पत्नी को 'कामधेनु गाय' समझता है -HC
पांच राज्यों में
चुनाव होने
वाले हैं
अगले कुछ
महीनों के
अंदर, उसमें
बीजेपी के
लिए सबसे
बड़ी चुनौती
ये है
कि पंजाब
को छोड़कर
चार राज्यों
उसकी ही
सरकार है।
जहां पर
सरकार होती
है, वहां
पर पार्टी
पर दोहरा
दबाव होता
है कि
आपको सत्ता
में वापसी
करनी है।'
एक परिवार से
जुड़ी पार्टी
नहीं है
BJP, पीएम मोदी का कांग्रेस पर
तंज.
दिवाली के बाद
लगातार 'गंभीर'
कैटिगिरी में
बनी हुई
है दिल्ली-एनसीआर की
हवा। एयर
पलूशन में
पराली की
हिस्सेदारी भी बढ़कर 40 फीसदी हुई।
दिल्ली के
पर्यावरण मंत्री
गोपाल राय
ने पड़ोसी
राज्यों से
पराली जलाने
से होने
वाले प्रदूषण
को रोकने
के लिए
तत्काल कदम
उठाने की
मांग की।
पाकिस्तानी नौसेना ने
गुजरात तट
के पास
अरब सागर
में भारतीय
मछुआरों पर
गोलीबारी की।
इसमें एक
मछुआरे की
मौत, एक
अन्य जख्मी
हुआ। भारत
ने मछुआरों
पर फायरिंग
किए जाने
पर नाराजगी
जताई। सरकारी
सूत्रों के
मुताबिक- भारत
इस मामले
को राजनयिक
स्तर पर
पाकिस्तान के सामने उठाएगा।
मेघालय के राज्यपाल
सत्यपाल मलिक
ने किसान
आंदोलन का
हल नहीं
निकलने पर
एक बार
फिर केंद्र
सरकार पर
तंज कसा।
मलिक ने
कहा- एक
जानवर मरता
है तो
दिल्ली के
नेताओं का
शोक संदेश
आता है;
हमारे 600 किसान शहीद हो गए,
उनके बारे
में कोई
नेता नहीं
बोला।
टी20 वर्ल्ड कप
में रविवार
को खेले
गए मैच
में न्यूजीलैंड
ने अफगानिस्तान
को 8 विकेट
से हराया।
अफगानिस्तान की हार के साथ
भारत टूर्नामेंट
से बाहर
हो गया।
इस बीच,
न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच की पिच
बनाने वाले
भारतीय क्यूरेटर
मोहन सिंह
की संदिग्ध
हालात में
मौत।
वित्त मंत्रालय ने
2022-23 के आम बजट के लिए
उद्योगों और
व्यापार निकायों
से मांगा
सुझाव। कारोबार
जगत आर्थिक
गतिविधियों से जुड़े अपने सुझाव
को 15 नवंबर
तक मंत्रालय
के पास
भेज सकता
है।
पंजाब सरकार ने
पेट्रोल और
डीजल पर
वैट घटाया।
अब राज्य
में पेट्रोल
10 और डीजल
पांच रुपये
सस्ता हो
जाएगा। मुख्यमंत्री
चरणजीत सिंह
चन्नी ने
कैबिनेट मीटिंग
के बाद
इस फैसले
की जानकारी
दी।
नरमी के साथ
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में तेजी का रुख।
वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में बढ़त
के साथ
बंद हुए
थे सेंसेक्स
और निफ्टी।
जम्मू-कश्मीर के
श्रीनगर जिले
में रविवार
को आतंकवादियों
ने एक
पुलिसकर्मी की हत्या कर दी।
आतंकवादियों ने श्रीनगर के बटमालू
क्षेत्र की
एसडी कॉलोनी
में कॉन्स्टेबल
तौसीफ अहमद
पर फायरिंग
की। उन्हें
गंभीर हालत
में अस्पताल
ले जाया
गया, जहां
डॉक्टरों ने
उन्हें मृत
घोषित कर
दिया। तलाशी
के लिए
इलाके की
घेराबंदी कर
दी गई
है।
एमआईजी पुलिस थाने के प्रभारी अजय वर्मा ने रविवार को बताया कि 32 वर्षीय महिला ने शनिवार रात दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसके शौहर आस मोहम्मद खान ने 21 सितंबर को उसे फोन कॉल पर 'तलाक, तलाक, तलाक' बोलकर कहा कि दोनों के बीच वैवाहिक रिश्ते को तुरंत खत्म माना जाए।
मध्यप्रदेश के इंदौर
में एक
व्यक्ति द्वारा
कथित तौर
पर दहेज
की मांग
पूरी नहीं
होने पर
फोन कॉल
के जरिए
पत्नी को
तीन तलाक
(तलाक-उल-बिद्दत) देने
का मामला
सामने आया
है। पुलिस
ने विवाहिता
को प्रताड़ित
करने के
आरोपों में
उसके पति
और ससुराल
पक्ष के
लोगों के
खिलाफ प्राथमिकी
दर्ज की
है।
दिल्ली हाई कोर्ट
ने पति
द्वारा मानसिक
क्रूरता के
आधार पर
एक दंपति
को तलाक
की मंजूरी
दे दी।
अदालत ने
कहा कि
व्यक्ति अपनी
पत्नी को
'कामधेनु गाय'
समझता है
और दिल्ली
पुलिस में
नौकरी मिलने
के बाद
ही पत्नी
के साथ
रहने में
उसकी दिलचस्पी
बढ़ी। न्यायमूर्ति
विपिन सांघी
और न्यायमूर्ति
जसमीत सिंह
की पीठ
ने कहा
कि बिना
किसी भावनात्मक
संबंध के
पति के
भौतिकवादी रवैये से पत्नी को
मानसिक पीड़ा
और आघात
पहुंचा होगा,
जो उसके
साथ क्रूरता
दिखाने के
लिए पर्याप्त
है। पीठ
ने भी
कहा कि
आम तौर
पर हर
विवाहित महिला
की इच्छा
होती है
कि वह
एक परिवार
शुरू करे।
हालांकि वर्तमान
मामले में
प्रतीत होता
है कि
पति को
'शादी कायम
रखने में
कोई रुचि
नहीं है,
बल्कि उसे
केवल पत्नी
की आमदनी
में दिलचस्पी
है।' हाई
कोर्ट ने
महिला की
तलाक संबंधी
याचिका को
खारिज करने
के पारिवारिक
अदालत के
आदेश को
रद्द कर
दिया और
हिंदू विवाह
कानून के
तहत विवाह
को भंग
कर दिया।
महिला ने
इस आधार
पर तलाक
मांगा था
कि पति
बेरोजगार है,
शराबी है
और उसका
शारीरिक शोषण
करता है
तथा पैसे
की मांग
करता है।
वर्तमान मामले
में दोनों
पक्ष गरीब
पृष्ठभूमि के थे और विवाह
तब संपन्न
हुआ जब
पति और
पत्नी क्रमशः
19 वर्ष और
13 वर्ष के
थे। व्यक्ति
2005 में वयस्क
होने के
बाद भी
पत्नी को
नवंबर 2014 तक ससुराल नहीं ले
गया, लेकिन
जब पत्नी
ने दिल्ली
पुलिस में
नौकरी हासिल
कर ली
तब व्यक्ति
का रुख
बदल गया।
अदालत ने
कहा, 'ऐसा
प्रतीत होता
है कि
प्रतिवादी ने अपीलकर्ता (पत्नी) को
'कामधेनु गाय'
समझा और
दिल्ली पुलिस
में नौकरी
मिलने के
बाद ही
उसमें उसकी
दिलचस्पी जगी।
प्रतिवादी का बिना किसी भावनात्मक
संबंधों के
इस तरह
का बेशर्मी
भरा भौतिकवादी
रवैया अपने
आप में
मानसिक पीड़ा
और आघात
का कारण
बनता है,
जो उसके
साथ क्रूरता
साबित करने
के लिए
पर्याप्त है।'
पति ने
इस आधार
पर विवाह
समाप्त किए
जाने का
विरोध किया
कि उसने
पत्नी की
शिक्षा का
खर्चा उठाया,
जिससे उसने
नौकरी हासिल
की। अदालत
ने कहा
कि चूंकि
पत्नी 2014 तक अपने माता-पिता
के साथ
रह रही
थी, इसलिए
'जाहिर है
कि उसके
रहने और
पालन-पोषण
का सारा
खर्च उसके
माता-पिता
ने वहन
किया होगा'
और इसके
विपरीत दिखाने
के लिए
कुछ भी
नहीं है।
दिल्ली में
प्रदूषण का
स्तर
खतरनाक स्थिति
में पहुंच
गया है,
जिससे अस्पताल में
भर्ती होने
वाले मरीजों
की संख्या बढ़
रही है।
बीते दो
सप्ताह
में यहां
जो मरीज
अस्पतालों
में भर्ती
हुए हैं,
उनमें 50 फीसदी
से अधिक
लोगों में
निमोनिया के
लक्षण पाए
गए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
ने रविवार
को कहा
कि वह
इसलिए मंदिर
जाते हैं,
क्योंकि वह
हिंदू हैं
और किसी
को इस
पर आपत्ति
नहीं होनी
चाहिए। दो
दिवसीय दौरे
पर यहां
पहुंचे आम
आदमी पार्टी
के राष्ट्रीय
संयोजक इस
सवाल का
जवाब दे
रहे थे
कि क्या
वह मंदिर
जाकर 'सॉफ्ट
हिंदुत्व' का संदेश दे रहे
हैं।
बिहार में जहरीली
शराब से
हुई मौतों
पर। शराब
पीने से
राज्य में
90 लोगों की
मौत हुई।
इससे बिहार
में जारी
शराबबंदी पर
सवाल उठ
रहे हैं।
आखिर यह
कैसी शराबबंदी
है, जिसमें
लोगों को
ना सिर्फ
शराब मिल
रही है
बल्कि जहरीली
शराब भी
बेची जा
रही है।
यूपी एटीएस ने
अवैध धर्मांतरण
के मामले
में उमर
गौतम के
बेटे अब्दुल्ला
को गिरफ्तार
किया है।
इस मामले
में अब
तक कुल
17 लोगों की
गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोप
है कि
अब्दुल्ला धर्मांतरण
करने वालों
को फंडिंग
करता था।
योगी आदित्यनाथ इकलौते
ऐसे मुख्यमंत्री
हैं जिन्हें
बीजेपी राष्ट्रीय
कार्यकारिणी में बुलाया गया है।
बाकी राज्यों
के मुख्यमंत्री
वेब लिंक
के माध्यम
से इस
कार्यकारिणी में जुड़े हैं। बीजेपी
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के
भाषण के
बाद यूपी
के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
राजनीतिक प्रस्ताव
रखा। इस
राजनीतिक प्रस्ताव
में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
के नेतृत्व
वाली केंद्र
सरकार की
योजनाओं की
तारीफ के
साथ-साथ
पांच राज्यों
में आगामी
चुनाव को
लेकर के
पार्टी की
रणनीति पर
चर्चा हुई।
उत्तर प्रदेश
के फर्रुखाबाद
जिला जेल
में कैदियों
ने रविवार
को खूब
उत्पात
मचाया। हंगामा
एक कैदी
की मौत
के बाद
शुरू हुआ,
जो डेंगू
से पीड़ित था।
कैदियों ने
डिप्टी
जेलर को
भी बंधक
बना लिया
था। बवाल
इतना बढ़
गया कि
अतिरिक्त
फोर्स बुलानी
पड़ी।
दिल्ली सरकार ने
पूरे शहर
में 500 स्थानों
पर 35 मीटर
ऊंचे तिरंगे
(Delhi Tiranga) लगाने के लिए
करीब 104 करोड़
रुपये मंजूर
किए हैं।
देश की
आजादी के
75 साल पूरे
होने का
जश्न मनाने
के लिए
दिल्ली सरकार
के "देशभक्ति
बजट" के तहत दिल्ली लोक
निर्माण विभाग
(पीडब्ल्यूडी) द्वारा ऊंचे मस्तूल लगाने
की परियोजना
शुरू की
गई है।
IMD के अनुसार लो
प्रेशर सिस्टम
बनने और
इसके पूर्वी
तट की
ओर बहने
के कारण
तमिलनाडु में
मुसलाधार बारिश
हो रही
है. IMD ने
आने वाले
दिनों के
लिए रेड
अलर्ट जारी
किया है.
इराक के प्रधानमंत्री
मुस्तफा अल-कदीमी पर
रविवार को
विस्फोटकों से लैस ड्रोन से
जानलेवा हमला
किया गया,
जिसमें वह
बाल बाल
बच गए.
भारत ने
इस हमले
की कड़ी
निंदा की
है.
छठ पूजा की
शुरूआत 8 नवंबर
को नहाय-खाय के
साथ शुरू
हो जाएगी.
नहाय-खाय
के बाद
अगले दिन
(9 नवंबर 2021) खरना होता है.
एक्सक्लूसिवः एक अफसोस
लेकर पद
से विदा
होंगी एंजेला
मर्केल.
उत्तराखंड के 6 भाजपा
विधायक कांग्रेस
में होंगे
शामिल, कांग्रेस
हाईकमान से
मुलाकात का
किया दावा.
उत्तराखंड में कांग्रेसी
नेताओं ने
किया महंगाई
के खिलाफ
विरोध प्रदर्शन.
सीएम योगी पश्चिमी
यूपी से
आज करेंगे
चुनावी शखनांद.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
16 नवंबर को
खुल जाएगा
आम लोगों
के लिए,
दौड़ने लगेंगीं
गाड़ियां
पीएम मोदी इसी
महीने तीन
बार आएंगे
यूपी, इन
मेगा प्रोजेक्टों
का करेंगे
लोकार्पण
बिजनौर : अब 120 मिनट
में पहुंचेंगे
नगीना से
कांशीपुर, एनएच शुरू होने से
यात्रियों मिलेगी राहत
EPFO कर्मचारियों को बड़ी
राहत, असामायिक
मौत पर
मिलेंगे आठ
लाख, हर
तीन साल
में बढ़ाई
जा सकती
है राशि
बुलंदशहर : 25 हजार का
इनामी बदमाश
चूहा गाजियाबाद
से गिरफ्तार
कानपुर में राजस्थान
के CISF एएसआई
ने गोली
मारकर की
खुदकुशी
बांदा जेल पहुंची
ईडी की
टीम, कैमरे
के सामने
मुख्तार अंसारी
से छह
घंटे तक
किए सवाल-जवाब
बनारस में फर्जी
थाना प्रभारी
गिरफ्तार.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, आंध्र
प्रदेश के
दक्षिणी तट
और उत्तरी
तटीय तमिलनाडु
में मध्यम
से भारी
बारिश हुई।
तमिलनाडु के
शेष हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
केरल के
कुछ हिस्सों,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक, तटीय
कर्नाटक, कोंकण
और गोवा
और मध्य
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। लक्षद्वीप
में हल्की
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
तमिलनाडु तट
पर कुछ
स्थानों पर
भारी से
बहुत भारी
बारिश संभव
है। तमिलनाडु
के शेष
हिस्सों, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कहीं-कहीं
भारी बारिश
हो सकती
है। तटीय
कर्नाटक, केरल,
कोंकण और
गोवा के
कुछ हिस्सों,
मध्य महाराष्ट्र
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है। उत्तर
पूर्व दिशा
से चलने
वाली मध्यम
से तेज
हवाएं दिल्ली
के प्रदूषण
में कुछ
हद तक
सुधार कर
सकती हैं।
Bombay HC remands Anil Deshmukh in ED custody till Nov 12;
sets aside judicial custody order
Faizabad Jn now Ayodhya Cantt: Mixed reactions from
historians, locals on station renaming
NCB's Sameer Wankhede was part of plot to 'kidnap' Aryan
Khan, claims Nawab Malik
PM Modi, BJP chief to address party's national executive
meeting
Active COVID-19 cases lowest in 260 days
SC to hear Lakhimpur Kheri violence matter on Monday
Sidhu hits back at Punjab AG, accuses him of subverting
justice
Militant arrested from hospital in J-K's Shopian
Work as bridge of faith for common man, PM Modi tells party
workers
Delhi records 47 COVID-19 cases; positivity rate 0.11 pc
Be the bridge of faith between party and common people: PM
Modi to BJP members
Repeal farm laws, relieve farmers: Mayawati tells Centre
Punjab govt slashes petrol, diesel prices by Rs 10 & Rs
5
BJP's best yet to come; very few parallels in Indian
politics to party's growth in Bengal: Nadda
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें