UP TET परीक्षा का पेपर लीक, 6 गिरफ़्तार
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा। संसद का यह सत्र बेहद खास रहने वाला है। सरकार तीन कृषि कानूनों की वापसी सहित 26 विधेयक पेश कर सकती है।, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी सरकार, विपक्ष उठाएगा कई मुद्दे.
केंद्र सरकार ने
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का प्रसार रोकने के लिए सभी राज्यों को सख्ती से क्वॉरंटीन
का पालने करवाने का निर्देश दिया। इस बीच दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली होते हुए मुंबई
लौटा युवक कोविड पॉजिटिव निकला, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल।
कोरोना के नए
वैरिएंट ओमिक्रोन
के खतरे
को देखते
हुए सरकार
15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू
करने के
अपने फैसले
की समीक्षा
कर सकती
है। कनाडा के ओंटारियो प्रांत की सरकार ने कोरोनावायरस
स्ट्रेन ओमिक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि की है। दोनों में से एक हाल ही में नाइजीरिया
की यात्रा करने वाले व्यक्तियों में था। कनाडा ने दक्षिणी अफ्रीकी देशों के कुछ देशों
से कनाडा की यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया था। ब्रिटेन में
मंगलवार से दुकानों और सार्वजनिक परिवहन में मास्क लगाना अनिवार्य होगा. यह कदम देश
में ओमिक्रोन स्वरूप के दो मामले सामने आने के बाद कड़ी पाबंदियों के तहत उठाया गया.
इजरायल और मोरक्को ने
विदेशी यात्रियों
की एंट्री
पर बैन
लगाया। पाकिस्तान
ने सात
देशों की
यात्रा पर
पाबंदी लगाई।
इस बीच
नीदरलैंड्स और जर्मनी समेत कई
देशों में
ओमिक्रॉन स्ट्रेन
से संक्रमित
मरीज मिले।
मशहूर डांस कोरियोग्राफर शिवशंकर
का कोविड-19 संबंधी दिक्कतों के चलते रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
वे 72 वर्ष के थे। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति की सुरक्षा
व्यवस्था में
तैनात 7 पुलिसकर्मी
निकले कोरोना
पॉजिटिव, मचा
हड़कंप.
हरिद्वार : दीक्षांत समारोह
में राष्ट्रपति ने
पतंजलि विवि
के विद्यार्थियों
को प्रदान
की उपाधि.
भारती एयरटेल और
वोडाफोन आइडिया
के बाद
रिलायंस जियो
ने भी
अपने प्लान
की कीमतों
में 21 फीसदी
तक का
इजाफा किया।
नई दरें
1 दिसंबर से
लागू होंगी।
पिछले हफ्ते
एयरटेल और
वोडाफोन आइडिया
ने अपने
प्लान 25 फीसदी
तक महंगे
किए थे।
संसद सत्र से
पहले सर्वदलीय
बैठक में
नहीं पहुंचे
पीएम नरेंद्र
मोदी। विपक्ष
ने उठाए
सवाल। उधर,
सरकार की
ओर से
रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह
ने संसद
की कार्यवाही
सुचारू रूप
से चलाने
के लिए
विपक्ष का
सहयोग मांगा।
विपक्षी दलों
ने कहा,
सरकार न्यूनतम
समर्थन मूल्य
की गारंटी
का कानून
बनाने के
लिए कदम
उठाए।
भारत किसान यूनियन
(BKU) के नेता
राकेश टिकैत
ने कहा
है कि
भारत सरकार
को अपने
तरीकों में
सुधार करना
चाहिए और
फसलों के
लिए न्यूनतम
समर्थन मूल्य
(MSP) की गारंटी
देने वाला
कानून लाना
चाहिए। ऐसा
न होने
पर टिकैत
ने गणतंत्र
दिवस पर
एक बड़े
आंदोलन की
चेतावनी दी।
बीजेपी सांसद गौतम
गंभीर को
'आईएसआईएस कश्मीर' से तीसरी बार
जान से
मारने की
धमकी मिली
है। धमकी
भरे ईमेल
में उल्लेख
किया गया
है कि
दिल्ली पुलिस
में कथित
आतंकी संगठन
के जासूस
पूर्व क्रिकेटर
पर नजर
रख रहे
हैं। ईमेल
में डीसीपी
सेंट्रल श्वेता
चौहान का
जिक्र है,
जिन्होंने धमकी भरे ईमेल के
बारे में
पहले मीडिया
से बात
की थी।
वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास पूर्वी लद्दाख के अपनी तरफ चीन बड़ी संख्या में
सैन्य जमावड़ा करने के साथ-साथ वहां अपनी सैन्य बुनियादी संरचनाओं को आधुनिक बना रहा
है।
उत्तरी पेरू में रविवार की सुबह
7.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने यह जानकारी
दी।
त्रिपुरा के निकाय
चुनावों में
बीजेपी का
शानदार प्रदर्शन।
सभी 14 शहरी
निकायों पर
जमाया कब्जा।
222 सीटों में से 217 पर बीजेपी
का परचम।
दूसरे स्थान
पर रही
तृणमूल कांग्रेस।
जम्मू कश्मीर में
आतंकियों के
खिलाफ अभियान
में सुरक्षा
बलों ने
अपनी रणनीति
में बदलाव
किया है
और बेहतर
समन्वय के
साथ वे
आतंकियों का
खात्मा कर
रहे हैं।
बीते दो
माह में
जिन आतंकियों
ने निर्दोष
लोगों की
हत्या की,
सुरक्षा बलों
ने उन्हें
ढेर कर
दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
और आम
आदमी पार्टी
(AAP) के संयोजक
अरविंद केजरीवाल
ने पंजाबी
में महिलाओं
के लिए
एक वीडियो
संदेश जारी
किया है।
उन्होंने कहा
है कि
जबसे मैंने
पंजाब की
महिलाओं को
1000 रुपए देने की घोषणा की
है, तब
से कांग्रेस,
अकाली और
भाजपा परेशान
है।
दिल्ली में सोमवार
से सभी
क्लासों के
लिए स्कूल
खुल गए
हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने
कोरोना के
नए वैरिएंट
ओमिक्रॉन को
लेकर सख्ती
बरतनी शुरू
की। आज
से सरकारी
बस में
सफर करने
के लिए
कोविड वैक्सीनेशन
का सर्टिफिकेट
दिखाना होगा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन
लगाने की
चेतावनी भी
दी।
उत्तर प्रदेश टीईटी
पेपर लीक
मामले में
योगी आदित्यनाथ
सरकार ने
आरोपियों पर
सख्त कार्रवाई
करने का
आदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, दोषियों के
विरुद्ध गैंगस्टर
एक्ट के
तहत मुकदमा
दर्ज कर
जब्त की
जाएगी उनकी
संपत्ति। सरकार
ने परीक्षार्थियों
को भरोसा
दिलाया कि
उन्हें दोबारा
आयोजित होने
वाली परीक्षा
के लिए
सुविधाएं दी
जाएंगी। UP
TET परीक्षा का पेपर लीक मामले में कार्रवाई लगातार जारी है. फिरोजाबाद के एसएसपी अशोक
कुमार ने शिकोहाबाद में किसी दूसरे की जगह शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठने जा रहे
3 लोगों को पकड़े जाने की जानकारी दी है. यहां से कुल 6 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.
मेरठ में दर्दनाक
हादसा : गैस
लीक होने
से मकान
में लगी
आग, जिंदा
जल गईं
2 मासूम.
मेरठ के कमिश्नरी
कार्यालय के
पास एक
सेल्फी प्वाइंट
तैयार किया
गया है.
मेरठ के
नगर आयुक्त
मनीष बंसल
ने कहा
कि मेरठ
वासी शहर
पर गर्व
महससू करें
इसके
लिए हम
कुछ स्थल
तैयार कर
रहे हैं.
आई लव
मेरठ का
लोगो विभिन्न
स्थानों पर
लगाने की
शुरुआत की
जा रही
है.
भाजपा पूरे उत्तर
प्रदेश में
15 नवंबर से
30 नवंबर तक
प्रदेश के
हर जनपद
मुख्यालय पर
ट्रैक्टर रैली
निकाल रही
है. विकास
सिंह ज़िला
उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ने
बताया कि
इसका मुख्य
उद्देश्य है
कि किसान
बताना चाहते
हैं कि
हम सरकार
की योजनाओं
से कितना
खुश हैं,
हम भाजपा
के साथ
हैं.
राजा भैया से
गठबंधन के
सवाल पर
अखिलेश यादव
ने पूछा-
ये है
कौन?
यूपीः समाजवादी पार्टी
के साथ
गठबंधन कर
सकते हैं
चंद्रशेखर रावण? बोले- भाजपा को
रोकने के
लिए तालमेल
जरूरी
मथुरा के शाही
ईदगाह में
स्थापित करेंगे
कृष्ण की
प्रतिमा- दक्षिणपंथी
संगठन के
ऐलान से
कृष्ण नगरी
का माहौल
गरम
बुआ, बबुआ कहकर
योगी ने
अखिलेश, मायावती
पर किया
प्रहार, बोले-
राम मंदिर
बनवाने से
किसने रोका
था? जिन्ना
वाले बयान
को लेकर
भी सपा
प्रमुख अखिलेश
यादव पर
निशाना साधा।
कानपुर टेस्ट मैच
में भारत
ने पलटी
बाज़ी। जीत
से 9 विकेट
दूर टीम
इंडिया। चौथे
दिन का
खेल खत्म
होने तक
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में
एक विकेट
गंवाकर बनाए
चार रन।
पांचवें दिन
कीवियों को
जीत के
लिए 280 रनों
की दरकार।
भारत ने
दूसरी पारी
में सात
विकेट खोकर
234 रन बनाए
और पारी
घोषित कर
दी थी।
पिछले 24 घंटों के दौरान,आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, रायलसीमा, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के शेष हिस्सों में और तटीय ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान,तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश हो सकती है। केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और दक्षिण तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में बना रहेगा।
Farm laws, MSP, inflation, Covid: Opp raises multiple issues
at all-party meet before parl session
Cases against farmers: Will act according to Centre after
farm laws issue settled
AParties demanded action on law on MSP for farm produce:
Kharge on all-party meet
Sisodia names 250 Delhi govt schools transformed in last 5
years, asks Punjab for similar list
Time to awaken Corporate Social Consciousness?
Kejriwal writes to PM Modi to stop flights from countries
affected by new Covid variant
Gautam Gambhir receives another death threat; third in 6
days
India leading the world in field of start-ups: PM Modi
Counting begins for Tripura civic polls
Air pollution: Delhi environment minister to hold review
meeting on Monday
Tripura local body poll results show people's trust in Modi:
Nadda
Active COVID-19 cases in India decline to 1,05,691, lowest
in 543 days: Govt
Tripura results testimony to people's unwavering trust in
BJP's politics of development: Shah
Tripura civic polls: Bengal BJP celebrates win, TMC pleased
with 'exceptional performance' in 3 months
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें