यूपी में बिछ रही चुनावी बिसात



देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 31 हजार 222 नए मामले। 290 लोगों की हुई मौत। अकेले केरल में दर्ज किए गए 19 हजार 688 केस और 135 मरीजों की मौत। इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री ने राज्य में नाइट कर्फ्यू और रविवार का लॉकडाउन हटाने का किया फैसला। कोरोना महामारी से बचाव के लिए एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और बेहतर ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति रंग ला रही है। ताजा स्थिति के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 28 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं, वहीं कोविड टीकाकरण के लिए योग्य प्रदेश की 45 फीसदी आबादी ने टीके की पहली खुराक ले ली है। अब 11 बजे तक खुल सकेंगे बाजार. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले सरकार को टेंशन दे रहे हैं। राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जिस तरह नागपुर में कोरोना की मामले दोगुनी रफ्तार से सामने रहे हैं, उससे साफ है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर चुकी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तालिबान, चीन, रूस, पाकिस्तान और ईरान को लेकर बड़ा बयान दिया है। बाइडन ने कहा है कि तालिबान के साथ चीन की कुछ समस्याएं हैं जिसका वह हल निकालने की कोशिश कर रहा है।

 कांग्रेस ने भवानीपुर में अपना स्टैंड बदल लिया है। कांग्रेस ने कहा है कि वह इस सीट के उपचुनाव पर अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी।

 लिबरेशन डे समारोह के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 सितंबर को तेलंगाना की यात्रा पर जाएंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद चिराग पासवान बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव से मिलने वाले हैं।

पिछले महीने पुलिस लाठीचार्ज को लेकर हरियाणा की भाजपा नीत सरकार के साथ तनातनी के बीच मंगलवार को बड़ी संख्या में किसानों ने जिला मुख्यालय का घेराव करते हुए इसके गेट पर धरना शुरू किया।

कांग्रेस जहां सत्ता में है वहां तो अंतर्कलह और गुटबाजी से जूझ ही रही है, लेकिन जहां पार्टी तीन दशक से विपक्ष में है वहां भी पार्टी फैसला नही ले पा रही है। बिहार जैसा प्रदेश जहां कांग्रेस का जनाधार नाम मात्र का बचा है,पार्टी नेतृत्व पिछले दो महीने से प्रदेश अध्यक्ष और संगठनात्मक बदलाव नही पा रही है।

ओवैसी की पार्टी में अपराधी अतीक अहमद का परिवार शामिल हो गया है। 'ओपिनियन इंडिया का' में बात हुई यूपी में बिछ रही चुनावी बिसात की।

उत्तर प्रदेश में बिछी चुनावी बिसात में मायावती और असदुद्दीन ओवैसी दोनों ने अपने अपने दांव खेले। असद्दुीन ओवैसी ने चुनावी रणभेरी बजा दी। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से खास मांग की है। उन्होंने नमाज अता करने के लिए विधानसभा में एक कमरा देने की वकालत की है।

भारत के खिलाफ पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव। जोस बटलर और जैक लीच को टीम में किया शामिल। दोनों टीमों के बीच पांचवा और आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे।

अब किफायती दाम में एसी कोच में सफर कर सकेंगे रेल यात्री। रेलवे ने शुरू की एसी-थ्री टियर इकनॉमी क्लास कोच की सुविधा। इसमें एसी-थ्री टियर से 8 फीसदी कम रहेगा किराया।

मारुति सुजुकी ने साल में चौथी बार बढ़ाया गाड़ियों का दाम। अब मारुति की कार खरीदने पर 25 हजार रुपये तक ज्यादा करने होंगे खर्च। मॉडल के हिसाब से हुआ है कीमतों में इजाफा।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार हो गए हैं। रायपुर कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा। ब्राह्मणों पर दिया था आपत्तिजनक बयान।

एक तरफ यूपी में बुखार से बच्चों की मौत हो रही हैं तो वही दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में भी बुखार का कहर बना हुआ हैं, दिल्ली का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एलएनजेपी में प्रतिदिन 3000 मामले बुखार के रहे हैं जिसमें से 40-50 फीसदी मामले केवल बच्चों के हैं। निपाह वायरस से संक्रमित लोगों में कोरोना वायरस के समान लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इसके शुरुआती लक्षण गले में खराश, तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, चक्कर आना, थकान आदि हैं।

महामारी के झटके के बावजूद भारतीय कंपनियां इस साल अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का फैसला किया है। अगले साल इससे ज्यादा सैलरी बढ़ाएगी। भारतीय कंपनियां 2022 में 9.4% बढ़ाएंगी सैलरी.

तालिबान ने मंगलवार शाम अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा कर दी। मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। मंत्रिमंडल में अमेरिका नीत गठबंधन और तत्कालीन अफगान सरकार के सहयोगियों के खिलाफ 20 साल तक चली जंग में दबदबा रखने वाली तालिबान के टॉप कमांडर और नेताओं को शामिल किया गया है। नई सरकार में वैश्विक स्तर पर आतंकी नामित किए गए हक्कानी नेटवर्क के एक नेता को गृहमंत्री का प्रभार सौंपा गया है। मंत्रिमडल में एक भी महिला सदस्य नहीं है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने काबुल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'नई इस्लामिक सरकार' में संगठन की निर्णय लेने वाली शक्तिशाली इकाईरहबरी शूराके प्रमुख मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद प्रधानमंत्री होंगे जबकि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर उप प्रधानमंत्री होंगे। मुल्ला याकूब को अफगानिस्तान का नया रक्षामंत्री बनाया गया है जबकि अमीर मुत्तकी विदेश मंत्री मंत्री होंगे। हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख और सोवियत विरोधी क्षत्रप जलालुद्दीन हक्कानी के बेटे सिराजुद्दीन हक्कानी को 33 सदस्यीय मंत्रिमंडल में गृह मंत्री बनाया गया है और मंत्रिमडल में एक भी महिला सदस्य नहीं है। तालिबान ने समावेशी सरकार गठित करने का वादा किया था, लेकिन मंत्रिमंडल में हजारा समुदाय का एक भी सदस्य नहीं है। उप सूचना मंत्री नियुक्त किए गए मुजाहिद ने कहा कि अंतरिम सरकार में मुल्ला अमीर खान मुत्तकी नए विदेश मंत्री होंगे जबकि शेर मोहम्मद अब्बास स्तनिकजई को उप विदेश मंत्री बनाया गया है। तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर के बेटे मुल्ला याकूब रक्षा मंत्री होंगे। इसी तरह, मुल्ला हिदायतुल्ला बदरी को वित्त मंत्री बनाया गया है और कारी फसिहुद्दीन बदख्शानी नए सेना प्रमुख होंगे। मुजाहिद ने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन पूरा नहीं हुआ है और यह केवल कार्यवाहक मंत्रिमंडल है। हम देश के अन्य हिस्सों से भी लोगों को इसमें शामिल करने का प्रयास कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला हसन ने एक लिखित बयान में अफगानिस्तान की जनता को 'विदेशी फौजों की वापसी, कब्जे की समाप्ति और देश की पूर्ण स्वतंत्रता' की बधाई दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के शीर्ष नेता मुल्ला हेबतुल्लाह अखुंदजादा ने खुद अफगानिस्तान के नए प्रमुख के रूप में मुल्ला हसन का नाम प्रस्तावित किया। तालिबान के पिछले शासन के अंतिम वर्षों में अखुंद ने अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर काबुल में तालिबान की सरकार का नेतृत्व किया था। मुल्ला हसन तालिबान के शुरुआती स्थल कंधार से ताल्लुक रखते हैं और सशस्त्र आंदोलन के संस्थापकों में से हैं। उन्होंनेरहबरी शूराके प्रमुख के रूप में 20 साल तक काम किया और मुल्ला हेबतुल्लाह के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में तालिबान की पिछली सरकार के दौरान विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था। सिराजुद्दीन हक्कानी का नाम वैश्विक स्तर के आतंकवादियों की सूची में है। अमेरिका ने उसके बारे में सूचना पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की वेबसाइट के अनुसार 2008 में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई की हत्या के प्रयास की साजिश में भी वह कथित रूप से शामिल था।

अफगानिस्तान में हिजाब पहने हुए महिलाओं समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारी 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए मंगलवार को काबुल की सड़कों पर उतरे और उन्होंने अफगानिस्तान में पाकिस्तान के दखल तथा उसके लड़ाकू विमानों से पंजशीर प्रांत में तालिबान के समर्थन में हवाई हमलों की निंदा की। अफगानिस्तान में पिछले महीने तालिबान का कब्जा होने के बाद से राजधानी काबुल में सबसे बड़े प्रदर्शनों में लोगों ने पंजशीर के तालिबान विरोधी लड़ाकों के प्रति समर्थन जताया। प्रदर्शन में लोग नेशनल रजिस्टेंस फ्रंट (एनआरएफ) के नेता अहमद मसूद के पक्ष में भी नारे लगा रहे थे, जो पंजशीर प्रांत से तालिबान के खिलाफ मुहिम की अगुवाई कर रहे हैं।

 कांग्रेस देश की आजादी के 75 साल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए आगामी 2 अक्टूबर से कार्यक्रमों का आयोजन आरंभ करेगी जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों के बलिदान का उल्लेख किया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रायबरेली उत्तरप्रदेश के रायबरेली में सरेराह युवती को छेड़ना और मोबाइल नंबर मांगना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक को सबक सिखाते हुए युवती ने सड़क पर ही चप्पल से पिटाई कर दी। युवती के हाथों पिटने वाला युवक को बेगुनाह बताता रहा।

भदोही (उप्र)। भदोही के डाईंग प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी द्वारा 7 साल के एक मूक-बधिर बच्चे से कुकर्म किए जाने का मामला मंगलवार को सामने आया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

देवास (मप्र)। मध्यप्रदेश के देवास जिले में मोबाइल फोन पर पबजी खेलते-खेलते 19 वर्षीय एक दिव्यांग लड़का कथित तौर पर अचानक बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना देवास जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना इलाके स्थित शांतिनगर में रविवार दोपहर को हुई।

विश्व के नेताओं को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को सीमित करने, जैवविविधता बहाल करने और स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। भविष्य में वैश्विक जनस्वास्थ्य पर बहुत बड़ा खतरा, धरती के तापमान में वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस के नीचे रखने और प्रकृति को बहाल करने के वास्ते पर्याप्त कदम उठाने में वैश्विक नेताओं की निरंतर विफलता है। दुनियाभर में प्रतिकूल मौसम के हालिया उदाहरण ने उस हकीकत को सामने ला दिया है जो जलवायु परिवर्तन है। हमें कदम उठाने ही चाहिए वरना बहुत विलंब हो जाएगा। हमें भावी पीढ़ियों को जवाब देना पड़ेगा। उत्सर्जन घटाने और प्रकृति का सरंक्षण करने के हालिया लक्ष्य स्वागत योग्य हैं लेकिन वे काफी नहीं हैं, तिस पर भरोसेमंद लघुकालीन एवं दीर्घकालीन योजनाओं से उनका मिलान करना जरूरी है। सरकारों से परिवहन प्रणाली, शहरों, खाद्यान्न के उत्पादन एवं वितरण, वित्तीय निवेश के लिए बाजार एवं स्वास्थ्य प्रणाली के स्वरूप में तब्दीली में सहायता पहुंचाकर समाज एवं अर्थव्यवस्था में परिवर्तन लाने में दखल देने की अपील की है। जलवायु परिवर्तन का तत्काल समाधान दुनियाभर में जनकल्याण को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बड़े अवसरों में से एक है। स्वास्थ्य समुदाय को राजनीतिक नेताओं को वैश्विक तापमान में वृद्धि को 1.5 डिग्री के नीचे रखने के वास्ते उनके कदमों के प्रति जवाबदेह ठहराने के लिए अपना आलोचक स्वर उठाने का अधिकाधिक प्रयास करना चाहिए। पर्याप्त वैश्विक कार्रवाई केवल तभी हासिल हो सकती है जब उच्च आय वाले देश बाकी दुनिया का सहयोग करने एवं अपने उपभोग को कम करने के लिए ज्यादा कुछ करे। विकसित देशों को जलवायु वित्त पोषण बढ़ाना चाहिए, प्रतिवर्ष 100 अरब डॉलर देने के लंबित वादे को पूरा करना चाहिए तथा उपशमन एवं अनुकूलन पर बल देना चाहिए एवं स्वास्थ्य प्रणाली के लचीलेपन में सुधार लाना चाहिए।

पिछले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में मॉनसून जोरदार था। इन क्षेत्रों में एक या दो बहुत भारी बारिश के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई।  असम, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय कर्नाटक और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। उत्तर तटीय तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, रायलसीमा और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हुई।  आंतरिक तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, राजस्थान और शेष पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश देखी गई।   दिल्ली, शेष उत्तर प्रदेश, राजस्थान के शेष हिस्से, सौराष्ट्र और कच्छ, बिहार, आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।  पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, दक्षिण मध्य प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।  बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, शेष मध्य प्रदेश, दक्षिण राजस्थान, पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, शेष पूर्वोत्तर भारत, केरल, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।  राजस्थान और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।



Bengal govt files appeal in HC challenging relief to Suvendu Adhikari

FIRs against nightclub, 2 pubs in Delhi for violating Covid related guidelines

Woman's half-naked, trampled body found on Coimbatore road

Over 70 crore Covid vaccine doses administered in India so far: Govt

Delhi govt launches ‘Business Blasters' programme in all its schools to encourage entrepreneurship

FIR against actor Rajat Bedi after his car knocks down man in Mumbai

Chhattisgarh CM's father jailed for hate speech

Rajnath' nod to enhanced financial powers for armed forces' field formations

PNB case: Court cancels non-bailable warrants against Nirav Modi's brother-in-law

Rains in parts of Delhi, max temperature settles at 33.6 deg C

Kerala logs 25,772 fresh COVID cases, 189 deaths

Taliban name caretaker Cabinet that pays homage to old guard

Air pollution: Delhi seeks joint action plan with NCR states; Rai to meet Union environment min

Afghanistan's takeover by Taliban will benefit Pakistan, harm India: Owaisi

Mobile Internet being restored in Srinagar, Budgam too 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या