एकता पर फैसला नहीं अखिलेश यादव को शिवपाल का अल्टीमेटम
त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था की
स्थिति पर
तृणमूल कांग्रेस
की ओर
से दायर
याचिका पर
सुप्रीम कोर्ट
आज सुनवाई
करेगा।
आतंकी संगठनों से
धमकी मिलने
के बाद
शिमला रेलवे
स्टेशन की
सुरक्षा बढ़ा
दी गई
है।
पाकिस्तान में स्थानीय
निकाय चुनाव
से पहले
इमरान खान
की पार्टी
पीटीआई में
गुटबाजी उभर
आई है।
फ्रांस के पेरिस
में रहने
वाली एक
युवती सात
समंदर पार
कर अपने
प्रेमी को
जीवन साथी
बनाने के
लिए बिहार
के बेगुसराय
जिले में
भगवानपुर पहुंच
गई। भगवानपुर
के कठरिया
गांव में
दोनों ने
हिंदू रीति-रिवाज से
सात फेरे
लिए।
सशस्त्र बलों और
अन्य सुरक्षा
संगठनों का
चार दिवसीय
बहु-एजेंसी
अभ्यास सोमवार
को गुजरात
में संपन्न
हुआ। इस
अभ्यास में
उभरते खतरों
से निपटने
के लिए
व्यापक समन्वय
और उनके
बीच परिचालन
डेटा साझा
करना शामिल
था।
देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस
एन वी रमण ने कहा, शासकों को रोज आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। चीफ जस्टिस एक संस्थान के
दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रामायण और महाभारत का जिक्र करते हुए
कहा, शासन करने वालों को देखना चाहिए कि उनके निर्णय अच्छे हैं या नहीं।
कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट
द्वारा नियुक्त समिति के सदस्य अनिल घनवट ने कहा है कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन
मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के लिए कानून बनाए जाने पर भारतीय अर्थव्यवस्था को संकट का
सामना करना पड़ेगा। उनकी टिप्पणी ऐसे समय पर सामने आई है जब तीन कृषि कानूनों को सरकार
ने वापस ले लिया है और किसान एमएसपी पर कानून बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
शुक्रवार को जब प्रधानमंत्री
मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया तो लगा कि शायद अब किसानों का
आंदोलन खत्म हो जाएगा। पर ऐसा नहीं हुआ। जहां एक ओर राकेश टिकैत और तमाम किसान संगठनों
ने आंदोलन जारी रखने की जिद पकड़ ली है, तो वहीं दूसरी और बिल वापसी गैंग अपने अपने
बिलों से निकलकर, अलग-अलग बिल्स की वापसी पर आमादा है। ओवैसी ने दी बाराबंकी को शाहीन
बाग बनाने की धमकी.
किसानों के मुद्दे
को लेकर
मुखर रहे
मेघालय के
राज्यपाल सत्यपाल
मलिक का
एक विवादित
बयान वाला
वीडियो सोशल
मीडिया पर
खूब वायरल
हो रहा
है। ग्लोबल
जाट समिट
में राज्यपाल
सत्यपाल मलिक
कहते हैं,
'आप सिखों
को नहीं
हरा सकते....
अगर आपको
लगता है
कि किसान
प्रदर्शनकारी अपने आप वापस चले
जाएँगे, तो
ये आपकी
गलतफहमी है।
उन्हें कुछ
दें और
उन्हें जाने
दें। लेकिन
दो काम
मत करो-उनके खिलाफ
बल प्रयोग
न करें।
दूसरा उन्हें
खाली हाथ
घर न
भेजें, क्योंकि
वे (सिख)
आसानी से
नहीं भूलते,
300 साल बाद
भी नहीं
भूलते हैं।
संसद के शीतकालीन
सत्र से
पहले राजनीतिक
हलचल तेज़।
पीएम नरेंद्र
मोदी से
मुलाकात करेंगी
बंगाल की
सीएम ममता
बनर्जी। ममता
ने कहा,
BSF का अधिकार
क्षेत्र बढ़ाकर
बंगाल पर
कंट्रोल नहीं
कर सकती
केंद्र सरकार।
पीएम के
सामने त्रिपुरा
में हिंसा
का मुद्दा
भी उठाएंगी
ममता।
वानखेड़े को झटका,
मलिक के
बयानों पर
रोक लगाने
से बॉम्बे
हाईकोर्ट का
इंकार.
बॉम्बे हाई कोर्ट
ने कांग्रेस
नेता राहुल
गांधी के
खिलाफ मानहानि
के मुकदमे
में सुनवाई
टाली। 2019 में एक चुनावी रैली
में राहुल
ने 'चौकीदार'
से जुड़ा
नारा लगाया
था। इस
पर एक
बीजेपी कार्यकर्ता
ने मानहानि
का मुकदमा
कर दिया
था।
भगवान राम से
जुड़े तीर्थ
स्थलों को
लेकर रामायण
सर्किट पर
चलाई जा
रही ट्रेन
रामायण एक्सप्रेस
में वेटर्स
के भगवा
यूनिफॉर्म को लेकर विवाद हो
गया था।
उज्जैन के
साधु-संतों
ने इसको
लेकर
रेल मंत्री को चिट्ठी भी
लिखी थी
और भगवे
रंग की
यूनिफॉर्म नहीं बदलने पर दिल्ली
में रेल
पटरी पर
धरना देने
को धमकी
दी थी
जिसके बाद
रेलवे ने
विवाद से
बचने के
लिए वेटर्स
का यूनिफार्म
भगवे कुर्ते
पजामे से
बदलकर नॉर्मल
प्रोफेशनल पैंट शर्ट कर दी
है
अमेजन प्राइम की
वेब सीरीज
Inside Edge के तीसरे सीजन का ट्रेलर
रिलीज हो
गया है।
क्रिकेट और
क्रिकेट लीग
में पर्दे
के पीछे
की लालच,
बदले और
सौदेबाजी पर
आधारित इस
वेब सीरीज
के पिछले
दो सीजन
काफी सफल
रहे थे।
इस सीजन
सट्टेबाजी कानूनी होगी।
अफगानिस्तान में बैंकिंग
व्यवस्था ढहने
की कगार
पर: UN
अखिल भारतीय अखाड़ा
परिषद के
अध्यक्ष महंत
नरेंद्र गिरि
की
मौत के
मामले में
एक ऑडियो
और वीडियो
का खूब
जिक्र हुआ
था। खुद
नरेंद्र गिरी
ने अपने
कथित
सुसाइड नोट में इसका जिक्र
करते हुए
अपने शिष्य
आनंद गिरी
पर गंभीर
आरोप लगाए
थे। नरेंद्र
गिरी की
मौत की
जांच कर
रही सीबीआई
की चार्जशीट
में एक
अहम खुलासा
हुआ है
जिसमें कहा
गया है
कि आनंद
गिरी ने नरेंद्र गिरी
को फोन
पर धमकी
थी। यह
धमकी मई
2021 में दी
गई थी।
करीब सवा साल
बाद राजस्थान
में मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत
और सचिन
पायलट के
बीच शुरू
हुई खींचतान
अब शांत
होती नजर
आ रही
है। इन
15 महीनों में पहली बार सचिन
पायलट के
बगावती तेवर
नहीं दिख
रहे हैं।
और उन्होंने
नए मंत्रिमंडल
गठन के
बाद प्रेस
कांफ्रेस कर
कहा कि
कुछ कमियां
थीं, वो
अब पूरी
हो गईं
हैं। साथ
ही उन्होंने
इसके लिए
सोनिया गांधी,
अशोक गहलोत
और अजय
माकन को
शुक्रिया भी
कहा।
दिल्ली के
मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
सोमवार को
पंजाब के
मोगा में
एक जनसभा
को संबोधित
किया। इस
दौरान उन्होंने
बड़ा ऐलान
करते हुए
राज्य में
सरकार बनने
पर वह
पंजाब की
हर महिला
को हर
महीने एक
हजार रुपये
देंगे। केजरीवाल
ने कहा,
'अगर हम
वर्ष 2022 में पंजाब में सरकार
बनाते हैं,
तो हम
राज्य की
हर उस
महिला को,
जिसकी उम्र
18 साल से
अधिक है,
1000 रुपये प्रति माह देंगे।
मध्य प्रदेश के
सीएम शिवराज
सिंह चौहान
ने कहा
कि इंदौर
में पातालपानी
रेलवे स्टेशन
का नाम
बदलकर तांत्या
मामा रेलवे
स्टेशन किया
जाएगा।
MP Board Exam 2022: एमपी बोर्ड
परीक्षाओं की तारीखों का एलान, 18 फरवरी से 10वीं और 17 फरवरी से शुरु होंगे 12वीं
बोर्ड के एग्जाम.
निर्मला सीतारमण ने
जम्मू-कश्मीर
में 165 करोड़
रुपये की
परियोजनाओं का किया उद्घाटन.
चारा घोटाले मामले
को लेकर
आज पटना
कोर्ट में
आरजेडी सुप्रीमो
लालू यादव
की पेशी
होगी. माना
जा रहा
है उनकी
परेशानियां और बढ़ सकती हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मंगलवार, 23 नवंबर को शहर में
होंगे। उनके
साथ बीजेपी
के राष्ट्रीय
अध्यक्ष जेपी
नड्डा भी
होंगे। शहर
में करीब
सवा 4 घंटे
तक मुख्यमंत्री
व राष्ट्रीय
अध्यक्ष अलग-अलग कार्यक्रमों
में शिरकत
करेंगे।
मेरठ के मवाना
में भीषण
आग, 3 व्यक्ति
जिंदा जले.
दरोगा (UP Police SI)
और उसके
समकक्ष पदों
के लिए
चल रही
ऑनलाइन परीक्षा
में सोमवार
को सॉल्वर,
अभ्यर्थी और
एजेंट तीनों
पकड़े गए।
एसटीएफ नोएडा
यूनिट ने
तीनों को
खंदौली क्षेत्र
से पकड़ा।
मेरठ की एक
विज्ञापन एजेंसी
के मालिक
पर कथित
तौर पर
बिना अनुमति
के राजनीतिक
उद्देश्य के
लिए अपने
होर्डिंग्स पर आरएसएस प्रमुख मोहन
भागवत की
तस्वीर का
इस्तेमाल करने
के लिए
मामला दर्ज
किया गया.
फेसबुक पर दोस्ती
और प्यार,
नाव से
बांग्लादेश से बंगाल, फिर UP पहुंची
युवती, फर्जी
आधार के
साथ पासपोर्ट
भी बन
गया
गोरखपुर के बड़हलगंज
कोतवाली क्षेत्र
के सिधुआपार
गांव में
सोमवार को
दिन दहाड़े
बदमाशों ने
घर में
घुसकर 37 वर्षीय
अप्रवासी थाई
महिला की
उसकी बेटी
के सामने
गोली मारकर
हत्या कर
दी और
बाइक से
फरार हो
गए।
सैफई से शिवपाल ने अखिलेश यादव को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम, कहा- समझौता न हुआ तो उठाएंगे अगला कदम .उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और समाजवादी परिवार में अब तक एकता पर फैसला नहीं हो सका है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर भी एकता नहीं हो सकी.प्रसपा के मुखिया शिवपाल यादव को भी शायद ये लगने लगा है कि सपा के साथ ही चुनाव लड़ने में फायदा है. यही वजह है कि वह सपा के साथ गठबंधन करने के लिए जहां बेकरार हैं.. वहीं अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार भी है लेकिन अखिलेश यादव ने अब तक कोई शिवपाल यादव को जवाब नहीं दिया है. अब शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को अल्टीमेटम दिया है कि जो करना है. वह जल्दी करेें. गठबंधन पर फैसला जल्द हो जाना चाहिए. अखिलेश को पता होना चाहिए कि नेता जी ने हमें पढ़ाया भी है और हमें कुश्ती के दांव भी सिखाए हैं. इतना ही नहीं उनसे राजनीति में भी काफी कुछ सीखा है. सैफई चांदगीराम स्टेडियम में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के जन्मदिन पर आयोजित दंगल में उन्होंने कहा कि परिवार जब बिखरता है तो बहुत सारी कमियां आ जाती हैं. इसलिए वह चाहते हैं कि अब गठबंधन पर फैसला हो जाना चाहिए. अगर ये नहीं होता है तो हम प्रसपा का बड़ा सम्मेलन लखनऊ में आयोजित करेंगे और अपने लोगों से राय लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि सपा को एक सप्ताह में गठबंधन या विलय का फैसला कर लेना चाहिए. वह गठबंधन या विलय करने को तैयार हैं. अगर एक हफ्ते के अंदर ऐसा नहीं होता है तो फिर लखनऊ में सम्मेलन करके अपने लोगों से राय कर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि सपा से गठबंधन हो. ये हम चाहते हैं. इसीलिए हमारे लोग गठबंधन पर निर्णय की आस लगाए थे. उन्होंने कहा कि मिलकर लड़ेंगे तो ज्यादा प्रभावी होंगे. हम सौ सींटे चाहते थे लेकिन हम पीछे हट गए और झुक गए. दो साल हो गए ये कहते कहते लेकिन बात अभी तक फाइनल नहीं हो पाई .
नहीं थम रही
पेटीएम के
शेयर में
गिरावट का
सिलसिला, निवेशकों
को अब
तक 50,000 करोड़ रुपये का नुकसान.
कमजोर वैश्विक संकेतों
के बीच
सोमवार को
भारतीय शेयर
बाजार
में भारी गिरावट देखी गई।
बॉम्बे स्टॉक
एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडिक्स सेंसेक्स
लगभग 2 महीनों
में पहली
बार 59,000 से नीचे आ गया।
नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 18 हजार
के नीचे
बंद हुआ।
सेंसेक्स 1170.12 अंक लुढ़ककर
58,465.89 पर बंद हुआ और निफ्टी
348.25 अंक गिरकर 17,416.55 पर बंद हुआ।
निवेशकों को
8 लाख करोड़
रुपये से
अधिक का
नुकसान हुआ।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, छत्तीसगढ़
और तटीय
आंध्र प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
कुछ स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
बर्तनों पर
भारी बारिश
हुई। मुंबई
और उपनगरों
में छिटपुट
स्थानों के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कहीं
कहीं तेज
बारिश हुई।
छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, तटीय
कर्नाटक के
कुछ हिस्सों,
उत्तरी तटीय
तमिलनाडु और
मध्य महाराष्ट्र
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। उत्तर
आंतरिक तमिलनाडु,
आंतरिक कर्नाटक,
तेलंगाना के
कुछ हिस्सों,
विदर्भ, मराठवाड़ा,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
लक्षद्वीप, सिक्किम, असम और अरुणाचल
प्रदेश के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, छत्तीसगढ़,
तमिलनाडु और
तटीय आंध्र
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
आंध्र प्रदेश,
तेलंगाना के
कुछ हिस्सों,
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और
केरल और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।
दक्षिण ओडिशा
में एक
या दो
स्थानों पर
और सिक्किम,
असम और
लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में
हल्की बारिश
हो सकती
है। अगले
दो से
तीन दिनों
के दौरान
उत्तर पश्चिम
और मध्य
भारत में
न्यूनतम तापमान
2-4 डिग्री तक गिर सकता है।
'Triple engine' govt needed for development of Delhi: Piyush
Goyal
Punjab: Grenade blast near Pathankot Army camp
'Jungle raj' prevails in 2 places in the world - N Korea
& Bengal: BJP
Daily COVID-19 cases in country lowest in 538 days
Punjab polls: Kejriwal promises Rs 1,000 per month for women
if AAP wins
No scientific evidence to support need for booster vaccine
dose against Covid: ICMR chief
Will meet PM, raise issues of BSF jurisdiction enhancement
and Tripura violence: Mamata
Besides withdrawal of agri laws, many farmers' issues need
to be resolved: Tikait
Delhi records 26 COVID-19 cases, positivity rate 0.06 pc
Delhi govt lifts ban on construction and demolition
activities: Rai
If Cong wins in UP, skill schools for girls will be opened
in every district: Priyanka
SC protects ex-Mumbai CP from arrest in criminal cases
lodged against him Maharashtra
SC agrees to hear Trinamool plea on Tripura situation
BJP leaders should desist from making provocative statements
on farm laws: Mayawati
Air quality in Delhi improves as winds sweep city
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें