बच्चों के वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से
भारत बायोटेक की कोवैक्सिन
(Covaxin) एकमात्र कोरोना वैक्सीन होगा, जो अगले महीने से 15 से 18 वर्ष के बच्चों
को दिया जाएगा। बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 1 जनवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ऐसे
कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
केंद्र सरकार ने
जारी की
वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइंस, दूसरी
डोज के
9 महीने बाद
मिलेगी बूस्टर
डोज.
21 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन
वैरिएंट, एक दिन में बढ़े 164 मामले। ओमिक्रॉन के कुल मामलों का आंकड़ा 586 पर पहुंच
गया है। अबतक केरल, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा,
कर्नाटक, गुजरात और असम ने नाइट कर्फ्यू लग चुका है।
इग्लैंड में एक तरफ हर रोज रिकॉर्ड
मामले सामने आ रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नए साल की पूर्व संध्या पर
कोविड से संबंधित कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाने का फैसला किया है।
आयोग ने ओमीक्रॉन
पर स्वास्थ्य
मंत्रालय से
विस्तृत रिपोर्ट
मांगी है।
जिन राज्यों
में चुनाव
है, उनसे
भी चर्चा
हुई है।
चुनाव संबंधी
राज्यों में
अभी ऑमीक्रोन
के ज्यादा
मामले नहीं
है। लेकिन
जरूरी कदम
उठाने को
कहा गया
है। इलाहाबाद
हाई कोर्ट
ने चुनाव
टालने की
मांग की
थी। सूत्रों के मुताबिक- ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी
से फैलने के बावजूद पांचों राज्यों में तय समय पर ही होंगे चुनाव। हालांकि, आखिरी फैसला
जनवरी में दोबारा मीटिंग के बाद लिया जाएगा।
पीएम मोदी मेट्रो रेल का सफर
करने के साथ 11,000 करोड़ रुपये से तैयार मेट्रो रेल परियोजना के 09 किमी खंड का निरीक्षण
भी करेंगे। निरालानगर रैली स्थल पर 25 लाभार्थियों से करेंगे बात। इस रैली में 91 हजार
लाभार्थी आएंगे। वहीं पीएम आईआईटी के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को डिग्री देंगे।
कानपुर आईआईटी के छात्रों को पहली बार डिजिटल डिग्रियां भी प्रदान करेंगे।
यूपी में विधानसभा चुनाव की घोषणा
अगले माह होनी है। इसी के मद्देनजर आज से तीन दिनी दौरे पर लखनऊ जा रहा चुनाव आयोग।
प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक दलों के साथ होगी बैठक।
कांग्रेस पार्टी 28 दिसम्बर को
मनाएगी अपना 137वां स्थापना दिवस, दिल्ली में होगा बड़ा कार्यक्रम.
केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति
आयोग ने चौथा हेल्थ इंडेक्स जारी किया। इसमें स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में केरल
को पहली पोजिशन मिली, वहीं उत्तर प्रदेश सबसे फिसड्डी रहा। तमिलनाडु को दूसरा और तेलंगाना
को तीसरा स्थान मिला। नीति आयोग ने चौथे राउंड के हेल्थ इंडेक्स के लिए साल
2019-20 का आकलन किया है।
सोमवार देर रात दिल्ली में सड़कों
पर उतर आए डॉक्टर्स। नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी के खिलाफ मार्च निकाला तो प्रदर्शन
कर रहे डॉक्टरों पर हुआ लाठीचार्ज। डॉक्टर हिरासत में लिए गए। कांग्रेस नेता राहुल
गांधी और प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल। राहुल ने कहा- डॉक्टरों पर फूल
बरसाना दिखावा था, हकीकत में अन्यास बरसा रहे हैं। प्रियंका ने ट्वीट किया- डॉक्टरों
को झूठा पीआर नहीं चाहिए, उन्हें सम्मान और उनका हक मिलना चाहिए।
सीबीएसई कक्षा 10, 12 की टर्म
1 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2022 में जारी होने की संभावना है। हालांकि बोर्ड
की ओर से अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। परीक्षा परिणाम जारी होने के
बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
सरकार AFSPA कानून की समीक्षा
के लिए सचिव स्तर के अधिकारी विवेक जोशी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन
कर दिया है। जो कि 45 दिन में अपनी सिफारिशें पेश करेगी।
ममता बनर्जी के दावे के बाद केंद्रीय
गृह मंत्रालय ने कहा कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने खुद एसबीआई को अपने खातों को फ्रीज करने
का अनुरोध भेजा था।
बिहार के पटना में BJP दफ्तर
के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे वार्ड सचिवों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- पुलिस ने आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज और पानी की बौछार
कर भीड़ को हटाने की कोशिश, जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव
किया।
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के जोरदार
झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है।
विक्रम मिश्री को राष्ट्रीय सुरक्षा
परिषद सचिवालय में डिप्टी नेशनल सेक्युरिटी एडवाइजर नियुक्त किया गया। वे चीन में भारत
राजदूत रह चुके हैं।
रामपुर में आख़िरी
नवाब रज़ा
अली ख़ान
की संपत्ति
के बंटवारे
को लेकर
रामपुर की
ज़िला अदालत
ने छह
दिसम्बर को
सुप्रीम कोर्ट
को एक
'पार्टीशन स्कीम' भेजी है. इस
पार्टीशन स्कीम
के तहत
नवाब रज़ा
अली ख़ां
की क़रीब
26 सौ करोड़
से अधिक
की संपत्ति
को शरिया
क़ानून के
तहत नवाब
के 16 वारिसों
में बांटे
जाने का
फ़ैसला सुनाया
गया है.
इस प्रस्ताव
पर अब
सुप्रीम कोर्ट
को अंतिम
निर्णय लेना
है. नवाब
रज़ा अली
ख़ान के
पौत्र और
उनके वारिसों
में एक
नवाब काज़िम
अली के
वकील संदीप
सक्सेना ने
कहा, " सुप्रीम कोर्ट ने 30 जुलाई
2019 को इस
मामले में
शरिया क़ानून
के तहत
फ़ैसला लेने
के लिए
रामपुर अदालत
को आदेश
दिया था.
हालांकि इससे
पहले निचली
अदालत और
हाईकोर्ट ने
नवाब रज़ा
अली ख़ान
के बड़े
बेटे मुर्तज़ा
अली ख़ान
के वारिसों
के पक्ष
में फ़ैसला
सुनाया था.
दरअसल, रामपुर
सियासत के
अंतिम शासक
नवाब रज़ा
अली ख़ान
की चल-अचल संपत्ति
को लेकर
1972 से ही
विवाद चल
रहा है.
इस विवाद
में एक
तरफ़ मरहूम
नवाब रज़ा
अली के
बड़े बेटे
मरहूम नवाब
मुर्तज़ा अली
ख़ान के
बेटे मोहम्मद
अली ख़ान
और बेटी
निगहत अली
ख़ान हैं.
जबकि दूसरी
तरफ़ नवाब
रज़ा अली
ख़ान के
दो अन्य
बेटों मरहूम
नवाब ज़ुल्फ़िक़ार
अली ख़ान
व मरहूम
नवाब आबिद
अली ख़ान
के बच्चे
और छह
बहनें हैं.
इस पक्ष
का आरोप
है कि
नवाब मुर्तज़ा
अली ख़ान
और उनके
परिवार ने
नवाब रज़ा
अली ख़ान
की पांच
अचल संपत्तियों
सहित चल
संपत्ति पर
भी क़ब्ज़ा
कर लिया
था. इसको
चुनौती देने
वाली याचिका
नवाब रज़ा
अली ख़ान
की बड़ी
बेटी की
बेटी ख़ुर्शीद
लका बेगम
तलत फ़ातिमा
की ओर
से 1972 में
दाख़िल की
गई थी.
इस याचिका
में अदालत
से मुस्लिम
पर्सनल लॉ
के अंतर्गत
शरिया क़ानून
के तहत
सभी वारिसों
में संपत्ति
बंटवारे की
मांग की
थी. नवाब
काज़िम अली
ख़ान के
वकील संदीप
सक्सेना कहते
हैं, " रामपुर के जो आख़िरी
नवाब थे,
नवाब रज़ा
अली ख़ान,
उनकी रामपुर
में पांच
संपत्ति थी,
कोठी ख़ास
बाग़, बेनज़ीर
बाग़, लखी
बाग़, कुंडा
और नवाब
रेलवे स्टेशन.
यह पांचों
संपत्तियां नवाब रज़ा अली ख़ान
की अपनी
व्यक्तिगत प्रॉपर्टी थीं." वह आगे
कहते हैं,
" जब देश आज़ाद हुआ और
तमाम रजवाड़ों
का विलय
हुआ तो
रामपुर की
रियासत भी
उसमें शामिल
थी. उस
मौके पर
संभवत: नवाब
रज़ा अली
ख़ान को
लगा होगा
कि हमारे
पास क्या
बचेगा तो
उन्होंने ये
पांच संपत्तियां
अपने पास
रख ली
थीं. वर्ष
1966 में नवाब
अली रज़ा
की मौत
के बाद
इन्हीं संपत्तियों
को लेकर
वर्ष 1972 में पार्टीशन के लिए
दावा दायर
किया गया.
ये मुक़दमा
रामपुर ज़िला
अदालत से
होते हुए
हाइकोर्ट पहुंचा
और बाद
में सुप्रीम
कोर्ट तक
पहुंच गया.
इसके उपरांत
30 जुलाई 2019 को सुप्रीम कोर्ट से
रामपुर की
ज़िला अदालत
को आदेश
हुआ कि
मुस्लिम पर्सनल
लॉ, शरीयत
के हिसाब
से यह
संपत्ति बांटी
जाएगी." नवाब रज़ा अली ख़ान
की इन
पांचों संपत्तियों
का मूल्यांकन
करने के
लिए एक
सर्वे टीम
बनाई गई.
इस सर्वे
के मुकम्मल
होने में
लगभग सवा
साल का
वक़्त लगा.
संदीप सक्सेना
कहते हैं,
"पार्टीशन स्कीम को अमली जामा
पहनाने के
लिए कोर्ट
के निर्देश
पर सर्वे
टीम और
एडवोकेट कमिश्नर
ने चल-अचल संपत्ति
का मूल्यांकन
कर कोर्ट
को ये
रिपोर्ट सौंपी.
इसके बाद
15 जुलाई 2021 को सभी पक्षकारों के
बीच क़रीब
143 पन्नों की प्रस्तवित पार्टीशन स्कीम
को पेश
किया गया
और उनसे
आपत्तियां मांगी गई थी. आपत्तियों
के निपटारे
के बाद
ज़िला अदालत
की ओर
से बंटवारा
विभाजन योजना
तैयार की
गई. इसकी
एक प्रति
ज़िला अदालत
की ओर
से सुप्रीम
कोर्ट को
भेजी गई
है. इस
पूरी प्रक्रिया
में लगभग
दो साल
चार माह
से अधिक
का समय
लगा." रामपुर सियासत के आख़िरी
शासक नवाब
रज़ा अली
ख़ान के
परिवार में
उनकी तीन
पत्नियां, तीन बेटे और छह
बेटियां थी.
नवाब रज़ा
अली ख़ान
के पौत्र
काज़िम अली
उर्फ़ नवेद
मियां कहते
हैं, "हमारे दादा नवाब रज़ा
अली ख़ान
की तीन
बीवियां-रफ़त
ज़मानी बेगम,
केसर ज़मानी
बेगम और
तलत ज़मानी
बेगम थीं.
उनके तीन
बेटे थे-
मुर्तज़ा अली
ख़ान, ज़ुल्फ़िक़ार
अली ख़ान
और आबिद
अली ख़ान
थे. छह
बेटियों में
पांच बेटियां
एक दादी
से थीं
जिनमें ख़ुर्शीद
लका बेगम,
बिरजीस लका
बेगम, क़मर
लका बेगम,
अख़्तर लका
बेगम और
नाहिद लका
बेगम. सबसे
छोटी फूफी
दादी मेहरुन्निसा,
तलत ज़मानी
की बेटी
हैं." "नवाब रज़ा
अली ख़ान
के पुत्रों
की संतानों
में नवाब
मुर्तज़ा अली
ख़ान के
पुत्र मोहम्मद
अली ख़ान
और पुत्री
निगहत अली
ख़ान हैं
जबकि नवाब
ज़ुल्फ़िक़ार अली ख़ान के बच्चों
में नवाब
काज़िम अली
उर्फ़ नवेद
मियां और
दो बेटियां
समन अली
ख़ान और
सबा दुर्रेज़
अहमद हैं.
नवाब ज़ुल्फ़िक़ार
की पत्नी
व पूर्व
सांसद बेगम
नूर बानो
हैं. सबसे
छोटे नवाब
आबिद अली
ख़ान के
परिवार में
सैयद रज़ा
एंड्रूज़ अली
ख़ान और
सैयद नदीम
अली ख़ान
हैं जो
वर्तमान में
जर्मनी में
रहते हैं.
कुल मिलाकर
16 वारिसों में अब इस संपत्ति
का बंटवारा
होगा." हालांकि मुर्तज़ा अली ख़ान
के इंतक़ाल
के बाद
उनके बेटे
मोहम्मद अली
ख़ान और
उनकी पुत्री
निगहत अली
ख़ान इस
संपत्ति पर
अपना हक़
जताते रहे
हैं. इस
परिवार के
ये दोनों
सदस्य वर्तमान
में गोवा
और दिल्ली
में रहते
हैं. रामपुर
अदालत की
पार्टीशन स्कीम
को लेकर
पूर्व सांसद
बेगम नूर
बानो ने
कहा, "शरीयत के हिसाब से
बंटवारे को
लेकर हमारे
बीच कोई
रंजिश वगैरह
नहीं है.
सब कुछ
इत्मीनान के
साथ हुआ
है. हां,
अड़चनों आदि
की वजह
से इसमें
थोड़ा विलंब
ज़रूर हुआ
है, 49 साल
के लगभग
का वक़्त
लगा है,
लेकिन अब
जल्द ही
कोर्ट इसमें
अन्तिम निर्णय
की तरफ़
है. हम
उस वक़्त
का ही
इंतज़ार कर
रहे हैं."
दरअसल, ये
सारा मामला
नवाबी दौर
और गणराज्य
में विलय
के बाद
संपत्ति बंटवारा
नियमों में
पैदा हुई
भिन्नता को
लेकर माना
जा रहा
है. रामपुर
के वरिष्ठ
वकील गजेंद्र
सिंह कहते
हैं, "देखिए नवाबी दौर में
ये परंपरा
थी कि
राजा की
मौत के
बाद उसकी
सल्तनत का
उत्तराधिकारी घर का बड़ा बेटा
ही होता
था. जहां
वारिस नहीं
होता था
वहां संपत्ति
को कोर्ट
ऑफ़ वार्ड्स
के तहत
अंग्रेज़ अपने
हक़ में
ले लिया
करते थे.
लेकिन स्टेट्स
को भारत
गणराज्य में
शामिल करने
के बाद
नवाब या
फिर राजा
एक आम
नागरिक की
तरह ही
क़ानून के
दायरे में
आ गए."
रामपुर में
नवाब रज़ा
अली ख़ान
की चल
और अचल
संपत्ति की
जो क़ीमत
सर्वे रिपोर्ट
में सामने
आई है,
उसके मुताबिक़
ये क़ीमत
2600 करोड़ से अधिक है. मामले
के वकील
संदीप सक्सेना
कहते हैं,
"सर्वे रिपोर्ट में चल और
अचल संपत्ति
क़ीमत 2600 से 2700 करोड़ के बीच
आंकी गई
है." नवाब नवेद मियां कहते
हैं, "ये बात बिल्कुल तय
है कि
नवाब रज़ा
अली ख़ान
के जो
भी उत्तराधिकारी
हैं जिनमें
उनकी तीन
बीवियां, छह
बेटियां, तीन
बेटे हैं,
उनके वारिसों
में इस्लामिक
शरिया के
हिसाब से
संपत्ति बंटवारा
होगा." रामपुर के नवाब रज़ा
अली ख़ान
की पार्टीशन
स्कीम के
वारिसों में
भारत के
पूर्व राष्ट्रपति
फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की बहू
सबा दुर्रेज़
अहमद भी
हैं. सबा
दुर्रेज़, नवाब रज़ा अली खां
के पुत्र
नवाब ज़ुल्फ़िक़ार
अली खां
की बेटी
हैं. सबा
दुर्रेज़ अहमद
के पति
दुर्रेज़ अहमद
जम्मू कश्मीर
हाई कोर्ट
के मुख्य
न्यायाधीश रह चुके हैं. उधर
अन्य पक्षकारों
में नवाब
रज़ा अली
ख़ान की
बेटी मेहरून्निसा
भी पक्षकार
हैं. उनके
पति पाकिस्तान
के पूर्व
एयर चीफ़
मार्शल अब्दुल
रहीम ख़ान
हैं. सभी
वारिसों में
सिर्फ़ नवाब
नवेद मियां
और उनकी
मां बेगम
नूर बानो
ही रामपुर
में रहते
हैं. इमामबाड़ा
ख़ास बाग़
में बना
महल रामपुर
की शान
माना जाता
है. नवाब
रज़ा अली
ख़ान की
संपत्तियों में ये ख़ास है.
नवाब नवेद
मियां कहते
हैं, "यह संपत्ति सबसे बड़ी
है. यहां
जो महल
है उसे
100 साल में
तीन टुकड़ों
में बनाकर
तैयार किया
गया था.
नवाब हामिद
अली ख़ान
के समय
में यह
महल बनना
शुरू हुआ
था जो
नवाब रज़ा
अली ख़ान
के समय
वर्ष 1930 में बनकर तैयार हुआ.
यहां तमाम
लोग सेल्फ़ी
लेने और
घूमने के
लिए आते
हैं." उनका यह भी दावा
है कि
205 कमरों वाला ये महल एशिया
का पहला
पूर्ण वातानुकूलित
महल था.
संघ लोक सेवा
आयोग ने
इंजीनियर समेत
187 पदों की
भर्ती निकाली।
ऑनलाइन आवेदन
13 जनवरी रात
11 बजकर 59 मिनट तक किए जा
सकेंगे।
GST नबंर 31 दिसंबर तक
आधार से
लिंक नहीं
कराने वालों
का रिफंड
क्लेम रोक
दिया जाएगा।
जीएसटी चोरी
के मामलों
में दोषियों
का बैंक
खाता और
संपत्ति जब्त
करने का
प्रावधान 1 जनवरी से लागू होगा.
जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार
को जमीन
जायदाद के
क्षेत्र में
निवेश करने
वाले निवेशकों
के साथ
करीब 19,000 करोड़ रुपये के निवेश
प्रस्ताव वाले
39 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर
कर देश
के रियल
एस्टेट निवेशकों
के लिये
केंद्र शासित
प्रदेश में
निवेश के
रास्ते खोले।
यूरोपीय और एशियाई
शेयर बाजारों
में दिखा
मिलाजुला असर।
सोमवार को
सेंसेक्स और
निफ्टी बढ़त
के साथ
हुए थे
बंद। भारतीय
बाजारों ने
शुरुआती गिरावट
के बाद
जबरदस्त रिकवरी
दिखाई थी।
सुषमा द्विवेदी अमेरिका की पहली
महिला हैं, जिन्होंने शादी और अन्य अनुष्ठान कराने का काम शुरू किया है।
कर चोरी के
आरोप में
गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत
में भेजे
गए कानपुर
के कारोबारी
पीयूष जैन
के ठिकानों
से अब
तक करीब
194 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी
और 23 किलोग्राम
सोना एवं
अन्य कीमती
सामान जब्त
किया गया
है। केंद्रीय
वित्त मंत्रालय
ने सोमवार
को जारी
एक बयान
में कहा
कि माल
एवं सेवा
कर (जीएसटी)
अधिकारियों की तलाशी के दौरान
जैन के
आवास एवं
व्यावसायिक परिसरों से बड़ी मात्रा
में नकदी
एवं सोना
बरामद किया
गया है।
अभी भी
कुछ ठिकानों
पर तलाशी
का काम
जारी है।
हरियाणा सरकार में आज होगा मंत्रिमंडल
का विस्तार। बीजेपी और जननायक जनता पार्टी का यह तीसरा विस्तार है। सीएम मनोहर लाल
खट्टर ने सोमवार को इस विस्तार के बारे में घोषणा की। आज शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन
में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
चंडीगढ़ नगर
निगम चुनावों
में AAP की
शानदार एंट्री
हुई है।
14 सीट पर
जीत दर्ज
कर AAP सबसे
बड़ी पार्टी
रही। मनीष
सिसोदिया ने
कहा कि
चंडीगढ़ की
जनता ने
हमारा शानदार
स्वागत किया
है।
पंजाब के पूर्व
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को
भरोसा है
कि विधानसभा
चुनाव में
पंजाब लोक
कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और
शिरोमणि अकाली
दल-संयुक्त
गठबंधन की
सरकार बनेगी।
किसानों को लेकर
राजनीति खूब
हो रही
है। पंजाब
में किसानों
के चुनाव
लड़ने को
लेकर कांग्रेस
ने निशाना
साधा है।
किसानों के
चुनाव लड़ने
को लेकर
पंजाब की
सियासत में
खलबली मची
हुई है।
भारत और दक्षिण
अफ्रीका के
बीच सेंचुरियन
में खेले
जा रहे
पहले टेस्ट
मैच के
दूसरे दिन
का खेल
बारिश की
वजह से
रद्द हुआ।
लगातार हो
रही बरसात
के चलते
एक भी
गेंद नहीं
फेंकी जा
सकी। मौसम
विभाग के
अनुसार- अगले
दो दिनों
तक मौसम
साफ रहेगा,
दोनों दिन
90 के बजाय
98 ओवरों का
खेल होगा।
दूरसंचार विभाग के
वित्त पोषण
वाली स्वदेशी
5जी परीक्षण
(टेस्टबेड) परियोजना अंतिम चरण में
पहुंच गयी
है और
इसके 31 दिसंबर,
2021 तक पूरी
होने की
उम्मीद है।
एक आधिकारिक
बयान में
सोमवार को
कहा गया
कि एयरटेल,
जियो और
वोडाफोन आइडिया
समेत दूरसंचार
परिचालकों ने गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता,
मुंबई, चंडीगढ़,
दिल्ली, जामनगर,
अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे
और गांधीनगर
में 5जी
परीक्षण स्थल
स्थापित किये
हैं। दूरसंचार विभाग ने 2021 की उपलब्धियों
के बारे
में जानकारी
देते हुए
कहा कि
भारत नेट
से लेकर
वामपंथी उग्रवाद
प्रभावित क्षेत्रों
में मोबाइल
टावरों की
स्थापना के
साथ-साथ
दूरसंचार क्षेत्र
में वित्तीय
दबाव दूर
करने को
लेकर सितंबर
में विभिन्न
सुधारों की
घोषणा महत्वपूर्ण
कदम रहे
हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, दूरसंचार क्षेत्र
में प्रत्यक्ष
विदेशी निवेश
(एफडीआई) 2014 से 2021 के बीच करीब
150 प्रतिशत बढ़कर 1,55,353 करोड़ रुपये पहुंच
गया, जो
2002 से 2014 के दौरान 62,386 करोड़ रुपये
था। इसमें कहा गया है कि
दूरसंचार विभाग
के वित्त
पोषण वाली
5जी परीक्षण
परियोजना अंतिम
चरण में
पहुंच गयी
है। आठ कार्यान्वयन
एजेंसियां हैं आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी
संस्थान) बंबई,
आईआईटी-दिल्ली,
आईआईटी-हैदराबाद,
आईआईटी-मद्रास,
आईआईटी-कानपुर,
इंडियन इंस्टिट्यूट
ऑफ साइंस(आईआईएससी) बेंगलूर,
सोसायटी फॉर
एप्लॉयड माइक्रोवेव
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (एसएएमईईआर)
और सेंटर
फॉर एक्सिलेंस
इन वायरलेस
टेक्नोलॉजी (सीईडब्ल्यूआईटी) जो 36 महीने से
काम कर
रही हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘करीब
224 करोड़ रुपये की लागत वाली
परियोजना के
31 दिसंबर, 2021 तक पूरा होने की
उम्मीद है।
इससे देश
में 5जी
उपयोगकर्ता उपकरण और नेटवर्क उपकरण
के परीक्षण
का रास्ता
साफ होगा.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
हिमालय पर
छिटपुट हल्की
से मध्यम
बारिश और
हिमपात हुआ।
पंजाब, हरियाणा,
पश्चिम उत्तर
प्रदेश के
आसपास के
हिस्सों और
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
पंजाब के
कुछ हिस्सों
में कोल्ड
डे की
स्थिति देखी
गई। पश्चिमी
राजस्थान, पंजाब के अलग-अलग
हिस्सों में
घना से
बहुत घना
कोहरा देखा
गया और
पूर्वी उत्तर
प्रदेश, झारखंड,
ओडिशा और
मेघालय के
कुछ हिस्सों
में मध्यम
कोहरा छाया
रहा। अगले
24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
हिमालय के
कुछ हिस्सों
में अगले
24 घंटों तक
बारिश और
बर्फ़बारी संभव
है। राजस्थान,
मध्य प्रदेश
और उत्तर
प्रदेश के
कई हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है। बिहार,
झारखंड और
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में,
दिल्ली एनसीआर
और हरियाणा
गुजरात और
विदर्भ के
अलग-अलग
इलाकों में
छिटपुट बारिश
हो सकती
है। ।
29 दिसंबर से देश के उत्तर-पश्चिम और
आसपास के
मध्य भागों
में न्यूनतम
तापमान में
गिरावट आएगी।
पंजाब, हरियाणा
और राजस्थान
के कुछ
हिस्सों में
सुबह के
समय मध्यम
से घना
कोहरा संभव
है।
India logs highest single day rise of Omicron cases, tally
climbs to 578
Victory of AAP in Chandigarh civic polls sign of ensuing
change in Punjab: Kejriwal
Seven booked for Muzaffarpur boiler blast
Businessman raided by central agencies has links with SP:
Adityanath
For now, Covaxin likely to be only Covid vaccine available
for children of 15-18 yrs
Speculations about "changes" is media creation;
BJP will face 2023 polls united: K'taka CM
Amarinder meets with Amit Shah, Nadda in Delhi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें