मुफ़्त' के वादे, वोट का शॉट कट

 

भारत में भी अब कोरोना के खिलाफ इस्तेमाल में लाई जा रही कोवैक्सीन और कोविशील्ड की खुले बाजार में बिक्री होगी। दवा नियामक कंपनी से इस संबंध में कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी है। अभी तक ये दोनों वैक्सीन इमरजेंसी यूज में इस्तेमाल की जा रही थीं। ओमिक्रॉन अब भारत में कोरोना संक्रमण का प्रमुख वैरिएंट, डेल्टा का प्रकोप भी जारी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी। कहा- देश में सामने आ रहे कोरोना वायरस सक्रमण के मामलों में अब ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं और अब यह प्रमुख वैरिएंट बन गया है।

सेंट्रल एशिया समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि मध्य एशिया के देशों के साथ भारत ने सफलता के साथ संबंधों को जमीन पर उतारा है। इसके साथ ही उन्होंने चुनौतियों से निपटने के लिए साझा प्रयासों पर बल दिया।

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने हिंदू राष्ट्रवाद पर विवादित बयान दिया है। इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि 'हिंदू राष्ट्रवाद चिंता का विषय है। देश में असहिष्णुता एवं असुरक्षा का महौल',पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का हिंदू राष्ट्रवाद पर विवादित बयान.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी के कैडटों को आज संबोधित करेंगे।

सरकारी नौकरियों में एससी/एसटी को पदोन्नति में आरक्षण मिलेगा या नहीं, इसपर सुप्रीम कोर्ट में आज होगा फैसला। इस मामले में अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) बलबीर सिंह और विभिन्न राज्यों के लिए उपस्थित अन्य वरिष्ठ वकीलों सहित सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

RRB-NTPC रिजल्ट पर मचे बवाल के बीच छात्रों ने बिहार में आज बंद का आह्वान किया है। विपक्ष ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है। छात्रों के बंद के आह्वान को देखते हुए बिहार में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है। RRB-NTPC विवाद: छात्रों ने बुलाया आज बिहार बंद, महागठबंध और NDA नेताओं ने भी दिया समर्थन

अशांत प्रांत बलूचिस्तान के केच जिले में हुए एक भीषण आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी सेना के कम से कम 10 जवान मारे गए हैं। आतंकवादियों ने जिले में एक चेक पोस्ट को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की।

एयर इंडिया आधिकारिक तौर पर टाटा की हो गई। कंपनी ने सरकार से इसका अधिग्रहण कर लिया है। इससे पहले टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। टाटा ग्रुप ने पिछले साल अक्टूबर में 18 हज़ार करोड़ रुपये की बोली लगाकर नीलामी जीती थी।

अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक मिराम तरोन की सकुशल देश वापसी। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने युवक को भारतीय सेना को सौंपा।सूबे के सियांग जिले से 19 साल के मिराम तारोन 18 जनवरी से थे लापता।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं, 12वीं की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा 2022 मार्च-अप्रैल में हो सकती है आयोजित। टर्म 2 डेट शीट 2022 भी अगले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की अनुसंधान प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू। इस प्रवेश परीक्षा के जरिये बीएचयू के एमफिल-पीएचडी कोर्स में मिलेगा एडमिशन।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में हल्की तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

ऑस्ट्रेलियाई ड्रग रेगुलेटर ने 16-17 साल के बच्चों के लिए कोविड टीके के बूस्टर डोज को दी मंजूरी

आउटर दिल्ली में खूनी गैंगवार, एक शख्स की 10 गोली मारकर हत्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना टीकाकरण पर करेंगे बातचीत

कांग्रेस एक तरफ लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा दिया है तो दूसरी तरफ महिला कार्यकर्ता पार्टी को छोड़ रही हैं। हाल ही में पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य ने बीजेपी का दामन थाम लिया तो बदायूं की शेखूपुर सीट से उम्मीदवार फराह नईम से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।

नक्सलियों ने नई दिल्ली से गया-धनबाद होकर हावड़ा जाने वाले रेलखंड को निशाना बनाया है इस रेलखंड में झारखंड के गिरिडीह जिले में चिचाकी और चौधरीबांध के बीच में ट्रैक पर विस्फोट किया है।

बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात की। एनटीपीसी के परिणाम 'वन कैंडीडेट-वन रिजल्ट' पर सहमति बन गई है।

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार ने शराब की बिक्री को लेकर एक अहम फैसला लिया है। इसके मुताबिक शराब अब सुपर मार्केट्स और जनरल स्टोर्स में भी बेचे जा सकेंगे।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच एक बार फिर 'मुफ़्त' की राजनीति शुरू हो चुकी है. कहीं 'मुफ़्त'' की बिजली का एलान तो कहीं फ़्री में स्कूटी, सिलेंडर से लेकर लैपटॉप तक देने का एलान. उत्तर प्रदेश से लेकर गोवा तक राजनीतिक पार्टियां लोकलुभावन घोषणाएं कर रही हैं.

 अगर आप किसी प्रोडक्ट के लिए भुगतान नहीं कर रहे हैं तो आप ख़ुद एक प्रोडक्ट हैं'.इन 'मुफ़्त' की घोषणाओं को जनता के कल्याण के तौर पर पेश किया जा रहा है लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त क्या है? क्या 'मुफ़्त' के ऐसे वादे और इरादे वोट हासिल करने का शॉट कट हैं? ऐसी घोषणाओं से जनता का कितना भला होता है? याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय बीजेपी से जुड़े हैं. उनके मुताबिक़, ''याचिका में दो मांगे की गई हैं. पहली मांग है कि केंद्र को निर्देश दिया जाए कि वो क़ानून लाकर मुफ़्त की घोषणाएं करने वाले राजनीतिक दलों को नियंत्रित करे. दूसरी मांग है कि जो पार्टियां मुफ़्तखोरी का वादा कर रही हैं उनका चुनाव चिह्न रद्द हो''.

याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है. याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय के मुताबिक़, ''सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से चार हफ़्तों के अंदर जवाब मांगा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो लोगों को 300 यूनिट फ़्री बिजली दी जाएगी. इसके लिए उन्होंने '300 यूनिट मुफ़्त पाओ, नाम लिखवाओ, छूट जाओ' अभियान की शुरुआत भी की है. अखिलेश यादव के इस एलान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा था, ''जो लोग फ़्री में बिजली देने की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को 'अंधेरे' में रखा था. उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ़्यू पूरा कर देता था. जब बिजली ही नहीं देनी, तो 'फ़्री' क्या देंगे?'' फ़्री में बिजली देने की घोषणा पर बीजेपी लगातार अखिलेश यादव पर हमले कर रही है जबकि कुछ महीने पहले बीजेपी ने ख़ुद 'मुफ़्त' स्मार्टफोन और लैपटॉप बांटने की शुरुआत की थी. 'मुफ़्त' की घोषणाएं सिर्फ़ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं हैं. चुनावी राज्य पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में भी कुछ ऐसा ही हाल है. पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने 400 यूनिट और आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट फ़्री बिजली देने का वादा किया है. वहीं कांग्रेस ने कॉलेज जाने वाली लड़कियों को 'मुफ़्त' में इलेक्ट्रिक स्कूटी देने की बात कही है. उत्तराखंड में भाजपा ने 'मुफ़्त' टैबलेट, आम आदमी पार्टी 300 यूनिट और कांग्रेस ने 200 यूनिट फ़्री बिजली का वादा किया है. गोवा का भी हाल कुछ ऐसा ही है. यहां आम आदमी पार्टी ने 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 1 हज़ार रुपये प्रति महीना देने की बात कही है. कुछ जानकार इसे भी मुफ़्त की घोषणा मानते हैं. नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री 'सोशल डिलेमा' में एक बात कही गई है, 'अगर आप किसी प्रोडक्ट के लिए भुगतान नहीं कर रहे हैं तो आप ख़ुद एक प्रोडक्ट हैं'. सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसाइटीज़ से जुड़े एसोसिएट प्रोफ़ेसर हिलाल अहमद का मानना है, "चुनाव एक तरह का बाज़ार है. इस बाज़ार में राजनीतिक दल किसी फर्म की तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने मतदाताओं को उपभोक्ता बना दिया है. वे पैकेज की तरह 'मुफ़्त' की चीजों को लेकर उनके बीच जाते हैं और उनके वोट मांगते हैं''. चुनावों में 'मुफ़्त' की घोषणाओं का मतदाताओं पर क्या असर पड़ता है? राजनीतिक पार्टियों में ये चलन क्यों आम हो चुका है?  'चुनावों में 'मुफ़्त' की घोषनाएं दो तरह की होती हैं. एक घोषणा सत्ताधारी पार्टी की होती है जिनके वादों का असर के बराबर होता है, क्योंकि वे पांच साल सरकार में होते हैं. दूसरी घोषणा विपक्षी दल करते हैं जिससे लोगों में उम्मीद जगती है. इन्हें वोटर गंभीरता से लेता है और अपनी दिलचस्पी दिखाता है.चुनावों में राजनीतिक पार्टियां 'मुफ़्त' की घोषणाओं को गेम चेंजर की तरह देखती हैं. 'वोट देने की प्राथमिकता में जाति, धर्म जैसी कई चीज़ें मतदाताओं को प्रभावित करती हैं लेकिन हाल के सालों में 'मुफ़्त' के वादे एक नए फ़ैक्टर के तौर पर उभरे हैं. ख़ासकर 2014 के बाद मतदाताओं में 'लाभार्थी चेतना' पैदा हुई है''. इसका मतलब है कि मतदाता अपने फायदे के बारे में सोचने लगे हैं. 'मुफ़्त' की घोषणाओँ की, एक बड़ी कमी की तरफ भी इशारा करते हैंराजनीतिक पार्टियों ने समाज को पूरी यूनिट के तौर पर देखना बंद कर दिया है. उनके लिए औरतें, बच्चे, मुसलमान, दलित सब अलग अलग हैं. सबके लिए अलग अलग 'मुफ़्त' की घोषणाएं हैं. पार्टियां सबको अलग अलग अप्रोच करती हैं. इससे समाज का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता. कोई भी चीज 'मुफ़्त' नहीं आती, उसके लिए कोई कोई पैसा भर रहा होता है. 'मुफ़्त' की योजनाओं का सबसे ज्यादा भार राज्य के बजट पर पड़ता है. चुनावी मैदान में उतरी पार्टियां इस बात की परवाह नहीं करती कि उनकी 'मुफ़्त' की घोषणाओं का पैसा कहां से आएगामुश्किल तब शुरू होती है जब वादा करने वाली पार्टी सत्ता में आती है.मुफ़्त में चीज़ें बांटना किसी सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं है. सरकार के पास सीमित धन होता है. राज्य सरकारें पहले ही बाज़ार से कर्ज़ लेकर ख़र्चे कर रही हैं. अगर आप उस पैसे को 'मुफ़्त' की योजनाओं में बांट देंगे तो कर्ज़ का ब्याज़ भी नहीं चुका पाएंगे. इससे ग्रोथ पर उल्टा असर पड़ता है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आंकड़ों से पता चलता है कि ज़्यादातर राज्य कर्ज़ से दबे हैं. जब सरकार अपनी कमाई से ज़्यादा ख़र्च करने लगती हैं तो राजस्व घाटा बढ़ जाता है. 'मुफ़्त' की घोषणाओं से राजस्व घाटे में बढ़ोतरी होगी जिसका राज्य के कामकाज पर सीधा प्रभाव पड़ता हैराजनीतिक पार्टियां जब भी कभी 'मुफ़्त' की घोषनाएं करती हैं तो वे इसे कल्याणकारी योजना की तरह पेश करती हैं. क्या वाक़ई में ऐसा है? कल्याणकारी योजनाओं में एक नागरिक अपने हक़ के तौर पर उसका हिस्सा बनता है जबकि 'मुफ़्त' के वादों में वो एक उपभोक्ता की तरह शामिल होता है. अगर किसी राज्य में महिलाओं को एक हज़ार रुपये देने की बात है तो इसमें महिलाएं अपना हक नहीं समझ रही हैं. उन्हें ये रुपये राजनीतिक पार्टियां दान की तरह दे रही हैं.

जालंधर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से अगला सीएम कौन होगा इसका फैसला कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे। इसके साथ ही सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ किसी तरह का विवाद नहीं है।

पंजाब: बिक्रम सिंह मजीठिया आज सुबह 11 बजे अमृतसर से नामांकन दाखिल करेंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब चुनाव के लिए अपने 27 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पंजाब चुनाव के लिए भाजपा की यह दूसरी सूची है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तराखंड के दौरे पर होंगे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

वृंदावन में भाजपा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा संपूर्ण समाज की पार्टी है। राजनीति में जातिवाद और परिवारवाद नहीं होना चाहिए। यूपी में सरकारें परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण के लिए चलीं। राम मंदिर, अनुच्छेद 370 पर अमित शाह का विपक्ष पर तीखा प्रहार, 'जाटलैंड में अखिलेश पर भी बोला तीखा हमला. यूपी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। बीजेपी के दिग्गज लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं..मतदाताओं को सरकार की नीतियों और कामों को बताकर बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं।

अखिलेश को घेरने का BSP प्लान, मायावती ने उतारा दलित उम्मीदवार. यूपी विधानसभा चुनाव: मायावती ने अखिलेश और शिवपाल को उनके ही घर में घेरा

सपा ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 56 उम्मीदवारों की नई लिस्ट। कभी बीएसपी सुप्रीमो मायावती के करीबी रहे रामअचल राजभर और लालजी वर्मा को भी मिला टिकट। योगी मंत्रिमंडल छोड़कर सपा में आने वाले दारासिंह चौहान को मऊ की घोसी सीट से खड़ा किया गया।

यूपी विधानसभा चुनाव: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहजहांपुर में संगठन के नेताओं के साथ करेंगे बैठक

यूपी चुनाव: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मेरठ दौरा, डोर-टू-डोर करेंगे प्रचार.

बच्चों का ये सिरप जांच में निकला मिसब्रांड, पाबंदी से पहले ही खप गया

चुनाव की कमाई से 2500 नई बसें खरीदेगा UP रोडवेज, मांगा एडवांस किराया

8 साल की मासूम से हाफिज ने किया रेप, आरोपी बोला- मेरे ऊपर शैतान गया था

सपा और कांग्रेस को झटका, सिटिंग विधायक शरदवीर और राकेश सचान BJP में शामिल

सांसद आजम खां को फिर झटका, अदालत ने खारिज की जमानत अर्जी

कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम का इस्तीफा, जिलाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और कर्नाटक और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली, पंजाब के पश्चिमी हिस्सों और हरियाणा में कोल्ड डे की स्थिति देखी गई। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में छिटपुट हिमपात होने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों के लिए हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे के हालात बने रह सकते हैं। गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों तक शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है।



Rahul writes to Twitter questioning drop in followers count

Battle for UP: Akhilesh slams Yogi govt in open letter

SC asks Punjab govt not to arrest SAD leader Majithia in drugs case till Jan 31

Former U'khand chief Kishore Upadhyay joins BJP

Kejriwal unfurls 115-ft high tricolour in Timarpur to mark 75th year of independence

Air India handed over to Tata Group

Missing Arunachal teen handed over to Indian Army by PLA, says Rijiju; shares pictures

Active COVID-19 cases in country decline to 22,02,472

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी