राहुल गांधी अनुभवहीन, कांग्रेस के खिलाफ खुली बगावत- पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने
चार दिवसीय दौरे के तहत अमेरिका के वाशिंगटन पहुंच गए हैं जहां एयरपोर्ट से लेकर होटल
तक उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री अमेरिका के दौरे पर हैं 22 सितंबर को पीएम ने ग्लोबल
COVID-19 शिखर सम्मेलन को संबोधित किया ब्रिटेन के नए यात्रा नियमों के बीच प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि टीका प्रमाण पत्रों की परस्पर मान्यता के जरिए अंतरराष्ट्रीय
यात्रा को आसान बनाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ग्लोबल कोविड-19 शिखर सम्मेलन को संबोधित
कर रहे थे। तो अब आगे पीएम के कई अहम कार्यक्रम हैं। भारत के विदेश सचिव के मुताबिक
कार्यक्रम के मुख्य तत्व अमेरिकी नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठकें, क्वाड लीडर्स समिट
में भागीदारी और संयुक्त राष्ट्र महासभा में
संबोधन हैं। पीएम मोदी' की आज 'उप राष्ट्रपति कमला हैरिस' और कई बड़ी कंपनियों के
'सीईओ' संग अहम बैठक.
विश्व स्वास्थ्य संगठन
की रिपोर्ट
के अनुसार,
दुनिया भर
में कोरोना
के नए
मामलों में
आई गिरावट।
सबसे ज्यादा
मिडल ईस्ट
में 22 फीसदी
और साउथ
ईस्ट एशिया
में 16 फीसदी
गिरावट दर्ज
की गई।
उधर, भारत
में भी
घटे कोरोना
के नए
मामले। पिछले
24 घंटों में
सामने आए
26 हजार 964 नए केस। केंद्र सरकार
ने सुप्रीम
कोर्ट में
हलफनामा दाखिल
कर कहा,
कोरोना की
वजह से
हुई मौत
पर मिलेगा
50 हजार रुपये
का मुआवजा।
यूपी सरकार ने
अखिल भारतीय
अखाड़ा परिषद
के अध्यक्ष
रहे महंत
नरेंद्र गिरी
की मौत
के मामले
की जांच
सीबीआई को
सौंप दी
है। महंत नरेंद्र गिरि
की मौत
के मामले
में कोर्ट
ने आरोपी
शिष्य आनंद
गिरि और
आधा तिवारी
को भेजा
14 दिन की
न्यायिक हिरासत
में। बीते
सोमवार को
प्रयागराज स्थित मठ में फंदे
से लटका
मिला था
अखिल भारतीय
अखाड़ा परिषद
के अध्यक्ष
महंत स्वामी
नरेंद्र गिरि
का शव।
पंजाब के पूर्व
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार
को कांग्रेस
नेता राहुल
गांधी और
प्रियंका गांधी
वाड्रा को
‘अनुभवहीन करार दिया और कहा
कि पंजाब
इकाई के
कांग्रेस अध्यक्ष
नवजोत सिंह
सिद्धू के
खिलाफ आगामी
विधानसभा चुनाव
में वे
मजबूत उम्मीदवार
उतारेंगे। कांग्रेस की पंजाब इकाई
में गुटबाजी
और आंतरिक
कलह की
वजह से
हाल में
अमरिंदर सिंह
ने राज्य
के मुख्यमंत्री
पद से
इस्तीफा दे
दिया था।
अमरिंदर सिंह
ने अपने
कई इंटरव्यू
में कहा
कि प्रियंका
और राहुल
मेरे बच्चों
की तरह
हैं। इसका
पटाक्षेप ऐसा
नहीं होना
चाहिए था।
मैं व्यथित
हूं। उन्होंने
एक बयान
में कहा
कि मैं
विधायकों को
विमान से
गोवा या
अन्य स्थान
पर नहीं
ले गया।
इस तरह
से मैं
काम नहीं
करता। मैं
तिकड़मबाजी नहीं करता और गांधी
सहोदर जानते
हैं कि
यह मेरा
तरीका नहीं
है। अमरिंदर
सिंह ने
जोर देकर
कहा, ‘गांधी
बच्चे’ काफी
हद तक
‘अनुभवहीन’ हैं और उनके सलाहकार
साफ तौर
पर उन्हें
बहका रहे
हैं। उन्होंने
कहा कि
वह सिद्धू
को मुख्यमंत्री
पद पर
पहुंचने से
रोकने के
लिए पूरी
ताकत से
कोशिश करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री
ने कहा
कि वह
ऐसे ‘खतरनाक
व्यक्ति’ से
देश को
बचाने के
लिए कोई
भी बलिदान
देने को
तैयार हैं।
उन्होंने कहा
कि वर्ष
2022 के विधानसभा
चुनाव में
पंजाब प्रदेश
कांग्रेस कमेटी
(पीपीसीसी) अध्यक्ष (सिद्धू) की हार
सुनिश्चित करने के लिए वह
मजबूत उम्मीदवार
खड़ा करेंगे।
अमरिंदर सिंह
ने कहा
कि उन्होंने
कांग्रेस अध्यक्ष
सोनिया गांधी
से यहां
तक कहा
था कि
वह पंजाब
में अगले
विधानसभा चुनाव
में कांग्रेस
की एक
और शानदार
जीत के
बाद किसी
दूसरे के
लिए पद
छोड़ने को
तैयार हैं।
उन्होंने कहा
कि लेकिन
ऐसा नहीं
हुआ, इसलिए
मैं लड़ूंगा।
पूर्व मुख्यमंत्री
ने गुप्त
रूप से
कांग्रेस विधायक
दल की
बैठक बुलाकर
उन्हें ‘अपमानित’
करने पर
कड़ा विरोध
जताने की
बात कही।
अमरिंदर सिंह
ने कहा
कि वह
अपने राजनीतिक
विकल्पों को
खुला रखे
हुए हैं
और भविष्य
का कदम
तय करने
से पहले
अपने मित्रों
से चर्चा
कर रहे
हैं। उन्होंने
कहा, आप
40 साल की
उम्र में
बुजुर्ग हो
सकते हैं
और 80 साल
की उम्र
में युवा।
सिंह ने
साफ किया
कि वह
अपनी उम्र
को बाधा
नहीं मानते
हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
27 सितंबर को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य
मिशन (एनडीएचएम)
की राष्ट्रव्यापी
शुरुआज की
घोषणा करेंगे,
जिसका नाम
बदलकर प्रधानमंत्री
डिजिटल स्वास्थ्य
मिशन (पीएम-डीएचएम) कर
दिया गया
है।
अफगानिस्तान में तालिबानी
लड़ाकों की
गाड़ियों पर
एक बार
फिर हमला।
पांच लोगों
की हुई
मौत। जलालाबाद
में एक
गैस स्टेशन
पर खड़ी
तालिबान की
गाड़ी पर
चलाई गईं
गोलियां। मरने
वालों में
दो लड़ाके
और तीन
आम नागरिक
शामिल।
1 अक्टूबर से ऑटो
डेबिट पेमेंट
सिस्टम में
बड़ा बदलाव
हो सकता
है। 1 अक्टूबर
से नया
ऑटो डेबिट
पेमेंट सिस्टम
लागू किए
जाने की
संभावना है।
इस नियम
के लागू
होने से
बैंक और
पेटीएम-फोन
पे जैसे
डिजिटल पेमेंट
प्लेटफॉर्म्स को ईएमआई या बिल
के पैसे
काटने के
पहले हर
बार अनुमति
लेना होगी।
उन्हें अपने
सिस्टम में
ऐसे बदलाव
करने हैं
कि एक
बार परमिशन
मिलने पर
पैसे हर
बार अपने
आप न
कटते रहें।
रिजर्व बैंक
ऑफ इंडिया
(RBI) ने अपने
सिस्टम में
बदलाव किया
है। नए
बदलाव के
मुताबिक हर
बार ऑटो
पेमेंट के
लिए बैंक
को ग्राहकों
से अनुमति
देनी होगी।
RBI के नए
नियम के
मुताबिक डेबिट
कार्ड, क्रेडिट
कार्ड, या
UPI के पेमेंट
के अतिरिक्त
फैक्टर ऑथेंटिकेशन
की जरूरत
होगी। नए
नियम के
तहत अब
आपके खाते
से ऑटो
डेबिट मोड
में बिना
आपकी अनुमति
के पैसा
नहीं कटेगा।
हालांकि इसके लिए आपको
अपना मोबाइल
नंबर बंक
में अपडेट
करवाना होगा।
बैंक खाते
में नंबर
अपडेट होने
के बाद
ही आपके
रजिस्टर्ड फोन नंबर ऑटो डेबिट
से पहले
SMS आएगा। ओटीपी होगा अनिवार्य : आरबीआई
के नए
नियम के
अनुसार पेमेंट
की डेट
से 5 दिन
पहले ग्राहकों
को नोटिफिकेशन
भेजा जाएगा।
पेमेंट से
24 घंटे पहले
दोबारा से
रिमाइंडर भेजा
जाएगा। आपको
पेमेंट से
पहले ऑप्ट
आउट या
पार्ट-पे
का ऑप्शन
मिलेगा। आरबीआई
ने इसके
साथ ही
5000 रुपए से अधिक के पेमेंट
के लिए
OTP को अनिवार्य
कर दिया
हैं।
राजस्थान के कोटा
शहर में
थाने के
लॉकअप में
पुलिस कस्टडी
में लाए
गए मुलजिम
कमल लोधा
ने सुसाइड
कर लिया
है। घटना
के बाद
से शहर
में बवाल
मचा हुआ
है।
अमेरिका में ग्लोबल
COVID-19 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र
मोदी ने
कोरोनो को
लेकर अपनी
बात रखी
है।समिट में
पीएम मोदी
बोले-भारत
ने हमेशा
मानवता को
एक परिवार
के रूप
में देखा
है.
राजस्थान में, अशोक
गहलोत सरकार
का बड़ा
फैसला,
25-27 सितंबर तक सभी
विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित की
गईं।
छत्तीसगढ़ में बनेगा
'राम वन
गमन पर्यटन
परिपथ', 7 अक्टूबर को होगी शुरूआत.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल
मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के यहां लगाए
गए पोस्टरों
में संभल
को ‘गाजियों
की धरती’
कहे जाने
पर तनाव
पैदा हो
गया है।
दरअसल, गाजी
शब्द का
इस्तेमाल इस्लामी
योद्धाओं के
लिए किया
जाता है।
भाजपा ने
पोस्टरों को
लेकर कड़ी
आपत्ति जताई,
जिसके बाद
एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने उन्हें
हटा दिया।
BJP ने कहा- नहीं बदल सकता इतिहास.
मिशन 2022: यूपी के
युवाओं को
साधेंगे अनुराग
ठाकुर, धर्मेंद्र
प्रधान ने
प्रभारियों को सौंपी अलग-अलग
क्षेत्रों की कमान.
यूपी विधानसभा चुनाव:
निर्वाचन आयोग
ने शुरू
की तैयारी,
बदल सकता
है आपका
पोलिंग बूथ
या मतदान
केन्द्र
कम उम्र में
विधायकी मामले
में अब्दुल्ला
आजम को
राहत नहीं,
SC ने खारिज
की याचिका
यूपीपीएससी ने स्टाफ
नर्स/सिस्टर
ग्रेड 2 परीक्षा
के 2021 के
एडमिट कार्ड
किए जारी
कानपुर : रेप के
बाद युवती
को फ्लैट
की बालकनी
से फेंककर
मार डाला
भागलपुर से लखनऊ-गोरखपुर जाना
होगा आसान,
बरौनी एक्सप्रेस
को मिलेगा
विस्तार
विश्वनाथ कॉरिडोर में
दुकान आवंटन
के नाम
पर करोड़ों
का फर्जीवाड़ा
Lucknow University कम रैंक
वाले अभ्यर्थियों
को हो
रही हैं
मुश्किलें, पोर्टल पर कई तरह
की परेशानियों
का करना
पड़ रहा
है सामना
बरेलवी उलेमा: सऊदी
में सिनेमाघर
खोलकर इस्लाम
को किया
बदनाम
ताज के 500 मीटर
के दायरे
में हुआ
गीत-संगीत
कार्यक्रम, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन
भूले आयोजक,
पर्यटक रहे
परेशान
मध्यप्रदेश के पन्ना
जिले में
युवती की
आंख में
तेजाब डालकर
आंख फोड़ने
का सनसनीखेज
मामला सामने
आया है।
महिला भगाने
के शक
में दबंगों
ने पहले
महिला को
घर से
उठाकर बेरहमी
से पीटा
फिर आंखों
में तेजाब
डालकर रगड़
दिया। युवती
को गंभीर
हालत में
जिला अस्पताल
में भर्ती
करवाया गया
जहा से
उसे रीवा
मेडिकल कॉलेज
रेफर किया
गया है।
तेजाबकांड के आरोपी पुलिस गिरफ्त
से फरार
है। जानकारी
के अनुसार
पीड़िता अपने
भाई के
साथ अपने
घर पर
थी। इसी
दौरान पड़ोस
में रहने
वाले आरोपी
सुम्मी राजा
और गोल्डी
राजा आए
और दोनों
को यह
कहकर ले
गए कि
उन्हें कुछ
पूछताछ करनी
है। इसके
बाद आरोपी
दोनों भाई-बहन को
सुनसान जगह
ले गए
और छेड़खानी
करने के
बाद बेरहमी
से पिटाई
कर लड़की
की आंखों
में तेजाब
डाल दिया।
पीड़िता के
मुताबिक आरोपी
सुम्मी ने
पकड़कर जबरदस्ती
मेरी आंखों
में एसिड
डाल दिया।
इसके बाद
गोल्डी ने
मेरी दोनों
आंखों को
मसल दिया।
आरोपी पीड़िता
के तुरंत
भाई
को अपने
साथ ले
गए हैं।
घटना की
सूचना पर
कलेक्टर संजय
मिश्रा और
एसपी धर्मराज
मीणा अस्पताल
पहुंचे और
मामले की
जानकारी ली
अफसरों ने
आरोपियों को
जल्द पकड़ने
का आश्वासन
दिया है।
पीड़ित ने
बताया कि
जब वह
छोटी थी
तभी उसके
माता-पिता
की मौत
हो गई
थी। इसके
बाद चाचा-चाची ने
ही दोनों
भाई-बहन
का पालन-पोषण किया
है। गुड़िया
ने पुलिस
को बताया
कि दोनों
आरोपियों के
घर से
कोई महिला
बिना बताए
कहीं चली
गई है।
आरोपियों को
शक था
कि उसे
भगाने में
मेरा हाथ
है इसलिए
उन्होंने वारदात
को अंजाम
दिया है।
कलेक्टर संजय मिश्रा के
मुताबिक आरोपियों
के खिलाफ
सख्त कार्रवाई
करते हुए
उनके खिलाफ
एनएसए लगाने
के साथ
उनके मकान
को ध्वस्त
कर कड़ी
कार्रवाई की
जाएगी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
झारखंड के
कुछ हिस्सों,
कोंकण और
गोवा, मध्य
महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप
समूह, दक्षिण-पश्चिम मध्य
प्रदेश, राजस्थान
के कुछ
हिस्सों, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
के अलग-अलग हिस्सों
और तमिलनाडु
के उत्तरी
तट पर
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
राजस्थान के
शेष हिस्सों,
ओडिशा के
कुछ हिस्सों,
मध्य प्रदेश
के शेष
हिस्सों, गुजरात
क्षेत्र, मराठवाड़ा,
कर्नाटक, केरल
के कुछ
हिस्सों, रायलसीमा,
लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब के
कुछ हिस्सों,
हरियाणा, छत्तीसगढ़
और सौराष्ट्र
और कच्छ
में हल्की
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
गंगीय पश्चिम
बंगाल, झारखंड,
ओडिशा और
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना
के कुछ
हिस्सों, विदर्भ,
मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, हरियाणा,
पंजाब, उत्तराखंड,
राजस्थान और
गुजरात के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश कैसा
बात है
एक-दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है। हिमाचल
प्रदेश, दिल्ली,
राजस्थान के
शेष हिस्सों,
सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य प्रदेश,
बिहार के
कुछ हिस्सों,
पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों,
तटीय आंध्र
प्रदेश, तटीय
तमिलनाडु और
मध्य महाराष्ट्र
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है। आंतरिक
तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, केरल और
लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव
है।
NDMA for Rs 50,000 ex-gratia to kin of those who lost lives
to COVID, Centre tells SC
Active COVID-19 cases in country lowest in 186 days
Porn films case:SC grants protection from arrest to actor
Gehana Vasisht
Anand Giri, Adya Tiwari sent to 14 days judicial remand
AAP won't be deterred by ED notices: Raghav Chadha
Centre did politics over O2 crisis in Delhi; tried to hide
deaths, alleges Jain
Mahant Giri's autopsy concludes, report submitted to
officials
SC no to Centre's request to allow women in NDA exam from
2022, says induction can't be postponed by one year
Delhi-NCR to witness moderate rain with thunderstorms
SC dismisses pleas of Chhattisgarh govt in toolkit case
against ex-CM Raman Singh, Sambit Patra
UNGA address will focus on Covid, need to combat terrorism,
climate change: PM ahead of US visit
SC rejects Padmanabhaswamy Temple Trust plea seeking exemption from audit
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें