अब आधार की तरह यूनीक हेल्थ कार्ड
देशभर में पिछले 24 घंटों में
कोरोना संक्रमण के 27 हजार 254 नए मामले। 219 लोगों की हुई मौत। उधर, भारत बायोटेक
की कोवैक्सिन को इसी सप्ताह मिल सकती है विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी। इस बीच,
देश में 75 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गईं। दिसंबर तक देश की 43 फीसदी आबादी
का हो सकता है फुल वैक्सिनेशन। तेजी लाने के लिए WHO ने भी भारत को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज अलीगढ़
में राज
महेंद्र प्रताप
सिंह विश्वविद्यालय
की आधारशिला
रखेंगे।
संयुक्त राष्ट्र
की बैठक
में विदेश
मंत्री एस
जयशंकर ने
कहा है
कि भारत
अफगानिस्तान के नागरिकों के साथ
खड़ा है।
अफगान लोगों की मदद करने के भारत के प्रयास प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रहे हैं।
हमारी मित्रता भारतीय विकास परियोजनाओं में दिखाई पड़ रही है जो आज सभी 34 प्रांतों
में हैं। हमने अफगानिस्तान के लोगों की भलाई के लिए 3 बिलियन डालर से अधिक का निवेश
किया है: विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले भी हमने अफगानिस्तान के लिए मानवीय सहायता में
सहयोग किया है। इसमें पिछले दशकों में 1 मिलियन मीट्रिक टन गेहूं उपलब्ध कराना है।
पिछले साल हमने अफगानिस्तान को 75,000 मिट्रीक टन गेहूं की मदद दी: विदेश मंत्री.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो
गुतेरस ने सोमवार को अफगानिस्तान के लोगों के लिए 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद की घोषणा
की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए अब अफगानियों के साथ
खड़े होने का समय है।
बीएचयू के
एक वैज्ञानिक
ने कहा
है कि
कोरोना की
तीसरी लहर
कम घातक
होगी और
यह अगले
तीन महीने
में आएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति
ब्लिंकेन ने
कहा है
कि आने
वाले सप्ताह
पाकिस्तान के साथ उनके देश
के संबंध
की दिशा
तय करेंगे।
24 सितंबर को
क्वाड बैठक
के लिए
राष्ट्रपति बाइडन पीएम मोदी एवं
अन्य नेताओं
की मेजबानी
व्हाइट हाउस
में करेंगे।
हिंदी उन भाषाओं
में शुमार
है जो
दुनिया में
सबसे ज्यादा
बोली और
समझी जाती
हैं। महात्मा
गांधी ने
कहा था
कि हिंदी
जनमानस की
भाषा है
और इसे
देश की
राष्ट्रभाषा बनाने की सिफारिश भी
की थी।
संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था। इसके बाद से
इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री
और वरिष्ठ
कांग्रेस नेता
ऑस्कर फर्नांडीज
का निधन।
लंबे समय
से थे
बीमार। 80 साल के फर्नांडीज मंगलुरु
के एक
अस्पताल में
भर्ती थे।
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीज के निधन पर शोक व्यक्त किया।
पंजाब के मुख्यमंत्री
कैप्टन अमरिंदर
सिंह ने
आश्चर्यजनक रूप से यू-टर्न
लेते हुए
आंदोलनकारी किसान यूनियनों पर निशाना
साधा और
उन पर
राज्य को
आर्थिक नुकसान
पहुंचाने का
आरोप लगाया।
भाजपा नेता बोले, कृषि
कानून के
खिलाफ आंदोलन
पूरी तरह
राजनीतिक.
एक पाकिस्तानी अखबार
की रिपोर्ट
में देश
के वित्त
मंत्री ने
कहा था
कि डॉलर
संकट से
जूझ रहा
अफगानिस्तान पाकिस्तानी करेंसी में करे
लेन-देन।
अफगान लोगों
ने इस
पाकिस्तान की पेशकश पर अपनाया
कड़ा रुख।
व्यापारियों ने व्यापार के लिए
पाकिस्तानी करेंसी के इस्तेमाल का
किया विरोध।
अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति
अमरुल्लाह सालेह के घर पर तालिबानियों घुस गए हैं, उनका दावा है कि वहां से करीब
48 करोड़ रुपये और सोने की ईंटें मिली हैं, इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आने की बात
कही जा रही है।
तालिबान सरकार का फरमान- शरिया
के खिलाफ कुछ भी कबूल नहीं, बदलेंगे पाठ्यक्रम. कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री शेख अब्दुल
बकी हक्कानी ने कहा कि पाठ्यक्रम में जो भी कुछ शरिया के खिलाफ होगा, हटा दिया जाएगा.
भूपेंद्र पटेल ने
गुजरात के
17वें मुख्यमंत्री
के तौर
पर ग्रहण
की शपथ।
समारोह में
गृह मंत्री
अमित शाह
भी थे
मौजूद। पीएम
मोदी ने
दी बधाई।
पूर्व सीएम
विजय रूपाणी
के कार्यकाल
की भी
की तारीफ।
तमिलनाडु विधानसभा में
NEET परीक्षा के बिना ही मेडिकल
कॉलेजों में
प्रवेश का
विधेयक हुआ
पारित। 12वीं
में मिले
अंकों के
आधार पर
मिलेगा दाखिला।
EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए
UAN-आधार लिंक
करने की
डेडलाइन बढ़ी।
अब 31 दिसंबर
तक कर
सकेंगे लिंक।
पहले 31 अगस्त
थी आखिरी
तारीख। 31 दिसंबर तक लिंक न
कराने पर
कंपनी का
कॉन्ट्रिब्यूशन रुक जाएगा।
अब आधार की
तरह यूनीक
हेल्थ कार्ड
भी बनेगा।
इसमें मरीज
का पूरा
मेडिकल रेकॉर्ड
होगा। मरीज
किसी भी
अस्पताल में
जाएं, उसकी
पिछली सभी
रिपोर्ट्स वहीं मिल जाएंगी। इस
महत्वाकांक्षी योजना को इसी महीने
लॉन्च कर
सकती है
सरकार।
पेगासस मामले की
जांच कराने
की मांग
वाली याचिकाओं
पर सुप्रीम
कोर्ट आज
सुनवाई करेगा।
पार्टी के एक
वरिष्ठ पदाधिकारी
ने बताया
कि घर-घर जाकर
प्रचार के
दौरान भाजपा
अपनी सरकार
की उपलब्धियां
बताते हुए
मतदाताओं से
आमने-सामने
संबंध स्थापित
करने की
कोशिश करेगी।
'सवाल पब्लिक का'
में बात
हुई योगी
आदित्यनाथ के 'अब्बाजान' बयान पर
मचे घमासान
पर। अब्बाजान
पर खूब
हंगामा हो
रहा है,
लेकिन हिंदु-मुसलमान पर
काफी सन्नाटा
छाया रहा?
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘अब्बा
जान’ वाली
विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बिहार
के मुजफ्फरपुर
की एक
अदालत में
सोमवार को
याचिका दायर
की गई।
मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी
ने स्थानीय
सामाजिक कार्यकर्ता
तमन्ना हाशमी
की याचिका
को स्वीकार
कर लिया।
भारतीय दंड
विधान की
धारा 295, 295 ए, 296 और 511 के तहत
दायर याचिका
में आरोप
लगाया गया
है कि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी
इस टिप्पणी
से मुस्लिम
समुदाय का
अपमान किया
है। अदालत
ने मामले
में सुनवाई
के लिए
21 सितंबर की तारीख तय की
है।
श्रीनगर में 12 सितंबर
को आतंकवादियों
द्वारा मारे
गए एक
पुलिसकर्मी के अंतिम संस्कार में
हजारों लोग
शामिल हुए
थे। जम्मू-कश्मीर के
कुपवाड़ा के
कलमोना गांव
में शव
पहुंचते ही
लोगों ने
उन्हें अंतिम
श्रद्धांजलि दी।
पंजाब में विधानसभा
चुनाव की
तपिश दिखने
लगी है
शिरोमणि अकाली
दल ने
चुनाव से
खासे समय
पहले ही
अभी 64 प्रत्याशियों
की लिस्ट
जारी कर
पार्टियों को झटका सा दे
दिया है।
उत्तर प्रदेश के
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के
अनुसार फिरोजाबाद
जिले में
काफी अधिक
संख्या में
लोग वायरल
बुखार से
पीड़ित हैं,
घर-घर
सर्वेक्षण के बावजूद मौतों का
सिलसिला जारी
है।
जम्मू-कश्मीर के
श्रीनगर के
बेमिना में
पुलिस पब्लिक
स्कूल के
पास एक
संदिग्ध बैग
बरामद किया
गया।
केंद्रीय मंत्री आरके
सिंह का
CM ममता को
पत्र, कहा-बिजली वितरण
में निजी
एकाधिकार का
संरक्षण क्यों
चाहती हैं?
बिजली मंत्री
आर के
सिंह ने
पश्चिम बंगाल
की मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी
को पत्र
लिखा है.
उन्होंने विद्युत
(संशोधन) विधेयक,
2021 का विरोध
करने पर
उनकी मंशा
को लेकर
संदेह जताया
है.
अमेरिका में लाखों
लोग रोजगार
आधारिक ग्रीन
कार्ड का
सालों से
इंतजार कर
रहे हैं.
इसमें बड़ी
संख्या में
भारतीय भी
शामिल हैं.
अगर अमेरिका
में एक
कानून पारित
होता है
तो वहां
रह रहे
भारतीयों को
मदद मिलेगी.
अमेरिका के विदेश
मंत्री एंटनी
ब्लिंकन ने
पाकिस्तान
पर कड़ा
बयान दिया
है। उन्होंने कहा
कि पिछले
20 सालों और
उससे पहले
से भी
पाकिस्तान
ने अफगानिस्तान के
भविष्य
पर लगातार
दांव लगाया
है। उसने
तालिबान के
सदस्यों,
यहां तक
कि हक्कानियों को
भी शरण
दी।
दिल्ली की एक
अदालत ने
राजीव सक्सेना
को 20 सितंबर
तक प्रवर्तन
निदेशालय की
हिरासत में
भेज दिया।
उन्हें प्रवर्तन
निदेशालय ने
एक कथित
बैंक धोखाधड़ी
मामले से
संबंधित मनी
लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया
था। राजीव
अगस्ता वेस्टलैंड
मनी लॉन्ड्रिंग
मामले में
भी आरोपी
हैं।
आईपीसी की धारा
304 में मामला
दर्ज़ किया
गया है।
पहले दो
बच्चों के
शव मिले
थे, इनके
अलावा मलबे
में कोई
और आदमी
या शव
नहीं मिला:
सब्ज़ी मंडी
इलाके में
4 मंजिला इमारत
गिरने पर
एंटो अल्फोंस,
डीसीपी नॉर्थ,
दिल्ली पुलिस.
1947 से 2016 तक प्रदेश
में केवल
12 सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल पाए
थे। हम
आज प्रदेश
में लगभग
हर जनपद
में एक
नया मेडिकल
कॉलेज दे
रहे हैं
जिनमें से
69 जनपद अब
तक मेडिकल
कॉलेज से
आच्छादित हो
चुके हैं।
16 जनपद बचे
हैं, उनके
लिए भी
हम एक
नई नीति
लेकर आए
हैं: लखनऊ
में योगी
आदित्यनाथ, UP CM.
जून में शिअद
ने विधानसभा
चुनाव के
लिए बहुजन
समाज पार्टी
(बसपा) के
साथ गठबंधन
किया था।
सीट बंटवारे
की व्यवस्था
के अनुसार,
मायावती के
नेतृत्व वाली
बसपा पंजाब
की 117 विधानसभा
सीटों में
से 20 पर
चुनाव लड़ेगी,
जबकि बाकी
पर शिअद
उम्मीदवार उतारेगा।
उतर प्रदेश के
सहारनपुर जिले
में देहरादून-पंचकुला राजमार्ग
पर एक
इनोवा कार
का टायर
फट जाने
के बाद
कार सड़क
किनारे एक
डंपर से
टकरा गई,
जिससे कार
की अगली
सीट पर
बैठे दो
लोगों की
मौके पर
ही मौत
हो गई।
दुर्घटना में
कार में
सवार अन्य
चार लोग
घायल हो
गए। पुलिस
अधीक्षक (देहात)
अतुल शर्मा
ने बताया
कि पंजाब
के पटियाला
जिले के
निवासी दलजेन्द्र
सिंह शर्मा
अपने दो
पुत्रों गौरव
व सनी
शर्मा, अपने
साले व
तीन अन्य
रिश्तेदारों के साथ हरिद्वार से
पंजाब लौट
रहे थे।
धार जिले के
ज्ञानपुरा स्थित हनुमान मंदिर के
पुजारी को
रविवार रात
3-4 लोगों ने बुरी तरह पीटा।
इलाज के
दौरान पुजारी
की मौत।
पुजारी को
बचाने के
प्रयास में
एक गार्ड
भी जख्मी
हुआ है।
धार सीएसपी
देवेन्द्र धुर्वे ने बताया कि
अज्ञात लोगों
के खिलाफ
धारा 302 के
तहत मुकदमा
दर्ज कर
लिया गया
है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने
कोयला तस्करी
के कथित
मामले में
तृणमूल कांग्रेस
के नेता
एवं पश्चिम
बंगाल के
कानून मंत्री
मलय घटक
को समन
जारी कर
दिल्ली तलब
किया है।
5वीं कक्षा के
प्रश्नपत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन
योजना का
जिक्र, विपक्ष
हुआ हमलावर.
पंजाब में
5वीं कक्षा
की परीक्षा
में सरकार
की सामाजिक
सुरक्षा पेंशन
योजना से
संबंधित एक
विज्ञापन और
प्रश्नों के
उल्लेख पर
शिक्षकों के
एक संगठन
और विपक्षी
पार्टियों-शिरोमणि अकाली दल (एसएडी)
और आम
आदमी पार्टी
(आप) ने
तीखी प्रतिक्रिया
व्यक्त की
पिछले 24 घंटों के
दौरान, ओडिशा
में मॉनसून
जोरदार था
और ओडिशा
में मध्यम
से भारी
बारिश के
साथ एक
या दो
बार भारी
बारिश हुई।
गुजरात और कोंकण और
गोवा में
सक्रिय मॉनसून
की स्थिति
देखी गई
क्योंकि इन
क्षेत्रों में हल्की से मध्यम
बारिश हुई
और कुछ
भारी से
बहुत भारी
बारिश हुई।
केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक,
दक्षिण-पूर्व
मध्य प्रदेश,
विदर्भ और
जम्मू-कश्मीर
और हिमाचल
प्रदेश के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
छत्तीसगढ़ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,
मध्य प्रदेश
के शेष
हिस्से, बिहार,
झारखंड, उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों,
छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
और तटीय
आंध्र प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों,
उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा,
तेलंगाना, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, पूर्वोत्तर
भारत और
तमिलनाडु और
लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
ओडिशा और
पूर्वी गुजरात
के कुछ
हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
अति भारी
बारिश की
संभावना है।
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और
कच्छ, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, अलग-अलग हिस्सों
विदर्भ और
कोंकण और
गोवा के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
पश्चिम बंगाल,
झारखंड के
कुछ हिस्सों,
बिहार, हरियाणा,
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, तटीय कर्नाटक,
केरल, मराठवाड़ा,
पूर्वी राजस्थान
और उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
पंजाब, दिल्ली,
पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना के सिक्किम
भागों, आंध्र
प्रदेश, लक्षद्वीप
और तमिलनाडु
के अलग-अलग हिस्सों
और आंतरिक
कर्नाटक में
हल्की बारिश
हो सकती
है।
Power tussle between Delhi govt, LG: SC to list plea for
hearing against GNCTD (Amendment) Act
Actor Navdeep appears before ED in drugs case
Guj CM-designate Bhupendra Patel meets Nitin Patel; DyCM
says he's not upset with party's decision
India records 27,254 COVID-19 cases, 219 deaths
7 grenades found outside CRPF bunker in Srinagar
AAP alleges Centre targeting its leaders through ED
'Atmanirbhar India to be possible only if cities become
productive'
Money dispute behind Sakinaka horror, charge sheet in a
month: Police
Will give financial aid up to Rs 50K to people to install
rainwater harvesting systems: Delhi govt
India crosses 75 crore Covid vaccine doses: Health minister
Retail inflation dips to 5.3 pc in August
Kerala logs 15,058 fresh COVID cases, 99 deaths
Urge Centre to direct states to mandatorily use Pusa
bio-decomposer for stubble management: Kejriwal
SC to pass interim order on pleas seeking independent probe
into Pegasus snooping allegations
Deep depression crosses Odisha coast; to bring heavy
rainfall over central, west India: IMD
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें