दिया गया.
यूपी में अभी भी एक जाति के तौर पर यादव सबसे ज़्यादा हैं और सपा उसी हिसाब
से उन्हें टिकट दे रही है. अभी तक 20 से ज़्यादा यादव उम्मीदवारों को टिकट मिल चुका
है. अखिलेश ब्राह्मण वोटरों को भी लुभाने की
कोशिश कर रहे हैं. इसलिए हाल ही में वह पू्र्वांचल एक्सप्रेस में बने एक मंदिर में
भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण करते दिखे. तो कुल मिलाकर अखिलेश यादव वो तमाम कोशिश
करते दिख रहे हैं जिससे लगे कि वह ग़ैर ओबीसी यादवों के अलावा ब्राह्मण और दूसरी जातियों
को भी साथ लेना चाहते हैं. परिवार के यादव नेताओं से दूरी बना कर रखना भी उनकी समावेशी
रणनीति का हिस्सा है. यूपी में यादवों का राजनीति
में वर्चस्व तो है, लेकिन इनकी आबादी दस फ़ीसदी है. लिहाज़ा बग़ैर ग़ैर यादव ओबीसी
वोटरों को साथ लिए पार्टी का जीतना मुश्किल है. राज्य में ग़ैर ओबीसी वोटर 30 फ़ीसदी
हैं. मुस्लिम वोटरों पर दांव नहीं खेला जा सकता क्योंकि इसमें बंटवारा होता है.
2017 में बीजेपी को यूपी में लगभग 40 फ़ीसदी वोट मिले थे. इनमें से 20 फ़ीसदी वोट सिर्फ़
ग़ैर यादव ओबीसी जातियों के थे. ऐसे में अखिलेश यादव को तो ग़ैर यादव ओबीसी वोटरों
के वोट हासिल करने की कोशिश तो करनी ही होगी, वरना जीत उनसे दूर रहेगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा
चुनाव से
पहले समाजवादी
पार्टी के
सांसद आजम
खान के
बेटे अब्दुल्ला
आजम खान
ने रविवार
को आरोप
लगाया कि
भाजपा उन्हें
फर्जी मामले
में सलाखों
के पीछे
डालने की
साजिश रच
रही है।
उन्होंने यह
भी आरोप
लगाया कि
स्वार और
रामपुर सीटों
के बीजेपी
उम्मीदवार उन्हें मारने के लिए
हमले या
सड़क दुर्घटना
की साजिश
रच सकते
हैं।
मौलान तौकीर रजा
की बहु
निदा खान
अब बीजेपी
की हिस्सा
हैं। बीजेपी
में शामिल
होने से
पहले उन्होंने
अपने ससुर
पर आरोप
लगाए इसके
साथ ही
कांग्रेस महासचिव
प्रियंका गांधी
को भी
घेरा। निदा
खान ने
कहा कि
अब उन्हें
बीजेपी को
छोड़कर किसी
पर भी
भरोसा नहीं
है। अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका
गांधी वाड्रा
ने बेरोजगारी
के मसले
पर मोदी
सरकार को
घेरा है।
उन्होंने ट्वीट
कर कहा
है कि
सरकार की
प्राथमिकता युवाओं के लिए नौकरी
होनी चाहिए,
लेकिन भाजपा
सरकार की
प्राथमिकता नागरिकों की जासूसी है।
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर
में चुनावी
सभा को
संबोधित करते
हुए कहा
कि कैराना
और मुजफ्फरनगर
की गर्मी
कैसे शांत
होगी, मैं
जानता हूं।
मई और
जून में
भी 'शिमला'
बना दूंगा.
जयंत चौधरी ने
जाटों की
पगड़ी नीलाम
की है,
जाटलैंड में
पहले से
भी ज्यादा
सीटें जीतेगी
BJP: डॉ. अंतुल
तेवतिया.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
तमिलनाडु के
तटीय इलाकों
में हल्की
बारिश के
साथ एक
स्थान पर
मध्यम वर्षा
हुई और
लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों
पर हल्की
बारिश हुई।
उत्तर पश्चिमी
भारत और
मध्य भारत
में अधिकतम
और न्यूनतम
तापमान में
मामूली वृद्धि
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख, जम्मू
कश्मीर और
हिमाचल प्रदेश
के ऊपरी
इलाकों में
हल्की बारिश
और हिमपात
हो सकता
है। तमिलनाडु
में हल्की
बारिश की
संभावना है।
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
अलग-अलग
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।
MVA is Maharashtra's political future; no room for Sena- BJP
reunion, says Sanjay Raut
Battle for UP: BJP has fielded 99 criminals, says Akhilesh
People should work together to rid nation of corruption: PM
India reports over 2.34 lakh Covid cases, 893 fatalities
mythology & cultural identity
Fresh plea in SC on Pegasus row seeks probe into 2017
India-Israel defence deal
UP polls: SP's red caps painted in blood of ‘karsevaks',
says Adityanath
Prez, PM pay floral tributes to Mahatma Gandhi at Rajghat
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें