संगमनगरी के मेधावी, टॅाप 100 में 3 प्रयागराज से-सिविल सेवा परीक्षा
सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
रेडियो कार्यक्रम
मन की
बात के
जरिए देशवासियों
को संबोधित
करेंगे।
पंजाब के
नवनियुक्त मख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
की कैबिनेट
का आज
विस्तार होगा।
शपथ ग्रहण
कार्यक्रम शाम साढ़े 4 बजे होगा
जिसमें कई
विधायक पहली
बार मंत्री
पद की
शपथ लेंगे।
उत्तराखंड में
आज से
बीजेपी महिला
मोर्चा की
राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक दो
दिवसीय बैठक
शुरू हो
रही है।
इसके
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा खत्म। संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में कोविड महामारी से जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि। साथ ही गिनाईं भारत की उपलब्धियां। कहा, हमारी विविधता सशक्त लोकतंत्र की पहचान। चाणक्य का हवाला देकर UN में सुधार की वकालत की। आतंकवाद के खिलाफ दिखाया कड़ा रुख। बोले, अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने के लिए न हो। आतंकियों को टूल की तरह इस्तेमाल करने वाले देशों पर ही भारी पड़ सकता है आतंकवाद। प्रधान मंत्री मोदी की यात्रा के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका ने 157 कलाकृतियों और पुरावशेषों को पीएम नरेंद्र मोदी को सौंपा। इन \कलाकृतियों की ऐतिहासिकता हजारों साल पुरानी है क्वॉड समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली बैठक।संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता और एनएसजी में शामिल होने के प्रति अमेरिका ने दोहराया अपना समर्थन। पाकिस्तान की कड़ी निगरानी की बात भी कही।
उत्तर प्रदेश में
बीजेपी सांसद
संगम लाल
गुप्ता की
कांग्रेस कार्यकर्ताओं
के साथ
झड़प। कांग्रेसी
वर्कर्स ने
प्रतापगढ़ सांसद को जमकर पीटा।
इस मामले
में वरिष्ठ
कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी और
विधायक बेटी
आराधना मिश्र
समेत कई
लोगों के
खिलाफ गंभीर
धाराओं में
मुकदमा दर्ज
किया गया।
केंद्र सरकार ने
पश्चिम बंगाल
की मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी
को इटली
जाने की
इजाजत देने
से मना
किया। ममता
इस साल
अक्टूबर में
वेटिकन में
होने वाले
विश्व शांति
सम्मेलन में
हिस्सा लेने
के लिए
जाने वाली
थीं। इस
सम्मेलन में
पोप फ्रांसिस
और जर्मन
चांसलर एंजेला
मर्केल जैसे
लोग शामिल
होंगे।
पंजाब के बाद
राजस्थान में
सरकार और
संगठन में
बदलाव करने
में जुटा
कांग्रेस हाईकमान।
सचिन पायलट
ने दिल्ली
में राहुल
गांधी और
प्रियंका गांधी
से मुलाकात
की। वहीं,
वरिष्ठ कांग्रेसी
नेता दिग्विजय
सिंह एक
अक्टूबर को
जयपुर में
विधायकों और
मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय
में कक्षा
6 में प्रवेश
के लिए
शुरू हुआ
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस। सिलेक्शन टेस्ट के
लिए 30 नवंबर
2021 तक ऑनलाइन
अप्लाई कर
सकते हैं
छात्र।
देश में पिछले
24 घंटों में
कोरोना के
29 हजार 595 नए मामले। 290 मरीजों की
हुई मौत।
अकेले केरल
में दर्ज
किए गए
16 हजार से
ज्यादा नए
केस।
महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर
से खुलेंगे
सिनेमाहॉल और थिएटर। कोरोना की
दूसरी लहर
के बाद
से बंद
थे। कई
महंगी फिल्मों
की अटकी
थी रिलीज।
7 अक्टूबर से धार्मिक स्थल भी
खोले जाएंगे।
प्रतापगढ़ में भिड़े
बीजेपी और
कांग्रेस के
कार्यकर्ता। सांगीपुर ब्लॉक सभागार में
गरीब कल्याण
योजना के
कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद
संगम लाल
गुप्ता पर
किया हमला।
कई गाड़ियां
क्षतिग्रस्त।
दिल्ली कैपिटल्स ने
राजस्थान रॉयल्स
को दी
शिकस्त। 33 रनों से हराया। आईपीएल
पॉइंट्स टेबल
में पहुंची
टॉप पर।
दिल्ली ने
दिया था
155 रनों का
लक्ष्य। राजस्थान
की टीम
20 ओवर में
6 विकेट पर
121 रन ही
बना सकी।
फेस्टिव सीजन में
गाड़ियां खरीदने
पर देर
से मिलेगी
डिलीवरी। सेमीकंडक्टर
की किल्लत
के चलते
होगी परेशानी।
मारुति की
कारें बुकिंग
के 140 दिन
बाद मिलेंगी।
हुंडई और
टाटा की
डिलीवरी भी
एक से
दो महीने
की देरी
होगी।
संघ लोक सेवा
आयोग ने
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन
जारी किया।
सिविल और
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
जैसे पदों
पर भर्ती
करेगा आयोग।
12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा
कर सकते
हैं इच्छुक
उम्मीदवार।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के
अध्यक्ष फारुक
अब्दुल्ला का कहना है कि
तालिबान अब
अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज
है। भारत
ने अरबों
रुपए जो
निवेश किए
हैं उसके
मद्देनजर मौजूदा
सरकार से
संबंध रखने
में हर्ज
क्या है।
सुप्रीम कोर्ट ने
अपने एक
आदेश में
कहा है
कि केयर
टेकर या
नौकर कभी
भी संपत्ति
पर दावा
नहीं कर
सकते, भले
ही उनके
पास संपत्ति
पर उनका
लंबे समय
से कब्जा
ही क्यों
न हो।
केंद्रीय रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह
ने महाराजगंज
में कहा
है कि
कभी उत्तर
प्रदेश में
गुंडे वर्दी
पर भारी
पड़ते थे
आज वर्दीधारी
उन गुंडों
पर भारी
हैं।
आस्ट्रेलिया में केरल
की दो
बहनों ने
एक ऐसा
रिकॉर्ड बनाया
है जो
आश्चर्यचकित करता है। दोनों बहनों
ने 193 देशों
के राष्ट्रगान
गाकर एक
अनूठा कीर्तिमान
स्थापित किया
है।
मुंबई की भायखला महिला जेल में
पिछले 10 दिनों के दौरान कैदियों और 6 बच्चों समेत कुल 39 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण
की पुष्टि हुई है।
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल
ने शनिवार को एक बड़ा फेरबदल करते हुए दिल्ली पुलिस के 40 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला
कर दिया, जिसमें 11 विशेष आयुक्त और 28 पुलिस उपायुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शामिल
हैं।
किसानों ने काले
झंडे लेकर
बीजेपी सांसद
वरुण गांधी
का काफिला
रोकने की
कोशिश की,
36 पर केस
दर्ज
एटीएस को तीन
शहरों में
मौलाना कलीम
के नेटवर्क
की तलाश,
धर्मांतरण के लिए कहां से
हो रही
फंडिंग?
योगी सरकार ने
मनरेगा मजदूरों
की मजदूरी
बढ़ाने की
सिफारिश.
सीएम योगी आज
करेंगे प्रदेश
के किसानों
से संवाद,
20 हजार से
अधिक अन्नदाता
होंगे शामिल
यूपी लेखपाल भर्ती:
कटऑफ मार्क्स
से नीचे
वालों को
नियुक्ति का
हक नहीं-हाईकोर्ट
सिविल सेवा परीक्षा
में चमके
संगमनगरी के
मेधावी, टॅाप
100 में 3 प्रयागराज से. संघ लोक सेवा
आयोग ने
सिविल सेवा
परीक्षा 2020 के सफल और असफल
उम्मीदवारों के मार्क्स जारी कर
दिए हैं।
सिविल सेवा
परीक्षा 2020 में शुभम कुमार ने
पहला स्थान
हासिल किया
है। शुभम
ने आईआईटी
बॉम्बे से
सिविल इंजीनियरिंग
में बीटेक
किया है।
इस परीक्षा
में
जागृति अवस्थी ने द्वितीय स्थान
प्राप्त किया
है। टॅाप
25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं
हैं। परीक्षा
के नतीजे
24 सितंबर को जारी किए गए
हैं। चयनित
उम्मीदवारों में 263 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी
से, 86 ईडब्ल्यूएस,
229 ओबीसी, 112 एससी और 61 एसटी कैटेगरी
से हैं।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, गुजरात,
पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, तमिलनाडु के
कुछ हिस्सों
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में कुछ
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
भारी बारिश
हुई। उत्तर
प्रदेश, सिक्किम,
मध्य प्रदेश
के शेष
हिस्सों, विदर्भ,
मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, दक्षिण
कर्नाटक, रायलसीमा
के कुछ
हिस्सों, तटीय
आंध्र प्रदेश
और शेष
हिस्से तमिलनाडु
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
हल्की बारिश
राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और
गोवा के
शेष हिस्सों,
तेलंगाना, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, बिहार और
पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग
हिस्सों हल्की
बारिश देखी
गई है।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
दक्षिण तटीय
और उत्तरी
तटीय आंध्र
प्रदेश में
भारी से
बहुत भारी
बारिश के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश होने
की संभावना
है। ओडिशा
और आंध्रप्रदेश
के तट
पर समुद्र
में ऊंची
लहरें उठती
है और
हवा की
गति भी
तेज हो
सकती है।
दक्षिण छत्तीसगढ़,
विदर्भ, तेलंगाना
के अलग-अलग हिस्सों,
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, गुजरात,
उत्तरी कोंकण
और गोवा
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है। उत्तर
प्रदेश, मध्य
प्रदेश के
शेष हिस्सों,
मराठवाड़ा, तेलंगाना के शेष हिस्सों,
केरल, तमिलनाडु
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, झारखंड,
कर्नाटक और
रायलसीमा के
अलग-अलग
इलाकों में
हल्की बारिश
संभव है।
Rohini court shootout: Security tightened in jails where
Gogi, Tillu gang members lodged
India, US committed to taking on toughest challenges
together, says Biden after meeting Modi
India, US condemn cross-border terrorism; call for
perpetrators of 26/11 attacks to be brought to justice
BJP opposed to social justice from very beginning: Akhilesh
Launch aggressive poll campaign in Goa, ensure defeat of
BJP: Rahul tells Cong leaders
PM Modi holds first bilateral meeting with President Biden;
discusses Indo-Pacific, climate and COVID
Pandemic: A Triple-Whammy for Parents
Major reshuffle in Delhi Police, 11 IPS officers transferred
Sunrisers Hyderabad restrict Punjab Kings to 125-7 in IPL
Deep depression intensifies into Cyclone Gulab, IMD issues
'orange' alert for Andhra Pradesh, Odisha
Countries using terrorism as ‘political tool' must
understand that it is equally big threat for them: PM Modi
COVID-19: Delhi records zero death, 27 new cases; positivity
rate 0.04 pc
Biden reiterates US support for India's permanent seat in
UNSC, entry into NSG
7 new faces likely in Punjab cabinet, 5 from Amarinder govt
may not find a place
Events in Afghanistan raise questions about use of terrorism
to change State structure: Rajnath
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें