जिहादी इस्लाम से हिन्दुत्व की तुलना गलत- गुलाम नबी
भारत में पिछले चौबीस घंटे के
दौरान कोविड-19 के 13,091 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या
बढ़कर 3,44,01,670 हो गई। वहीं, 340 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या
बढ़कर 4,62,189 हो गई है। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की संख्या 100 करोड़ 10 लाख के
पार पहुंची। 79 फीसदी वयस्क आबादी को टीके पहली खुराक लग गई है। वहीं, 38 फीसदी लोगों
का फुल वैक्सीनेशन हो चुका है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों
से 'हर घर दस्तक' अभियान के साथ टीकाकरण तेज करने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
शुक्रवार को
पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के
माध्यम से
भारतीय रिजर्व
बैंक की
दो अभिनव
उपभोक्ता केंद्रित
पहलों, भारतीय
रिजर्व बैंक
की खुदरा
प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक
एकीकृत लोकपाल
योजना की
शुरुआत करेंगे।
यूपी चुनावों से
पहले कांग्रेस
की अंतरिम
अध्यक्ष सोनिया
ने पार्टी
की बैठक
बुलाई है।
उत्तर प्रदेश को
पुनः फतह
करने के
लिए चुनावी
रणनीति पर
मंथन और
उसे धार
देने के
लिए गृहमंत्री
अमित शाह
12 नवंबर को
वाराणसी पहुंच
रहे हैं।
वाराणसी के टीएफसी
में भारतीय
जनता पार्टी
ने प्रदेश
के सभी
403 विधानसभा प्रभारियों, पार्टी के 98 संगठनात्मक
जिला अध्यक्ष
एवं जिला
प्रभारियों की बैठक बुलाई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की ओर से अपनी नई पुस्तक में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों- बोको हरम और आईएसआईएस के जिहादी इस्लाम से करने को लेकर विवाद छिड़ गया है। भाजपा ने इसको लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि विपक्षी दल एक मकड़ी की तरह हिंदुओं के खिलाफ नफरत का जाल बुन रही है। इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी खुर्शीद की टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि हम भले ही हिंदुत्व को हिंदू धर्म की मिलीजुली संस्कृति से अलग एक राजनीतिक विचारधारा मानकर इससे असहमति जताएं, लेकिन हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और जेहादी इस्लाम से करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है। जिहादी इस्लाम से हिन्दुत्व की तुलना गलत., इस बीच, राजधानी दिल्ली के एक वकील ने इस मामले में खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की है।वकील विवेक गर्ग के मुताबिक खुर्शीद ने अपनी पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ में लिखा है, ‘साधु व संतों के लिए जाने जाने वाले सनातन धर्म और खालिस हिंदूवाद (क्लासिकल हिन्दुइज्म) को हिंदुत्व के एक असभ्य रूप द्वारा एक तरफ धकेला जा रहा है, सभी मानदंडों पर यह राजनीतिक संस्करण हाल के वर्षों के आईएसआईएस और बोको हरम जैसे समूहों के जिहादी इस्लाम के जैसा है। अयोध्या पर खुर्शीद की पुस्तक लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि किताब के एक चैप्टर ‘द सेफ्रन स्काई’ में पृष्ठ संख्या 113 पर बोको हरम और आईएसआईएस जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से हिंदुत्व की तुलना की गई है।
तिब्बतियों के अध्यात्मिक
नेता दलाई
लामा ने
एक बार
फिर कुछ
ऐसा कहा
है कि
जिससे चीन
चिढ़ गया
है। उन्होंने
न केवल
भारत में
सांस्कृतिक विविधता व सौहार्द की
सराहना करते
हुए यहां
रहने की
इच्छा जताई,
बल्कि यह
भी कहा
कि चीन
के कम्युनिस्ट
नेता को
सांस्कृतिक विविधता की समझ नहीं
है।
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन
ओवैसी ने
देश की
राजनीति के
कई पहलुओं
पर बातचीत
की। इस
दौरान उन्होंने
बीजेपी पर
निशाना साधा
तो यह
भी कहा
कि उनकी
लड़ाई सांप्रदायिकता
के खिलाफ
और समान
अधिकारों को
लेकर है।
इस समय
सबसे बड़ा
हिंदू कौन
इसकी लड़ाई,
मुसलमान कभी
वोट बैंक
नहीं रहा
:असदुद्दीन ओवैसी.
सीडीएस जनरल बिपिन
रावत ने
कहा कि
गलवान घाटी
की घटना
के बाद
दोनों देशों
के सैनिक
कई बार
आमने-सामने
आए हैं।
दोनों देश
नहीं चाहते
कि सैनिक
एक-दूसरे
के इतने
करीब आएं।
कोशिश सैनिकों
को एक-दूसरे से
दूर रखने
की है।
दिल्ली-एनसीआर में
अगले दो
दिनों में
बेहद जहरीली
बन सकती
है हवा।
इस दौरान
एयर पलूशन
कई गुना
तक बढ़ने
की आशंका।
प्रदूषण से
बचने के
लिए लोगों
को घरों
के भीतर
रहने की
सलाह। इस
बीच दिल्ली
सरकार ने
खुले में
कूड़ा जलाने
के मामलों
को रोकने
के 'एंटी
ओपन बर्निंग'
कैंपेन शुरू
किया, 550 टीमें शहर में घूम-घूमकर कूड़ा
जलाने पर
रोक लगाएंगी।
विदेश मंत्रालय ने
एलएसी यानी
लाइन ऑफ
एक्चुअल कंट्रोल
पर चीन
के निर्माण
को अवैध
करार दिय।
विदेश मंत्रालय
के प्रवक्ता
अरिंदम बागची
ने कहा-
चीन का
अवैध निर्माण
भारत को
किसी सूरत
में में
मंजूर नहीं।
पेंटागन की
एक रिपोर्ट
में दावा
किया गया
था कि
चीन ने
अरुणाचल प्रदेश
की सीमा
में करीब
5 किमी अंदर
आकर गांव
बसा लिया
है।
केंद्र सरकार ने
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने
के लिए
ई-अमृत
वेब पोर्टल
लॉन्च किया।
इस पोर्टल
पर इलेक्ट्रिक
वीकल से
जुड़ी पॉलिसी,
सब्सिडी और
निवेश जैसी
सभी जानकारियां
मिलेंगी।
अब भारत आने
वाले 5 साल
तक के
बच्चों को
आने से
पहले और
आने के
बाद कोरोना
जांच से
छूट रहेगी।
होम आइसोलेशन
के दौरान
कोरोना लक्षण
पाए जाने
पर तय
प्रोटोकॉल के मुताबिक उनका इलाज
होगा।
केंद्रीय नागरिक विमानन
मंत्री ज्योतिरादित्य
सिंधिया ने
कहा कि
नागरिक उड्डयन
क्षेत्र में
कई अहम
बदलाव किए
जा रहे
हैं। इसी
के तहत
सरकार जल्द
ही हेलिकॉप्टर
यात्रा के
लिए नीति
लाएगी।
राजस्थान के जयपुर
स्थित एक
अनाथ आश्रम
में बच्चों के
साथ यौन
शोषण का
मामला सामने
आया है।
पुलिस ने
इस मामले
में पॉक्सो एक्ट के तहत केस
दर्ज कर
जांच शुरू
कर दी
है।
जम्मू कश्मीर में
आतंकियों के
खिलाफ सुरक्षा
बलों का
अभियान जारी
है। उस
क्रम में
कुलगाम में
हुए मुठभेड़
में एक
आतंकी मारा
गया है।
बताया जा
रहा है
कि 2 से
3 आतंकी छिपे
हो सकते
हैं। यह
मुठभेड़ कुलगाम
के छावलगाम
इलाके में
चल रही
है। सुरक्षा
बलों का
कहना है
कि पुख्ता
जानकारी के
बाद आतंकियों
की धर
पकड़ के
लिए कांबिंग
ऑपरेशन शुरू
किया गया।
गोरखपुर के बीआरडी
मेडिकल कालेज
में आक्सीजन
की कमी
के कारण
हुई बच्चों
की मौत
के मामले
में आरोपित
डा. कफील
खान को
बर्खास्त कर
दिया गया
है। उत्तर
प्रदेश के
प्रमुख सचिव
(चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार ने
इसकी पुष्टि
करते हुये
बताया कि
जांच में
दोषी पाए
जाने के
बाद डा.
कफील खान
को बर्खास्त
कर दिया
गया है।
रेल और सूचना
एवं संचार
मंत्री अश्विनी
वैष्णव ने
गुरुवार को
कहा कि
भारतीय रेल
आने वाले
पांच वर्षों
में पूरी
तरह से
बदल जाएगी।
रेल सेवा
को विश्व
स्तरीय बनाने
पर काम
किया जा
रहा है। भारत गौरव ट्रेन,
रामायण ट्रेन
के बाद
आने वाले
वर्षों में
रेलवे गुरु
कृपा एवं
सफारी ट्रेन
चलाने जा
रही है।
अफगानिस्तान की
सत्ता
में काबिज
तालिबान ने
यहां इस्लामिक कानूनों
को लागू
करने के
लिए सैन्य ट्रिब्यूनल की
स्थापना
का ऐलान
किया है,
जिसके बाद
मुल्क
में एक
बार फिर
से क्रूर
कानूनों को
लागू किए
जाने की
आशंका और
मानवाधिकारों को लेकर चिंता बढ़
गई है।
यूपीएससी की ओर से 14 नवंबर को
होगा एनडीए और नेवल एकेडमी एग्जाम। एग्जाम के लिए सेंटर लिस्ट जारी कर दी गई है। कोविड
से बचने के लिए सख्त प्रोटोकॉल लागून करने के निर्देश दिए गए हैं। बिना मास्क सेंटर
में एंट्री नहीं होगी। एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र लाना जरूरी।
साढ़े 6 करोड़ लोगों
के खातों
में आ
चुका है
PF का ब्याज।
EPFO ने इस
बार पीएफ
अमाउंट पर
8.5 फीसद ब्याज
दिया है।
घर बैठे
अपना पीएफ
बैलेंस चेक
करने के
लिए रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर
से 7738299899 पर अंग्रेजी में EPFOHO UAN लिखकर
भेज दें।
या 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें।
पूरी जानकारी
मिल जाएगी।
इस जानकारी
को पाने
के लिए
आपका UAN,पैन
और आधार
लिंक होना
जरूरी है।
नायका (Nykaa) की संस्थापक
फाल्गुनी नायर
(Falguni Nayar) बुधवार को भारत
की सातवीं
महिला अरबपति
और भारत
की सबसे
अमीर सेल्फ-मेड महिला
अरबपति (billionaire) बन गई
हैं। नायका
की होल्डिंग
कंपनी एफएसएन
ई-कॉमर्स
वेंचर्स (FSN Ecommerce Ventures) के शेयरों
की दलाल
स्ट्रीट पर
धमाकेदार शुरुआत
के बाद
से ही
फाल्गुनी नायर
की चर्चा
होने लगी
है।
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में तेजी का रुख।
वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में भारी
गिरावट के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
समुद्री जीवन को लेकर एक नए अध्ययन
से पता चला है कि लगभग 80 मिलियन यानी 8 करोड़ साल पहले मानव आकार के विचित्र समुद्री
जीव अटलांटिक महासागर में तैरते थे। इनकी कुल लंबाई करीब 6 फुट के आसपास होती थी।
चेन्नई में 'जल
प्रलय', 14 लोगों की मौत, लोगों
में सरकार
को लेकर
गुस्सा. चेन्नई।
तमिलनाडु में
भारी बारिश
के बीच
लोग खौफ
के साये
में जी
रहे हैं।
लोगों को
इस बात
का भी
डर है
कि कहीं
दिसंबर 2015 में चेन्नई को तबाह
करने वाली
बाढ़ की
पुनरावृत्ति न हो जाए।
मध्य प्रदेश में
कांग्रेस विधायक
संजय यादव
के बेटे
ने गोली
मारकर खुदकुशी
कर ली
है।
राजस्थान में कैबिनेट
में फेरबदल
शीघ्र होगा।
बताया जा
रहा है
कि गहलोत
सरकार में
तीन मंत्रियों
को बदला
जाएगा।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नारे 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का मजाक
उड़ाते हुए कहा कि 'घर पर लड़का है, पर लड़ नहीं सकता।'
अखिलेश के बयान
पर नकवी
का पलटवार,
बोले- जिन्ना
भारत के
लिए खलनायक
था, खलनायक
है और
भविष्य में
भी रहेगा.
अखिलेश यादव का
ऐलान, यूपी
में गठबंधन
के साथ
चुनाव लड़ेगी
सपा.
UP का पहला खेल
विश्वविद्यालय मेरठ में मेजर ध्यानचंद
के नाम
पर होगा,
CM योगी ने
किया ऐलान
बागपत (उत्तर प्रदेश)। बागपत
कोतवाली क्षेत्र
के एक
गांव में
नौवीं में
पढ़ने वाली
15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म
के मामले
में पुलिस
ने बृहस्पतिवार
को 5 आरोपियों
को गिरफ्तार
कर लिया।
पूर्वांचल से पूरा
होगा SP का
यूपी मिशन?
16 नवंबर को
विजय रथ
से गाजीपुर
पहुंच अखिलेश
यादव करेंगे
चुनावी शंखनाद
गायत्री के गुनाहों
का आज
होगा फैसला,
गैंगरेप और
पाक्सो
एक्ट
मामले में
सजा सुनाएगी
कोर्ट, 4 साथी
हुए जेल
से रिहा
मनीष हत्याकांड: जांच
करने गोरखपुर
पहुंची सीबीआई
टीम, रामगढ़ताल
थाने से
ली एफआईआर
की कॉपी
और अन्य
डिटेल
कानपुर के बाद
लखनऊ में
जीका की
दहशत, दो इलाकों में
शुरू हुई
फॉगिंग और
कान्टैक्ट ट्रेसिंग
अलीगढ़ में मुनीम
ने बेटे
के साथ
मिलकर लूटे
आढ़ती के
22 लाख रुपये
.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु
के उत्तरी
तटीय क्षेत्रों
और दक्षिण
तटीय आंध्र
प्रदेश के
आसपास के
हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
हुई। अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
और केरल
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
छिटपुट भारी
बारिश हुई।
तटीय आंध्र
प्रदेश दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
के शेष
हिस्से और
तटीय ओडिशा
के अलग-अलग हिस्सों
में छिटपुट
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। रायलसीमा
और लक्षद्वीप
में हल्की
बारिश हुई।
अगले अगले
24 घंटों के
दौरान, उत्तरी
तटीय तमिलनाडु
और तटीय
आंध्र प्रदेश
के आसपास
के हिस्सों
में मध्यम
से भारी
बारिश हो
सकती है।
आंतरिक तमिलनाडु,
रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल
के कुछ
हिस्सों और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
तटीय ओडिशा,
दक्षिण तेलंगाना,
लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में
एक या
दो मध्यम
बारिश के
साथ हल्की
बारिश हो
सकती है।
अगले 48 घंटों
के दौरान
आंध्र और
तमिलनाडु तट
पर मध्यम
से तेज
हवाएं चलने
की संभावना
है। हवा
की गति
45 से 55 किमी
प्रति घंटे
से लेकर
65 किमी प्रति
घंटे तक
हो सकती
है। समुद्र
की स्थिति
भी उबड़-खाबड़ रह
सकती है।
Give first dose of Covid vaccine to all in Haryana bfeore
Dec 31: CM
Varun Gandhi flays Kangana Ranaut for
"anti-national" freedom remarks
WHO's approval to Covaxin to significantly ease travel for
vaccinated Indians: MEA
Rains: Flight arrivals suspended in Chennai
Neither accepted China's illegal occupation of our territory
nor any unjustified Chinese claims: India
Nawab Malik's son-in-law sends Rs 5 cr defamation notice to
Fadnavis
Women unsafe in Uttar Pradesh: Priyanka Gandhi
Depression to cross coast between TN and AP around Chennai
this evening, says IMD
Smog cover over Delhi-NCR; air quality severe amid unhelpful
meteorological conditions
PM to launch RBI's retail direct, integrated ombudsman
schemes on Friday
Militant gunned down by forces in encounter in J&K's
Kulgam
Mayawati seeks probe into custodial death of youth in
Kasganj
Ensure all adults get 1st dose of Covid vaccine during Har
Ghar Dastak campaign: Mandaviya to states
Active COVID-19 cases in country lowest in 266 days
Tripura violence: SC to hear plea seeking quashing of FIR
against civil society members
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें