दवाइयों पर राहत, पेट्रोल-डीजल पर राज्यों का विरोध-GST 45वीं बैठक

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर टूटा कोविड वैक्सिनेशन का रेकॉर्ड। दिनभर में 2.50  करोड़ से अधिक लोगों को लगाया गया टीका। इससे पहले 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 लोगों का हुआ था वैक्सिनेशन। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34 हजार 403 नए मामले। 320 मरीजों की हुई मौत। उधर, अकेले केरल में दर्ज किए गए 23 हजार से ज्यादा नए केस। वहीं, कंबोडिया में शुरू हुआ 6 से 11 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा आज से शुरू हो रही है। कोविड-19 के कारण यात्रा लंबे समय से स्थगित रही थी, लेकिन अब यह रोक एहतियात के साथ हटाई जा रही है, सरकार ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि तीर्थयात्रियों का वैक्सीनेशन हो चुका हो या उनसे पास कोविड निगेटिव की RTPCR रिपोर्ट हो।

 पीएम नरेंद्र मोदी  आज गोवा में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ वर्चुअल बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान के हाल के घटनाक्रम का सर्वाधिक प्रभाव भारत जैसे उसके पड़ोसी देशों पर होगा और अगर वहां अस्थिरता और कट्टरवाद बरकरार रहा तो इससे पूरे विश्व में आतंकवादी और अतिवादी विचारधाराओं को बढ़ावा मिलेगा। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में अफगानिस्तान के मुद्दे पर अपने डिजिटल संबोधन में मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान में सत्ता-परिवर्तन समावेशी नहीं है और बिना वार्ता के हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे नई व्यवस्था की स्वीकार्यता पर सवाल उठते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि नई व्यवस्था पर मान्यता वैश्विक समुदाय सोच समझ कर ले। प्रधानमंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश के ताजा घटनाक्रमों को देखते हुए इस मामले में क्षेत्रीय फोकस और सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम का सबसे अधिक प्रभाव हम जैसे पड़ोसी देशों पर होगा। इसलिए इस मुद्दे पर क्षेत्रीय फोकस और सहयोग आवश्यक है। प्रधानमंत्री मोदी ने चेताया कि अगर अफगानिस्तान मेंअस्थिरता और कट्टरवादबना रहेगा तो इससे पूरे विश्व में आतंकवादी और अतिवादी विचारधाराओं को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अन्य उग्रवादी समूहों को हिंसा के माध्यम से सत्ता पाने का प्रोत्साहन भी मिल सकता है। इससे ड्रग्स, अवैध हथियारों और मानव तस्करी का अनियंत्रित प्रवाह बढ़ सकता है। बड़ी मात्रा में आधुनिक हथियार अफगानिस्तान में रह गए हैं और इनके कारण पूरे क्षेत्र में अस्थिरता का खतरा बना रहेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में गंभीर मानवीय संकट है और वित्तीय व्यापार के प्रवाह में रुकावट के कारण अफगानिस्तान की जनता की आर्थिक विवशता बढ़ती जा रही है तथा साथ ही कोरोना की चुनौती भी उनके लिए यातना का कारण है। उन्होंने कहा कि विकास और मानवीय सहायता के लिए भारत बहुत वर्षों से अफगानिस्तान का विश्वस्त सहयोगी रहा है। मूलभूत संरचनाओं से लेकर शिक्षा, सेहत और क्षमता निर्माण तक हर क्षेत्र में और अफगानिस्तान के हर भाग में हमने अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज भी हम अपने 'अफगान मित्रोंतक खाद्य सामग्री, दवाइयां आदि पहुंचाने के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिल कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगानिस्तान तक मानवीय सहायता निर्बाद्ध तरीके से पहुंच सके।

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के 30 दिन बाद धंधा हुआ मंदा, फैला ख़ौफ़

उत्तराखंड में शनिवार से चारधाम और सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू। हेमकुंड साहिब में हर रोज एक हजार यात्री कर सकेंगे दर्शन।

पाकिस्तान में तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम ने दौरा रद्द कर वापस देश लौटने का किया ऐलान। सुरक्षा कारणों से लिया फैसला। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी स्टेडियम में होना था शुरू, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों टीमें अपने कमरों में ही रहीं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 37 आतंकी हमलों, साजिश फंडिंग की जांच के आधार पर चेताया है कि इस्लामिक स्टेट देश में 'भोले-भाले' युवाओं को निशाना बना रहा है। NIA ने इसके लिए हॉटलाइन भी जारी किया है।

29 अगस्त को काबुल में हुए ड्रोन हमले में 10 अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी. जिसे लेकर पेंटागन ने माफी मांगते हुए अपनी गलती मान ली है.

कुलगाम में 3 घंटे के भीतर दो आतंकी वारदात, पुलिसकर्मी और एक बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या

इनकम टैक्स के रडार पर Corona 'मददगार' सोनू सूद, विदेशों से मिली रकम को लेकर फंसे. आम आदमी पार्टी के ब्रांड एंबेसडर बने फिल्म अभिनेता सोनू सूद के समर्थन में आज देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश यूथ विंग ने मशाल जुलूस निकाला।

मुंबई की 86 फीसदी से ज्यादा आबादी में Corona के खिलाफ डेवलप हुई एंटीबॉडी

उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के गिरते ग्राफ को देखते हुए राज्य सरकार ने अब कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के सभी स्कूलों को 21 सितंबर से खोलने का निर्णय लिया है।

UP के भाजपा नेता ने ममता का सिर कलम करने पर रखा था 11 लाख का इनाम, गिरफ्तार करने आई बंगाल पुलिस को घेरकर पीटा.

-नीलामी में मोदी का अंगवस्त्रम 1 करोड़ तक पहुंचा, ओलंपियन्स और पैरालंपियन्स के हॉकी और जैवलिन की इतनी लगी बोली.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को यहां एक समारोह में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे समेत कुछ नेताओं को 'पूर्व और संभावित भावी सहयोगी' कहकर संबोधित किया, जिससे बदलाव की अटकलों ने जन्म लिया है।

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स काउंसिल (GST) की 45वीं बैठक में दवाइयों पर राहत दी गई, वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की उम्मीदें एक बार फिर टूट गईं। बैठक में 48 से ज्यादा वस्तुओं पर टैक्स दरों की समीक्षा हुई। छह राज्यों ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध किया। जीएसटी परिषद ने माल ढुलाई वाहनों के परिचालन के लिए राज्यों द्वारा वसूले जाने वाले राष्ट्रीय परमिट शुल्क से छूट दी। कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं पर कर दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया। कोविड उपचार में उपयोग होने वाली दवाओं पर रियायती जीएसटी दरों को 31 दिसंबर तक बढ़ाया। जीएसटी परिषद का मानना है कि यह समय पेट्रोलियम पदार्थों को माल एवं सेवा कर के दायरे में लाने का नहीं है। विशिष्ट नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों पर 12 प्रतिशत माल एवं सेवा कर लगेगा। जीएसटी परिषद ने जूता-चप्पल और कपड़ों पर एक जनवरी, 2022 से उल्टा शुल्क ढांचे को ठीक करने को लेकर सहमति जताई। डीजल में मिलाए जाने वाले बायोडीजल पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों के मंत्रियों का एक समूह दरों को तर्कसंगत बनाए जाने संबंधी मुद्दों पर गौर करेगा और दो माह में अपनी सिफारिशें देगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की बैठक में किए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि जीएसटी परिषद का मानना है कि यह समय पेट्रोलियम पदार्थों को माल एवं सेवा कर के दायरे में लाने का नहीं है। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद ने कोविड उपचार में उपयोग होने वाली दवाओं पर लागू रियायती जीएसटी दरों का समय 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दिया है। परिषद द्वारा किए गए एक अन्य फैसले में कहा गया है कि स्विगी और जोमैटो जैसी -वाणिज्य इकाइयां उनके जरिए आपूर्ति की जाने वाली रेस्तरां सेवा पर जीएसटी का भुगतान करेंगी, यह कर डिलिवरी बिंदु पर वसूला जाएगा। इस बैठक में 7 राज्यों के उप मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। इनमें अरुणाचल प्रदेश के चौना मेन, बिहार के उप मुख्यमंत्री राज किशोर प्रसाद, दिल्ली के मनीष सिसोदिया, गुजरात के नितिन पटेल, हरियाणा के दुष्यंत चौटाला, मणिपुर के युमनाम जोए कुमार सिंह और त्रिपुरा के जिष्णु देव वर्मा शामिल हैं। इसके अलावा कई राज्यों के वित्त या भी मुख्यमंत्री की ओर से नामित मंत्री भी शामिल हुए हैं।

पाक से ट्रेनिंग लेने वाले ओसामा के चाचा हुमैद-उर-रहमान ने प्रयागराज में किया सरेंडर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल यूपी रवाना

रामपुर में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग से बिगड़ा ट्रेनों का संचालन, 16 ट्रेनें रद्द, 21 का बदला रूट

कानपुर देहात में स्कूलों के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन होंगी शिफ्ट

बारिश तेज हवा से 280 गांवों 12 फैक्टरियों की गुल रही बिजली

दुष्कर्म के बाद कराया गर्भपात, किया जबरन विवाह, छह के खिलाफ मुकदमा

यूपी में आफत की बारिश से दूसरे दिन हुई 30 मौतें, कई इलाकों में रही बिजली गुल, पूर्वांचल में आज भारी बारिश का अलर्ट

आगरा में नवंबर तो कानपुर में जनवरी से चलने लगेगी मेट्रो रेल, लखनऊ फेज वन की रखेंगे आधारशिला सीएम योगी

सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र या उसका हल, दण्डनीय अपराध की श्रेणी में

दूर संचार पेंशनर सेवा शुरू, 25 हजार लोगों को मिलेगी राहत

प्रयागराज और मुरादाबाद में शहीदों के नाम से सड़कों का नामकरण

मेरठ हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी से नगदी-बाइक लूटी.

हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, उत्तर और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात के एक या दो हिस्सों, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। उत्तराखंड, दिल्ली और एनसीआर, हरियाणा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, गुजरात, आंतरिक ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वोत्तर राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, मेघालय, नागालैंड और असम के पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, शेष उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।



IT dept widens probe against actor Sonu Sood; searches multiple premises

Eastern Ladakh: Jaishankar calls for early resolution of remaining issues in talks with Wang Yi

India records 34,403 COVID-19 cases, 320 deaths

Rahul Gandhi greets PM Modi on birthday

Light rainfall to continue in Delhi-NCR

Viral flu cases of children in 12 K'taka districts on rise

Setting a record, India administers over two crore vaccine doses on PM Modi's birthday

Developments in Afghanistan will have greatest impact on countries like India: Modi

Delhi Police holds meet with several agencies to discuss security scenario

Scrap farm laws, talk to farmers to find the way forward: Amarinder to Centre

SAD takes out protest march against farm laws in Delhi; Sukhbir, Harsimrat, others detained

SP, BSP, Cong have no mass base in UP, fighting to become 'landlord without land': Naqvi

SC collegium recommends eight names for appointment as chief justices in HCs

Daily COVID-19 vaccination crosses 1-crore mark for fourth time

PM Modi calls for SCO template to fight radicalisation, extremism

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी