लखनऊ के 11 अस्पताल सील, हड़कंप
असम और पश्चिम बंगाल में बढ़े
कोरोना वायरस के मामले। केंद्र ने कोविड गाइडलाइंस को सख्ती से लागू करने और टेस्टिंग
बढ़ाने के निर्देश दिए। हालात की समीक्षा करने को भी कहा। देश में पिछले 24 घंटे में
आए हैं 14 हज़ार से ज़्यादा नए केस। रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस कोविड-19
के 40,251 नए मामले सामने आए तथा 1,160 लोगों की मौत हुई। संघ प्रतिक्रिया केन्द्र
ने शनिवार को यह जानकारी दी।
स्कॉटलैंड के ग्लासगो
में आज
संयुक्त राष्ट्र
वैश्विक जलवायु
समिट का
आयोजन होने
जा रहा
है। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
इसमें शामिल
होंगे।
आज से गृहमंत्री
अमित शाह
दो दिन
के गुजरात
दौरे पर
रहेंगे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका
गांधी आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय
क्षेत्र वाराणसी
में रैली
करेंगी।
टी-20 विश्व
कप के
एक अहम
मुकाबले में
आज भारत
की भिडंत
न्यूजीलैंड से होगी।
जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने
इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं से कर रहे
मुलाकात। इससे पहले मोदी ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस से भेंट की और उनको भारत आने का
न्योता दिया। उन्होंने कहा कि वह भारत दौरे को लेकर उत्साहित हैं। भारत में रह रहे
क्रिश्चन समुदाय के लोगों के साथ-साथ आरएसएस ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
से मुलाकात की। जी-20 बैठक में आर्थिक
महाशक्तियों का जमावड़ा, जलवायु परिवर्तन,
कोविड और
कॉरपोरेट टैक्स
पर चर्चा.
Happy National Unity Day
2021: राष्ट्रीय एकता है
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता
दिवस के रूप में मनाया जाता है. एकता दिवस देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई
पटेल की जयंती पर मनाया जाता है. सरदार पटेल ने देश की आजादी और उसके बाद देश को एक
जुट करने में सबसे बड़ा रोल निभाया था. वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875
को गुजरात के नडियाद जिले में हुआ था. अपनी दमदार छवि के कारण उनके नाम में सरदार शब्द
जुड़ता चला गया और वो सरदार पटेल के नाम से ही विख्यात हो गए. पटेल जी आजाद भारत के
प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रहे. उनके योगदान को अमर बनाने के लिए वर्ष
2014 में मोदी सरकार ने Sardar Vallabhbhai Patel की जयंती को National Unity Day यानि
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की.
31 अक्टूबर की तारीख भारत के
इतिहास में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दिन के तौर पर दर्ज
है। अपने फौलादी इरादों के लिए विख्यात और बड़े से बड़ा फैसला बेखौफ लेने वाली देश
की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की इस दिन की सुबह उनके सिख अंगरक्षकों ने
हत्या कर दी थी।
देश के 13 राज्यों
में 3 लोकसभा
और 29 विधानसभा
सीटों पर
50 से 86 प्रतिशत
तक मतदान.
MP में छुटपुट घटनाओं के बीच 4 उपचुनावों में हुआ
66.08 प्रतिशत मतदान.
भारतीय रेलवे ने
घोषणा की
कि वे
दिवाली से
पहले उत्तर
प्रदेश के
लिए दिल्ली
और मुंबई
से बड़ी
संख्या में
बुकिंग के
बाद त्योहार
विशेष ट्रेनों
का संचालन
करेंगे। भारतीय
रेलवे के
एक वरिष्ठ
अधिकारी ने
कहा कि
दिल्ली और
मुंबई में
रहने वाले
बड़ी संख्या
में लोग
अपने परिवार
के साथ
दिवाली और
छठ मनाने
के लिए
त्योहारी सीजन
के दौरान
उत्तर प्रदेश
के लिए
टिकट बुक
कर रहे
हैं।
1 नवंबर से कई
ऐसे बदलाव
होंगे जिनका
आपकी जिंदगी
पर सीधा
असर पड़ने
वाला है।
1 नवंबर से
बैंकों में
पैसा जमा
करने से
लेकर पैसे
निकालने तक
का चार्ज
लगेगा, रेलवे
के टाइम
टेबल में
भी बदलाव
होगा। इसके
अतिरिक्त गैस
सिलेंडर बुकिंग
के नियमों
में भी
बड़ा बदलाव
होने जा
रहा है। पैसे निकालने पर
लगेगा चार्ज
: अब आपको
बैंकों में
पैसा जमा
करने और
निकालने पर
चार्ज देना
होगा। बैंक
ऑफ बड़ौदा
(BoB) ने इसकी
शुरुआत की
है। बैंक
निर्धारित सीमा से अधिक बैंकिंग
करने पर
अलग से
चार्ज लगेगा।
1 नवंबर से
ग्राहकों को
लोन खाते
के लिए
150 रुपए चुकाने
होंगे। साथ
ही खाताधारकों
के लिए
तीन गुना
तक पैसा
जमा करना
मुफ्त होगा,
लेकिन अगर
ग्राहक चौथी
बार पैसा
जमा करते
हैं तो
उन्हें 40 रुपए चुकाने होंगे। Whatsapp हो जाएगा बंद : 1 नवंबर
से कुछ
आईफोन और
एंड्रॉयड फोन्स
पर 1 नवंबर
से व्हाट्सएप काम
करना बंद
कर देगा।
व्हाट्सऐप पर दी गई जानकारी
के मुताबिक
1 नवंबर से
फेसबुक के
स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड 4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 को
सपोर्ट नहीं
करेगा।
राजौरी में LoC पर
रहस्यमयी विस्फोट
में सेना
का अफसर
और जवान
शहीद, 3 जवान
घायल
अरुणाचल प्रदेश के
पूर्वी कामेंग
जिले में
एक हैरान
कर देने
वाली तस्वीर
सामने आई
है, जहां
कामेंग नदी
का पानी
अचानक काला
पड़ जाने
से देखते
ही देखते
हजारों मछलियों
की मौत
हो गई।नदी
के पानी
में हाई
टीडीएस के
चलते मछलियां
ऑक्सीजन नहीं
ले सकीं।
पंजाब में अलग
पार्टी के
गठन का
ऐलान कर
चुके कैप्टन अमरिंदर
सिंह ने
कांग्रेस की
अंतरिम अध्यक्ष सोनिया
गांधी का
सहयोग के
लिए आभार
जताया तो
उन्होंने
कांग्रेस से
सुलह की
रिपोर्ट्स पर भी स्थिति स्पष्ट
की। उन्होंने किसानों
के मसलों
के साथ-साथ बीजेपी
के साथ
सीट शेयरिंग
पर भी
बात की।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस के साथ पर्दे
के पीछे से बातचीत की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि मेलमिलाप का समय अब खत्म हो गया
है और पार्टी छोड़ने का उनका फैसला अंतिम है।
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी
ने अपने ट्विटर हैंडल पर
एक वीडियो
शेयर किया
है, जिसमें
वह फुटबॉलको
किक मारते
नजर आ
रहे, इस
वीडियो के
साथ उन्होंने
लिखा है,
'आइए गोवा
के लिए
एक नए
युग की
शुरुआत करें!'
गोवा के अपने
तीन दिवसीय
दौरे के
आखिरी दिन
तृणमूल कांग्रेस
की सुप्रीमो
ममता बनर्जी
ने भाजपा
के साथ-साथ कांग्रेस
को निशाने
पर लिया।
उन्होंने कांग्रेस
पर राजनीति
को लेकर
गंभीर नहीं
रहने का
आरोप लगाया।
ममता ने
कहा कि
कांग्रेस देश
की सबसे
पुरानी पार्टी
है लेकिन
फैसले नहीं
लेने के
कारण उसका
अंजाम सारा
देश भुगत
रहा है।
महाराष्ट्र के मंत्री
नवाब मलिक
ने दावा
किया है
कि एनसीबी
के जोनल
निदेशक समीर
वानखेड़े ने
पैसे वसूलने
और प्रचार
हासिल करने
के लिए
फर्जी लोगों
की एक
निजी सेना
तैनात की
थी।
देहरादून में केंद्रीय
गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी
आगाज किया
और कहा
कि एक
बार फिर
उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बनाने
जा रही
है। बीजेपी
, 365 दिन, 24 घंटे काम करने वाली
पार्टी है।
हर समय,
हर वक्त
पार्टी लोगों
के बीच
में रहती
है। कोरोना
और बाढ़
संकट उसका
उदाहरण है।
कोरोना संकट
में जब
कांग्रेस के
नेता जमीन
पर नजर
नहीं आते
थे तो
उस समय
बीजेपी ही
एकमात्र ऐसी
पार्टी थी
जिसके कार्यकर्ता
लगातार लोगों
के बीच
रहे।
समाजवादी पार्टी ने
बीएसपी को
जोरदार झटका
दिया है।
बीएसपी के
6 बागी विधायकों
मे समाजवादी
पार्टी का
दामन थाम
लिया। इसके
साथ ही
बीजेपी के
खिलाफ बयान
देने वाले
राकेश राठौड़
ने भी
समाजवादी पार्टी
का दामन
थाम लिया
है। बीएसपी
के बागी
विधायकों ने
कहा कि
उन लोगों
को बिना
किसी वजह
निलंबित किया
गया था।
वो लोग
वर्षों से
पार्टी में
खुद को
उपेक्षित महसूस
कर रहे
थे।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री
और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगरा में
हाल ही में देशद्रोह के आरोप में कश्मीरी छात्रों की गिरफ्तारी के बारे में पत्र लिखा
और मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग कीबोलीं- न हो Pakistan की जीत का जश्न मना रहे
लोगों पर कार्रवाई.
यूपी मिशन 2022: प्रियंका
गांधी की
रैली आज,
कांग्रेस की
वापसी की
लेंगी ‘प्रतिज्ञा’,
ये नेता
भी रहेंगे
साथ
'बालिग की सहमति
से यौन
संबंध अपराध
नहीं लेकिन
अनैतिक व
असैद्धांतिक है',कोर्ट का आरोपी
को जमानत
से इनकार.
राजधानी लखनऊ में
मानकों के
खिलाफ चल
रहे अस्पतालों
पर स्वास्थ्य
विभाग ने
शिकंजा कसना
शुरू कर
दिया है।
शनिवार को
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन
की टीमों
ने 10 अस्पतालों
को सील
किया। वेलकम अस्पताल, गैलेक्सी हॉस्पिटल, शालिनी
अस्पताल, उजाला नर्सिंग होम, सिमना हॉस्पिटल, रमेश जन सेवारथ हॉस्पिटल, हिन्द हॉस्पिटल,
साधना हॉस्पिटल, काकोरी हॉस्पिटल, न्यू सहारा हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर को सील किया
गया है। इससे पहले शुक्रवार
को एक
अस्पताल में
ताला डाला
था। अब
तक 11 अस्पताल
सील किए
जा चुके
हैं। अब
आठ अस्पतालों
पर शिकंजा
कसना बाकी
है। नियमों
को ताक
पर रखकर
अस्पतालों के संचालन की शिकायत
हुई थी।
इसके बाद
जिला प्रशासन
और स्वास्थ्य
विभाग की
टीम ने
राजधानी के
कई अस्पतालों
में छापेमारी
की थी।
जिलाधिकारी ने नियमों की धज्जियां
उड़ाने वाले
19 अस्पतालों को बंद कराने का
फैसला किया
है। बीते
गुरुवार को
जिलाधिकारी ने अस्पतालों को बंद
करने का
आदेश जारी
किया। इसके
बाद शुक्रवार
को आईआईएम
रोड स्थित
एक निजी
अस्पताल को
सील किया
गया था।
कार्यवाहक सीएमओ व अपर मुख्य
चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने
बताया कि
मरीजों की
जान से
खेलने वालों
पर सख्त
कार्रवाई की
जाएगी। इसमें
किसी भी
तरह का
टालमटोल बरदास्त
नहीं किया
जाएगा। उन्होंने
बताया कि
शनिवार को
10 अस्पतालों को बंद किया गया।
इन अस्पतालों
में नियमों
का पालन
नहीं हो
रहा था।
डॉक्टर-पैरामेडिकल
स्टाफ समेत
दूसरे मानक
पूरे नहीं
थे। अस्पतालों
को सील
कर दिया
गया है।
मरीजों को
सरकारी अस्पतालों
में शिफ्ट
कराया गया।
स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन
की टीमों
की सीलिंग
की कार्रवाई
से अस्पतालों
में हड़कंप
मच गया।
कई अस्पताल
के कर्मचारियों
ने टीमों
का विरोध
किया। इसके
बावजूद टीमें
कार्रवाई से
पीछे नहीं
हटी। देर
रात तक
कार्रवाई की
प्रक्रिया चली।
ब्रिटेन में दोस्ती
की एक
ऐसी खौफनाक
कहानी सामने
आई है,
जहां एक
शख्स ने
अपने ही
दोस्त की
इतनी बेरहमी
से हत्या कर
कि पुलिस
के भी
रौंगटे खड़े
हो गए।
हैवान बने
इस दोस्त ने शख्स
पर तकरीबन
40 मिनट तक
चाकू से
107 बार हमला
किया। खबरों
के अनुसार,
ब्रिटेन में
एक व्यक्ति
ने अपने
दोस्त को
इतनी बेरहमी
से मौत
के घाट
उतारा कि
खुद पुलिस
के भी
रौंगटे खड़े
हो गए।
मित्र की
हत्या से
पहले उसने
अपने मित्र
के साथ
बैठकर शराब
पी और
उसके बाद
बेरहमी से
उस पर
चाकू से
हमला करना
शुरू कर
दिया। हैवान
बने इस
दोस्त
ने तकरीबन
40 मिनट तक
शख्स
पर चाकू
से 107 बार
हमला किया।
इतना ही
नहीं उसने
शख्स
की आंखें
भी निकाल
ली और
अपने फोन
से इस
पूरी घटना
के सात
वीडियो भी
बनाए। फिलहाल
पुलिस ने
आरोपी को
गिरफ्तार कर
लिया है
और मामले
की जांच
शुरू कर
दी है।
पत्रकारों पर हमले और उनके हत्यारों
को सजा के मामले में पाकिस्तान दुनिया के उन देशों मं शामिल है, जहां हालात सबसे खराब
हैं। ऐसे देशों में सोमालिया, सीरिया, इराक, दक्षिण सूडान भी शामिल है। पत्रकारों के
हत्यारे जहां घूमते हैं खुलेआम, नहीं होती सजा, दुनिया के ऐसे सबसे खराब हालात वाले
देशों में शामिल है पाकिस्तान
अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत
में खुद को तालिबान बताते हुए तीन बंदूकधारियों ने सिर्फ इसलिए शादी समारोह में ताबड़तोड़
फायरिंग शुरू कर दी, क्योंकि वहां संगीत चल रहा था। इसमें कई लोगों की जान गई है, जबकि
कई अन्य घायल हुए हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
के पूर्व
कप्तान और
सीनियर बल्लेबाज
असगर अफगान
ने टी20
विश्व कप
के बीच
अचानक संन्यास
का ऐलान
कर दिया।
अफगान ने
ऐलान किया
कि रविवार
नामीबिया के
खिलाफ टी20
विश्व कप
सुपर 12 मैच
का मैच
उनके क्रिकेट
करियर का
आखिरी मैच
होगा।
मोहम्मद शमी के
समर्थन में
उतरे टीम
इंडिया के
कप्तान विराट
कोहली। शमी
की ट्रोलिंग
को बताया
ग़लत। कहा-
खिलाड़ियों को टारगेट नहीं करना
चाहिए। हम
मैदान के
बाहर वाले
ड्रामे पर
ध्यान नहीं
देते। हमें
पता है
कि कैसे
एक रहना
है। भारत-पाकिस्तान मुक़ाबले
के बाद
ट्रोलर्स के
निशाने पर
आए थे
शमी। वहीं,
भारत को
अपना दूसरा
मैच रविवार
को न्यूज़ीलैंड
के ख़िलाफ़
खेलना है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु
के कई
हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
देखी गई।
केरल के
साथ-साथ
आंध्र प्रदेश
के कुछ
हिस्सों और
ओडिशा के
अलग-अलग
हिस्सों में
मध्यम बारिश
देखी गई।
कर्नाटक, पूर्वोत्तर
भारत, लक्षद्वीप,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
देखी गई।
देश के
उत्तर पश्चिमी
और मध्य
भाग में
तापमान में
कोई महत्वपूर्ण
परिवर्तन नहीं
देखा गया।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
तमिलनाडु और
पुडुचेरी में
मध्यम से
भारी बारिश
की संभावना
है। तटीय
आंध्र प्रदेश,
रायलसीमा, केरल के कुछ हिस्सों
और दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
में हल्की
से मध्यम
बारिश की
संभावना है।
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
बिहार, झारखंड
और गंगीय
पश्चिम बंगाल
के कुछ
हिस्सों में
न्यूनतम तापमान
में गिरावट
की संभावना
है।
'Loot' through electricity bills will be ended when Cong
forms govt in UP: Priyanka
Modi will be more powerful as Cong not serious about
politics, says Mamata; seeks to end Delhi's 'dadagiri'
Former Himachal Minister GS Bali passes away
Active COVID-19 cases in country increase to 1,61,555
Cong's poll assurances not just commitment, but guarantee,
says Rahul in poll-bound Goa
Akhilesh takes swipe at Shah for sharing dais with Ajay
Mishra
HP bypolls: Arki assembly seat records highest turnout till
10 am, Mandi LS seat lowest
Assam bypolls: 51.65pc turnout recorded till 1 pm
PM Modi meets Pope Francis; discusses wide range of issues
Aryan Khan walks out after 22 days in Mumbai jail in cruise
drugs case
Thousands pay tribute to late Kannada star Puneeth Rajkumar
Over 111 crore Covid vaccine doses provided to states, UTs:
Centre
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें