अब बाहुबली-माफिया को टिकट नहीं - मायावती



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के हालात और टीकाकरण को लेकर की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक। राज्यों से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने राज्यों को प्रत्येक जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने के लिए कहा। वहीं, पंजाब सरकार ने वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के ख़िलाफ़ सख्त क़दम उठाया। 15 सितंबर के बाद छुट्टी पर भेजा जाएगा। देश में पिछले 24 घंटे में आए हैं करीब 35 हज़ार नए केस। केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 25 हजार 10 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43 लाख 34 हजार 704 हो गई।

केरल सरकार ने 5 सितंबर को निपाह वायरस के चलते जान गंवाने वाले 12 वर्षीय लड़के के घर के आसपास तीन किलोमीटर के दायरे में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका में आज ही के दिन 2001 में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें लगभग 3000 लोगों ने जान गंवाई थी। हमले की साजिश अलकायदा ने रची थी। इस घटना ने आतंकवाद को लेकर दुनिया का नजरिया बदल दिया था। इसके बाद ही अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला बोला था, जहां अलकायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन छिपा हुआ था। इससे पहले चर्चा थी कि अमेरिका में हुए 9/11 हमले की 20वीं बरसी के मौके पर अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. अमेरिका पर हमले के करीब दस साल बाद उसने 2 मई 2011 को एक सीक्रेट मिशन में पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपकर रह रहे लादेन को उसी के गढ़ में घुसकर मार गिराया

भवानीपुर उपचुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पर्चा भर दिया है और उनके खिलाफ बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। अब सवाल है किसकी इज्जत दांव पर है।

भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड पांचवें टेस्ट के लिए दूसरी तारीख तलाश रहे। बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने बयान जारी कर दी जानकारी। भारतीय कैंप में कोरोना के मामलों के चलते मैनचेस्टर में होने वाला टेस्ट मैच रद्द करना पड़ा है। दूसरी ओर, इंग्लिश बोर्ड का कहना है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव नहीं है, लेकिन महामारी के डर के चलते मैच नहीं हो सका।

पंजशीर की लड़ाई में मारे गए अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहुल्लाह सालेह की तालिबानी लड़ाकों ने काफी यातना देने के बाद हत्या की। उधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दुनिया से तालिबान के साथ जुड़ने की अपील की। चेताया - अफगानिस्तान को अलग-थलग करने का प्रयास किया तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को टिकट देने का प्रस्ताव रखा। इससे पहले बीएसपी ने कहा था कि वह किसी बाहुबली को इस बार प्रत्याशी नहीं बनाएगी। उत्तर प्रदेश में कोई भी सियासी दल बाहुबलियों से अछूता नहीं है। लेकिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा वो बाहुबलियों को टिकट नहीं देने को कोशिश करेंगी तो एक नई तरह की बहस छिड़ गई। मायावती ने न दिया भाव तो AIMIM का मुख्तार अंसारी को खुला ‘ऑफर, प्रदेश अध्यक्ष बोले- क्या पहले दूध के धुले थे?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बीजेपी और संघ पर बोला हमला। खुद को कश्मीरी पंडित बताए जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा ने कहा कि लगता है कि राहुल गांधी अपने फिरोज गांधी को भूल गए हैं।

भारत में अपना कारोबार बंद करेगी अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड। घटती बिक्री की वजह से लिया फैसला। हालांकि, अपने मौजूदा ग्राहकों को सर्विस देना जारी रखेगी कंपनी।

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने सस्ता किया होम लोन। अब साढ़े 6 फीसदी की दर से कर्ज ले सकेंगे ग्राहक। पहले 6.65 फीसदी ब्याज लेता था बैंक। 8 नवंबर तक रहेगा यह ऑफर।

मुंबई वसूली कांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ कि किस तरह से मुख्यालय में ही लेन देन का खेल होता था। इस संबंध में सचिन वझे की गर्लफ्रेंड मीना जॉर्ज ने जो खुलासा किया उसे जानकार होश उड़ जाएंगे।

जयपुर में रेलवे कर्मचारी को आशिकी करना भारी पड़ा। आशिकी के चक्कर में उसने गोपनीय दस्तावेजों को इधर उधर करने की कोशिश की, इस समय वो पुलिस की गिरफ्त में है।

मुंबई में उपनगर साकीनाका में एक टेंपो के अंदर 34 वर्षीय एक महिला के साथ बलात्कार किया गया और बेरहमी से उस पर हमला किया गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी मोहन चौहान (45) को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन आया कि खैरानी रोड पर एक व्यक्ति एक महिला की पिटाई कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि महिला का पता लगाने के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। खून से लथपथ महिला को नगर निगम संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, उसके साथ बलात्कार किया गया और उसके निजी अंगों में लोहे की रॉड से हमला किया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना सड़क किनारे खड़े एक टेंपो के अंदर हुई। अधिकारी ने बताया कि वाहन के अंदर भी खून के धब्बे मिले हैं। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि कुछ सुरागों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी चौहान को आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 376 (बलात्कार) के तहत गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है। समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय की 70 हेक्टेयर से अधिक भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है। ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई 5 के प्रमुख केन मैक्कलम ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चरमपंथी मजबूत हुए हैं और इससे पश्चिमी देशों के खिलाफ 'अलकायदा शैली' के बड़े हमलों के षड्यंत्रों की पुनरावृत्ति हो सकती है।

मौसम विभाग ने कहा कि अगस्त में देश में सामान्य से 24 फीसदी कम बारिश हुई है. इस साल अगस्त में पिछले 12 साल में सबसे कम बरसात हुई है.

करनाल में किसानों के धरने का आज 5वां दिन, अधिकारियों के साथ एक और दौर की होगी बातचीत.

संयुक्त राष्ट्र की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान में प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री समेत तालिबान प्रशासन के अनेक सदस्यों के नाम संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में शामिल हैं और सुरक्षा परिषद को प्रतिबंधों की सूची पर कदमों को लेकर फैसला करने की जरूरत है। अधिकारी ने चेतावनी दी कि आईएसआईएल-के सक्रिय बना हुआ है और फिर से मुंह उठा सकता है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की अफगानिस्तान के लिए विशेष प्रतिनिधि और अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन की प्रमुख देबोरा लियोन्स ने कहा कि हमारे सामने दो दिन पहले तालिबान द्वारा घोषित प्रशासन है। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलने की उम्मीद करने वाले निराश होंगे क्योंकि सूची में किसी महिला का नाम नहीं है तथा कोई गैर-तालिबान सदस्य नहीं हैं, पिछली सरकार से कोई नहीं है और ही अल्पसंख्यक समूह का कोई नेता है। लियोन्स ने बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान पर सुरक्षा परिषद की चर्चा में कहा कि मौजूदा शासन में 1996 से 2001 के बीच तालिबान नेतृत्व में शामिल रहे कई लोग हैं। उन्होंने कहा कि यहां बैठे लोगों के लिए उन 33 नामों का तात्कालिक और व्यावहारिक महत्व क्या है जिनमें से अधिकतर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में हैं और इनमें वहां के प्रधानमंत्री, दो उपप्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री भी हैं। आप सभी को फैसला लेना होगा कि पाबंदी सूची के संबंध में क्या कदम उठाने हैं और भविष्य की साझेदारी पर क्या असर होगा। तालिबान ने अपनी प्रभावशालीरहबरी शूराके प्रमुख मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद के नेतृत्व में कट्टरपंथी अंतरिम सरकार की घोषणा की है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी सिराजुद्दीन हक्कानी भी अंतरिम तालिबान सरकार में शामिल है। हक्कानी नेटवर्क को बनाने वाले जलालुद्दीन हक्कानी का बेटा और वैश्विक रूप से घोषित आतंकवादी सिराजुद्दीन हक्कानी को तालिबान सरकार में नया कार्यवाहक गृह मंत्री बनाया गया है। लियोन्स ने कहा कि नई हकीकत यह है कि लाखों अफगानों की जिंदगी इस बात पर निर्भर करेगी कि तालिबान किस तरह शासन चलाना पसंद करेगा। उन्होंने आगाह किया कि अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम का असर उसकी सीमाओं के परे भी महसूस किया जाता है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के कई पड़ोसी देशों को डर है कि तालिबान के शासन से उनकी खुद की सुरक्षा किस तरह प्रभावित होगी। उन्हें एक विस्तारित इस्लामिक स्टेट के असर को लेकर आशंकाए हैं जिसे तालिबान नियंत्रित नहीं कर सकता। उन्हें उनकी सीमाओं पर बड़ी संख्या में शरणार्थियों के आने की आशंका है। उन्हें अफगानिस्तान में बड़ी संख्या में हथियार छूटने के नतीजों को लेकर डर है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को चीन के अपने समकक्ष शी चिनफिंग से फोन पर बात की।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने शुक्रवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मान्यता प्राप्त कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लेने वाले 15 देशों के वे लोग 12 सितंबर से यूएई लौट सकते हैं, जिनके पास वैध वीजा है।

स्टडी में बड़ा खुलासा, रोजाना 7000 कदम भी चलते हैं तो मरने का जोखिम होता है कम. हर्टफोर्डशायर (ब्रिटेन) हम में से कई लोगों के पास स्मार्टवाच या फोन पर ऐसे ऐप हैं जो इस बात का हिसाब रखते हैं कि एक दिन में हम कितने कदम चले। आमतौर पर हम एक दिन में 10 हजार कदम चलने का लक्ष्य रखते हैं

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के सिरोबगड और नारकोटा इलाकों में पिछले तीन हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, डेंगू मलेरिया से जूझ रहे गांव को बांट दी एक्सपायरी दवाएं.

यूपी चुनाव के पहले योगी सरकार का मथुरा को लेकर फैसला, 10 वर्ग किलोमीटर का दायरा तीर्थस्थल घोषित.

यूपी चुनावः बाहुबली, माफिया से मायावती ने बनाई दूरी, मुख्तार अंसारी को नहीं मिलेगा टिकट

मायावती ने लिखा, ‘‘बसपा का अगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा आम चुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली माफिया

भड़काऊ भाषण देने के मामले में ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज, मोदी-योगी पर भी विवादित टिप्पणी का आरोप.

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण और दक्षिण पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों, झारखंड, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, केरल, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब के कुछ हिस्सों, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम,असम, विदर्भ के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना, केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।



IT dept 'surveys' news websites in tax case, say officials

Suspend campaigning in Punjab, farmers leaders tell political parties

India forfeit fifth Test against England as players decline to take field post COVID scare

Mayawati says BSP won't filed 'bahubali', mafia candidates; no Mukhtar Ansari from Mau

Owaisi booked in UP for 'vitiating' communal harmony, violating Covid norms

COVID-19: Active cases decline to 3,90,646

Compulsory leave for Pb govt employees if even one Covid vaccine dose not taken

PM Modi to launch Sansad TV on September 15, say sources

Delhi records zero death, 36 new cases of COVID-19; positivity rate 0.05 pc

Pawar praises Uddhav; says NCP committed to Gandhi-Nehru ideology

Mamata files nomination for Bhabanipur assembly by-poll

Rajnath holds 'fruitful' talks with Australian counterpart

Govt's resolve is that everyone feels safe, has share in development: Naqvi

PM chairs high-level meeting on COVID situation, vaccination

Grenade attack in Srinagar, three injured 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी