MDM का नाम अब 'पीएम पोषण', सोशल ऑडिट अनिवार्य
पश्चिम बंगाल में
हाई प्रोफाइल
सीट भवानीपुर
सहित तीन
सीटों पर
आज उप
चुनाव होंगे।
इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
और भाजपा
प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल के बीच
मुकाबला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज राजस्थान
में चार
मेडिकल कॉलेजों
की आधारशिला
रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले।
1.31 लाख करोड़ की पीएम पोषण योजना को मिली हरी झंडी। 11.2 लाख सरकारी और सरकारी सहायता
प्राप्त स्कूलों में मिड डे मील दिया जाएगा। सरकारी और सहायता
प्राप्त स्कूलों
में राष्ट्रीय
मध्याह्न भोजन
योजना अब
'पीएम पोषण'
योजना के
नाम से
जानी जाएगी
और इसमें
बाल वाटिका
से लेकर
प्राथमिक विद्यालय
के स्तर
के विद्यार्थियों
को कवर
किया जाएगा। प्रधानमंत्री
मोदी ने
एक ट्वीट
में कहा,
कुपोषण के
खतरे से
निपटने के
लिए हम
हरसंभव काम
करने को
प्रतिबद्ध हैं। शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र
प्रधान ने
बताया कि
यह योजना
पांच वर्षों
2021-22 से 2025-26 तक के
लिए है
जिस पर
1.31 लाख करोड़
रुपये खर्च
आएगा। उन्होंने
बताया कि
इसके तहत
54,061.73 करोड़ रुपए और राज्य सरकारों
तथा केन्द्र शासित
प्रदेशों के
प्रशासन से
31,733.17 करोड़ रुपए के वित्तीय परिव्यय
के साथ
2021-22 से 2025-26 तक पांच
साल की
अवधि के
लिए ‘स्कूलों
में राष्ट्रीय पीएम
पोषण योजना’
को जारी
रखने की
मंजूरी दी
गई है।
मंत्री ने
बताया कि
केन्द्र
सरकार खाद्यान्न
पर करीब
45,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त लागत
भी वहन
करेगी। इस
प्रकार योजना
पर कुल
खर्च 1,30,794.90 करोड़ रुपए
आएगा।
प्रधान ने कहा
कि पीएम
पोषण योजना
के दायरे
में बाल
वाटिका (प्री
स्कूल) के
बच्चे भी
आएंगे। इस
केंद्र प्रायोजित
योजना के
दायरे में
सरकारी, सरकारी
सहायता-प्राप्त
स्कूलों की
पहली कक्षा
से आठवीं
कक्षा में
पढ़ने वाले
सभी स्कूली
बच्चे आएंगे।
उन्होंने कहा
कि राज्य
सरकारों से
आग्रह किया
गया है
कि रसोइयों,
खाना पकाने
वाले सहायकों
का मानदेय
प्रत्यक्ष नकद अंतरण (डीबीटी) के
माध्यम से
दिया जाए।
इसके अलावा
स्कूलों को
भी डीबीटी
के माध्यम
से राशि
उपलब्ध कराई
जाए। मंत्री
ने कहा
कि इससे
11.20 लाख स्कूलों के 11.80 करोड़ बच्चों
को लाभ
मिलेगा। सरकारी
बयान के
अनुसार, इसके
तहत तिथि
भोजन की
अवधारणा को
व्यापक रूप
से बढ़ावा
दिया जाएगा।
तिथि भोजन
एक सामुदायिक
भागीदारी कार्यक्रम
है जिसमें
लोग विशेष
अवसरों/त्योहारों
पर बच्चों
को विशेष
भोजन प्रदान
करते हैं।
इसमें कहा
गया है
कि सरकार
बच्चों को
प्रकृति और
बागवानी के
साथ प्रत्यक्ष
अनुभव देने
के लिए
स्कूलों में
पोषण उद्यानों
के विकास
को बढ़ावा
दे रही
है। इन
बगीचों की
फसल का
उपयोग मध्याह्न भोजन
में अतिरिक्त
सूक्ष्म पोषक
तत्व प्रदान
करने के
लिए किया
जाता है।
इस योजना
के कार्यान्वयन
में किसान
उत्पादक संगठनों
(एफपीओ) और
महिला स्वयं-सहायता समूहों
की भागीदारी
को प्रोत्साहित
किया जाएगा
तथा स्थानीय
आर्थिक विकास
को बढ़ावा
देने के
लिए स्थानीय
रूप से
उगाए जाने
वाले पारंपरिक
खाद्य पदार्थों
के उपयोग
को बढ़ावा
दिया जाएगा।
बयान के
अनुसार, योजना
का सोशल
ऑडिट अनिवार्य
कर दिया
गया है।
इसके साथ
ही आकांक्षी
जिलों और
उच्च रक्ताल्पता
वाले जिलों
में बच्चों
को पूरक
पोषाहार सामग्री
उपलब्ध कराने
के लिए
विशेष प्रावधान
किया गया
है।मध्याह्न योजना 1995 में शुरू की
गई थी
जिसका लक्ष्य
प्राथमिक स्कूल
के छात्रों
को कम
से कम
एक बार
पौष्टिक भोजन
उपलब्ध कराना
था। यह
बाद में
स्कूलों में
दाखिले में
सुधार करने
में सहायक
बन गई।
मंत्रालय के
एक वरिष्ठ
अधिकारी ने
कहा कि
नई योजना
के तहत
अगर राज्य
अपनी स्थानीय
सब्जी या
कोई अन्य
पौष्टिक भोजन
या दूध
या फल
जैसी कोई
चीज शामिल
करना चाहते
हैं तो
वे केंद्र
की मंजूरी
से ऐसा
कर सकते
हैं। अधिकारी
ने कहा,
यह आवंटित
बजट में
होना चाहिए।
इससे पहले,
राज्यों को
कोई अतिरिक्त
वस्तु शामिल
करने पर
लागत खुद
वहन करनी
पड़ती थी।
1 अक्टूबर से मोबाइल बिल ओटीटी
स्ट्रीमिंग प्लैटफार्म पेमेंट या इस तरह की सेवाओं के भुगतान के लिए डेबिट और क्रेडिट
कार्ड पर ऑटो-डेबिट सुविधा के नियमों में होगा बदलाव। 5 हजार रुपये से कम के सभी लेनदेन
के लिए एडिश्नल फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन होगा अनिवार्य।
नवजोत सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश
अध्यक्ष पद छोड़ने के साथ ही पार्टी में छिड़ा घमासान। अब कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल-
कांग्रेस छोड़कर क्यों जा रहे लोग, 'सुष्मिता चली गई, सिंधिया, जितिन प्रसाद, फलेरो
चले गए , दूसरे लोग भी छोड़ कर जा रहे हैं।"
जब अध्यक्ष ही नहीं तो कौन ले रहा है फैसले? सिब्बल ने सीडब्ल्यूसी की बैठक
बुलाकर चर्चा की मांग की। कांग्रेस को कभी ऐसी हालत में नहीं देखा। पार्टी की हालत
देखकर दुख होता है। इस वक्त पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है। हमारी पार्टी में संवाद
की जरूरत है। वहीं सिद्धू के इस्तीफे पर बोले सीएम चरणजीत चन्नी, 'पार्टी ही सुप्रीम।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और
कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में हैं और वो आज वो गृह मंत्री और बीजेपी
नेता अमित शाह से मिले। दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई।
पंजाब के लोगों को चरणजीत सिंह
चन्नी की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने दो किलोवाट तक बिजली कनेक्शन वाले लोगों के
बिजली बिल माफ कर दिए।
गुरुवार 30 सितंबर को
भवानीपुर विधानसभा
उपचुनाव के
लिए होने
वाला मतदान
पश्चिम बंगाल
की मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी
के लिए
‘अहम’ चुनाव
है। इस
चुनाव के
नतीजे का
असर ममता
का राजनीतिक
भविष्य तय
करेगा। ममता
हारी जिसकी
उम्मीद कम
है तो
ऐसे में
उन्हें मुख्यमंत्री
की कुर्सी
गवानी पड़
सकती हैं।
गोवा के पूर्व
मुख्यमंत्री और विधायक लुइजिन्हो फलेरियो
कोलकाता में
तृणमूल कांग्रेस
(TMC) में शामिल हुए। आज कुल
10 लोग पार्टी
में शामिल
हुए। ममता
बनर्जी ने
ट्वीट कर
उनका स्वागत
किया।
तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने
की चर्चाओं
को निराधार
बताते हुए
भारतीय जनता
पार्टी के
विधायक अशोक
लाहिड़ी ने कहा है
कि वह
'मुकुल' (आम)
नहीं हैं
जो गिर
जाता है।
बिहार को विशेष
राज्य का
दर्जा देने
की मांग
पर एक
बार फिर
सियासत हो
रही है।
तेजस्वी यादव
के बाद
नीतीश कुमार
ने कहा
कि फैसला
केंद्र सरकार
को लेना
है।
आधार कस्टोडियन यूआईडीएआई
ने ग्राहकों
द्वारा प्रमाणीकरण
के लिए
मूल्य को
20 रुपये से
घटाकर 3 रुपये
कर दिया
है ताकि
संस्थाओं को
विभिन्न सेवाओं
और लाभों
के माध्यम
से लोगों
को जीवन
में आसानी
प्रदान करने
के लिए
अपने बुनियादी
ढांचे का
लाभ उठाने
में सक्षम
बनाया जा
सके।
अफगानिस्तान ने भारत के डायरेक्टर
जनरल ऑफ सिविल एविएशन से चिट्ठी लिखकर काबुल की कमर्शल फ्लाइट शुरू करने की गुजारिश
की। लेकिन सूत्रों के मुताबिक भारत नहीं शुरू करेगा काबुल की फ्लाइट, तालिबान से संबंधों
पर अभी वेट एंड वॉच की नीति रहेगी।
अफगान तालिबान पर
प्रतिबंध लगाने
के लिए
अमेरिकी सीनेट
में एक
विधेयक पेश
हुआ है।
खास बात
यह है
कि इस
विधेयक में
पाकिस्तान का नाम लेते हुए
उसे भी
प्रतिबंध के
दायरे में
लाने की
बात कही
गई है।
अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य जनरल ने कहा कि अफगानिस्तान पर अब शासन कर रहा तालिबान
2020 के दोहा समझौते का सम्मान करने में विफल रहा है.
उत्तर कोरिया
ने एक
बार फिर
नई हाइपरसोनिक
मिसाइल का
परीक्षण किया
है। मिसाइल
को उत्तर कोरिया
के उत्तरी जगंग
प्रांत से
दागा गया,
जो पूर्वी
समुद्र तट
की ओर
गया।
टाटा टी के
नाम पर
बेची जा
रही नकली
चाय, पुलिस
ने बरामद
किए 4370 नकली
पैकेट, मैनेजर
गिरफ्तार. पंचकुला पुलिस ने सूचना
के आधार
पर छापा
मारते हुए
नकली चाय
बना रहे
गिरोह का
भंडाफोड़ किया
है.
जेल के अंदर
रची गई
गैंगस्टर जितेंद्र
गोगी की
हत्या की
साजिश! दिल्ली
पुलिस ने
गैंगस्टर टिल्लू
ताजपुरिया से की पूछताछ. 24 सितंबर
को रोहिणी
के कोर्ट
रूम में
गोलीबारी की
घटना में
तीन बदमाश
मारे गए
थे. बदमाश
जितेंद्र गोगी
की, वकील
के भेष
में आए
दो हमलावरों
ने गोली
मारकर हत्या
कर दी
थी.
उरी में जिंदा
पकड़े गए
आतंकी ने
पाकिस्तान में बैठे आकाओं को
लेकर किए
खौफनाक खुलासे,
भारतीय सेना
को लेकर
कही बड़ी
बात
यूपी विधानसभा चुनाव:
शिवपाल के
घर पहुंचे
राजभर, ओवैसी
और आजाद,
छोटे दलों
का गठबंधन
बनाने पर
हुआ मंथन
कानपुर: गोरखपुर में
पुलिस पिटाई
से मरने
वाले कानपुर
के प्रापर्टी
डीलर मनीष
का भैरव
घाट पर
होगा अंतिम
संस्कार.
रेप केस में
फंसे सांसद
अतुल राय
मामले में
निलंबित सीओ
बघेल बाराबंकी
से गिरफ्तार,
लखनऊ जाते
समय पकड़े
गए
कन्नौज में अखिलेश
यादव ने
फूंका चुनावी
बिगुल, भाजपा
पर लगाए
बेरोजगारी बढ़ाने और नौजवानों को
धोखा देने
का आरोप
.
यूपी में प्राइवेट
स्कूलों को
टक्कर देने
की तैयारी,
अब राजकीय
इंटर कॉलेज
भी होंगे
इंग्लिश मीडियम.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
उत्तर कोंकण
और गोवा
और दक्षिण
गुजरात में
मध्यम से
भारी बारिश
के साथ
देख दो
स्थानों पर
बहुत भारी
बारिश हुई।
विदर्भ, मध्य
महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के बाकी हिस्सों
कोंकण और
गोवा, सौराष्ट्र
और कच्छ
और तटीय
कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
दक्षिण-पश्चिम
और दक्षिण
मध्य प्रदेश,
केरल, लक्षद्वीप,
तटीय आंध्र
प्रदेश, ओडिशा,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
उत्तर पूर्व
भारत, झारखंड
के कुछ
हिस्सों, उत्तर
पश्चिम उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों,
राजस्थान और
हिमाचल प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। . उत्तराखंड,
जम्मू कश्मीर,
बिहार, तेलंगाना
के कुछ
हिस्सों, आंतरिक
कर्नाटक और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की बारिश
हुई।
अगले 24 घंटों के
दौरान, कोंकण
और गोवा,
गुजरात, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
झारखंड, ओडिशा
के कुछ
हिस्सों, तटीय
कर्नाटक और
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है। मध्य
प्रदेश, बिहार
के कुछ
हिस्सों, आंतरिक
ओडिशा, विदर्भ
के कुछ
हिस्सों, तेलंगाना,
केरल, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक,
आंध्र प्रदेश,
तमिलनाडु, लक्षद्वीप, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
असम के
कुछ हिस्सों,
मेघालय, उत्तराखंड
और हिमाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।। शेष
पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश के
कुछ हिस्सों,
पूर्वी राजस्थान,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
जम्मू कश्मीर
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
बारिश संभव
है।
Mamata BJP's Trojan Horse, must be kept out of oppn
platform: Adhir Chowdhury
AICC Punjab in-charge Harish Rawat closely following
developments in state: Cong
Who is taking decisions in Congress, asks Sibal
PM is breaking relationships between Indian people: Rahul
Gandhi
Mangu Singh's tenure as DMRC MD extended till Mar 31 next
year
BJP will register massive victory in 2022 Uttarakhand polls,
says Nadda
Civil services topper Shubham Kumar scores 52.04 per cent
Miffed Sidhu raises questions over DGP, AG appointments
Amarinder Singh sparks speculation with visit to Amit Shah
ED summons Shiv Sena MP Gawali for questioning in PMLA case
Schools for junior classes to reopen after festival season:
DDMA
J&K: Placed under house arrest again, claims Mehbooba
Delhi environment minister to discuss pollution control
measures with RWAs, NGOs
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें