एक लड़की के रूप में मेरा अस्तित्व, मेरा जीवन- सब ख़तरे में है-अफगानी महिला छात्र
कोरोनावायरस की तीसरी
लहर की
आशंकाओं के
बीच नीति
आयोग का
अनुमान है
कि सितंबर
में रोजाना
4 से 5 लाख
केस आ
सकते हैं।
माना जा
रहा है
कि इस
दौरान हर
चौथे व्यक्ति
को अस्पताल
में भर्ती
कराने की
जरूरत पड़
सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक
नीति आयोग
(NITI Aayog) के सदस्य वीके पॉल
पिछले महीने
सरकार को
कोरोना से
निपटने के
लिए कुछ
सुझाव दिए
थे। सुझावों
के मुताबिक
भविष्य
में प्रति
100 कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों
में से
23 मामलों को अस्पताल में
भर्ती कराने
की व्यवस्था
करनी पड़
सकती है।
नीति आयोग
के मुताबिक
हालात ज्यादा
नहीं बिगड़ें
इसके लिए
अभी से
तैयार रहना
होगा। आयोग
का अनुमान
है कि
तीसरी लहर
के दौरान
4 से 5 लाख
केस रोजाना
आ सकते
हैं। आयोग
ने कहा
है कि
अगले महीने
तक 2 लाख
आईसीयू बेड
तैयार किए
जाने चाहिए।
इनमें वेंटिलेटर
के साथ
1.2 लाख आईसीयू
बेड की
आवश्यकता पड़
सकती है।
साथ ही
7 लाख बिना
आईसीयू अस्पताल
के बेड
की व्यवस्था
करने की
बात कही
गई है।
इनमें 5 लाख
ऑक्सीजन वाले
बेड की
जरूरत पड़
सकती है।
उत्तर प्रदेश के
पूर्व मुख्यमंत्री
और भाजपा
के वरिष्ठ
नेता कल्याण
सिंह की
आज राजकीय
सम्मान के
साथ अंत्येष्टि
की जाएगी।
पीएम मोदी खुद कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने लखनऊ पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि
अर्पित की। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर
अलीगढ़ लाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि। नरौरा में सोमवार
को किया जाएगा अंतिम संस्कार। राम मंदिर आंदोलन के झंडाबरदार रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व
मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह ने रविवार को कहा कि उनके पिता
का जन्म ही इसी मुहिम के लिए हुआ था।
जातिगत जनगणना
की मांग
पर बिहार
के मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार
और राष्ट्रीय
जनता दल
(राजद) नेता
तेजस्वी यादव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
करेंगे।
अफगानिस्तान में
अब पंजशीर
पर कब्जे
के लिए
लड़ाई शुरू
हो गई
है। तालिबान
का कहना
है कि
उसके सैकड़ों
लड़ाके पंजशीर
के लिए
कूच कर
गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो
बाइडन का
कहना है
कि वह
तालिबान के
'रवैये' के
आधार पर
उस पर
प्रतिबंध लगाने
के बारे
में सोचेंगे।
US सैनिकों की यूनिफॉर्म पहन अमेरिका
का मजाक
उड़ा रहे
हैं तालिबानी
आतंकी;
पीडीपी प्रमुख महबूबा
मुफ्ती ने
अफगानिस्तान से की जम्मू-कश्मीर
की तुलना।
कहा- अफगानिस्तान
से सबक
लेकर राज्य
के विशेष
दर्जे को
बहाल करे
केंद्र। बीजेपी
की तीखी
प्रतिक्रिया। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री
हरदीप सिंह
पुरी ने
अफगानिस्तान का हवाला देकर नागरिकता
संशोधन क़ानून
को बताया
ज़रूरी। बोले-
पड़ोसी देश
में अल्पसंख्यक
कष्टकारी समय
से गुजर
रहे।
इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल
में दो
महीने बाद
भी आ
रही दिक्कत।
आयकर विभाग
ने इंफोसिस
के चीफ
सलिल पारेख
को तलब
किया। पारेख
को वित्त
मंत्री निर्मला
सीतारमण के
सामने यह
बताना है
कि पोर्टल
में दिक्कत
क्यों आ
रही है।
यह पोर्टल
इंफोसिस ने
ही डिजाइन
किया है।
शिवसेना सांसद संजय
राउत ने
पार्टी के
मुखपत्र सामना
में लिखा-
अगर नाथूराम
गोडसे ने
महात्मा गांधी
के बजाय
जिन्ना को
गोली मारी
होती, तो
रुक सकता
था विभाजन।
अफगानिस्तान की स्थिति भारत के
विभाजन की
याद दिलाती
है।
भारत अफगानिस्तान
से लोगों
को सुरक्षित
बाहर निकालने
की कोशिशों
में जुटा
है। इसके
लिए उसने
अमेरिका, कतर,
ताजिकिस्तान
सहित कई
मित्र देशों
के साथ
समन्वय
स्थापित
किया है।
अफगानिस्तान में फंसे 300 लोगों को अलग-अलग फ्लाइट के ज़रिए भारत लाया गया। इनमें दो
अफगान सांसद भी शामिल। भारत पहुंचते
ही भावुक
हुआ अफगानिस्तान
का सिख
सांसद, रोते
हुए कहा-
सब कुछ
खत्म हो
गया
रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने
कहा है कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में संभावित खतरों के मद्देनजर अमेरिकियों एवं
अन्य लोगों को निकालने के लिए उन्हें काबुल हवाईअड्डे तक लाने के नए तरीके खोज रही
है।
अफगानिस्तान में तालिबान
के कब्जे
के बाद
लोगों के
किस तरह
का भय
है, इसे
काबुल से
आ रही
तस्वीरें बयां
करती हैं।
अब दिल्ली
लौटे एक
शख्स ने
बताया है
कि संकटग्रस्त
अफगानिस्तान में इस वक्त कैसा
हाल है?'हर तरफ
फायरिंग, बमबारी...
वे बहुत
खतरनाक हैं',
काबुल से
दिल्ली लौटे
शख्स ने
बताया अफगानिस्तान
का हाल.
ब्रिटेन की सेना ने कहा है कि तालिबान से बचकर
भाग रहे सात अफगानी लोगों की काबुल एयरपोर्ट
पर अफरा-तफरी की वजह से मौत हो गई है।
अफगानिस्तान की
सत्ता
तालिबान के
हाथों में
आने के
बाद चीन
और पाकिस्तान जहां
उसे जल्द से जल्द
मान्यता
दिलाने की
कोशिशों में
जुटे हैं,
वहीं विशेषज्ञों
ने दोनों
मुल्कों
को चेताया
है कि
उन्हें
इस जल्दबाजी का
नुकसान उठाना
पड़ सकता
है।
मध्यप्रदेश के उज्जैन
शहर की
गीता कॉलोनी
में तीन
दिन पहले
मुहर्रम के
मौके पर
कथित तौर
पर पाकिस्तान
के समर्थन
में नारे
लगाने के
लिए गिरफ्तार
किए गए
10 लोगों में
से चार
के खिलाफ
रविवार को
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के
तहत कार्रवाई
की गई
है।
हरियाणा सरकार ने
रविवार को
कोविड लॉकडाउन
की अवधि
15 दिन के
लिए बढ़ाने
का निर्णय
लिया और
पहले दी
गई ढील
जारी रखने
की अनुमति
दी। राज्य
में रेस्तरां,
बार, मॉल,
क्लबहॉउस और
दुकानें खोलने
की इजाजत
है।
पश्चिम बंगाल के
बांकुड़ा जिले
के विष्णुपुर
से पूर्व
विधायक और
पूर्व मंत्री
श्यामा प्रसाद
मुखर्जी
को गिरफ्तार कर लिया गया
है उन
पर
धोखाधड़ी करने का आरोप है
जिसके चलते
उनकी ये
गिरफ्तारी हुई है।
उत्तर प्रदेश
के पूर्व
मुख्यमंत्री
कल्याण
सिंह के
निधन पर
प्रदेश में
तीन दिनों
के राजकीय
शोक और
23 अगस्त
को सार्वजनिक
अवकाश की
घोषणा की
गई है,
जब स्कूल-कॉलेज
और अन्य दफ्तर
बंद रहेंगे।
कल्याण
सिंह का
शनिवार देर
रात निधन
हो गया।
जहां जम्मू-कश्मीर
में सुरक्षा
बल आतंकवादियों
का सफाया
कर रहे
है तो
दूसरी तरफ
सरकार उन
संगठनों पर
नकेल कस
रही है
जो दहशतगर्दों
को सपोर्ट
करते हैं,
सरकार जल्दी
ही हुर्रियत
कॉन्फ्रेंस पर बैन लगा सकती
है।
मुंबई में वसूली
कांड पर
बड़ा खुलासा
सामने आया
है। मुंबई
पुलिस के
बर्खास्त
पुलिस अधिकारी
सचिन वाजे
का एक
ऑडियो सामने
आया है,
जिससे बिल्डर से
उगाही का
खुलासा होता
है। इसमें
मुंबई पुलिस
के बर्खास्त
अधिकारी सचिन
वाजे को
बिल्डर से
बात करते
सुना जा
रहा है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस
जॉनसन ने
कहा है
कि वे
‘अफगानिस्तान की स्थिति पर तत्काल
बातचीत’ के
लिए मंगलवार
को सात
देशों के
समूह के
नेताओं की
एक बैठक
बुलाएंगे। जॉनसन ने ट्विटर पर पोस्ट
किए गए
एक बयान
में कहा
कि यह
महत्वपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय
लोगों को
सुरक्षित निकालना
सुनिश्चित करने, मानवीय संकट को
रोकने और
पिछले 20 वर्षों
की मेहनत
को सुरक्षित
करने के
लिए अफगान
लोगों का
समर्थन करने
के लिए
मिलकर काम
करे। ब्रिटेन
इस साल
जी-7 देशों
की अध्यक्षता
कर रहा
है। इस
समूह में
कनाडा, फ्रांस,
जर्मनी, इटली,
जापान और
अमेरिका शामिल
है।
वाराणसी शहर के
सूजाबाद स्थित
पोलाव शहीद
बाबा मजार
के पास
गुब्बारे में
हवा भरने
वाली गैस
के सिलेंडर
में हुए
विस्फोट में
रविवार को
2 लोगों की
मौत हो
गई, जबकि
कई अन्य
घायल हो
गए।
सिद्धू के सलाहकारों
के राष्ट्रविरोधी
बोल, कैप्टन
सिंह की
नसीहत, बंद
करवाएं इनके
मुंह;
हरियाणा के स्वास्थ्य
मंत्री अनिल
विज को
ऑक्सीजन लेवल
घटने के
बाद अस्पताल
में भर्ती
कराया गया
है।
उत्तर प्रदेश की
राजधानी लखनऊ
में पिछले
दिनों हुआ
थप्पड़ कांड
की चर्चा
अभी तक
समाप्त नहीं
हुई है।
इसी बीच,
अब चप्पल
कांड हो
गया। दरअसल,
किराए को
लेकर हुए
विवाद में
एक महिला
ने टेंपो
चालक को
चप्पल से
पीट दिया।
गुजरात सरकार ने
रविवार को
सरकारी अस्पतालों
के सेवारत
डॉक्टरों और
गुजरात चिकित्सा
शिक्षा एवं
अनुसंधान सोसाइटी
(जीएमआईआरएस) मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों
के लिए
सातवें वेतन
आयोग की
सिफारिश के
अनुरूप नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस
(NPA) को मंजूरी
दे दी।
ये काबुल में
यूनिवर्सिटी के छात्रों के नए
सत्र के
लिए तैयार
होने का
वक़्त है.
लेकिन जब
से तालिबान
लड़ाके यहां
सड़कों पर
गश्त लगा
रहे हैं,
कई छात्र
अपने अब
तक के
जीवन के
सबूतों को
नष्ट करने
में लगे
हैं.ये
महिला छात्र
सताए गए
उस हज़ारा
अल्पसंख्यक समुदाय की सदस्य हैं
जिसे हाल
के वर्षों
में तालिबान
के हाथों
अपहरण और
हत्याओं का
सामना करना
पड़ा है.
तालिबान ने अल्पसंख्यक हज़ारा
समुदाय को
'यातना दी
और नरसंहार
किया';कैसे
वो सपने
बुन रही
थीं लेकिन
अब उनके
लिए वो
डर में
बदल गए
हैं. कुछ
दिनों में
उनके अस्तित्व
का भविष्य
तय हो
जाएगा. ये
कुछ ऐसा
है जिसे
मैं शब्दों
में बयां
नहीं कर
सकती. वो
सब कुछ
जिसके मैंने
सपने देखे
थे, वो
सब जिसके
लिए मैंने
कभी काम
किया था.
मेरी गरिमा,
मेरा अभिमान,
यहां तक
कि एक
लड़की के
रूप में
मेरा अस्तित्व,
मेरा जीवन-
सब ख़तरे
में है.
किसे पता
कि उन्हें
घर घर
जाकर तलाशी
लेने और
लड़कियों को
ले जाने
में कितना
समय लगेगा-
शायद उनके
साथ रेप
करें. जब
वो मेरे
घर आएं
तो शायद
मुझे ख़ुद
को मारना
पड़े. मैं
अपने दोस्तों
से बातें
कर रही
हूं, हम
सब यही
करने की
योजना बना
रहे हैं.
उनके उठाकर
ले जाने
से बेहतर
तो मरना
है. दो
महीने पहले
मेरा ध्यान
केवल अपनी
डिग्री पर
था. मैं
फॉल सेमेस्टर
के लिए
अपनी पढ़ाई
प्लान कर
रही थी
कि क्या
करना है,
क्या नहीं
करना है,
शेड्यूल बना
रही थी,
सब कुछ
सही करने
की कोशिश
कर रही
थी. जब
तालिबान देश
के कई
प्रांतों पर
क़ब्ज़ा कर
रहे थे
कई लोग
डर रहे
थे लेकिन
मुझे लगता
था कि
वो काबुल
पर कभी
क़ब्ज़ा नहीं
कर सकेंगे.
मैंने यूनिवर्सिटी
के अपने
सारे काग़ज़ात
और दस्तावेज़
जला दिए.
सभी उपलब्धियां,
सारे प्रमाण
पत्र जला
दिए. ऐसा
मैंने मेरी
बालकनी में
किया. मेरे
पास बहुत
सी किताबें
हैं, प्यारी
किताबें, जिन्हें
मैं पढ़
रही थीं.
मैंने उन
सभी को
छिपा दिया
है. मैंने
अपना सोशल
मीडिया अकाउंट
डीऐक्टिवेट कर दिया है. मुझे
बताया गया
कि सोशल
मीडिया पर
पोस्ट करना,
यहां तक
कि उस
प्लेटफॉर्म पर मौजूदगी भी अब
बहुत ख़तरनाक
होगी. ज़ाहिर
है तालिबान
सोशल मीडिया
चेक करते
हैं और
उस पर
की गई
पोस्ट के
ज़रिए वो
हमें ढूंढ
लेते हैं.
तालिबान ने एलान
किया है
कि महिलाओं
को हिजाब
के साथ
रूढ़िवादी कपड़े पहनने चाहिए. लोग
डर से
बुर्का और
हिजाब पहन
रहे हैं.
मैंने सुना
है कि
कुछ यूनिवर्सिटी
में क्लास
के अंदर
लड़के और
लड़कियों के
बीच पर्दे
लगा दिए
गए हैं.
कुछ परिवार
अपनी लड़कियों
को पढ़ने
के लिए
बाहर नहीं
जाने दे
रहे हैं.
क्योंकि सभी
जानते हैं
कि तालिबान
अभी अपना
असली चेहरा
नहीं दिखा
रहे हैं,
लेकिन वो
इसे दिखाएंगे
ज़रूर, और
ये परिवार
तब की
समस्याओं से
बचने के
लिए ऐसा
कर रहे
हैं. सब
कुछ बंद
था. मुझे
पूरा हिजाब
पहनना पड़ा.
लोग बुर्का
भी पहने
थे, यहां
तक कि
13, 14 साल की लड़कियां भी. पहले
जैसा कुछ
नहीं रहा.
वो शहर
ही नहीं
रहा. चारों
ओर तालिबान
घूम रहे
थे. वो
आपकी ओर
देखते हैं-
तब भी,
जबकि आप
पूरा हिजाब
पहने होती
हैं- जैसे
कि आप
एक सामान्य
इंसान नहीं
हैं. जैसे
वो आपकी
ज़िंदगी के
मालिक हैं,
जैसे कि
आप एक
कचरा हैं,
जिसे फेंक
दिया जाना
चाहिए. इस
तरह वो
आपको सड़कों
पर देखते
हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, उत्तरी तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बाकी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हुई। झारखंड, बिहार, आंतरिक ओडिशा, तटीय कर्नाटक, केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार की तलहटी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बाकी हिस्सों तमिलनाडु और बाकी पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश संभव है।
Bridge, standing crops damaged in flash floods in Ladakh
India evacuates 168 people from Kabul
Coronavirus: 4,141 new cases, 145 deaths in Maha; 4,780
recuperate
COVID-19: Active cases lowest in 152 days
Afghanistan going through difficult time, intl support will
end miseries: Envoy to India
Work your R Quotient
Rajnath to felicitate armed forces personnel who participated
in Tokyo Olympics
My father was born for Ram: Kalyan Singh's son
Delhi reports 19 fresh Covid case, lowest single-day this
year
PM arrives in Lucknow to pay last respects to ex-UP CM
Kalyan Singh
Advani remembers Kalyan Singh as stalwart of Indian
politics, grassroots leader
Delhi gears up for 3rd wave, makeshift hospitals to remain
in standby mode
Pakistan to allow fully-vaccinated Sikh pilgrims to visit
Kartarpur Sahib with strict COVID-19 protocols
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें