झूठी खबरें फैलाने वाले यूट्यूब चैनल्स पर चलेगा सरकार का डंडा
भारत में कोरोनावायरस की तीसरी
लहर में बढ़े मामले। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा केस आए
हैं। स्वास्थय मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, दूसरी लहर में सिर्फ दो फीसदी
लोगों को लगा था टीका, तीसरी लहर तक 72 फीसदी का टीकाकरण पूरा, इसलिए कम हो रही मौतें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
ने जताई चिंता, देश के 6 राज्यों में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस। मंत्रालय की तरफ
से कहा गया कि बीते एक सप्ताह में 515 जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक रही
है। जिन राज्यों में के प्रति केंद्र ने चिंता जताई है उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक,
तमिलनाडु,केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश शामिल। केंद्र ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों
पर भी चिंता जताई।
गणतंत्र दिवस से पहले केंद्र
सरकार का बड़ा फैसला। आज से इंडिया गेट पर नहीं जलेगी अमर जवान ज्योति, राष्ट्रीय युद्ध
स्मारक की लौ में होगा विलय। आज शाम होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण करेंगे। अमर जवान ज्योति
1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में स्थापित की गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज
गुजरात में सोमनाथ मंदिर के नजदीक बने सर्किट
हाउस का उद्घाटन करेंगे, जिसमें कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।
दुनियाभर के नेताओं
में नरेंद्र
मोदी एक
बार फिर
सर्वश्रेष्ठ लीडर साबित हुए हैं।अमेरिकी
डेटा इंटेलिजेंस
फर्म 'मॉर्निंग
कंसल्ट' ने
एक ग्लोबल
सर्वे किया
है। इसमें
मोदी की
ग्लोबल अप्रूवल
रेटिंग 71% है।
झूठी खबरें फैलाने
वाले यूट्यूब
चैनल्स पर
चलेगा सरकार
का डंडा।
सूचना और
प्रसारण मंत्री
अनुराग ठाकुर
ने दी
चेतावनी। कहा-
फर्जी खबरें
दिखाने वाली
वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनलों के
खिलाफ होगी
कार्रवाई। भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा
चलाने वाले
20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट
पहले भी
ब्लॉक कर
चुकी है
केंद्र सरकार।
भारत और दक्षिण
अफ्रीका के
बीच पार्ल
में आज
खेला जाएगा
वनडे सीरीज़
का दूसरा
मुकाबला। भारत
के सामने
करो या
मरो की
स्थिति। पहले
मैच में
दक्षिण अफ्रीका
ने 31 रनों
से दी
थी मात।
तीन मैचों
की सीरीज
में दक्षिण
अफ्रीका ने
1-0 की बढ़त
बना ली
है।
आईसीआईसीआई बैंक ने
अपनी फिक्स्ड
डिपॉजिट यानी
एफडी पर
ब्याज दरों
में बदलाव
किया। नई
ब्याज दरें
20 जनवरी 2022 से लागू। 5 साल 1 दिन
से 10 साल
तक की
अवधि वाले
एफडी अकाउंट
पर 5.60 फीसदी
का ब्याज
मिलेगा। अन्य
कई अवधि
की एफडी
पर मिलने
वाले ब्याज
के दरों
में भी
किया बदलाव।
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी तेजी। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
गिरावट के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
भारतीय सेना ने एंटी टैंक सिंगल
शॉट वेपन
AT4 का चयन
किया है।
एक प्रतिस्पर्धा के
तहत इसका
चयन किया
गया है।
यह दुश्मन के
ठिकानों, बख्तरबंद वाहनों
और चॉपर
को भी
नष्ट
कर सकता
है। पाकिस्तान और
चीन से
लगने वाली
सीमा पर
इससे भारतीय
सेना की
ताकत में
इजाफा होगा।
अमेरिका में 5 जी
सेवाओं के
शुरू होने
से दुनिया
भर की
एयरलाइन कंपनियों
में हडकंप
मच गया।
फ्लाइट ऑपरेशन
में दिक्कत
को देखते
हुए 450 से
ज्यादा फ्लाइट
कैंसिल कर
दी गईं।
बॉलीवुड सिंगर शान की मां सोनाली
मुखर्जी का निधन, कैलाश खेर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी.
पाकिस्तान के लाहौर में जोरदार
धमाका हुआ है। इस धमाके में तीन व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 22 लोग घायल बताए जा
रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा
चुनाव के
लिए समाजवादी
पार्टी ने
पूर्व भाजपा
नेता उपेंद्र
दत्त शुक्ला
की पत्नी
को गोरखपुर
शहर की
सीट से
उम्मीदवार बनाया है, जो सीएम
योगी के
खिलाफ चुनाव
मैदान में
उतरेंगी।
भीम आर्मी के
मुखिया चंद्रशेखर
आजाद रावण
गोरखपुर शहरी
सीट से
चुनाव लड़ेंगे।
इस सीट
पर भारतीय
जनता पार्टी
(भाजपा) ने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना
उम्मीदवार बनाया है।
मैनपुरी के करहल
से चुनाव
लड़ सकते
हैं अखिलेश
यादव। मैनपुरी
के सपा
जिला संगठन
ने दिया
प्रस्ताव। अभी तक कयास लगाए
जा रहे
थे कि
आजमगढ़ के
गुन्नौर से
यूपी चुनाव
लड़ सकते
हैं। वहीं
सीएम योगी
को टक्कर
देंगे भीम
आर्मी चीफ
चंद्रशेखर, गोरखपुर सदर सीट से
चुनाव मैदान
में उतरे।
कांग्रेस की पोस्टर
गर्ल प्रियंका
ने कांग्रेस
से ही
लड़ाई कर
ली और
हाथ मिलाया
धूर विरोधी
भारतीय जनता
पार्टी से
और पार्टी
ज्वाइन करते
ही कांग्रेस
पार्टी पर
तीखा वार
कर दिया।
गोवा में अगले
महीने होने
जा रहे
विधानसभा चुनाव
होने जा
रहे है।
बीजेपी ने
मनोहर पर्रिकर
के बेटे
उत्पल पर्रिकर
को टिकट
नहीं दिया।
इस पर
केजरीवाल ने
उन्हें टिकट
ऑफर किया।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष
अखिलेश यादव
मैनपरी के
करहल विधानसभा
सीट से
चुनाव लड़ेंगे।
वे आजमगढ़
से चुनाव
नहीं लड़ेंगे।
पहले ऐसी
चर्चा थी
कि वह
आजमगढ़ में
गोपालपुर विधानसभा
सीट से
चुनाव लड़ेंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव
के लिए
भाजपा ने
अपने उम्मीदवारों
की पहली
लिस्ट जारी
कर दी
है। 70 में
से 59 सीटों
के नामों
का ऐलान
कर दिया
गया है।
अभिनेता जुबिन
नौटियाल के
पिता रामशरण
नौटियाल चकराता
से चुनाव
लड़ेंगे।
कोरोना: सरकारी दफ्तर
बना कॉल
सेंटर, वैक्सीनेशन
के लिए
कॉल कर
रहे कर्मचारी
मऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस
में बम
से हड़कंप,
रसोई गैस
के साथ
युवक गिरफ्तार
यह मंडल और
कमंडल की
लड़ाई, सीएम
योगी के
खिलाफ चुनाव
पर बोले
चंद्रशेखर
यूपी चुनाव: राहुल
व प्रियंका
आज जारी
करेंगे युवा
घोषणापत्र
जालसाजों के निशाने
पर चुनाव
ड्यूटी वाले,
ऐसी कॉल
से रहें
सावधान
शादियों में मेहमान
घटे खर्च
का बोझ
नहीं, सबने
बढ़ा दीं
कीमतें
यूपी विधानसभा चुनाव:
बगावत के
बवंडर को
थामने आज
बरेली आएंगे
नड्डा
संकष्टी चतुर्थी, तिलकुटा
या सकट
चौथ व्रत
आज, इन
चीजों का
लगाएं भोग
गणतंत्र दिवस की
परेड में
30 से अधिक
टुकड़ियां शामिल होंगी.
का क्षेत्र बांग्लादेश
के ऊपर
बना हुआ
है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
हिमालय में
हल्की से
मध्यम बारिश
और हिमपात
हुआ। अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक-दो स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
और उत्तर
पश्चिमी राजस्थान
के कुछ
हिस्सों और
असम और
सिक्किम के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। क्या दक्षिण पंजाब, दिल्ली और
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
घना कोहरा
छाया रहा।
उत्तर पश्चिम
और मध्य
भारत में
न्यूनतम तापमान
में 2-3 डिग्री
की वृद्धि
हुई। उत्तर
प्रदेश, पंजाब
और हरियाणा
के कुछ
हिस्सों में
कोल्ड डे
की स्थिति
रही। अगले
24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में कुछ
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है। उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
मणिपुर, मिजोरम,
उत्तरी पंजाब
के नागालैंड
भाग और
उत्तरी हरियाणा
में हल्की
बारिश संभव
है। 20 और
21 जनवरी को
पश्चिमी हिमालय
में छिटपुट
हिमपात के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है। 22 और
23 जनवरी को
मध्यम से
भारी हिमपात
संभव है।
Delhi riots: Man gets 5 years in jail for putting house on
fire
PM Modi speaks to Badal to enquire about his health
Maha: Thane police arrest Kalicharan Maharaj in Raipur for
remarks against Mahatma Gandhi
Daily rise in COVID-19 cases in India highest in 249 days
Vir Das tests negative for COVID-19
UAE terror attack blatant violation of international law,
UNSC should stand united in sending clear signal against such acts: India
India successfully test-fires Brahmos missile
Goa CM to contest from Sanquelim
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें